क्या आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, क्या आप चाहते हैं दो से तीन घंटे का समय देकर आप दिन के 3 या 4 सौ रुपए कमा ले, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है। क्योंकि इसमें हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
इस आर्टिकल में मैंने घर बैठे पैसे कमाने के 20 तरीके बताए है (20 Ways to Earn Money from Home), जिससे आप घर बैठे ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
जी हाँ
यह बिलकुल संभव है। आप घर बैठे ही काम करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए बस आपको हमारे आर्टिकल को अच्छे से और अंत तक जरूर पढ़ें।
घर बैठे पैसे कमाने के 20 तरीके (20 Ways to Earn Money from Home)
आज के टाइम पर जहां बच्चे कई साल तैयारी करने में बिता देते हैं। फिर भी कोई गॅरंटी नहीं हैं कि जॉब मिल ही जाए।
वहीँ कुछ लोग अपनी स्किल को इम्प्रूव करना शुरू कर देते हैं, जिससे वह कुछ महीने में कमाई भी करने लग जाते हैं। ऐसे में जो बच्चे तैयारी करते हैं। उनके उतना समय बर्बाद हो जाता है।
क्योंकि उन्हें सरकारी नौकरी भी नहीं मिली। और तैयारी के दौरान उन्होंने कोई स्किल भी नहीं सीखी। तो कोई अच्छी प्राइवेट जॉब भी नहीं मिलती।
ऐसे में वो लोग या जो अभी तैयारी कर रहे हैं वो लोग हमारे द्वारा बताये गए घर बैठे पैसे कमाने के 20 तरीके (20 Ways to Earn Money from Home) में से कोई भी तरीक या उससे सम्बंधित स्किल सीखकर घर बैठे काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Blogging शुरु करें
इन्टरनेट पर बस एक Domain और Hosting लेकर आप खुद का एक ब्लॉग बना सकते हैं। ब्लॉग के मध्य से आप हिंदी, इंग्लिश या किसी भी लोकल भाषा में आप अपनी नॉलेज और आइडियाज को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं।
इसके बाद अपने इसी ब्लॉग को Google Adsense जो गूगल की ही एक वेबसाइट है , उससे मोनेटाइज कर घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको बहुत सी स्किल्स भी सीखनी होंगी।
जैसे कंटेंट राइटिंग, वेब डिजाइनिंग, SEO आदि। यदि आप ब्लॉग्गिंग के बारे और जानना चाहते हैं। तो आप 1millionblogs वेबसाइट से सीख सकते हैं। और जरुरत पड़ने पर आप यहाँ से मेंटरशिप भी ले सकते हैं। इससे आपका ब्लॉग को बनाने से लेकर पैसे कमाने तक काफी समय बच जायेगा।
Affiliate marketing से
दुनिया में कई सारे ऐसे ब्रांड्स या बिजनेस हैं, जो अपने product/service को प्रमोट करने के मौका देती हैं, जिसके लिए वो आपको fixed commission देती है।
ऑनलाइन पैसे कमाने का यह तरीका एफिलिएट मार्केटिंग कहलाता है, आप फ्री में Amazon Associates, Godaddy, Hostinger जैसी कम्पनियों में आज ही एफिलिट मार्केटिंग के लिए Sign up कर सकते हैं।
इन कंपनियों के प्रोडक्ट्स को आप सोशल मीडिया, गूगल या फेसबुक पर एड चलाकर या फिर अपने ब्लॉग के मध्य से अपनी ऑडियंस को प्रमोट कर सकते हैं।
Youtube channel बनाकर
आज हर चौथे घर में एक यूट्यूबर है और देश में लाखों लोग यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा रहे है। एक इमेल id की मदद से आप भी मुफ्त में अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।
