बेरोजगारी भत्ता योजना | बेरोजगारी में युवाओं का सहारा

देश में अगर कोई सबसे ज्यादा परेशान है तो वह पढ़ा लिखा युवा, क्योंकि उसके पास डिग्री है टैलेंट है लेकिन रोजगार नहीं है। रोजगार न होने के कारण उसका पूरा जीवन दांव पर लगा हुआ है, वह ना तो समाज में सिर उठाकर चल सकता है और ना ही अपने परिवार की आर्थिक जरूरत को पूरा करने में सक्षम होता है।

ऐसे में इन पढ़े लिखे और बेरोजगार युवाओं की स्थिति को ध्यान में रखकर भारत सरकार समय-समय पर उनकी मदद करने की कोशिश करती रहती है।

बेरोजगारी की इस दिशा में सरकार ने युवाओं की मदद के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की है। पिछले वर्ष भी युवाओं को प्रतिमाह 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता के रूप में देने का ऐलान किया गया था। वर्ष 2024 में एक बार फिर इसी योजना को renewal करते हुए इसे आगे बढ़ाया जा रहा है।

“बेरोजगारी भत्ता योजना” की शुरुआत को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल के प्रमुख कार्यों में से गिना जाता है।

इस योजना के अंतर्गत वे युवा जिन्होंने 10वीं ,12वीं,ग्रेजुएशन और डिप्लोमा की डिग्री तो प्राप्त कर ली है लेकिन उनके पास अभी तक किसी भी तरह का रोजगार नहीं है, इस योजना के अंतर्गत उन्हें प्रतिमाह ₹2500 की राशि दी जाती है ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।

बेरोजगारी भत्ता के लिए युवाओं की आयु सीमा की बात करें तो यह 18 से लेकर 40 वर्ष के बीच में है। यानी 18 से 40 साल के बीच के वे सभी लोग जिन्होंने पढ़ाई लिखाई की है लेकिन रोजगार से वंचित है वे प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना 2024 में आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता

बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने के लिए युवाओं को निम्न अहर्ताओं को पूरा करना आवश्यक है। 

  • बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से काम नहीं होनी चाहिए और 40 वर्ष से ज्यादा भी नहीं होना चाहिए।
  • इस योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए
  • 18 से लेकर 40 वर्ष के बीच युवा का पढ़ा लिखा होना आवश्यक है। उसके पास डिग्री और सर्टिफिकेट होनी चाहिए।
  • इस योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास स्मार्टफोन भी जरूर होना चाहिए। ताकि वह योजना की अपडेट को अपने फोन पर देख सके।

आवश्यक डॉक्यूमेंट

 कोई भी फॉर्म भरने के लिए हमारे पास जो सबसे जरूरी चीज होनी चाहिए वह है आवशयक डॉक्यूमेंट, आपको बताते हैं कि प्रधानमंत्री रोजगारी भत्ता योजना 2024 में आवेदन करने के लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है –

  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक 
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र (10वीं ,12वीं ,ग्रेजुएशन या अन्य )

प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभ

प्रधानमंत्री का बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू करने के पीछे केवल एक मात्र लक्ष्य है कि वे विद्यार्थी जो रोजगार पाने के लिए लगातार प्रयासरत है और अभी तक रोजगार पाने में सफल नहीं हुए हैं,  उन्हें आर्थिक सहायता दी जा सके । इस योजना के तहत युवाओं को ₹2500 तक का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

इसमें महिला छात्रों के लिए भी बेरोजगारी भत्ता की सुविधा है। महिला छात्रों को 3000 से लेकर 3500 रुपए तक का बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की गई है।

इससे उन सभी परिवारों को लाभ पहुंचेगा जो आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं और अपने बच्चों को पढ़ा लिखा रहे हैं।

बेरोजगारी भत्ता योजना आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया

भारत के अलग अलग राज्यों में उन राज्यों की सरकारों द्वारा बेरोजगारी भत्ता देने के लिए अलग अलग पोर्टल बनाये गए हैं। आप जिस भी राज्य में रहते हैं, वहां के सम्बंधित पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है। आप अपने नजदीकी CSC सेण्टर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको सरकारी द्वारा बेरोजगारी युवाओं के लिए चलायी जाने वाली योजना बेरोजगारी भत्ता योजना के बारे में बताया। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। 

अभी भी आपके मन में इस योजना से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top