SSC CGL क्या होता है? | पूरी जानकारी 

SSC CGL की परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से आयोजित करवाई जाती है। इस परीक्षा के द्वारा भारत सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और अधीनस्थ कार्यालयों में विभिन्न खाली पदों को भरने के लिए भर्ती की जाती है।

SSC के द्वारा एसएससी सीजीएल, एसएससी एमटीएस, एसएससी सीएचएसएल, एसएससी जीडी और एसएससी जेई और कांस्टेबल की परीक्षाएं भी आयोजित करवाई जाती हैं। 

SSC CGL क्या है

SSC CGL क्या है? (Full Form)

एसएससी सीजीएल एक फेमस परीक्षा है जो भारत सरकार के विभिन्न संगठनों, मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों के लिए SSC द्वारा आयोजित की जाती है। एसएससी सीजीएल की फुल फॉर्म है – Staff Selection Commision – Combined Graduate Level Examination।

अगर आप ग्रेजुएट हैं तो आप इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। इस परीक्षा को पास करके आप अपने लेवल की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और 45000 से एक लाख तक  सैलरी प्रति महीना प्राप्त कर सकते हैं।

Overview

[table id=92 /]

SSC CGL परीक्षा के द्वारा कौन कौन से पद भरे जाते हैं?

  • सहायक लेखपरीक्षा अधिकारी 
  • सहायक लेखा अधिकारी 
  • केंद्रीय उत्पाद शुल्क निरीक्षक 
  • सहायक अनुभाग अधिकारी 
  • अपर डिवीज़न क्लर्क
  • अकाउंटेंट  
  • कर सहायक 
  • सहायक परवर्तन अधिकारी 
  • डाक निरीक्षक 
  • कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी आदि ।

SSC CGL की परीक्षा के लिए योग्यता क्या है?

राष्ट्रीयता

  • आवेदक भारत देश का नागरिक होना चाहिए।

उम्र सीमा

  • आवेदक की उम्र 18 साल से 32 साल के बीच में होनी चाहिए।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • आवेदक के पास वैध स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास पद के अनुसार योग्यता होनी चाहिए।
  • असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (AAO) /असिस्टेंट अकॉउंट्स ऑफिसर के पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की होनी चाहिए।
  • जूनियर स्टेटिकल ऑफिसर के पद के लिए 12वीं और ग्रेजुएशन में गणित विषय में 60% अंक होने चाहिए। डिग्री लेवल पर Statistics के विषय के साथ ग्रेजुएशन की होनी चाहिए।
  • बाकी अन्य सभी पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री भी की हुई होनी चाहिए। 

शारीरक योग्यता

नीचे लिखे पदों के लिए तय मानकों के अनुसार फिटनेस होनी चाहिए –

  • इंस्पेक्टर (Central Excise /Examiner /Preventive Officer)
  • सब इंस्पेक्टर इन CBI (Central Bureau of Investigation )
  • सब इंस्पेक्टर इन NIA (National Investigation Agency) 

एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए Exam Pattern क्या है?

इस परीक्षा के दो चरण हैं

टियर – 1

[table id=93 /]

टियर – 2

टियर – 2 परीक्षा तीन भागों में ली जाएगी। इस भाग में तीन पेपर होंगे – 

  • पेपर-1 – ये पेपर सभी तरह के पदों के लिए जरूरी है। इस पेपर की समयावधि 2 घंटे 30 मिनट है।
  • पेपर-2 – ये पेपर उन उम्मीदवारों के जरूरी है जिन्होंने जूनियर स्टेटिकल ऑफिसर (JSO ) के पद के लिए अप्लाई किया है। इस पेपर की समयावधि 2 घंटे है।
  • पेपर-3 – ये परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए जरूरी है जिन्होंने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर / असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर पद के लिए अप्लाई किया है। इस पेपर की समयावधि 2 घंटे है। ये परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी।

पेपर -1 को दो शिफ्ट में लिया जाएगा। शिफ्ट – 1 और शिफ्ट – 2 । ये दोनों शिफ्ट एक ही दिन में कंडक्ट की जाएंगी। इस परीक्षा का एग्जाम पैटर्न नीचे दिए अनुसार है। 

[table id=94 /]

जिन उम्मीदवारों ने टियर-2 के पेपर-1 को पास कर लिया वो पेपर-2 और पेपर -3 में बैठ सकेंगे बशर्ते कि उन्होंने इन पदों के लिए अप्लाई किया हो।

पेपर -2 और पेपर -3 के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिए अनुसार है। 

[table id=95 /]

परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले एसएससी सीजीएल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाएँ और New User? Register Now के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 
  • आपके सामने एप्लिकेशन फार्म खुल जाएगा। फार्म में मांगी गई सारी जानकारी को सही से भर दें।
  • जो दस्तावेज मांगे गए हैं उनकी फोटोकॉपी स्कैन करके अपलोड कर दें।
  • मांगी गई फीस की ऑनलाइन पेमेंट कर दें।
  • अब फार्म का preview देखें और सबमिट कर दें।
  • अब भरा हुआ एप्लिकेशन फार्म आपके सामने आ जाएगा। 
  • बस अब इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क

  • इन पदों के लिए आवेदन शुल्क जनरल केटेगरी और ओबीसी केटेगरी के लिए रु 100/- है। 
  • आरक्षित श्रेणीयों के लिए और महिलाओं के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

SSC CGL के पदों के लिए क्या Salary है?

[table id=96 /]

सैलरी के अलावा नीचे दिए गए भत्ते भी शामिल होते हैं –

  • मकान भत्ता (HRA)
  • डीअरनेस भत्ता (DA)
  • ट्रांसपोर्ट भत्ता (TA)

Conclusion

इस आर्टिकल में आपने जाना कि SSC CGL पदों के लिए भर्ती कब निकलेगी, इसके लिए कौन कौन अप्लाई कर सकता है आदि।

अगर आपके पास स्नातक की डिग्री है और एक अच्छे प्रोफाइल की नौकरी करना चाहते हैं तो आपको इन पदों के लिए जरूर अप्लाई करना चाहिए। अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आगे जरूर शेयर करें।

आप SSC CGL के अलावा 10th Pass Job यानि कि SSC MTS, SSC GD और 12th Pass Job यानि कि SSC CHSL के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।   




Anish

मैं अनीश मौर्य (Anish Maurya) इस वेबसाइट का Co-Founder और author हूँ। 2022 में मैंने ब्लॉगिंग करना शुरू किया। अब मैं Jagruk Bano India पर आपके जैसे कई लोगों को अलग अलग तरीकों से जागरूक करने के लिए काम कर रहा हूँ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top