ITI Kya Hai, ITI Kaise Kare, जॉब | A to Z पूरी जानकारी 

कोई लोगों को मशीनों, इलेक्ट्रॉनिक्स और इसी तरह के अन्य चीज़ों में रूचि होती है। ऐसे लोगों के लिए सबसे अच्छा विकल्प होता है ITI, क्योंकि आप सिर्फ दसवीं पास करके ही आईटीआई में एडमिशन ले सकते हैं। और अलग अलग ट्रेड में ट्रेनिंग ले सकते हैं। 

जरुरी नहीं ये ट्रेनिंग लेकर आपको सिर्फ प्राइवेट जॉब ही मिलेगी। इसे करने के बाद आपके लिए कई सारे सरकारी जॉब के अवसर भी मौजूद हैं। लेकिन उससे पहले आपको आईटीआई के बारे में पता होना चाहिए कि यह क्या है, कैसे एडमिशन मिलती हैं, कौनसे कौनसे कोर्स हैं, आपके लिए कौनसा कोर्स सहीं है आदि। 

आपको आईटीआई के बारे में पूरी जानकारी देनी के लिए ही हमने यह आर्टिकल लिखा है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आईटीआई से सम्बंधित आपको काफी जानकारी हो जायेगी। 

यह एक ऐसा कोर्स है जिसे कोई भी छात्र या छात्रा दसवीं और बारवीं के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स के अंतर्गत बच्चों को उनके ट्रेड के अनुसार औद्योगिक एवं व्यावसायिक ट्रेनिंग दी जाती है। ITI का फुल फॉर्म – Industrial Training Institute है। 

इसमें बच्चों को थ्योरी एवं प्रैक्टिकल दोनों तरह से ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स को करने के बाद आधिकारिक तौर पर बच्चों के पास ट्रेनिंग कम्पलीट होने का सर्टिफिकेट होता है, जो उनके लिए कई तरह की प्राइवेट और सरकारी जॉब के लिए नए आयाम खोलता है। 

दसवीं के बाद अगर कोई आईटीआई कर लेता है तो ऐसे कई सरकारी जॉब हैं जिनके लिए वह पात्र हो जाता है। अगर आप दसवीं पास हैं और सरकारी जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए हमने एक ऐसा आर्टिकल हुआ है। जिसमें आपको दसवीं के बाद की जॉब (10th pass job list) की जानकारी मिलेगी। 

इस लिस्ट में हमने कुछ दसवीं पास जॉब के बारे में बताया है। जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

उद्देश्य क्या है?

आईटीआई का उद्देश्य है भावी युवाओं को  तकनीकी एवं औद्योगिक क्षेत्र से सम्बंधित ट्रेनिंग देकर उनके लिए  अवसर पैदा करना। ताकि वह अपने योग्यता अनुसार जॉब प्रोफाइल चुनकर अपनी आजीविका चला सके और देश की तरक्की में अपना सहयोग दे सके। 

यहाँ से प्रशिक्षण लिया हुआ बच्चा अपने सम्बंधित ट्रेड में प्राइवेट, सरकारी एवं खुद का बिज़नेस भी शुरू कर सकता है। 

ITI का भविष्य क्या है?

आईटीआई करने से बच्चों का भविष्य एक तरह से सुरक्षित हो जाता है। क्योंकि उसके पास ट्रेनिंग होती है। जैसे इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर आदि। अभी हमने आपको बताया कि वह प्राइवेट, सरकारी जॉब तो कर सकता है। 

मान लेते हैं यदि उसे किसी भी तरह की जॉब नहीं मिली तो उसके पास ट्रेनिंग तो है ही। वह अपने काम में प्रशिक्षित है। वह चाहे तो किसी बड़े शहर में जाकर अपना खुद का काम शुरू कर सकता है।

इस प्रकार देखा जाए तो आईटीआई द्वारा मिलने वाली ट्रेनिंग को यदि कोई कर लेता है तो उसका भविष्य सुरक्षित है। क्योंकि वह अपनी इच्छा अनुसार जॉब एवं बिज़नेस में से कुछ भी कर सकता है। 

