12th Pass Job in Hindi | 12th के बाद सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी करने की इच्छा लगभग हर युवा की होती है। क्योंकि सरकारी नौकरी में ऐसे कई लाभ मिलते हैं। जो अन्य किसी नौकरी में नहीं मिलते। इसलिए युवा महीनों और सालों कड़ी मेहनत करने के लिए भी तैयार होते हैं। 

यदि आपका भी सपना है सरकारी नौकरी करने का और आप अभी 12th पास हैं, तो आपके लिए भी सरकारी नौकरी के कई अवसर मौजूद हैं। इस आर्टिकल में हमने भारत के अलग अलग विभाग में उपलब्ध ऐसे ही अवसरों के बारे में बताया है। 

इस आर्टिकल में आपको भारत के अलग अलग विभागों में 12वीं पास वालों के लिए जॉब्स (12th pass job) के बारे में जानने को मिलेगा। इस लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। 

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे। 

12th Pass Job List in Hindi

यहाँ हमने कुछ विभागों और उन विभागों में निकलने वाली 12वीं पास जॉब्स के बारे में बताया है। आप इनमें से किसी में भी अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं और एग्जाम दे सकते हैं। 

ध्यान देने वाली बात ये है, आप किसी एक जॉब को टारगेट करें और जी जान से लग जाएँ। क्योंकि जब आप किसी एक जॉब के पीछे पड़ जाएंगे। तो आप उस जॉब के लिए होने वाले एग्जाम सिलेबस को एक तरह से घोंट कर पी जाएंगे। 

ऐसे में इस बात के काफी ज़्यादा चांस हैं कि आप उस एग्जाम को पास कर लेंगे। 

यहाँ हमने कुछ विभाग और उनसे समबन्धित जॉब्स के लिए करवाए जाने  वाले एग्जाम के बारे बताया है, यह इस प्रकार है। 

Eligibility - 12th Pass Job

1. National Defense Academy (NDA) Exam

भारतीय सेना में भी 12वीं के बाद अच्छी पोस्ट पर नौकरी के अवसर होते हैं। ऐसा यह एक अवसर NDA है। UPSC द्वारा ही NDA का एग्जाम करवाया जाता है। एग्जाम को पास करने के बाद SSB इंटरव्यू होता है।इन सभी को पास करने के बाद कैंडिडेट को 3 साल तक पढ़ाई और ट्रेनिंग करनी होती है। इसके बाद उन्हें सम्बंधित पद पर तैनात कर दिया जाता है।कई लोगों का मानना है भारतीय सेना में जाने के लिए NDA, 12वीं के बाद काफी अच्छा तरीका है। क्योंकि यदि आप NDA द्वारा भारतीय सेना में अधिकारी रैंक पर पोस्टिंग होती है।योग्यता: 
  • उम्र 16 ½ से 19 ½ होनी चाहिए।
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 पास होनी चाहिए।
नियुक्ति: NDA द्वारा ट्रेनिंग के बाद निम्न पदों पर नियुक्ति होती है।
  • भारतीय सेना में Lieutenant
  • भारतीय नौसेना में Sub-Lieutenant
  • भारतीय वायु सेना में Flying Officer

2. Indian Army Rally

भारतीय सेना द्वारा अलग अलग पदों पर नियुक्ति के लिए एग्जाम करवाए जाते हैं। इसमें तीन चरणों से होकर सलेक्शन होती है। 

पहले एग्जाम होता है, फिर फिजिकल एग्जाम होता है इसके बाद अंत में मेडिकल एग्जाम होता है। इसके बाद फाइनल मेरिट बनती है। 

योग्यता:

इसके लिए कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए इसके आलावा पदों के आधार पर अलग अलग योग्यता है, जो इस प्रकार है। 

पद 

योग्यता 

Soldier GD

कम से कम 33% अंकों से दसवीं पास होनी चाहिए। 

Soldier Technical (Ammunition Examiner)

कम से कम 50% अंकों से साइंस स्ट्रीम से बारहवीं पास होनी चाहिए या मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल / इलेक्ट्रिकल / कंप्यूटर साइंस में तीन साल की इंजीनियरिंग 

Soldier Technical

कम से कम 50% अंकों से साइंस स्ट्रीम से बारहवीं पास होनी चाहिए 

Soldier Nursing Assistant/NA Veterinary

कम से कम 50% अंकों से साइंस स्ट्रीम से बारहवीं पास होनी चाहिए या बॉटनी / जूलॉजी / बायोसाइंस और इंग्लिश में B.Sc. 

