IBPS PO Exam Kya Hai? ग्रेजुएशन के बाद कैसे करें एप्लाई? जानिए सबकुछ

अगर आप बैंकिंग से सम्बंधित नौकरी करना चाहते हैं और अपने स्नातक तक की पढ़ाई भी कर ली है तो ये जॉब आपके लिए है। IBPS PO का फूल मीनिंग है – Institute Of Banking Personnel Selection Probationary Officer. 

ये परीक्षा बैंकिंग क्षेत्र की टॉप परीक्षाओँ में से एक है। ये परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से आप देश के 19 सार्वजानिक बैंको के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसलिए आप इस परीक्षा के ये परीक्षा को पास करके एक अच्छी करियर वाली जॉब प्राप्त कर सकते हैं। 

क्यूंकि इस नौकरी को हासिल करने के बाद आप अपनी मेहनत और लगन से इस सेक्टर में तरक्की करते हुए नई ऊंचाइयां छू सकते हैं।  

क्या है ये जॉब, कैसे आवेदन करें, क्या सिलेबस होगा, वेतन कितना होगा आदि सवालों के जवाब आपको इसी आर्टिकल में मिलने वाले हैं। तो इस परीक्षा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। 

IBPS PO Exam Kya Hai? ग्रेजुएशन के बाद कैसे करें एप्लाई? जानिए सबकुछ

परीक्षा का नाम

IBPS PO 

संगठन का नाम

Institute Of Banking Personnel Selection 

आवेदन मोड 

ऑनलाइन 

आवेदन शुरु होने की तारीख़

1 अगस्त 2024

आवेदन करने की अंतिम तिथि 

21 अगस्त 2024

आवेदन शुल्क

जनरल और OBC वर्ग के लिए – 850/- रूपए

एससी, एसटी और विकलांग के लिए – 175/- रूपए

परीक्षा कब होगी 

अक्टूबर में 

परीक्षा के चरण

तीन चरणों में –

1 – प्रीलिम्स 

2 – मेन्स 

3 – इंटरव्यू

ऑफिशल वेबसाइट 

ibps.in

IBPS PO की जॉब प्रोफाइल क्या है

  • जब आप इस जॉब को ज्वाइन कर लेते हैं तो आपके प्रोबेशन पीरियड के दौरान कैंडिडेट्स को बैंकिंग से सम्बंधित हर रोज होने वाले काम जैसे की वित्त, लेखा जोखा, बिल, निवेश, रेवेन्यू कलेक्शन आदि के प्रोसेस में हिस्सा लेना होता है। इन सभी कामों की इन्हें ट्रेनिंग दी जाती है। 
  • इसके साथ ही बैंक में आने वाले कस्टमर्स की शिकायतों का निपटारा करना होता है। 
  • कैंडिडेट्स को जिस बैंक ब्रांच में जॉइनिंग मिली है, उस बैंक के एकाउंट्स के रख-रखाव और लेखे-जोखे के लिए जवाबदेह होना पड़ता है। 

IBPS PO Eligibility

  • आवेदक ने किसी भी स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक तक की परीक्षा पास की हो। 
  • आवेदक के स्नातक में कम से कम 55% अंक होने चाहिए। 
  • आवेदक को कम्प्यूटर का ज्ञान जरूर होना चाहिए। 
  • आवेदक को अपने राज्य की भाषा का ज्ञान जरूर हो। 
  • आवेदक की आयु 20 साल से लेकर 30 साल के बीच में हो। 
  • आयु  सीमा में श्रेणी वर्ग के अनुसार छूट दी जाएगी।
यदि आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो आप SSC CGL का एग्जाम भी दे सकते हैं। 

IBPS PO का आवेदन पत्र भरने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • स्नातक परीक्षा की मार्कशीट और प्रमाण पत्र 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 
  • बाएं हाथ के अंगूठे का निशान 
  • स्कैन किए हुए हस्ताक्षर 
  • हाथ से लिखी गई घोषणा (hand written declaration for IBPS)

हस्तलिखित घोषणा पत्र क्या है ?

आवेदकों को आवेदन करने के साथ एक घोषणा पत्र देना होता है। इसे निम्ननलिखित अनुसार लिख सकते हैं –

“मैं, ……… (आवेदक का नाम), घोषणा करता हूँ कि मेरे द्वारा आवेदन पत्र में दी गई सारी जानकारी सही, सत्य और वैध है। मैं जरुरत पड़ने पर सहायक दस्तावेज पेश करूंगा।” 

इस घोषणा पत्र को सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही लिखना जरुरी है। 

IBPS PO Online Apply Process

  • सबसे पहले इस परीक्षा की ऑफिशल वेबसाइट ibps.in  पर विजिट करें। 
  • अब इसके होम पेज पर जाएँ और CWE PO / MT ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • यहां पर भर्ती लिंक Common Written Examination for Probationary Officers क्लिक करें। 
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां एक नया पेज खुलेगा।
  • यहां पर मांगी गई सारी जानकारी को भरकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लें। 
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा। 
  • इसी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से आप फॉर्म भरने का अगला सारा प्रोसेस पूरा करेंगे। 

