Punjab Lok Sabha 13 Seats Result | पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के परिणाम

2024 के लोक सभा चुनाव में इस बार सबकी नजर पंजाब पर बनी हुई थी। इसका कारण ये था कि पंजाब की बेहद जानी मानी और पुरानी क्षेत्रीय पार्टी श्रोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) से किसान आंदोलन के समय गठबंधन टूटने के बाद पहली बार बीजेपी कुल 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी।

इसके अलावा आम आदमी पार्टी जहाँ देश के अलग अलग हिस्सों में कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही थी। लेकिन पंजाब में वहीँ आम आदमी पार्टी ने कोंग्रेस से गठबंधन से साफ़ इंकार कर दिया था। जबकि दोनों में से कोई भी जीते फायदा INDIA गठबंधन को ही होना था।

S. noSeat NameWinner name 20242019 Winner
1GurdaspurSukhjinder Singh (INC)BJP
2AmritsarGurjeet Singh (INC)INC
3Khadoor SahibAmritpal Singh (Indep.)INC
4Jalandhar (SC)Charanjit Singh (INC)INC
5Hoshiarpur (SC)Raj Kumar Chabbewal (AAP)BJP
6Anandpur SahibMalvinder Singh Kang (AAP)INC
7LudhianaAmrinder Singh Raja (INC)INC
8Fatehgarh Sahib (SC)Amar Singh (INC)INC
9Faridkot (SC)Sarabjeet S. Khalsa (Indep.)INC
10FirozpurSher S. Ghubaya (INC)SAD
11BathindaHarsimrat Kaur BadalSAD
12SangrurGurmeet S. Meet (AAP)AAP
13PatialaDharamvir Gandhi (INC)INC

More Results of 2024 Lok Sabha:

  • दिल्ली 7 लोकसभा सीट के परिणाम
  • बिहार की 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 
  • राजस्थान की 25 सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 
  • असम की 14 सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे
  • Read all: लोकसभा 2024 स्टेट वाइज रिजल्ट

2024 के लोकसभा चुनाव में पंजाब की सीटों पर जीतने वाले उम्मीदवार एवं उनकी पार्टी

आईये अब आपको बताते हैं 2024 के लोकसभा चुनाव में पंजाब की सभी 13 सीटों पर चुनावी सरगर्मियां क्या रहीं।

1. Gurdaspur लोक सभा 2024 Result

माहौल: गुरदासपुर एक ऐसा निर्वाचन क्षेत्र है, जिसे पंजाब की राजनीति में एक अहम् निर्वाचन क्षेत्र के तौर पर भी जाना जाता है। जिसका प्रतिनिधित्व भारत के फिल्म जगत के जाने माने कलाकार विनोद खन्ना कर चुके हैं और अब ढाई किलो के हाथ वाले सनी देओल (Sunny Deol) बीजेपी की तरफ से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 

2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सुखजिंदर सिंह रंधावा, आम आदमी पार्टी ने अमनशेर सिंह और बीजेपी ने इस बार दिनेश सिंह को टिकट देकर मौका दिया था। 

इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में सनी देओल ने कांग्रेस के सुनील जाखड़ को 82,459 वोटों से हराकर सीट अपने नाम की थी।

Gurdaspur Result: Winner – Sukhjinder Singh (INC)

2. Amritsar लोक सभा 2024 Result

माहौल: अमृतसर की लोकसभा सीट पर अब तक कुल 21 बार चुनाव हो चुका है। जिसमें सबसे ज़्यादा कांग्रेस ने 13 बार अमृतसर की सीट अपने नाम दर्ज किया है। 13 से 6 बार तो केवल रघुनंदन लाल भाटिया ने ही आपने नाम जीत दर्ज करवाई।

इस बार शिरोमणि अकाली दल (SAD) अमृतसर से पहली बार अकेली चुनाव में उतरी थी। इससे पहले जब शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी का गठबंधन था तब इस सीट से बीजेपी (BJP) ही अपनी जीत दर्ज करती आ रही थी। जिसका फायदा शिरोमणि अकाली दल को भी मिल जाता था।

अमृतसर की लोकसभा सीट पर इस बार अकाली दल की तरफ से अनिल जोशी (Anil Joshi), कांग्रेस की तरफ से गुरजीत सिंह औजला (Gurjeet Singh Aujla), बीजेपी ने तरनजीत सिंह संधू (Taranjit Singh Sandhu) और आम आदमी ने अपने मंत्री कुलदीप धालीवाल को मैदान में उतारा था।

