Junior Engineer Civil  Recruitment 2024 | यहाँ जाने सब कुछ

अगर आप सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो तैयार हो जाएं। उत्तर प्रदेश में जूनियर इंजीनियर की भर्ती (Junior Engineer Civil Recruitment) निकाली गयी है। क्या है एसएसएससी जेई इंजीनियर भर्ती, इसके लिए योग्यता क्या चाहिए और इस भर्ती के तहत आवेदन कैसे करें आदि। 

ये सारे सवाल आपके मन में भी जरूर उठ रहे होंगे। इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिलने वाले हैं। अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें। इस आर्टिकल में आपको इस भर्ती से सम्न्बंधित हर जानकारी मिल जाएगी।

Featured Image - Junior Engineer Civil

अगर अपने इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया है तो ये नौकरी आपके लिए है। इसके लिए आपको एप्लीकेशन फार्म भरना है और परीक्षा पास करनी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर /अवर अभियंता की वैकेंसी निकाली है। 

इस भर्ती के माध्यम से कुल 2847 खाली पदों को भरा जायेगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन प्रक्रिया के माधयम से आवेदन कर सकते हैं। 7 मई 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखरी तारीख 7 जून 2024 है। 

Overview

विभाग का नामउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
भर्ती का नामJunior Engineer Civil Recruitment 2024
राज्यउत्तर प्रदेश
एलिजिबलसभी भारतीय
कुल पोस्टें2847
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन शुल्क00
ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्करु 25
आवेदन शुरू07 - 05 -2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि07 - 06 -2024
आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि14 - 06 -2024
ऑफिशल वेबसाइट upsssc.gov.inwww.upsssc.gov.in

कुल पद कितने हैं ?

विभाग का नामपद का नामकुल वैकेंसी संख्याUR केटेगरीअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिअन्य पिछड़ा वर्गEWS केटेगरीनियुक्ति की सिथिति
यूपी लोक निर्माण विभाग (PWD UP)जूनियर सिविल इंजीनियर, सिविल109251314403323109स्थाई /अस्थाई
ग्रामीण अभियंत्रण विभागसहायक विकास अधिकारी, जूनियर सिविल इंजीनियर, सिविल765421870817376स्थाई
यूपी जल निगम (ग्रामीण)जूनियर इंजीनियर, (सिविल)6932791451318769अस्थाई
यूपी राजकीय निर्माण निगम लिमिटेडजूनियर इंजीनियर, (सिविल)1465931033914अस्थाई
उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगमजूनियर इंजीनियर, (सिविल)963920012709स्थाई
उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेडजूनियर इंजीनियर, (सिविल)271307010402स्थाई
उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगमजूनियर इंजीनियर, सिविल (विशेष चयन)230010021100अस्थाई
उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशनजूनियर इंजीनियर, सिविल (विशेष चयन)050003000200स्थाई
कुल पद2847132444731766279

Junior Engineer Civil भर्ती के लिए योग्यता

  • आवेदक के उम्र 18 /21 साल से 40 साल के बीच में होनी चाहिए। 
  • आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को उम्र में तय मानकों के हिसाब से छूट दी जाएगी। 
  • उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। 
  • आवेदक के पास यूपीएसएसएससी पीईटी-2023 का स्कोर कार्ड होना चाहिए। 
  • आवेदक ने मान्यता प्राप्त संसथान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / सिविल अभियंत्रण में डिप्लोमा या सिविल या ग्रामीण अभियंत्रण में का डिपलोमा किया हो। 
ग्रेजुएशन पास भर्ती के साथ साथ आप 12th pass job यानि कि SSC CHSL के लिए भी योग्य है। आप SSC CHSL के लिए भी भर्ती आने पर आवेदन कर सकते हैं। 