अब आप वेबसाइट में लॉगिन करके एप्लीकेशन फार्म पर क्लिक करें।

  • एप्लीकेशन फार्म में आपके आपकी व्यक्तिगत जानकारी पूछी जाएगी। 
  • साथ में आपसे प्रारंभिक और मेन्स, दोनों परीक्षा के लिए केंद्र की पसंद पूछी जाएगी। 
  • ये सारी डिटेल के साथ आपको कुछ और बातों का भी ध्यान रखना होगा जैसे कि –
  1. स्नातक की परीक्षा के अंक और पास करने का साल 
  2. कंप्यूटर ज्ञान से जुडी जानकारी 
  3. आपका वर्क एक्सपीरियंस 
  4. भाषा के बारे में जानकारी आदि। 
  • सब्मिट करने से पहले दी गई सारी जानकारी को अच्छे से चेक कर लें। 
  • इसके बाद जो दस्तावेज मांगे गए हैं उन्हें स्कैन करके अपलोड कर दें। 
  • इसके बाद आपको फीस शुल्क को ऑनलाइन पे करना होगा। 
  • इसके बाद सबमिट करने के साथ आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। 
  • इस एप्लीकेशन फार्म को डाउनलोड कर लें इसका एक प्रिंट निकाल लें। 

IBPS PO Registration Fees

  • इस परीक्षा के लिए जनरल केटेगरी और OBC वर्ग के लिए आवेदन शुल्क  850/- रूपए  है। 
  • एसटी, एससी और विकलाँग के लिए आवेदन शुल्क 175/- रूपए है। 

हमारे घर बैठे पैसे कमाने के 20 तरीके वाले आर्टिकल को पढ़कर आप घर बैठे पैसे कमाना सीखेंगे। इससे आप अपने खर्चे तो निकाल ही सकते हैं। 

IBPS PO Exam Pattern

IBPS PO परीक्षा का पैटर्न नीचे दिए अनुसार है –

परीक्षा के भाग

तीन भाग हैं – प्रेलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू

परीक्षा का मोड

ऑनलाइन

प्रेलिम्स परीक्षा की समय अवधि

1 घंटा 

मेन्स परीक्षा की समय अवधि

3 घंटे 30 मिनट

प्रश्नों के प्रकार

प्रेलिम्स परीक्षा – ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

मेन्स परीक्षा – ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न और सब्जेक्टिव टाइप प्रश्न 

प्रश्नों की संख्या

प्रेलिम्स परीक्षा – 100 प्रश्न

मेन्स परीक्षा – 157 प्रश्न (155 ऑब्जेक्टिव टाइप और 2 सब्जेक्टिव टाइप प्रश्न 

कुल अंक

प्रेलिम्स परीक्षा – 100

मेन्स परीक्षा – 225 

नेगेटिव मार्किंग 

0.25 

परीक्षा की भाषा

अंग्रेजी और हिंदी

प्रेलिम्स परीक्षा का पैटर्न निम्नलिखित प्रकार से है

  • English Language – 30 marks (20 minutes)
  • Quantitative Aptitude – 35 marks (20 minutes)
  • Reasoning Ability – 35 marks (20 minutes)
  • प्रेलिम्स परीक्षा सिर्फ क्वालीफाई नेचर की है।
  • इस परीक्षा को पास करके ही आवेदक मेन्स परीक्षा के लिए बैठ सकते हैं।
  • इस परीक्षा के अंकों को मेरिट लिस्ट बनाते हुए शामिल नहीं किया जाएगा।

मेन्स परीक्षा का परीक्षा पैटर्न नीचे दिए अनुसार है -

  • Reasoning and Computer Aptitude – 60 Marks (60 minutes)
  • English Language – 40 Marks (40 minutes)
  • Data Analysis and Interpretation – 60 marks (45 minutes)
  • General Economy and Banking Awareness – 40 marks (35 minutes)
  • English Language (Letter Writing and essay) – 25 marks (30 minutes)

IBPS PO परीक्षा का सिलेबस

Syllabus for Maths

  • Simplification / Approximation
  • Number Series
  • Quadratic Equations
  • Average 
  • Age 
  • Percentage
  • Profit & Loss
  • Mixtures & Allegations
  • Permutation, Combination & Probability
  • Work & Time
  • Simple Interest & Compound Interest
  • Mensuration – 2D & 3D& Cistern
  • Time & Distance
  • Boat-stream
  • Train problem
  • Ratio & Proportion
  • Data Interpretation
  • Quantity
  • Comparison 

Syllabus for English Language

Grammar 

  • Sentence Correction
  • Phrase Replacement
  • Error Spotting
  • Basic Grammar (pronoun, preposition, adverb, adjective, subject verb agreement etc.)