Amritsar Lok Sabha 2024 Result: Winner Gurjeet Singh Aujla

3. Khadoor Sahib लोक सभा 2024

माहौल: खडूर साहिब की लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत आसाम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल के चुनाव लड़ने के फैसले ने इस सीट पर खलबली मचा दी थी। 

अमृतपाल द्वारा खडूर साहिब की सीट पर जेल में रहते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा गया, वहीँ फरीदकोट से सरबजीत सिंह जो इंद्रा गाँधी की हत्या करने वाले एक गार्ड का बेटा है उन्होंने भी निर्दलीय चुनाव लड़ा।

Khadoor Sahib Lok Sabha 2024 Result: Winner – Amritpal Singh (Indep)

4. Jalandhar लोक सभा 2024

माहौल: 2024 के लोकसभा चुनाव के जालंधर सीट पर भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द्वारा अपने अपने उम्मीदवार उतारे गए थे। वहीं इस सीट पर भी शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी ने पहली बार अपने अपने उम्मीदवार उतारे थे। ये दोनों पार्टियों का इस सीट पर भी गठबंधन टूटने के बाद पहला चुनाव था।

Jalandhar Lok Sabha 2024 Result: Winner – Charanjit Singh (INC)

5. Hoshiarpur लोक सभा 2024

माहौल: होशियारपुर लोकसभा सीट से संसद की बात करें तो वह बीजेपी के ही उम्मीदवार सोम प्रकाश हैं। इस सीट पर वोटरों की बात करें तो यहां से 58.9% हिन्दू वोट और 38.8% सिख वोट है। अभी हाल में नरेंद्र मोदी होशियारपुर की धरती से रैली को भी संबोधित किया था।

इस सीट पर देखा जाए तो लोगों का बेजीपी (BJP) के उम्मीदवार (Anita Parkash) को जिताने के लिए ख़ासा समर्थन मिल रहा है। रैली के दौरान मोदी जी कई मुद्दों पर चर्चा की जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि यहाँ से बीजेपी का जीतना तय है।

Hoshiarpur Lok Sabha 2024 Result: Winner – Dr Raj Kumar Chabbewal (AAP)

6. Anandpur Sahib लोक सभा 2024

माहौल: चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप की माने तो आनंदपुर साहिब की लोकसभा सीट पर सातवें चरण के चुनाव के दौरान यानी कि 1 जून के दिन कुल 55.55 प्रतिशत मतदान हुआ था।

पिछले चुनावों बात करें तो 2014 में इस सीट से अकाली दल के उम्मीदवार प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने अपनी जीत दर्ज कराई थी। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार मनीष तिवारी ने आनंदपुर साहिब से सीट अपने नाम दर्ज कराई थी।

Anandpur Sahib Lok Sabha 2024 Result: Winner – Malwinder Singh Kang (AAP)

7. Ludhiana लोक सभा 2024

माहौल: लुधिआना लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भारतीय जनता पार्टी से मजबूत उम्मीदवार के तौर पर रवनीत सिंह बिट्टू मैदान में अपनी जीत दर्ज करवाने में लगे हुए थे। जिन्हें कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने राजा वारिंग जिनका पूरा नाम अमरिंदर सिंह बरार है उन्हें उतारा था।

लुधिआना कई तरह की फैक्टरियों का हब है जहाँ से पूरे भारत में कई तरह के सामान सप्लाई होते हैं। ऐसे में अपनी जीत दर्ज करवाने वाले उम्मीदवार का अपना आस पास के क्षेत्रों में में भी अच्छा ख़ासा प्रभाव देखने को मिलेगा।

Ludhiana Lok Sabha 2024 Result: Winner – Amrinder Singh Raja Warring (INC)

8. Fatehgarh Sahib लोक सभा 2024

माहौल: फतेहगढ़ साहिब इतिहास सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी से जुड़ा है। इसका नाम श्री गुरु गोबिंद सिंह के बेटे फ़तेह सिंह के नाम पर पड़ा। 2009 में पहली बार यहाँ से लोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़ा गया। जिसे कांग्रेस ने अपने नाम किया। फिर आम आदमी पार्टी द्वारा कांग्रेस को हराकर इस सीट को अपने नाम दर्ज कराया।

इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में फतेहगढ़ साहिब की सीट पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने मिली हालाँकि इनमें से कोई भी जीते सीट तो इंडिया गठबंधन के खाते में ही जाएगी।