आईटीआई कैसे करें (ITI kaise kare)

इसे करने के लिए आप कम से कम आठवीं या दसवीं पास तो होने ही चाहिए। आईटीआई के तहत 6 महीने से लेकर 2 साल के कोर्स करवाए जाते हैं। कोर्स करने के लिए जब आप दसवीं पास कर लेते हैं फिर आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट (www.ncvtmis.gov.in) से ऑनलाइन ही फॉर्म भरना है।

फॉर्म भरने की प्रक्रिया जुलाई में शुरू हो जाती है। ऑफिसियल वेबसाइट से सफलतापूर्वक फॉर्म भरने के बाद सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए एक प्रवेश परीक्षा होती है।

प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद अब मेरिट लिस्ट बनेगी। यदि आपका नाम मेरिट लिस्ट में आ जाता है तो आपको काउंसलिंग और डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करवाने के लिए बुलाया जायेगा।

मेरिट के अनुसार आपको अच्छा कॉलेज भी मिल जाएगा और आपको अपना मनपसंद कोर्स भी मिल जाएगा। कोर्स की अवधि आपके द्वारा चुने गए कोर्स के अनुसार 6 महीने से 2 साल कुछ भी हो सकती है।

कई प्राइवेट आईटीआई कॉलेज भी हैं जो सिर्फ बच्चों के 10th और 12th के रिजल्ट के आधार पर ही एडमिशन दे देते हैं। इसका मतलब है यदि आपका रिजल्ट अच्छा नहीं आया है तब भी आप मान्यता प्राप्त प्राइवेट कॉलेज से आईटीआई कर सकते हैं।

आईटीआई के प्रकार

यदि आपको आईटीआई का कोर्स करना है तो ये पता चाहिए कि आईटीआई कोर्स के दो प्रकार होते हैं। 

  • Engineering Trade
  • Non – Engineering Trade

इंजीनियरिंग ट्रेड्स (Engineering Trade)

इंजीनियरिंग ट्रेड के इच्छुक बच्चों को इसमें गणित और विज्ञान आदि के विषयों को पढ़ाया और उससे सम्बंधित ट्रेड को प्रक्टिकली सिखाया जाता है। इसमें जयादातर तकनीत और विज्ञान से जुड़े ट्रेड शामिल हैं। 

इस ट्रेड के बच्चों को उनके ट्रेड के अनुसार औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाता है। यह ट्रेड इस प्रकार हैं।

  • Wireman
  • Plumber
  • Welder
  • Carpenter
  • Solar Technician
  • Mechanic (Electric Vehicle)

नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड्स (Non-Engineering Trades)

ये ऐसे ट्रेड होते हैं जिनमें गणित एवं विज्ञान आदि विषय नहीं होते। कई बच्चों को गणित एवं विज्ञान में उतनी अच्छी पकड़ नहीं होती तो ऐसे में वह नॉन – इंजीनियरिंग ट्रेड्स को चुनते हैं। इसके अंतरगत आने वाले कुछ ट्रेड निम्नवत हैं

  • Drone Technician 
  • Basic Cosmetology
  • Sewing Technology
  • Desktop Publishing Operator
  • Fire Technology and Industrial Safety Management
  • Computer Operator and Programming Assistant (COPA)
Eligibility - ITI

योग्यता

आईटीआई करने के लिए कुछ ज़्यादा योग्यता की जरुरत नहीं पड़ती इसके लिए आप बस निम्नन बताई हुए योग्यता को पूरा करते हों। 

  • मनयता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 35% से दसवीं पास होनी चाहिए 
  • उम्र 14 से 25 साल होनी चाहिए 
  • सभी डाक्यूमेंट्स का डाटा मैच होना चाहिए। 

फीस

सरकारी कॉलेज से आईटीआई करने के लिए आपको प्रति वर्ष 7 हजार से 30 हजार रूपये लगेंगे। 

अगर आप प्राइवेट कॉलेज से आईटीआई करते हैं तो इससे भी अधिक फीस लग सकती है। यह निर्भर करता है कि वह कॉलेज आपको कसी तरह की सुविधाएं प्रदान कर रहा है।