और शानदार कंटेंट अपलोड करके चैनल पर 1k सब्सक्राइबर और 4 हजार घंटे का वॉच टाइम पूरा करके चैनल को मोनेटाइज कर पैसे कमा सकते हैं।
बस इसके लिए आपको अच्छा और यूनिक कंटेंट बनाना होगा। आप Youtube Shorts बनाने से अपना चैनल शुरू कर सकते हैं। अब चूँकि यूट्यूब शॉर्ट्स को काफी प्रमोट कर रहा है। इससे आपके चैनल पर बहुत ही जल्द अच्छे खासे सब्सक्राइबर तो ही जायेंगे।
फिर इसके बाद आप बड़ी बड़ी वीडियो बनाना शुरू करदें। जिससे आपका चैनल भी जल्द ही मॉनिटाइज हो जायेगा।
Content writing
अगर आप किसी भी बात को easy और interesting अंदाज में लिखकर लोगों को समझा सकते हैं तो आप एक कंटेंट राइटर बनकर अपने पसंदीदा टॉपिक पर लिखकर महीने के 20 से 30 हजार कमा सकते हैं।
कंटेंट राइटिंग का यह काम आपको फ्रीलिंसिंग साइट्स और फेसबुक ग्रुप से मिलेगा या आप ब्लॉग के मालिक से भी कांटेक्ट कर सकते है।
इसके आलावा आपको लिंक्डइन वेबसाइट पर भी कई सारे ब्लॉगर मिल जायेंगे। बस आपको उनसे कांटेक्ट करना है और उनको वह जिस तरह का कंटेंट लिखवाना चाहते हैं। उस तरह का कंटेंट खुद से लिख कर सैंपल के रूप दिखाएँ।
इससे आपको काम आसानी से मिल जायेगा। लेकिन ध्यान रखें किसी तरह की धोकेबाजी न करें। यानि कि खुद से लिखा हुआ कंटेंट ही प्रोवाइड करें। आपका कंटेंट ट्रांसलेटेड और AI से लिखवाया हुआ नहीं होना चाहिए।
Data entry
अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है तो आप नंबर, लेटर्स इत्यादि कोई भी डाटा टाइप करके एक डाटा एंट्री ओपरेटर के तौर पर पैसा कमा सकते हैं। गूगल पर अभी आप Data entry jobs ढूंढ कर यह काम सर्च कर सकते हैं, ध्यान दें बहुत सारी फ्रॉड कंपनियां है जो आपसे पैसा ले सकती हैं।
अगर आपको माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल और टैली आता है तो रेस्टोरेंट, मॉल, शोरूम, पेट्रोलपंप आदि पर भी डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं।
बस इसके लिए आपको बहार निकलना पड़ेगा और इन जगहों पर जाकर बात करनी होगी। इस तरह आपको यह काम ऑफलाइन भी मिल सकता है।
Vlogging
अगर आपको लगता है सुबह से शाम तक की आपकी लाइफ स्टाइल को देखना लोग पसंद करेंगे तो फिर आप vlog बनाना शुरू कर सकते हैं।
भारत में कई सारे vloggers हैं जो अपने घर से ही अपनी डेली रूटीन को आकर्षक और मनोरंजक तरीके से यूट्यूब पर अपलोड करके लाखों कमा रहे हैं।
आप भी मोबाइल कैमरा की मदद से कुछ ही मिनटों में vlogging चैनल की शुरुवात कर सकते हैं। अगर आप गाँव में रहते हैं तो आप अपनी गांव की लाइफ पर के व्लॉगिंग चैनल शुरू कर सकते हैं।
Website बनाकर पैसे कमाएं
अक्सर लोग अपने ideas शेयर करने के लिए या फिर अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाने के लिए वेबसाइट बनाते हैं।
इंटरनेट पर रोजाना हजारों ब्लॉग या किसी बिज़नेस की वेबसाइट लॉन्च होती रहती है। तो अगर आपको भी वेब डिजाइनिंग आती है तो आप वेबसाइट बना करके घर बैठे एक web डेवलपर के तौर पर पैसे कमा सकते हैं।
अपनी वेब डिजाइनिंग सर्विस देने के लिए आप Freelancer.com, Fiver.com, upword.com, truelancer.com अदि वेबसाइट से क्लाइंट ला सकते हैं। लिंक्डइन, फेसबुक और गूगल मैप की मदद से भी क्लाइंट ला सकते हैं।
