Uttarakhand Lok Sabha 5 Seats Results | उत्तराखंड 5  लोकसभा सीट के परिणाम

2024 के लोकसभा चुनाव में Uttarakhand से 5 सीटों पर चुनाव होने थे। जो 19 अप्रैल को पहले फेज में संपन्न हो गए थे। उत्तराखंड से लोकसभा की पांच सीटों पर जो Tehri Garhwal, Garhwal, Almora, Nainital-Udhamsingh Nagar, Haridwar हैं।

साल 2014 और 2019 के चुनाव की बात की जाए तो दोनों चुनावों में बीजेपी ने पाँचों सीटों को अपने नाम किया था। इस बार भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशियों ने उत्तराखंड की पांचों सीटों को भारी मतों से जीत लिया है।

देवभूमि उत्तराखंड से जहां बीजेपी (BJP) ने इस बार फिर से पाँचों सीटों को अपने नाम करके हैट्रिक मार दी। वहीं इंडिया गठबंधन (INDIA) वाली कांग्रेस की इस बार भी उत्तराखंड में दाल नहीं गल पायी।

Uttarakhand उत्तराखंड 2024 लोकसभा चुनाव परिणाम

उत्तराखंड के लोगों ने अपना फैसला कर दिया है। उत्तराखंड लोकसभा की पांचों सीटों बीजेपी के खाते में शुमार हो चुकी हैं। लगातार पहले 2014 में पांचों सीटें, फिर 2019 में भी सीटें और इस बार भी जैसे हमने बताया बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में पांचों सीटें जीतकर हैट्रिक मार दी है।

लोकसभा 2024 के चुनाव में उत्तराखंड की पाँचों सीटों की बात करें तो टेहरी गढ़वाल से माला राज्य लक्ष्मी शाह ने जीत हासिल की, गढ़वाल से अनिल बलूनी ने सीट अपने नाम की, अल्मोड़ा से अजय तमता सीट जीतने में रहे, नैनीताल-उधमसिंह नगर से अजय भट्ट ने सीट अपने नाम दर्ज की तो हरिद्वार से भी बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत भी सीट को बीजेपी के खाते मे डालने में कामयाब रहे।

उत्तराखंड में बीजेपी की बहुमत का कारण उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया। मुख्यमंत्री ने बताया कि ये मोदी जी का ही कमाल है, जिस वजह से पाँचों सीटों पर कमल का फूल इस बार फिर से खिल उठा।

उत्तराखंड 2019 के लोकसभा चुनाव

उत्तराखंड की पांचों सीटों पर 2019 में जीत हासिल करने वाली बीजेपी ने जिन प्रत्याशियों पर दांव खेला था। उन्होंने निराश नहीं किया। जिस वजह से 2019 के लोकसभा चुनाव में पांचों सीटें बीजेपी के खाते में आयी।

2019 में भी टेहरी गढ़वाल से माला राज्य लक्ष्मी शाह. गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत, अल्मोड़ा से अजय तमता, नैनीताल-उधमसिंह नगर से अजय भट्ट और हरिद्वार से रमेश पोखरियाल कमल का फूल खिलाने में कामयाब हुए थे।

उत्तराखंड 2014 के लोकसभा चुनाव

2014 के लोकसभा चुनाव में पहली दफा बीजेपी पंचाओं सीटों पर जीत कायम करने में सफल हुई थे। उस समय भी विरोधी दलों से कड़ी टक्कर थी लेकिन बीजेपी के धुरंधरों के कमल का फूल उत्तराखंड में खिला ही दिया था। 

2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की टेहरी गढ़वाल सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह, गढ़वाल से भुवन चंद्र खंडूरी, अल्मोड़ा से अजय तमता, नैनताल-उधमसिंह नगर से भगत सिंह कोश्यारी, और हिरद्वार से रमेश पोखरियाल ने जीत दर्ज करवाई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top