Vocabulary

  • Synonyms & Antonyms
  • Cloze Test
  • Fill in the Blanks
  • Word Replacement / Exchange
  • Filler 
  • Word / Phrase Usage
  • Match the column

Passage Based Questions 

  • Reading Comprehension
  • Para Jumble
  • Connector
  • Odd one out etc.
  • Theme based

Syllabus for Reasoning Ability

Puzzle 

  • Scheduling Based Puzzles
  • Tabular Puzzles
  • Box Based Puzzle
  • Floor Based Puzzles
  • Miscellaneous Puzzles

Seating Arrangement 

  • Linear Arrangement – Single Row & Double row
  • Circular Arrangement
  • Rectangular Arrangement
  • Blood Relation Based Arrangement
  • Miscellaneous Seating Arrangement

Miscellaneous 

  • Alphabet and Alphanumeric Series 
  • Inequality
  • Coding Decoding
  • Syllogism
  • Order Ranking
  • Distance and Direction
  • Machine Input Output
  • Data Sufficiency
  • Computer Aptitude
  • Verbal Reasoning

Syllabus for Current Affairs & General Awareness

Current Affairs – 6 to 8 Months 

  • National and State Affairs
  • Economy, Banking & Business News
  • Appointment & Resignation
  • Summits, Conference & Important Events and Days
  • MoUs, Merger, Acquisitions etc.

Economics / Banking Awareness 

  • Indian & World Regulatory Bodies
  • Money In India
  • Indian Banking
  • Banking Terminology
  • Special focus on RBI News
  • Social Issues related Topics 

Static Awareness 

  • Indian States and Culture
  • Countries & Their Capitals & Currencies
  • National Parks, Wildlife Sanctuaries
  • Politicians and Their Constituencies

IBPS PO में सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

जब आप मेन्स परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आवेदकों की अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। मेरिट में आए आवेदकों को  इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। 

इंटरव्यू के 100 अंक होते हैं। इसके बाद परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों को मिलाकर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होती है। इसके बाद चुने गए आवेदकों को ज्वाइनिंग लेटर दे दिए जाते हैं। 

IBPS PO परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?

इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए निम्नलिखित बातों का अनुसरण जरूर करें 

  • IBPS PO परीक्षा की अच्छी तैयारी करने के लिए आपको प्रैक्टिस टेस्ट और मॉक टेस्ट जरूर देने चाहिए। साथ में पिछले सालों के प्रश्न पत्र जरूर हल करें। 
  • करंट अफेयर्स ऑफ़ बैंकिंग और  वित्त उद्योग से जुडी जानकारी से अपने आपको अपडेट रखें। 
  • इस परीक्षा में जनरल नॉलेज में  ज्यादा अंक आने की संभावना होती है। इसके लिए जनरल नॉलेज की किताबें और हर रोज अख़बार जरूर पढ़ें। 
  • सभी विषयों को निश्चित समय में हल करने की पप्रैक्टिस करें। 
  • पढ़ाई के लिए प्रॉपर टाइम टेबल बना लें और उसी हिसाब से विषयों की पढ़ाई करें। 
  • अच्छी पढ़ाई करने के लिए अच्छी सेहत और अच्छी नींद बेहद जरुरी है। इसलिए तैयारी करते हुए अच्छा आहार लें और चिंता मुक्त होकर पढ़ाई करें। 

IBPS PO कर्मचारियों को कितनी सैलरी मिलती है ?

इस परीक्षा को पास करने के बाद जब ये जॉब मिल जाएगी तो आपको 52000/- रूपए से लेकर 55000/- प्रति महीना वेतन मिलेगा। इसके अलावा आपको कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं। 

IBPS PO में करियर ग्रोथ की क्या सम्भावनाएँ हैं -

इस नौकरी में आने के बाद अगर आप मेहनत और लगन से काम करते हैं तो आपकी प्रमोशन होना तय है। आप प्रमोट होते-होते निम्नलिखित पोस्टों तक पहुँच सकते हैं। 

  1. Middle Manager 
  2. Senior Manager 
  3. Chief Manager
  4. Assistant General Manager
  5. Deputy General Manager
  6. General Manager
  7. Executive Director
  8. Chairman and Managing Director 

CONCLUSION

इस आर्टिकल में आपने जाना कि IBPS PO परीक्षा क्या है, कैसे इस परीक्षा से अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। अगर आपका रुझान बैंकिंग सेक्टर में जाने का है और आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो आपको जरूर इस परीक्षा में बैठना चाहिए। 

अगर आपको ये आर्टिकल लाभप्रद लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। अगर इस परीक्षा से सम्बन्धित आपके मन में कोई सवाल हो तो अप कमेंट सेक्शन में जाकर अपना सवाल पूछ सकते हैं। आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top