अब लाइन में लगने का झनजट खात्मा क्यों कि यात्री आप अनारक्षित टिकट अपने मोबाइल से ही बुक कर सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले प्लेस्टोर से UTS App डाउनलोड करना है।
इसके बाद नाम, मोबाइल नंबर एवं अन्य डिटेल दर्ज करके अकाउंट बना लेना है।
लॉगिन करने के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करें इसके बाद कैप्चा भरने के बाद OTP आएगा।
OTP दर्ज करते ही आप UTS App में लॉगिन हो जाएंगे।
ध्यान दें आप रेलवे ट्रैक और रेलवे स्टेशन से 10 मीटर की दूरी से ही टिकट बुक कर सकते हैं।
यहाँ आपको Journey Ticket, Qr Booking, Quick Booking, Platform Ticket, Season Ticket आदि ऑप्शन दिखेंगे।
यहाँ आपको Journey Ticket पर क्लिक करके Normal Booking में Book & Travel (Paperless) पर क्लिक स्टेशन सेलेक्ट करने हैं।
अब आपको GET FARE पर क्लिक करने के बाद यात्रिओं की संख्या दर्ज करनी है। फिर Payment Type सेलेक्ट करना है।
अब Book Ticket पर क्लिक करते ही पेमेंट का ऑप्शन आएगा। पेमेंट करने के बाद UTS App से टिकट बुक हो जाएगी।
टिकट देखने के लिए UTS App में Show Ticket के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहाँ से आप अपनी बुकिंग की हुई टिकट देख सकते हैं।