SSC MTS क्या है? | पूरी जानकारी | 10th Pass Job 

सरकारी नौकरी किसे नहीं पसंद, कोई लोग सरकारी जॉब पाने के लिए 5 – 6 साल तैयारी करते हैं ताकि उनकी ड्रीम जॉब उन्हें मिल सके। इसी सिलसिले में जो लोग 10th पास हैं उनके लिए भी कई सारे सरकारी जॉब के ऑप्शन हैं। ऐसा ही एक ऑप्शन है SSC MTS

दसवीं पास स्टूडेंट्स के लिए केंद्र सरकार की यह काफी अच्छी जॉब है। इस आर्टिकल में आप SSC MTS के बारे में जानेंगे कि ये क्या है? इसका एग्जाम देने के लिए पात्रता, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और एग्जाम पास करने के बाद कौनसी जॉब मिलेगी। अगर आप पहली बार एग्जाम देने जा रहे हैं तो आपके लिए कुछ टिप्स भी यहाँ हमने बताई हैं। 

इस एग्जाम के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और अगर आपको इस एग्जाम से सम्बंधित कोई डाउट है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

Featured Image - SSC MTS 10th Pass Job

SSC (Staff Selection Commision) यानि कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा करवाए जाने वाले एग्जाम में ये भी शामिल है। इसकी फुल फॉर्म – Multi Tasking Staff है। ये एग्जाम उन सभी भावी युवाओं के लिए कम पढ़ाई और कम उम्र में नौकरी पाने के लिए बेहतर विकल्प है। 

इसे नॉन टेक्निकल एग्जाम भी कहते हैं। इस एग्जाम को पास करने के बाद आवेदक को भारत के अलग अलग विभागों में और मंत्रालयों में Group c की जॉब मिलती है। 

इस एग्जाम को पास करने पर जिन नौकरियों के पदों पर पोस्टिंग होती है इनमें से कुछ इस प्रकार हैं जैसे – ड्राफ्टरी, माली, चपरासी, क्लर्क और कंप्यूटर ऑपरेटर आदि।

SSC MTS एग्जाम ओवरव्यू

एग्जाम का नामSSC MTS
फुल फॉर्मMulti Tasking Staff
पात्रता18 साल उम्र, 10th पास
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
एग्जामऑनलाइन
एग्जाम पैटर्नदो पेपर - Paper - 1, Paper - 2
ऑफिसियल वेबसाइटssc.nic.in, ssc.gov.in

योग्यता (Eligibility)

इस एग्जाम में बैठने और पास करने के बाद जॉब पाने के लिए कुछ योग्यता है जो इस प्रकार है।

उम्रSSC MTS के लिए 18 से 25, CBIC और CBN में हवलदार के लिए 18 से 27
पढ़ाई10th पास
नागरिकताआवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
मैरिटल स्टेटसपुरुष या महिला अविवाहित होनी चाहिए
हाइटपुरुष की हाइट - 157.5 cm कम से कम और महिला की हाइट - 152 cm
वज़नपुरुष - कोई सीमा नहीं और महिला - 48 किलो कम से कम
चेस्ट (पुरुष के लिए)81 cm (5 cm फुलाने पर)
Walkingपुरुष के लिए 1600 मीटर 15 मिनट में और महिला के लिए 1000 मीटर 20 मिनट में

यदि आप योग्यता रखते हैं, तो आप दसवीं पास जॉब (10th pass job ) के लिए SSC GD का भी एग्जाम दे सकते हैं।  

सिलेबस Paper - 1

SSC MTS Numerical Aptitude Syllabus

  • Integers and Whole Numbers
  • LCM and HCF
  • Decimals and Fractions
  • Relationship between numbers
  • Fundamental Arithmetic Operations
  • BODMAS
  • Percentage
  • Ratio and Proportions
  • Work and Time
  • Direct and inverse Proportions
  • Averages
  • Simple Interest
  • Profit and Loss
  • Discount
  • Area and Perimeter of Basic Geometric Figures
  • Distance and Time
  • Lines and Angles
  • Interpretation of simple
  • Graphs and Data
  • Square and Square roots

SSC MTS Syllabus for Reasoning Ability & Problem Solving

  • SSC MTS Numerical Aptitude Topics
  • Alpha-Numeric Series
  • Coding and Decoding
  • Analogy
  • Following Directions
  • Similarities and Differences
  • Jumbling
  • Problem Solving and Analysis
  • Nonverbal Reasoning based on diagrams, Age Calculations, Calendar and Clock, etc.