JE Civil Engineering Syllabus

  • Water Proofing
  • Steel Structure
  • Road / Railways
  • Concrete Structures
  • Water & Wastewater
  • Structural Engineering
  • Rain Water Harvesting
  • Engineering Mathematics
  • Water Supply and Sanitation
  • Municipal Solid Waste Management
  • Construction Materials & Management
  • Soil Mechanics & Foundation Engineering
  • Sewage Treatment Plants and Treated Sewage Water

JE Civil Engineering Exam Pattern

पेपरपार्टविषयप्रश्नअंकसमय
पेपर 1
(compulsory for all)


पार्ट 1General Hindi25502 घंटे
English2550
पार्ट 2Computer General Intelligence Test, General Knowledge & Computer Knowledge100300
पेपर 2 (any 1 पार्ट as the qualification)पार्ट 1Civil /Chemistry /Mechanical /Agricultural1506002 घंटे
पार्ट 2Rural /Public
Health /Chemistry /environment /Electronic /Automobile /Printing /Refrigeration
कुल30010004 घंटे

JE Civil Engineering भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  • अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
  • सबसे पहले इस भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट जाएँ। 
  • यहां आपको भर्ती से रिलेटेड नोटिफिकेशन मिलेगा , इस पर क्लिक करें। 
  • अब अगले पेज पर Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • मांगी गई सारी जानकारी भर दें और सबमिट कर दें। 
  • आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा। अब नेक्स्ट क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने लॉगिन का ऑप्शन खुल जायेगा। इस पर क्लिक करें। 
  • मांगी गई सारी जानकारी को सही से भर दें। 
  • अपनी फोटो और सिग्नेचर को अपलोड कर दें। 
  • मांगे गए शुल्क की ऑनलाइन पेमेंट कर दें। अब फार्म को सबमिट कर दें। 
  • आपके सामने एक फुल रसीद आ जाएगी, जिसमें आपकी सारी जानकारी दर्ज होगी । इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें। 

आवेदन शुल्क

इस पद के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। आपको सिर्फ रु 25 ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क के रूप में चुकाने होंगे फिर चाहे आप जिस भी केटेगरी से सम्बंधित हों। 

Junior Engineer Civil Salary

पद का नामसैलरी (रूपये)
जूनियर सिविल इंजीनियर, सिविल9 ,300 - 34,800, ग्रेड पे रु 4,200 लेवल -6
सहायक विकास अधिकारी, जूनियर सिविल इंजीनियर, सिविलवेतन बैंड-2 / वेतनमान -9,300 - 34,800 / ग्रेड पे 4,200 पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स का लेवल -6 , मूल वेतन -35400
जूनियर इंजीनियर, (सिविल)9,300 - 34,800, ग्रेड पे रु 4200
जूनियर इंजीनियर, (सिविल)9,300 - 34,800 ग्रेड पे रु 4,200 लेवल -6
जूनियर इंजीनियर, (सिविल)छठा वेतनमान - 9,300 - 34,800/ ग्रेड पे 4,200 सातवां वेतनमान लेवल -6 (35400- 112400)
जूनियर इंजीनियर, (सिविल)वेतनबैंड -2 (रु 9,300 - 34,800), ग्रेड वेतन रु 4200/- (पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स लेवल -6)
जूनियर इंजीनियर, सिविल (विशेष चयन)वेतनमान - 9,300 - 34,800 लेवल -6
जूनियर इंजीनियर, सिविल (विशेष चयन)तनबैंड -2 (रु 9,300 - 34,800), ग्रेड वेतन रु 4,200/- (पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स लेवल -6)

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया UPSSSC जूनियर इंजीनियर सिविल भर्ती (Junior Engineer Civil Recruitment) क्या है, इस भर्ती के लिए क्या योग्यता चाहिए, चयनित उम्मीदवारों को कितनी सैलरी मिलेगी।

इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। जो भी उम्मीदवार आवेदन करने की सोच रहे हैं। वह अंतिम तारीख से पहले ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से जरूर आवेदन कर दें। 

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top