ITI form kaise online kare

एडमिशन के लिए यदि आप फॉर्म भरना चाहते हैं आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं। फॉर्म भरने की प्रक्रिया बहुत आसान है। लेकिन आपको फॉर्म भरवाने के लिए किसी ऐसी दूकान पर जाना होगा। जो ऑनलाइन एडमिशन या जॉब के लिए फॉर्म भरता हो। 

क्योंकि यदि आप पहली बार आईटीआई का फॉर्म भरने जा रहे हैं तो हो सकता है आप गलती कर बैठें। ऐसे में डॉक्यूमेंट वेरफिकेशन के समय आपका डाटा मिसमैच हो सकता है। ऐसी कोई भी दिक्कत ना आये इसलिए आपको बहार से ही फॉर्म भरवाना चाहिए।  

प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें

यहाँ आपके लिए कुछ टिप्स बतायी गयी हैं जो प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने में आपके काम आएँगी 

  • आईटीआई का एग्जाम दसवीं के एग्जाम के लेवल का होता है। इसलिए आप दसवीं के गणित और साइंस आदि विषयों को अच्छे से तैयार करलें। 
  • मार्किट में तैयारी के लिए बुक्स आती आप वहां से तैयारी शुरू कर सकते हैं। क्योंकि उसमें प्रवेश परीक्षा के अनुसार ही सब कुछ दिया होता। है 
  • पिछले कुछ सालों के प्रशन पत्रों को अच्छे से तैयार कर लें क्योंकि उन प्रशन पत्रों से मिलते जुलते प्रशन इस बार भी आ सकते हैं। 
  • पिछले वर्षों के प्रशन पत्रों में पूछे गए टॉपिक्स को अच्छे से तैयार कर लें।
  • आपको अपनी तैयारी इस तरह करने ही कि एग्जाम होने तक आप कम से कम दो बार पूरे सिलेबस की रिविज़न कर लें। 

ITI best courses list

यहाँ हमने आपके लिए कोर्से की लिस्ट दी है इसमें से आप अपनी मनपसंद कोर्स को कर सकते हैं। यह इस प्रकार हैं। 

Sr. No

Course Name

Eligibility

1

Architectural Draughtsman

10th Pass

2

Agro Processing

10th Pass

3

Baker & Confectioner

10th Pass

4

Bamboo Works

8th Pass

5

Civil Engineering Assistant

10th Pass

6

Computer-Aided Embroidery & Designing

10th Pass

7

Cosmetology

10th Pass

8

Dairying

10th Pass

9

Dental Laboratory Equipment Technician

10th Pass

10

Draughtsman Mechanical

10th Pass

11

Driver cum Mechanic

8th Pass

12

Electrician

10th Pass

13

Electroplater

10th Pass

14

Electronics Mechanic

10th Pass

15

Fashion Design and Technology

10th Pass

16

Fireman

10th Pass

17

Fire Technology and Industrial Safety Management

10th Pass

18

Fitter

10th Pass

19

Food and Beverage Service Assistant

10th Pass

20

Food Beverages

10th Pass

21

Food Production (General)

10th Pass

22

Footwear Maker

8th Pass

23

Front Office Assistant

10th Pass

24

Fruits and Vegetables Processing

10th Pass

25

Health Sanitary Inspector

10th Pass

26

Health, Safety and Environment

10th Pass

27

Hospital Housekeeping

10th Pass

28

Horticulture (Agriculture)

10th Pass

29

Housekeeper

10th Pass

30

Information Technology

10th Pass

31

Interior Design & Decoration

10th Pass

32

Machinist

10th Pass

33

Machinist Grinder

10th Pass

34

Mechanic Auto Electrical and Electronics

10th Pass

35

Mechanic Consumer Electronic Appliances

10th Pass

36

Mechanic Diesel

10th Pass

37

Mechanic Motor Vehicle (MMV)

10th Pass

38

Metal Cutting Attendant(VI)