SSC MTS English Language Topics

  • Spot the error
  • Fill in the blanks
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Spelling/detecting mis-spelt words
  • Idioms and Phrases
  • One word substitution
  • Improvement of sentences
  • Comprehension Passage

SSC MTS General Awareness Syllabus

  • Indian Constitution
  • Award-Winning Books
  • History and Culture
  • Awards and Honors
  • Economy and Polity
  • Current Affairs, Science Inventions & Discoveries
  • Important Financial

सिलेबस Paper - 2

इसमें भारतीय संविधान की आठवीं सूची के अंतर्गत आने वाली किसी भी भाषा में एक निबंध या फिर पत्र लिखना होता।

एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern)

एसएससी एमटीएस में दो पेपर होते हैं Paper 1 और Paper 2. दोनों का पैटर्न भी अलग अलग होता है जो इस प्रकार है।

एग्जाम पैटर्न- पेपर 1

SubjectNo. Of QuestionsMarksDuration
Session 1
Numerical and Mathematical Ability206045 minutes
Reasoning Ability and Problem-Solving2060
Total40120
Session 2
General Awareness257545 minutes
English Language and Comprehension2575
Total50150

एग्जाम पैटर्न- पेपर 2

  • इसमें 50 अंकों के प्रश्न होते हैं। 
  • एग्जाम 30 मिनट का होता है। 
  • संविधान की आठवीं सूची अंतर्गत आने वाली किसी भी भाषा में एक निबंध या फिर पत्र लिखना होता है।  
  • इस पेपर में निगेटिव भी मार्किंग होती है। 

जब आप दोनों एग्जाम पास कर लेते तो आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा। ध्यान दें यदि आपके डॉक्यूमेंट में कोई कमी है जैसे माता का नाम, पिता का नाम या आपकी DOB आदि जो जरुरी हैं, ये सभी हर डॉक्यूमेंट में एक समान होने चाहिए। 

आवेदन कैसे करें? (How to Apply?)

SSC MTS  का एग्जाम देने के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। वैसे तो आप खुद भी ऑफिसियल वेबसाइट (ssc.gov.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं, या फिर आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर जाकर आवेदन करवा साकेत हैं। 

सबसे ज्यादा सुविधाजनक कॉमन सर्विस सेण्टर में जाकर आवेदन करवाना ही होता है। क्योंकि अपने द्वारा फॉर्म भरने पर गलती की गुंजाईश ज्यादा होती है।

आवेदन शुल्क (Application Fees)

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको आवेदन शुल्क भरना होता है। यह 100 रूपये होता है। आप ऑनलाइन ही UPI, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग के माध्यम से शुल्क जमा कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड (Admit Card)

एग्जाम से लगभग 10 दिन पहले आपकी ईमेल आईडी पर एडमिट कार्ड की नोटिफिकेशन भेज दी जाती है। आप ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

एडमिट कार्ड पर 

  • आपकी फोटो 
  • रजिस्ट्रेशन नंबर 
  • एग्जाम की तारिख और टाइम 
  • सेण्टर का एड्रेस 
  • एग्जाम से सम्बंधित जानकारी

और इसके आलावा कुछ अन्य जानकारी होती। एग्जाम सेण्टर पर जाते ही एडमिट कार्ड चेक किया जाता है फिर अन्य चेकिंग और कैंडिडेट की वेरिफिकेशन के बाद एग्जाम में बैठने दिया जाता है।

जॉब प्रोफाइल (Job Profile)

