Bihar Board Result 2024 Link 10th Class | ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट 

बिहार बोर्ड द्वारा 2024 के 31 मार्च को दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पिछले साल यानि कि 2023 में भी 31 मार्च को ही रिजल्ट जारी किया गया था। 

इस बार लगभग 82.91 प्रतिशत बच्चों ने बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा को पास किया है, जो इस साल पिछले साल के मुकाबले में 1.5 गुना ज़्यादा है। 

यदि आप भी अपना बिहार बोर्ड का रिजल्ट देखना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हमने बिहार बोर्ड 2024 दसवीं का रिजल्ट देखने के लिए लिंक (Bihar Board Result 2024 Link 10th Class) दिया है। 

इसके आलावा हमने पूरी प्रक्रिया भी बतायी है, जिससे आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

रिजल्ट चेक करने के लिए बिहार बोर्ड की तरफ से ऑफिसियल लिंक इस प्रकार है। 
बोर्ड ऑफिसियल लिंक
Bihar Board
रिजल्ट चेक करने लिए आपको अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में जाना है और टाइप करना है results.biharboardonline.com या फिर bsebmatric.org. इससे आप ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जायेंगे। यहाँ हमने पूरी प्रक्रिया को बताया है। 

रिजल्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया

ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको क्या करना है वह इस प्रकार है। 

Result Checking Links - Result Checking Form -Bihar Board Result 2024 Link 10th Class
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर आते ही आपको दो लिंक दिखेंगे Link 1 और Link 2 इनमें से किसी भी एक में क्लिक करना है। 
Result Checking Form -Bihar Board Result 2024 Link 10th Class
  • इसके बाद एक और पेज खुलेगा जहाँ आपको सबसे पहले Roll Code भरना है,  फिर Roll Number भरना है। इसके बाद नीचे गणित के अंक दिखेंगे। यहाँ आपको इंक को या तो जोड़ना, घटाना, गुना या भाग करना है। जो उत्तर आएगा उसे Enter Catpcha के बॉक्स में टाइप करना है। 
  • बस अब आपको View पर क्लिक कर देना है। आपको अपना रिजल्ट दिख जायेगा। 
10th Class Toper's Image - Bihar Board Result 2024 Link 10th Class

बिहार बोर्ड 10th क्लास टॉपर

इस साल 2024 बिहार बोर्ड के दसवीं कक्षा के टॉपर इस प्रकार हैं। 

रैंक 

नाम 

प्राप्त अंक 

शिवांकर कुमार

489 

आदर्श कुमार 

488 

आदित्य कुमार 

486 

सुमन कुमारी 

486 

पालक कुमारी 

486 

साजिया परवीन 

486 

बोर्ड द्वारा टॉप 10 रैंक प्राप्त किये बच्चों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें पता चलता है कुल 51 बच्चों ने टॉप 10 रैंक हासिल की है। 

इनमें से पहली एवं दूसरी रैंक पर एक एक विद्यार्थी, तीसरी रैंक पर चार विद्यार्थी, इसी प्रकार चौथी और पांचवीं रैंक को मिलकर। पहले 5 रैंक कुल 10 दस विद्यार्थियों ने हासिल की। 

इसके बाद कुल 41 विद्यार्थियों ने छठवीं से लेकर दसवीं रैंक हासिल की। 

स्क्रूटिनी फॉर्म क्या है?

यदि किसी छात्र को लगता है कि उसके द्वारा सही सही लिखने के बावजूद, किसी विषय में कम अंक मिले हैं। तो वह स्क्रूटिनी का फॉर्म भरके उस विषय की कॉपी को फिर से चेक करवा सकता है।  

इसमें कॉपी को ध्यानपूर्वक दुबारा चेक किया जाता है। यदि वाकय में कम अंक दिए गए होते हैं। 

तो छात्र के उस विषय के अंकों को उसके द्वारा लिखे गए उत्तर के हिसाब से बढ़ा दिया जाता है। यदि अंक सही दिए होते हैं। तो कोई बदलाव नहीं होता। 

छात्र 3 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल तक कॉपी को दुबारा चेक करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय प्रति विषय के हिसाब से छात्र को 120 रूपये की फीस भी जमा करनी होगी। 

एडमिशन कब शुरू होंगे

जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल से नामांकन के लिए पोर्टल खोल दिया जायेगा। पहले चरण में 25 अप्रैल तक नामांकन किया जायेगा और 16 मई से कक्षाएं शुरू होंगी। 

दूसरे चरण में 30 जून तक और इसके बाद तीसरे चरण में 15 जुलाई तक नामांकन किया जाएगा। 

जागरूक बनो इंडिया की तरफ से छात्रों को शुभकामनाएं

जागरूक बनो इंडिया की पूरी टीम की तरफ से सभी बिहार की दसवीं की परीक्षा को पास करने वाले और टॉप करने वाले छात्रों के बहुत बहुत शुभकामनाएं। 

आप इसी तरह से अपने जीवन में तरक्की करें और अपने माता पिता का नाम, अपने गाँव, जिला और राज्य का नाम पूरे भारत में रौशन करें। 

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको बिहार बोर्ड के दसवीं का रिजल्ट देखने के लिए लिंक (Bihar Board Result 2024 Link 10th Class) के बारे में बताया। इसके आलावा आपको रिजल्ट देखने की प्रक्रिया बतायी जोकि बेहद आसान है। 

तो दोस्तों एक बार फिर से बिहार बोर्ड की दसवीं पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई। 

हमने एक आर्टिकल लिखा हुआ जिसमें हमने बताया है कि यदि आप सिर्फ 10th Class Pass हैं तब आप सरकारी नौकरी पा सकते हैं। इसे भी जरूर पढ़ें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top