Bike Ka Insurance Kaise Kare? Types of Bike Insurance

ज्यादातर लोग सिर्फ इसलिए अपनी बाइक का इन्शुरन्स (Bike ka insurance) करवाते हैं ताकी वह चालान से बच सकें। लेकिन यह सबसे बड़ी भूल है। बाइक का इन्शुरन्स चालान से बचाने के लिए नहीं बल्कि अन्य कई कारणों से करवाना जरुरी होता है। 

लेकिन ये जाने बगैर कि इन्शुरन्स हमारे लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है। लोग सिर्फ चालान से बचने के लिए इन्शुरन्स ले लेता हैं। 

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि बाइक का इन्शुरन्स क्या है, कितने प्रकार का होता है? और आपको कौनसा इन्शुरन्स लेना चाहिए और बाइक का इन्शुरन्स कैसे करें (Bike ka insurance kaise kare) . 

इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

Bike Ka Insurance Kaise Kare? Types of Bike Insurance

इन्शुरन्स कंपनी और बाइक के मालिक के बीच एक ऐसा एग्रीमेंट है, जिसमें यदि बाइक का एक्सीडेंट हो जाता है। तो किसी भी तरह के नुक्सान की भरपाई इन्शुरन्स कंपनी करती है। 

हालाँकि बाइक इन्शुरन्स पालिसी अलग अलग तरह की होती है। जिसमें इन्शुरन्स कंपनी कब और किन परिस्थितियों में क्लेम पास करेगा यह निर्धारित होता है। 

मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार हर बाइक का कम से कम थर्ड पार्टी बाइक इन्शुरन्स (Third Party Bike Insurance) करवाना अनिवार्य है। 

आईये अब आपको बताते हैं इन्शुरन्स पालिसी की कितने प्रकार की होती है और इसमें क्या क्या Addons मिलते हैं। 

आप यदि पात्र हैं तो पीएम जीवन ज्योति बीमा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। 

बाइक इन्शुरन्स के प्रकार (Types of Bike Insurance)?

Motor Insurance दो प्रकार का होता है जो इस प्रकार है। 

  • Third-Party 
  • Comprehensive

आईये अब एक एक करके इन दोनों प्रकारों को समझते हैं। 

Third-Party Insurance

यदि आपके वाहन से किसी अन्य वाहन को क्षति पहुंचती है तो Third – Party Insurance Policy के तहत इन्शुरन्स कंपनी आपके वाहन द्वारा उस वाहन को  पहुंचाई गयी क्षति की भर पायी करती है। 

ध्यान देने वाली बात ये है कि यदि दुर्घटना के समय आपको या आपके वाहन को क्षति पहुँचती है तो आपको इन्शुरन्स क्लेम नहीं मिलेगा। 

Comprehensive Insurance

Comprehence Insurance Policy के तहत यदि आपके वाहन की दुर्घटना किसी दूसरे वाहन से हो जाये तो Third Party के साथ साथ आपके वाहन और आपको होने वाले नुकसान की भरपाई भी इन्शुरन्स कंपनी करती है। 

यदि आपको गंभीर चोटें आयी हैं तो पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी इस पॉलिसी के तहत मिल सकता है। यह पॉलिसी चोरी, आग,  प्राकृतिक आपदाओं और मानव निर्मित आपदाओं में भी क्लेम प्रदान करती है। 

Insurance Policy के साथ मिलने वाले अतिरिक्त Addons

Comprehensive Policy के  अंतर्गत आप कुछ अन्य Addons भी ले सकते हैं। जो अन्य परिस्थितियों में अतिरिक्त क्लेम लेने में मदद कर सकते हैं। यह इस प्रकार हैं। 

  • Zero Depreciation Cover
  • Personal Accident Conver
  • Roadside assistance Cover
  • Engine Protect Cover
  • Consumables Cover
  • Return to invoice Cover
  • No Claim Bonus (NCB) Protection Cover

