NEET क्या है? इसकी पूरी जानकारी 

आप में से बहुत सारे बच्चे डॉक्टर बनना चाहते होंगे और इसके लिए कौन सी प्रक्रिया फॉलो करनी है, ये आप जानना चाहते होंगे। आप को डॉक्टर बनाने में कंपलसरी टेस्ट की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिल जाएगी।

जैसे यह क्या है, इसे क्यों लाया गया, इसके तैयारी कैसे होती है और कैसे NEET का  एग्जाम आपको डॉक्टर बना सकता है?

इस लिए इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढ़ें। 

NEET kya hai

NEET की फुल फॉर्म है (National Eligibility Cum Entrance Test )। NEET भारत में मेडिकल शिक्षा से जुड़े पाठ्यक्रम (MBBS) और (BDS) में एडमिशन लेने के लिए एक प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा को पास कर लेने पर इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिल जाता है।

  • NTA यानि (National Testing Agency) NEET परीक्षा को आयोजित करती है। 
  • यह परीक्षा 2 स्तर पर होती है (UG) और (PG)NEET (UG) स्तर (MBBS तथा (BDS) जैसे मेडिकल पाठ्यक्रम के लिये प्रवेश परीक्षा है।
  • जबकी NEET (PG) स्तर में (M.S) तथा (M.D) जैसे मेडिकल कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा होती है।
  • ये परीक्षा हर साल देश के लगभग 479 मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आयोजित कराया जाता है।

NEET परीक्षा को क्यों लाया गया?

 ये जानना बहुत जरूरी है कि NEET जरूरत क्यों पड़ी जबकि मेडिकल पाठ्यक्रम  में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा तो होते थे। तो इसका जवाब से है। 

नीट से पहले भारत में मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अलग-अलग प्रकार के 90 परीक्षा हुआ करते थे। इनमें से एआईपीएमटी (AIPMT) परीक्षा (CBSE) यानी Central Board of Secondary Education द्वारा कराया जाता था और हर राज्य अलग अलग प्रवेश परीक्षा करवाता थे। 

तो यह स्थिति थी कि  छात्रों को 7 से 8 प्रवेश परीक्षा देनी पडती थी। जिससे खर्चा बहुत होता था और प्रेशर भी बहुत होता था और इस को देखते हुए इस परीक्षा को लाया गया। 

ताकि छात्रों पर दबाव कम हो और खर्चा भी कम हो, जिसे सभी बच्चे, जिसका लक्ष्य डॉक्टर बनना है पूरा हो सके।

NEET परीक्षा क्या है? और कैसी होती है?

  • ये एक सिंगल स्टेज परीक्षा है और ये ऑफलाइन मोड में  होता है।
  • परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होती है।
  •  इसमें Objective प्रकार के प्रश्न होता है।
  • और नेगेटिव मार्किंग भी होती है।

NEET परीक्षा को देने के लिए योग्यता

  • इस परीक्षा को देने के लिए 12वीं कक्षा में Physics, Chemistry, Biology/Biotechnology विषय होना चाहिए।
  • इस परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान,जीव विज्ञान, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान विषय के प्रश्न शामिल होते हैं।
  • इस परीक्षा में बैठने के लिए गणित विषय का होना जरूरी नहीं है।
  • परीक्षा को देने के लिए स्टूडेंट की उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए। जबकि इस परीक्षा के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।
  • परीक्षा को देने के लिए अभ्यर्थी को 12वीं कक्षा में भौतिकी रसायन विज्ञान जीव विज्ञान जैव-प्रौद्योगिकी में Unreserved Category (सामान्य वर्ग) के उम्मीदवारों को योग्यता परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
  • ST/SC/OBC Category के उम्मीदवारों का योग्यता परीक्षा में न्यूनतम अंक 40 प्रतिशत होना चाहिए।
  • इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए उम्मीदवार कितना भी प्रयास कर सकता है।
  • उम्मीदवार का भारतीय होना जरूरी है।

NEET परीक्षा की तैयारी करने के लिए पहले कुछ बातों का रखना होगा ध्यान।

बसे पहले तो आप अपने करियर से जुड़े फैसले को अच्छे से सोच समझ कर लीजिए कि क्या पता आप अपने आप को एक डॉक्टर के तौर पर देखना चाहते हैं। और अगर जवाब हां है तो पूरी तरह से अपने आप को इस परीक्षा के लिए तैयार कर लीजिए।

इसके लिए आपको 12वीं की परीक्षा पर अच्छे से ध्यान देना होगा। और गौर करने वाली बात ये है कि अगर आप स्कूल की पढ़ाई पर जितनी अच्छी पकड़ रखेंगे। आप उतना ही अच्छा इस परीक्षा दे पाएंगे और परीक्षा को क्रैक कर पाएंगे।

इस की तैयारी के लिए प्रामाणिक पुस्तकों का उपयोग करना चाहिए।

एक अच्छा टाइम टेबल बनाना चाहिए।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि नीट क्या है? (What is NEET), इसे क्यों लाया गया, इस परीक्षा में बैठने के लिए क्या योग्यता चाहिए और इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

उम्मीद है आपको यह आर्टिक्ल अच्छा लगा होगा। यदि आपके मन में इस परीक्षा से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इसके आलावा आप तैयारी करते हुए आप अन्य सरकारी नौकरी के लिए भी एग्जाम दे सकते हैं। जैसे SSC CHSL, SSC MTS आदि।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top