Soldier Clerks/SKT

कम से कम 60% अंकों से साइंस स्ट्रीम से बारहवीं पास होनी चाहिए 

Soldier Tradesmen (All Arms)

दसवीं या जॉब से सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई 

Soldier Tradesmen

The candidate must be 8th pass

3. Indian Navy (SSR)

यदि आपका सपना इंडियन नेवी में जाने का है तो आप Indian Navy SSR का एग्जाम दे सकते हैं। इसका फुल फॉर्म होता है Senior Secondary Recruit. इसमें तकनीकी और गैर तकनिकी नाविक के पदों पर नियुक्ति होती है। 

इनका काम होता है सबमरीन, मिसाइल और सोफेस्टिकेटेड जहाज आदि को हैंडल करना और या फिर सोनार को ऑपरेट करना। 

योग्यता:

  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 60% अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से बारहवीं पास होनी चाहिए। 
  • उम्र 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए। 

4. Indian Coast Guard Navik GD

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक का काम होता है राहत बचाव, तस्करी की रोकथाम और समुन्द्र खोज जैसे कामों को करना। इसके आलावा इनका काम होता है समुन्द्र में कानून व्यवस्था को बनाये रखना। इंडियन कोस्ट गार्ड में जॉब के लिए आपके पास कम से कम निम्न योग्यता होनी चाहिए। 

योग्यता:

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होनी चाहिए। 
  • उम्र 18 साल से 22 साल के बीच होनी चाहिए। 

5. Police Constable

बारहवीं पास करने के बाद अगर आपका सपना पुलिस में जाने का है तो आपको पुलिस में कांस्टेबल के पद पर जॉब मिल सकती है। कांस्टेबल का काम होता है, FIR दर्ज करना, अधिकारी की जाँच में सहायता करना, पेट्रोलिंग करना और इसी तरह के अन्य काम करना। 

पुलिस में कांस्टेबल के पद पर जॉब करने के लिए आप भारत के किसी में मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास होने चाहिए। आपकी उम्र कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 22 साल होनी चाहिए।

6. Indian Railway

बारहवीं करने के बाद भारतीय रेलवे में भी सरकारी नौकरी के अवसर हैं। अगर आपने 12th क्लास Physics और Math से कम कम 50% से पास की है तो आप Assistant Loco Pilot / Technician के पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

इसके लिए CBT – Computer Based Aptitude Test होता है। जिसे पास करने के बाद आप Assistant Loco Pilot या Technician बन सकते हैं। 

अगर आप किसी अन्य स्ट्रीम से 12th पास हैं तो भी कोई बात नहीं। आप Track Maintainer Grade IV, Assistant Pointsman और Helper/ Assistant के पद पर जॉब कर सकते हैं। इसके लिए भी आपकी कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए। 

इसके अलावा आप रेलवे की अन्य भर्तियां जैसे RRB Group D, RRB NTPC, RPF Constable आदि। 

7. SSC MTS

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली जाने वाली भरतियों में एसएससी एमटीएस भी एक है। इसका फुल फॉर्म है मल्टी टास्किंग स्टाफ। इसके तहत भारत के केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले विभागों में ग्रुप C केटेगरी के रिक्त पदों को भरा जाता है। 

इस एग्जाम को देने के के लिए उम्र तो कम से कम 18 साल होनी चाहिए लेकिन आप 10th के बाद भी इस एग्जाम को दे सकते हैं। और एग्जाम को पास करने के बाद आप केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले विभाग में जॉब कर सकते हैं। 

एसएससी एमटीएस के ऊपर हमने एक आर्टिकल लिखा हुआ है। आप वहां से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