10th Pass

39

Milk and Milk Product Technician

10th Pass

40

Plastic Processing Operator

10th Pass

41

Plumber

8th Pass

42

Pump Operator Cum Mechanic

10th Pass

43

Radiology Technician

10th Pass

44

Refrigeration and Air Conditioner Technician

10th Pass

45

Rubber Technician

10th Pass

46

Secretarial Practice (English)

10th Pass

47

Sheet Metal Worker

8th Pass

48

Smartphone Technician Cum App Tester

10th Pass

49

Soil Testing and Crop Technician

10th Pass

50

Solar Technician (Electrical)

10th Pass

51

Spa Therapy

10th Pass

52

Stenographer Secretarial Assistant (English)

10th Pass

53

Stenographer Secretarial Assistant (Hindi)

10th Pass

54

Surface Ornamentation Techniques (Embroidery)

8th Pass

55

Technician Power Electronics Systems

10th Pass

56

Tourist Guide

10th Pass

57

Travel & Tour Assistant

10th Pass

58

Turner

10th Pass

59

Tool & Die Maker(Dies & Moulds)

10th Pass

60

Warehouse Technician

10th Pass

आईटीआई के बाद जॉब के अवसर

यदि आप आईटीआई पास कर लेते हैं तो आप निम्न बताये गए विभागों में जॉब कर सकते हैं।

  • भेल
  • रेलवे
  • एनटीपीसी
  • दूरसंचार
  • इंडियन आर्मी
  • सीआरपीएफ
  • इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड
  • ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज
  • पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड
  • आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड

राज्य के बिजली विभाग में

आईटीआई किये हुए कैंडिडेट्स के लिए राज्य के बिजली विभाग में निम्न जॉब के अवसर हैं। 

  • वायरमैन
  • इलेक्ट्रिशियन
  • इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक
  • ऑपरेटर
  • पलम्बर
  • मैकेनिक डीजल
  • रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग इन्स्ट्रूमेंट मैकेनिक
  • वेल्डर 
  • स्टेनोग्राफर
  • फिटर 
  • मेकेनिक 
  • टेक्नीयशियन

भारतीय रेलवे (Indian Railway)

भारतीय रेलवे में ग्रुप सी और ग्रुप डी कैटेगरी में आईटीआई पास लोगों के लिए निम्न अनुसार जॉब ऑप्शन हैं। 

ग्रुप सी कैटेगरी में 

  • टेक्नीशियन 
  • क्रेन ड्राइवर
  • कारपेंटर 

ग्रुप डी केटेगरी में 

  • गेटमैन
  • केबिन मैन
  • की मैन
  • वेल्डर
  • शंटर
  • ट्रैक मैन
  • स्विचमैन
  • लीवर मैन
  • प्वॉइंट्स मैन

प्राइवेट फैक्ट्री में

आईटीआई से कोर्स करने के बाद आप प्राइवेट कंपनियों में निम्न पद पर जॉब कर सकते हैं। 

  • टर्नर 
  • पेंटर
  • बेल्डर 
  • फिटर 
  • मोल्डर
  • मशीनिस्ट 
  • रेफ्रिजरेशन 
  • इलेक्ट्रॉनिक 
  • इलेक्ट्रिशियन 
  • जनरल एग्जामिनर 
  • इलेक्ट्रिकल फिटर 
  • इलेक्ट्रोप्लेटिंग एग्जामिनर

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि ITI kya, ITI kaise करें, इसे करने के बाद आपके लिए जॉब के कौन कौन से अवसर हैं। आप दसवीं पास करने के बाद एंट्रेंस टेस्ट देकर सरकारी कॉलेज से आईटीआई कर सकते हैं।  

यह बहुत ही अच्छा कोर्स है इसे करने के बाद यदि आप जॉब नहीं करना चाहते तो खुद का काम शुरू कर सकते हैं। यदि आप आईटीआई कर चुके हैं या फिर किसी अन्य कारणों कर चलते बेरोजगार हैं। 

तो सरकार द्वारा मिलने वाले बेरोजगारी भत्ता का लाभ ले सकते हैं। इसके बारे में भी हमने आर्टिकल हुआ है। वहां आप पूरी जानकारी ले सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top