गूगल मैप पर आपको अच्छे अच्छे बिज़नेस ढूंढने है। अगर उनकी वेबसाइट नहीं बनी है तो आपको गूगल मैप से ही उनका मोबाइल नंबर भी मिल जायेगा।
इस तरह आप उनसे कांटेक्ट करके उन्हें अपनी सर्विस दे सकते हैं।
Online course बनाएं
आजकल लोग हर चीज ऑनलाइन सीखना चाहते हैं तो अगर आप किसी खास फील्ड में या सब्जेक्ट में माहिर है आप खुद का कोर्स बना सकते हैं।
और udemy, Youtube जैसे प्लेटफार्म पर कोर्स को ऑनलाइन sell करके पैसे कमा सकते हैं। यह तरीका कम समय में आपको बहुत पैसा कमाने में मदद कर सकता है।
आप classplus की मदद से अपनी ऐप बनाकर या thinkific, cosmofeed, Graphy आदि पर अपने कोर्स की वीडियो उपलोड करके फिर उस कोर्स को ऑनलाइन सेल करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Domain name selling करके
इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट के नाम को डोमेन नेम कहा जाता है और क्या आपको मालूम है अगर आप पहले से किसी ऐसे डोमेन नेम को खरीद लेते हैं।
जो किसी बिजनेस या कंपनी ओनर को पसंद आ सकता है तो आप इस डोमेन को लाखों में ले सकते हैं, डोमेन सेलिंग का यह बिजनेस नया है और बेहद कम लगाकर शुरू किया जा सकता है।
एक तरीका और है डोमेन नेम सेल करके पैसे कमाने का। इसमें आपको एक डोमेन नेम खरीदना है। उसमे कुछ कंटेंट पोस्ट करके उस वेबसाइट को Google Adsense से Approve करवा लेना है। अब आप इसे फसेबूक ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप अदि अच्छे दाम पर सेल कर सकते हैं।
Ecommerce store बनाएं
अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट से शॉपिंग करना तो सभी जानते हैं। लेकिन क्या आपको पता है आप अपना सामान भी खुद का ई-कॉमर्स स्टोर तैयार करके देश और दुनिया में बेच सकते हैं।
हालांकि इसके लिए आपको एक अच्छी ई-कॉमर्स साइट बनानी होगी जिसको तैयार करने में आपको काफी इंवेस्टमेंट करना पड़ सकता है।
Ecommerce स्टोर की वेबसाइट बनाने के लिए आप WordPress और Shopify की मदद ले सकते हैं। इसके आल्वा आप Dukaan वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Social media manager बनें
कई सारी कंपनियां ऐसी हैं, जो अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया मैनेजर को हायर करती हैं जिनका काम सोशल मीडिया पर कम्पनी की reach बढ़ाना, लोगों के कॉमेंट्स का रिप्लाई करना होता है।
आप भी किसी नए बिजनेस या पॉपुलर कंपनी के फेसबुक, इंस्टाग्राम ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पेज को हैंडल कर सकते हैं।
इसके लिए आपको उस सोशल मीडिया के बारे में पहले सीखना होगा कि कैसे उस प्लेटफॉर्म पर किसी बिज़नेस के पेज को ग्रो किया जाता है। यह सीखने के बाद आपको कुछ थीम पेज बनाकर उन्हें ग्रो कारन होगा।
ताकि आप क्लाइंट को दिखा सकें कि आप इस फील्ड में एक्सपर्ट हैं और उनके सोशल मीडिया को मैनेज करने के लिए आप ही सबसे बढ़िया ऑप्शन हैं। इससे आपको जल्दी क्लाइंट मिलेंगे।
Online survey करके
बहुत सारी कंपनियां या स्टार्टअप लोगों का इंटरेस्ट जानने के लिए नए-नए सर्वे करती रहती हैं आप भी इन ऑनलाइन सर्वे में भाग लेकर प्रश्नों का सही जवाब देते हैं।
तो ऑनलाइन सर्वे पूरा करने के बदले में आपको pay किया जाता है इंटरनेट पर swagbucks, Toluna, Mypoints इस काम के लिए भरोसेमंद साइट्स हैं।