आईये अब इन Add Ons के बारे में आपको बताते हैं। 

Zero Depreciation Cover

समय के साथ मामूली टूट फुट के साथ वाहन की कीमत कम हो जाती है। इसी के साथ इन्शुरन्स से मिलने वाले कवर की कीमत भी कम जाती है। ऐसे में यदि आपके पास Comprehensive Policy के साथ Zero Depreciation Cover का Add On है तो आपको वाहन असल कीमत के अनुसार ही कवर मिलेगा।

Personal Accident Cover

दुर्घटना से होने वाले आंशिक या पूर्ण विकलांगता, आकस्मिक मृत्यु, शारीरिक चोट आदि की स्थिति में कवर प्रदान करती है। इसमें भी कई विकल्प होते हैं, जिनके द्वारा व्यक्ति को दुर्घटना से होने वाले नुक्सान के अनुसार कवर प्रदान किया जाता है। 

Roadside assistance Cover

यदि आप अपने वाहन से कहीं जा रहे हैं या यात्रा कर रहे हैं और अचानक से आपके दुपहिया वाहन में खराबी आ जाती है तब Roadside assistance Cover के तहत आपको मुफ्त में वाहन को मैकेनिक तक लेजाने के लिए मुफ्त में सहायता प्रदान की जाती है। 

इसके अंतर्गत जो भी वाहन में खराबी आयी है उसे भी इस Add on के तहत कवर किया जाता है। इसका लाभ लेने के लिए आपको अपनी इन्शुरन्स कंपनी को फ़ोन करना होगा वह आपको रोडसाइड असिस्टेंस का नंबर देंगे। जिन्हें फ़ोन करके आप इस कवर का लाभ ले सकते हैं।

Engine Protect Cover

यदि आपके वाहन के इंजन में आयल के लीक होने से या अन्य कारणों से खराबी आ जाती है तो आपको इस add on के तहत इंजन को ठीक करने या फिर इंजन को बदलने के लिए आने वाले खर्च को कवर किया जाता है। 

Consumables Cover

वाहन को रिपेयर करने के दौरान जो भी चीज़ें नयी लगायी जाती हैं जैसे इंजन आयल या कोई पार्ट तो ऐसे में जो खर्च आता है उसे Consumables Cover के तहत कवर किया जाता है। 

Return to invoice Cover

यह एक ऐसा Add On है जो आपके वाहन के दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में या चोरी होने की स्थिति में आपके वाहन की उतनी ही अमाउंट को प्रदान करता है जो वाहन को खरीदते समय आपने चुकाई थी।

No Claim Bonus (NCB) Protection Cover

यह एक ऐसा बोनस है जो आपके इन्शुरन्स के प्रीमियम को बचा सकता है। यदि अपने पहले इन्शुरन्स के दौरान कोई क्लेम नहीं लिया तो आपको प्रति वर्ष क्लेम न लेने के हिसाब से नए इन्शुरन्स पालिसी पर डिस्काउंट मिल सकता है। 

No Claim Bonus के तहत मिलने वाले डिस्काउंट को आप निम्न फोटो से समझ सकते हैं। 

No Claim Bonus Percentage for Bike Insurance

कौन सा इन्शुरन्स लेना चाहिए?

अभी आपने इन्शुरन्स के प्रकारों के बारे में जाना और कुछ ऐड ऑन के बारे में जाना। बात करें कि आपको कौनसा इन्शुरन्स लेना चाहिए तो Third Party Insurance लेना तो कानूनी तौर पर अनिवार्य है। लेकिन आपको हमेशा Comprehensive Insurance लेना चाहिए। 

Comprehensive Insurance Cover, Third Party Insurance से थोड़ा सा महंगा होता है। इस पॉलिसी के साथ अपनी जरुरत के हिसाब से ऐड ऑन ले सकते हैं। लेकिन एक ऐड ऑन जो आपको यदि मिल रहा हो तो लेना ही चाहिए वो है Personal Accident Cover 

