BSF SI, ASI, Constable, HC Recruitment in Hindi | भर्ती की पूरी जानकारी

अगर आप देश सेवा का मौका चाहते हैं तो आपके लिए ये अवसर आ गया है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में ग्रुप B और C के पदों पर भर्ती (BSF Recruitment) के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 19 मई 2024 से  शुरू हो गए हैं जो 17 जून 2024 तक जारी रहेंगे। इसलिए इच्छुक उमीदवार जल्द से जल्द आवेदन करदें।  

इस आर्टिकल में आपको इस भर्ती से सम्बंधित पूरी जानकारी मिलेगी। इसके आलावा आपको सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, पदों की संख्या, योग्यता आदि की भी जानकारी मिलेगी। 

Featured Image - BSF Recruitment

BSF का मतलब Border Security Force है।  इसका काम बॉर्डर एरिया में रहने वाले लोगों को सुरक्षित रखने की कोशिश करना और साथ में बॉर्डर एरिया से होने वाली तस्करी और घुसपैठ या अवैध निष्कासन जैसे अपराधों को रोकना। 

यह नौकरी एक ऐसी नौकरी है जिसमें आप 10वीं के बाद आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपकी उम्र 18 साल से लेकर 30 साल तक होनी चाहिए। इससे रिलेटेड परीक्षा को पास करके आप ये नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। 

Overview

भर्ती का नामBSF SI, ASI, Constable, HC Recruitment
विभाग का नामबॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स
आवेदन शुरु19-05-2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि17-06-2024
कुल पोस्टें144
न्यूनतम उम्र18-20 साल (पोस्ट वाइज)
अधिकतम उम्र25-30 साल (पोस्ट वाइज)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटrectt.bsf.gov.in

पदों की संख्या

इस भर्ती के तहत निकाले गए पदों की संख्या – इस भर्ती के लिए कुल 144 रिक्तियां निकाली गई हैं। इन्हें नोटिफिकेशन के अनुसार विस्तार से नीचे बताया गया है। 

पद का नामUROBCEWSSCSTकुल
BSF इंस्पेक्टर लाइब्रेरियन02000002
BSF SI स्टाफ नर्स040403020114
BSF ASI लैब टेक्नीशियन121204060438
BSF ASI फिजिोथेरेपिस्ट191205070447
BSF SI व्हिकल मेकैनिक020100003
BSF कांस्टेबल टेक्निकल13080060734
BSF हेड कांस्टेबल (वेटरनरी)0201010004
BSF कांस्टेबल केनलमान02000002

योग्यता

बीएसएफ रिक्रूटमेंट (BSF Recruitment) के लिए अलग-अलग पदों के लिए योग्यता का स्केल अलग अलग है। इसे हम नीचे दिए गए आंकड़ों से समझ सकते हैं। 

इंस्पेक्टर लाइब्रेरियन – इसके लिए भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस या लाइब्रेरी में बैचलर डिग्री कम्पलीट होनी चाहिए। 

पद का नामएलिजिबिलिटीउम्र सीमापुरुष हाईटमहिला हाईटपुरुष सीना
इंस्पेक्टर लाइब्रेरियनमान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्रीअधिकतम 30 साल167.5 सेमी157 सेमी81.86 सेमी
सब इंस्पेक्टर SI स्टाफ नर्स12वीं के साथ जनरल साइंस में डिग्री या डिप्लोमा21 से 30 साल165 सेमी157 सेमी76-81 सेमी
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ASI लैब टेक्नीशियन12वीं साइंस के साथ मेडिकल लेबोरेटरी टेकनोलॉजी में डिप्लोमा या डिग्री18 से 25 साल165 सेमी150 सेमी76-81 सेमी
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ASI फिजिोथेरेपिस्ट12वीं साइंस के साथ फिजिोथेरेपी में डिप्लोमा या डिग्री। साथ में 6 महीने का तजुर्बा20 से 27 साल165 सेमी150 सेमी76-81 सेमी
सब इंस्पेक्टर SI व्हिकल मेकैनिकऑटो मोबाइल इंजिनीयरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिग में 3 साल का डिप्लोमा या डिग्रीअधिकतम 30 साल165 सेमी157 सेमी75-80 सेमी
कांस्टेबल टेक्निकल (OTRP, SKT, Fitter, Carpenter, Auto Elect, Veh Mech, BSTS, Upholester )10वीं के साथ संवंधित ट्रेड में आईटीआई और 3 साल का तजुर्बा18 से 25 साल165 सेमी157 सेमी75-80 सेमी
हेड कांस्टेबल12वीं के साथ 1 साल का वेटरनरी स्टॉक असिस्टेंट कोर्स और साथ में 1 साल का तजुर्बा18 से 25 साल165 सेमी150 सेमी76-81 सेमी
BSF कांस्टेबल केनलमान10वीं के साथ पोस्ट से सम्बन्धित 2 साल का तजुर्बा18 से 25 साल165 सेमी150 सेमी76-80 सेमी

