दोस्तों यहाँ हम आपको बताएँगे कि SSC GD Physical Test कैसे लिया जाता है।

दोस्तों यहाँ हम आपको बताएँगे कि SSC GD Physical Test कैसे लिया जाता है।

जो छात्र SSC GD की परीक्षा पास कर लेते हैं वह SSC GD Physical Test के लिए पात्र हो जाते हैं।

इसमें दो चरण होते हैं पहला शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (पीईटी) और दूसरा शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)

SSC GD Physical Test के लिए पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई 170 CM और महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 157 होनी चाहिए।

पुरुष उम्मीदवारों की छाती फुलाने पर 5 cm और 80 cm फूलनी चाहिए।

शारीरिक मानक परीक्षण पास करने के बाद शारीरक सहनशक्ति परीक्षण होता है।

शारीरिक सहनशक्ति परिक्षण में पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी दौड़ना होता है।

SSC GD Physical Test के दौरान महिला उम्मीदवारों को 8 1/2 मिनट में 1.6 किमी दौड़ना होता है।

Physical Test सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद चिकित्सक मेडिकल टेस्ट जाता है।

मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की एक फाइनल मेरिट बनती हैं।

फाइनल मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों को अलग अलग विभागों में  नियुक्त कर दिया जाता है।

Pink Blob

इसी तरह की और अच्छी अच्छी जानकारी पाने के लिए विजिट करें हमारी वेबसाइट पर, नीचे दिए लिंक पर क्लिक  करके

Arrow