एक बात ध्यान देने वाली ये है कि आप जितने ऐड ऑन ऐड करते जाएंगे इन्शुरन्स का प्रीमियम उतना ही महंगा होता जायेगा। 

यदि आपने अपने लिए कोई बीमा नहीं करवाया तो आप पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। 

Bike Ka Insurance लेने के तरीके

बाइक का इन्शुरन्स लेने के लिए तरीकों की बात करें तो ये और कुछ नहीं बल्कि कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहाँ से आप आसानी से अपने बाइक के लिए इन्शुरन्स ले सकते हैं। इनमें से कुछ इस प्रकार है। 

  • PhonePe App
  • GoDigit
  • Acko
  • Policy Bazaar
Best Insurance apps for Bike Insurance

Bike Ka Insurance Kaise Kare

इस आर्टिकल में हमने आपको पाँच प्लेटफॉर्म बताये जहाँ से आप अपनी बाइक के लिए इन्शुरन्स पॉलिसी (Bike Insurance Policy) ले सकते हैं और अपनी बाइक का इन्शुरन्स कर सकते हैं। 

इस आर्टिकल में पहले आपको बताते हैं कि आप PhonePe के माध्यम से बाइक का इन्शुरन्स कैसे करते हैं ये बताते हैं। 

PhonePe Se Bike Insurance Kaise Kare

फोनपे से बाइक का इन्शुरन्स लेना बेहद आसान है। आप महज कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके फोनपे से बाइक का इन्शुरन्स कर सकते हैं। 

  • PhonePe से इन्शुरन्स करने के लिए सबसे पहले आपको PhonePe App में नीचे आना है। 
  • नीचे आने के बाद Insurance के Section में Bike के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको अपनी बाइक का Registration No दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें। 
  • आपके सामने आपके बाइक की डिटेल खुल जाएगी। अब नीचे आपक्से पुछा जायेगा कि क्या आपकी
  • पुरानी पालिसी को एक्सपायर हुए 90 दिन हो गए हैं। 
  • यहाँ आपको Yes या No को सेलेक्ट करके View Quotes पर क्लिक करें। 
  • अब आपको Plan वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Own Damage की जगह Comprehensive पर क्लिक करें। 
  • अब आपको Duration पर क्लिक करके Duration का चुनाव करें। 
  • यहाँ एक Personal Accident Cover का ऑप्शन दिखेगा उसे सेलेक्ट करें। 
  • अब यहाँ नीचे आपको कुछ कंपनियों के इन्शुरन्स पॉलिसी दिख जाएँगी किसी भी एक पालिसी को Select करें और Details को अच्छे से चेक करने के बाद Continue पर क्लिक कर दें। 
  • अब नीचे दिए Buy Plan के button पर क्लिक करके Payment करते ही आपकी बाइक का इन्शुरन्स हो जाएगा। 

बाइक का इन्शुरन्स लेते समय ध्यान देने योग्य बातें

  • इन्शुरन्स करते समय अपनी बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर अच्छे से चेक करके दर्ज करें। 
  • इन्शुरन्स करते समय सही जानकारी दर्ज करें। 
  • सभी कंपनियो की पॉलिसीज को अच्छे से चेक कर लें। 
  • जब भी इन्शुरन्स करें Comprehensive के साथ साथ Personal Accident Cover Add on को जरूर चुनें। 

Conclusion

हमें उम्मीद है  बाइक इन्शुरन्स से सम्बंधित जो भी जानकारी इस आर्टिकल में आपके लिए लिखी है उससे आपको जरूर कुछ नया सीखने को जरूर मिला होगा। 

आपको यह आर्टिकल कैसे लगा कमेंट में जरूर बताएं और यदि आपको इन्शुरन्स से सम्बंधित कुछ पूछना है तो वह भी आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

बाइक का इन्शुरन्स लेते समय जो भी बातें हमें इस आर्टिकल में बतायी उन बातों का ख़ास ध्यान रखें। नहीं तो ऐसे हो सकता है कि आप किसी और की बाइक का इन्शुरन्स कर दें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top