8. SSC CHSL

सीएचएसएल का एग्जाम भी एसएससी द्वारा करवाया जाता है। इसकी फुल फॉर्म है कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल। यह भी केंद्र स्तरीय एग्जाम है। यानि कि इस एग्जाम को पास करने के बाद कैंडिडेट को केंद्र सरकार के अंतर्गत जॉब मिलती है। 

इस एग्जाम को देने के लिए भी आपका बारहवीं पास होना जरुरी है और उम्र भी कम से कम 18 साल होनी चाहिए। इस एग्जाम को पास करने के बाद आपको कनिष्ठ सचिवालय सहायक, लोअर डिवीजनल क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, एस.ए., पी.ए. आदि के पदों पर जॉब मिल सकती है। 

9. Bank IBPS

IBPS यानि कि इंस्ट्यीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन द्वारा बैंक में अलग अलग पदों के लिए एग्जाम करवाए जाते हैं। बैंक में जॉब करनी की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट इस एग्जाम को पास करने के बाद बैंक में जॉब कर सकते हैं। 

इस एग्जाम को पास करने के बाद आपको क्लर्क और डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि की जॉब मिल सकती है। इसके लिए भी आपकी अच्छे अंकों के साथ 12th पास होनी चाहिए और आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए। 

10. SSC GD Constable

इस एग्जाम को भी एसएससी द्वारा ही करवाया जाता है। इस एग्जाम को पास करने के बाद कैंडिडेट को GD यानी कि जनरल ड्यूटी की जॉब मिलती है। जैसे जवान, राइफलमैन, कांस्टेबल आदि। यह भी केंद्र सरकार के  अंतर्गत आता है। 

एसएससी GD के तहत भी जॉब करने के लिए आपकी किसी भी स्ट्रीम में 12th क्लास पास होनी चाहिए। और आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए। 

युवाओं के लिए टिप्स

यदि आपने 12th पास करली है और आपका सपना है सरकारी जॉब करने का तो भारत में कई सारी केंद्र और राज्य स्तर पर जॉब हर साल निकलती हैं। लेकिन आज के समय में जॉब्स तो कम हो रही और कम्पटीशन बढ़ता जा रहा है। 

ऐसे में यदि आप सरकारी जॉब करना चाहते हैं तो आपको अपनी तैयारी पर अधिक ध्यान देना होगा। तैयारी को लेकर स्ट्रेटेजी बनानी होगी और उसी हिसाब से अपनी तैयारी को आगे बढ़ाना होगा। 

यहाँ कुछ पॉइंट्स हमने बताएं हैं जो आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं। 

  • आप जिस भी एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं। उससे सम्बंधित जरुरी किताबें, पिछले सालों के प्रशन पत्र जुटाने हैं। और उस हिसाब से अपनी तैयारी शुरू करनी है। 
  • आपको एक टाइम टेबल बनाना है। टाइम मैनेजमेंट सीखना है और उसी अनुसार तैयारी को समय देना है। 
  •  पिछले सालों के प्राशन पत्रों के अनुसार देखें किस तरह के प्रशन पूछे गए हैं। उस अनुसार हर एक टॉपिक को तैयार करें 
  • एग्जाम से पहले कोशिश करें आपका पूरा सिलेबस कवर होना चाहिए। और कम से कम दो बार तो अपनी रिवीजन की हुई होनी चाहिए। 
  • तयारी करने के लिए ऑनलाइन कोर्स ले सकते हैं या फिर आप यूट्यूब से भी अपनी तैयारी कर सकते हैं। 

Conclusion

सरकारी नौकरी वैसे को लगभग हर युवा की पहली पसंद होती है। लेकिन कम्पटीशन इतना ज़्यादा है कि कई युवा कई प्रयासों के बाद भी सफल नहीं हो पाते। फिर भी कई युवा अपने अथक प्रयासों से अपनी ड्रीम जॉब हासिल कर लेते हैं। 

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपके लिए 12th Class Jobs के बारे में बताया। जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा और इस आर्टिकल से सम्बंधित यदि आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करके जरूर बताएं। 

यदि आप 12th क्लास पास हैं और सरकारी जॉब करना चाहते हैं तो आप 10th क्लास पास जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। 10th class pass jobs के ऊपर हमने के आर्टिकल लिखा हुआ है। आप उसे भी पढ़ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top