एसएससी एमटीएस के अंतर्गत निम्न जॉब प्रोफाइल आते हैं। 

  • Caretaker
  • Cleaner
  • Clerk cum Computer Operator
  • Data Entry Operator
  • Delivery Boy
  • Gardener
  • Helper
  • Housekeeping Staff
  • Lifter
  • Library Clerk
  • Mess Helper
  • Office Attendant
  • Office Helper
  • Office Peon
  • Peon cum Maintenance Worker
  • Storekeeper
  • Sweeper

सैलरी (Salary)

एसएससी एमटीएस में भारत के शहरों को  X – टियर 1, Y – टियर 2, Z – टियर 3 आदि में बांटा गया है। कैंडिडेट जिस भी केटेगरी के शहर में जॉब करता है, उसी अनुसार सैलरी मिलती है। इसे आप निम्न दिए टेबल के अनुसार समझ सकते हैं।

SSC MTS PostMTS (GP 1800)MTS (GP 1800)MTS (GP 1800)
टियर अनुसार शहरX – Tier IY – Tier IIZ – Tier III
Basic Pay180001800018000
HRA432028801440
DA000
TA1350900900
DA on TA000
Gross Salary236702178020340
NPS180018001800
CGHS125125125
CGEGIS150015001500
Total Deduction342534253425
In-Hand SalaryRs. 20245Rs. 18355Rs. 16915

टिप्स एवं ट्रिक्स (Tips and Tricks)

  • फॉर्म भरते समय हर एक डिटेल को अच्छे से चेक करें। ताकि बाद आपको कोई परेशानी न हो। 
  • एग्जाम की तैयारी आप आसानी से यूट्यूब से ही कर सकते हैं। इसके आलावा आप अलग अलग इंस्टिट्यूट के कोर्स भी ऑनलाइन ज्वाइन कर सकते हैं। 
  • तैयारी के दौरान अच्छी नींद लें और एक समय निश्चित करें जिस दौरान आप सिर्फ और सिर्फ अपनी तैयारी पर ही ध्यान केंद्रित करेंगे। 
  • एग्जाम आने तक कोशिश करें आप कम से कम दो बार पूरे सिलेबस को दोहरा लें। 
  • जब आप एग्जाम देने जाएँ तब अपना ओरिजिनल आधार कार्ड या ऑफिसियल UIDAI की तरफ से भेजा गया PVC Adhaar Card का ही साथ में लेकर जाएँ। 
  • पेपर 1 में नेगेटिव मार्किंग नहीं है। इसलिए आप कोशिश करें जितने अधिक हो सके प्रश्न हल करके आएं। 
  • पेपर 2 में नेगेटिव मार्किंग होती इसलिए इस पेपर की तैयारी में किसी भी तरह की कमी न छोड़ें। 

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने एसएससी एमटीएस (SSC MTS) बारे में बताया है। एसएससी द्वारा हर साल सरकारी विभागों में ग्रुप c के पदों को भरने के लिए एग्जाम करवाए जाते हैं। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम देने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

इस एग्जाम से सम्बंधित अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

एसएससी एमटीएस के साथ ही आप SSC GD और SSC CHSL के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। 

FAQs

एसएससी एमटीएस में जो काम होता है उसमें से कुछ निम्नलिखित है। 

  • Caretaker
  • Cleaner
  • Clerk cum Computer Operator
  • Data Entry Operator
  • Library Clerk
  • Mess Helper
  • Office Attendant
  • Office Helper
  • Office Peon

MTS में तीनों टियर की बेसिक सैलरी 18000 रूपये है। 

  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास। 
  • कम से कम उम्र 18 साल 

इसमें दो पेपर, Paper 1 और Paper 2 होते हैं। 

इस एग्जाम में यदि आपका कोई जवाब गलत हो जाता है। तो उस गलत जवाब के लिए 1 अंक काटा जाता है। 

पुरुषों के लिए 1600 मीटर 15 मिनट में और महिलाओं के लिए 1000 मीटर 20 मिनट में। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top