Fatehgarh Sahib Lok Sabha 2024 Result: Winner – Amar Singh (INC)

9. Faridkot लोक सभा 2024

माहौल: फरीदकोट की लोकसभा सीट का चुनाव काफी दिलचस्प रहा। इसका कारण ये था कि फरीदकोट से बीजेपी की  तरफ से गायक हंसराजहंस, आम आदमी पार्टी की तरफ से जाने माने अदाकार करमजीत अनमोल, कांग्रेस से गायक मोहम्मद सादिक और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे कट्टरपंथी सरबजीत सिंह।

बताया जा रहा था कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ हंसराजहंस को काली झंडी दिखा कर वापिस मोड़ा जा रहा था वहीँ, सरबजीत को आम लोगों का समर्थन मिल रहा था।

Faridkot Lok Sabha 2024 Result: Winner – Sarbjeet Singh Khalsa (Indep)

10. Firozpur लोक सभा 2024

माहौल: फ़िरोज़पुर एक ऐसा शहर है जहाँ भारत पाकिस्तान की सीमा पर जाना माना बॉर्डर हैं, वाघा बॉर्डर कहते हैं। यहाँ हर रोज शाम को झंडा उतारने की रस्म होती है। जिसे पाकिस्तान रेंजर्स और भारत की बीएसएफ द्वारा एक साथ अपने अपने झंडे को उतार कर निभाया जाता है। 

फ़िरोज़पुर से लोकसभा सीट के लिए 2024 में 1 जून को चुनाव भी हुआ। इस सीट को एक तरह से अकाली दल का गढ़ भी माना जाता है। क्योंकि लगातार कई चुनावों में अकाली दल अपनी जीत दर्ज करती हुई आ रही थी।

Firozpur Lok Sabha 2024 Result: Winner – Sher Singh Ghubhaya (INC)

11. Bathinda लोक सभा 2024

माहौल: बठिंडा लोकसभा सीट पर सभी पार्टियों के उम्मीदवार आपस में कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे थे। 2004 से लगातार श्रोमणि अकाली दल इस सीट पर अपने नाम जीत दर्ज करवाती हुई आ रही थी। लोकसभा चुनाव 2024 की बात की जाए तो श्रोमणि अकाली दल (SAD) से हरसिमरत कौर, आम आदमी पार्टी (AAP) से गुरमीत सिंह खुडियां, कांग्रेस से जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू, बीजेपी (BJP) से परमपाल कौर सिद्धू और बीएसपी ने निक्का सिंह को मैदान में उतारा था।

Bathinda Lok Sabha 2024 Result: Winner – Harsimrat Kaur Badal (SAD)

12. Sangrur लोक सभा 2024

माहौल: संगरूर की सीट से लगातार चुनाव जीतते आ रहे पंजाब के मौजूदा सीएम भगवंत मान के लिए 2024 का लोकसभा का चुनाव को जीतना एक तरह से प्रतिष्ठा का सवाल था। सीएम की पत्नी गुरप्रीत कौर भी बढ़चढ़ कर चुनाव प्रचार में लगी हुई थी।

संगरूर सीट पर आम आदमी पार्टी की तरफ से अपने एक कैबिनेट मंत्री हरमीत हेयर को मैदान में उतारा था। सभी की नजरें इस पर टिकी हुई थी। क्या इस बार की सीट इतने प्रचार के बाद आम आदमी पार्टी अपने खाते में डाल पायेगी।

Sangrur Lok Sabha 2024 Result: Winner – Gurmeet Singh Meet Hayer (AAP)

13. Patiala लोक सभा 2024

माहौल: कप्तान अमरिंदर सिंह का परिवार जो दशकों से पटिआला पर राज कर रहा था। वह अपने गढ़ को फिर से हासिल करने में लगा हुआ था। कप्तान अमरिंदर सिंह जो अब भाजपा में हैं। उन्होंने 2021 में सीएम पद से हटाए जाने के बाद उन्होंने ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस को बीजेपी में मिला दिया था।

उनकी पत्नी जोकि यहाँ से मौजूदा सांसद भी हैं। वो कांग्रेस में ही थी। लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें ने भी कांग्रेस को छोड़ कर बीजेपी का रुख कर लिया। और इस बार उन्होंने बीजेपी की तरफ से ही चुनाव लड़ा।

Patiala Lok Sabha 2024 Result: Winner – Dr Dharamvira Gandhi (INC)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top