लेकिन इस तरीके से आप जयादा पैसे नहीं कमा सकते। इससे पर्सनल इनफार्मेशन के उजागर होने का भी डर रहता है।
Podcasting
इंटरव्यू का ही एक नया तरीका है पॉडकास्ट। जहां इंटरव्यू में पहले से ही तय होता है कि किस विषय पर है वहीँ पॉडकास्ट में यह पाबन्दी नहीं होती। पॉडकास्ट में खुल कर बात करने की आजादी होती है।
आज के समय में कई लोग पॉडकास्ट करते हैं। अगर आपकी आवाज अच्छी है और आप किसी टॉपिक पर अच्छे से बोल सकते हैं तो आप पॉडकास्टिंग शुरू कर सकते हैं।
स्पॉटिफाई जैसे कई ऐसे मीडियम है जहां पर पॉडकास्ट करके आप वायरल हो सकते हैं। आप अपना एक यूट्यूब चैनल भी शुरू कर सकते हैं। शुरू शुरू में आप दो चार दोस्तों के साथ पॉडकास्ट बना सकते हैं।
फिर जैसे ही पॉडकास्ट चल जाय तो आप अच्छे लोगों और विशेषज्ञों को भी बुला सकते हैं। और पैसे कमा सकते हैं।
Skill सीखकर freelancing से पैसे कमाएं।
क्या आपको मालूम है एक वेबसाइट डिजाइन करना हो, वीडियो एडिट करना हो, कोई पोस्टर बनाना हो या किसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी हो।
कोई भी स्किल अगर आपको आती है तो fiverr, freelancer जैसी कई ऐसी पापुलर साइट्स है जहां पर आप बतौर फ्रीलांसर रजिस्टर कर सकते हैं और फ्रीलांसिंग करके घर बैठे पैसे बना सकते हैं।
इसके आलावा जैसे कि मैंने अभी आपको बताया आप लिंक्डइन और फेसबुक ग्रुप्स आदि से भी क्लाइंट ढूंढ सकते हैं उन्हें अपनी सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं।
DropShipping करें।
आप इंडिया में रहकर ही अमेरिका, कनाडा जैसी कंट्रीज में कोई भी प्रोडक्ट sell कर सकते हैं। और इसके लिए आपको ना तो डिलीवरी की टेंशन लेनी है ना ही प्रोडक्ट पैक करना है।
अब यह dropshipping क्या है? इसको सीखने के लिए आपको इंटरनेट पर ट्यूटोरियल मिल जाएंगे जिनकी मदद आप इसके बारे में विस्तार से सीख सकते हैं।
ड्रॉपशिप्पिंग को रेसेल्लिंग भी कहते। इसमें आप सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम या अपनी वेबसाइट पर सप्लायर द्वारा दी गयी फोटो, रील और स्टोरी को अपलोड करते हैं। इसके बाद जैसे ही आर्डर आता है। तो आर्डर को सप्लायर के पास भेजना होता है।
सप्लायर आपके बिज़नेस के नाम की ब्रांडिंग के साथ उस आर्डर को कस्टमर के घर भेज देते हैं। इससे आपको आपका मार्जिन मिल जाता है।
Drop servicing
भले आपको कोई स्किल न आती हो आप फिर भी पैसे कमा सकते हैं। जी हां दरअसल ड्रॉपशिपिंग में आपको किसी कंपनी या क्लाइंट से कोई प्रोजेक्ट लेना होता है और फिर उस प्रॉजेक्ट को आप किसी हुनरमंद व्यक्ति से करवा सकते हैं और बीच में तगड़ा कमीशन ले सकते हैं।
भले आपको कोई स्किल न आती हो आप फिर भी पैसे कमा सकते हैं। जी हां दरअसल ड्रॉपशिपिंग में आपको किसी कंपनी या क्लाइंट से कोई प्रोजेक्ट लेना होता है और फिर उस प्रॉजेक्ट को आप किसी हुनरमंद व्यक्ति से करवा सकते हैं और बीच में तगड़ा कमीशन ले सकते हैं।
Online Coaching
आप चाहे किसी भी फील्ड में एक्सपर्ट हो, चाहे पढ़ाई में, योगा ट्रेनिंग देने में या फिर आपको पैसे कमाने से रिलेटेड अच्छी जानकारी है तो आप लोगों को कोचिंग दे सकते हैं।