BSF Constable Syllabus 2024

General Awareness

  • Sports
  • Abbreviations
  • Important Places
  • Books & Authors
  • Miscellaneous etc
  • Famous Personalities
  • Committees & Commissions
  • Current Affairs – National & International

Elementary Maths

  • Interest
  • Discount
  • Averages
  • Percentages
  • Menstruation
  • Profit and Loss
  • Ratio and Time
  • Time and Work
  • Number Systems
  • Time and Distance
  • Ratio and Proportion
  • Decimals and Fractions
  • Use of Tables and Graphs
  • Computation of Whole Numbers
  • The Relationship Between Numbers
  • Fundamental arithmetical operations

Hindi & English

  • Spellings
  • Grammar
  • Antonyms
  • Synonyms
  • Vocabulary
  • Spot the error
  • Cloze passage
  • Fill in the blanks
  • Sentence structure
  • Idioms and phrases
  • One word substitutions
  • Detecting Mis-spelt words
  • Shuffling of sentence parts
  • Comprehension passage etc
  • Shuffling of Sentences in a Passage

Analytical Aptitude

  • Area
  • Algebra
  • Discount
  • Chain rule
  • Logarithms
  • Inequalities
  • Percentage
  • Partnerships
  • Partnerships
  • Number theory
  • LCM and HCF
  • Boat Problems
  • Linear Equations
  • Games and Races
  • Heights and distances
  • Alligations and mixtures
  • Averages, Mean, Median and Mode
  • Number System – Fractions, Decimals

Exam Pattern - BSF Constable

  • एग्जाम में कुल 100 प्रशन पूछे जायेंगे। 
  • एग्जाम 100 अंकों का होगा यानि कि हर एक प्रश्न 1 अंक का होगा। 
  • प्रश्न हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में पूछे जायेंगे। 
  • एग्जाम को पास करने के लिए 35% प्रश्न सही होने चाहिए। 

SI Vehicle Mechanic Post - Exam Pattern

PartSubjectsNo. of QuestionsTotal MarksTime Duration
Part ANumerical Ability25252 Hours
Part BReasoning2525
Part CGeneral Awareness2525
Part DGeneral Science2525
Total100100

Inspector Librarian Post - Exam Pattern

PartSubjectsNo. of QuestionsTotal MarksTime Duration
Part AGeneral Knowledge and Basics Knowledge of Computer707002:30 Hours
Part BLibrary and Information Science8080
Total150150

Head Constable (Veterinary) and Constable Kennelman post - Exam Pattern

PartSubjectsNo. of QuestionsTotal MarksTime Duration
Part ALanguage Test10102 Hours
General Awareness2020
Numerical Aptitude Test1010
Simple Reasoning1010
Part BKnowledge of Vet Medicines and their use2020
Knowledge of Vet instruments and their use1515
General Knownledge of disease, treatment & Anatomy of horses, dogs & camels1515
Total100100

SI (Staff Nurse) and ASI (Lab Technician) Post

PartSubjectsNo. of QuestionsTotal MarksTime Duration
Part AGeneral Knowledge and numerical Aptituge25252 Hours
Part BHuman Anatomy and Physiology2525
Part CSubject related questions5050
Total100100

आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाईये।  
  • अब आपके सामने BSF की सभी भारतियों की लिस्ट खुल जाएगी। 
  • अब जिस भी भर्ती के तहत आपको आवेदन करना है उसके सामने दिए Apply Here पर क्लिक करें। 
  • अब यहाँ आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करनी है और Generate OTP पर क्लिक कर दें। 
  • अब आपको मोबाइल और ईमेल पर आये OTP को दर्ज करना है फिर Submit पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आपको ध्यान पूर्वक फॉर्म को भरना है और अंत में फीस भरने के बाद Final Submit कर देना है। 
  • यदि आपने पहले कभी फॉर्म नहीं भरा है तो आप अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर इस भर्ती के तहत आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन शुल्क

CategoryFor SI Post (Group B)For All Other Post
General / OBC / EWS247.20 रूपये147.20 रूपये
SC / ST / PH47.2 रूपये47.2 रूपये
All Category Female47.2 रूपये47.2 रूपये

चयन प्रक्रिया

  • Written Examination
  • Physical Standard Test and Physical Efficiency Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

Conclusion

इस आर्टिकल में आपने BSF द्वार SI, ASI, HC, Constable आदि के खाली पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है। जिसके लिए 19 मई से आवेदन भी शुरू हो चुके हैं। यदि आप इस भर्ती के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आप आखिरी तारीख से पहले आवेदन जरूर कर दें। 

इसके आलावा यदि आप 10th या 12th कक्षा पास कर चुके हैं और 18 साल के चुके हैं। तो आप SSC GD, SSC CHSL और SSC MTS के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।    

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top