कई सारे प्लेटफार्म हैं, जहां पर आप लोगों को सिखा कर घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से ऑनलाइन कोचिंग देकर पैसा कमा सकते हैं।
ऑनलाइन कोचिंग देने के लिए microsoft teams, Google meet या फिर Zoom का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Transcription service देकर
किसी भी ऑडियो या वीडियो को ध्यान से सुनकर समझ कर जब आप उसको Text में बदलते हैं तो यह प्रक्रिया ट्रांसक्रिप्शन कहलाती है।
Fiverr, freelancer जैसी कई ऐसी ऑनलाइन साइट्स हैं जहां ट्रांसक्रिप्शन सर्विस देकर पैसे कमाने का यह तरीका अपना सकते हैं।
बस आपकी पकड़ दोनों भाषाओँ में होनी चाहिए। यानि कि आपको वो भाषा भी आनी चाहिए जो ऑडिओ या वीडियो में है। और वो भाषा भी आनी चाहिए।
जिस भाषा में Transcript करना है। यह भी घर बैठे पैसे कमाने का अच्छा तरीका है।
Transcription service देकर
किसी भी ऑडियो या वीडियो को ध्यान से सुनकर समझ कर जब आप उसको Text में बदलते हैं तो यह प्रक्रिया ट्रांसक्रिप्शन कहलाती है।
Fiverr, freelancer जैसी कई ऐसी ऑनलाइन साइट्स हैं जहां ट्रांसक्रिप्शन सर्विस देकर पैसे कमाने का यह तरीका अपना सकते हैं।
बस आपकी पकड़ दोनों भाषाओँ में होनी चाहिए। यानि कि आपको वो भाषा भी आनी चाहिए जो ऑडिओ या वीडियो में है। और वो भाषा भी आनी चाहिए।
जिस भाषा में Transcript करना है। यह भी घर बैठे पैसे कमाने का अच्छा तरीका है।
App developer बनकर
Play store पर रोजाना हजारों नई नई Apps आती रहती है। आप भी किसी ऑफलाइन/ लोकल बिजनेस के लिए ऐप तैयार करके ऑनलाइन बतौर App developer App बनाने के पैसे ले सकते हैं।
इसके लिए आपको एप बनाना आना चाहिए। फिर आप अपने क्लाइंट्स के लिए एप बनाकर पैसे कमा सकते हैं। क्लाइंट ढूंढने के लिए आप fiver वेबसाइट और सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और लिंक्डइन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Photos/Videos sell करके
अगर आपको अच्छी फोटोग्राफी आती है और आपके पास अच्छा कैमरा वाला मोबाइल या हाई क्वालिटी कैमरा है तो फोटो सेलिंग वेबसाइट shutterstock, adobe और alamy पर फोटोस को सेल करके पैसा कमा सकते हैं।
इसमें आपको प्रति फोटो download करने का पैसा मिलता है। जी हाँ बस आपको कोई भी एक केटेगरी सेलेक्ट करनी है। जिस तरह की आप फोटोज खींचेंगे।
उसके बाद आप मोबाइल से ही फोटोज खींच कर इन वेबसाइट पर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको 20 ऐसे तरीके बताये जिनकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। जी हाँ इन तरीकों से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन धयान देने वाली बात ये है कि आप इन सभी तरीकों से जिस भी तरीके से आप पैसे कमाना चाहते हैं, वो स्किल आनी चाहिए।
इसके आलावा इन तरीकों से पैसे कमाने में समय लग सकता है। इसके लिए धैर्य रखना बेहद जरुरी है। जब आप किसी एक काम पर पूरे फोकस के साथ काम करेंगे तो। तो बेशक आप अच्छा ख़ास पैसा घर से ही कमा सकेंगे।
उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। यदि आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी प्रश्न हैं तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
इसके आलावा आप घर से ही किये जाने वाले लघु उद्योग भी शुरू कर सकते हैं।