भारत सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र को प्रगति की ओर लेजाने वाली बहुत सारी योजनाएं बनाई जाती रही हैं। इन योजनायों की मदद से गरीब से गरीब वर्ग के बच्चे भी अच्छी और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
इन योजनायों की मदद से उन्हें शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। देश के लाखों छात्र इन योजनायों द्वारा लाभान्वित हुए हैं। गरीब वर्ग के छात्रों के लिए एक ऐसी ही एक और योजना सरकार द्वारा लॉन्च की गई जिसका नाम है, PM यशस्वी स्कॉलरशिप योजना (PM Yasasvi Scholarship Yojana)।
ये योजना क्या है, कब शुरु की गई, कौन इस योजना के लिए पात्र हैं, कितनी स्कॉलरशिप मिलेगी, आदि सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाले हैं। ये सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
अगर इस योजना को लेकर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं। तो अब बात करते हैं इस योजना के बारे में।
Contents
- 1 (PM Yasasvi Scholarship Yojana) योजना क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?
- 2 ओवरव्यू (overview)
- 3 इस योजना से क्या लाभ मिलेगा? (Benefits)
- 4 योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
- 5 आवश्यक दस्तावेज - आवेदन के लिए
- 6 आवेदन करने के आखिरी तारीख
- 7 आवेदन कैसे करें?
- 8 ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका
- 9 इस योजना के तहत होने वाले टेस्ट का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- 10 Conclusion
(PM Yasasvi Scholarship Yojana) योजना क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?
भारत सरकार द्वारा PM यशस्वी स्कॉलरशिप योजना शुरु की गई है। ये योजना 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए शुरु की गई है। बहुत से छात्र आर्थिक तंगी की वजह से 8वीं या 10वीं कक्षा के बाद स्कूल छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं।
उनके उच्च शिक्षा प्राप्त करने के सपने अधूरे रह जाते हैं। छात्रों के स्कूल छोड़ने की इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार की तरफ से ये योजना शुरु की गई है।
इस योजना का उद्देश्य ही ये है कि सबको समान रूप से शिक्षा प्राप्त हो। पैसों की तंगी की वजह से किसी छात्र की शिक्षा प्राप्ति के रास्ते में रूकावट ना आए। देश के सभी बच्चों के सपने पूरे हों।
ओवरव्यू (overview)
योजना का पूरा नाम | Young Achievers Scholarship Award Scheme for Vibrant India (PM Yasasvi Scholarship Yojana) |
कब शुरु की गई | 2024 से |
किसके द्वारा शुरु की गई | केन्द्र सरकार द्वारा |
अप्लाई कब से करना है | 11 जुलाई 2023 से शुरु हो चुके |
अप्लाई करने की लास्ट डेट | 17 अगस्त 2024 |
परीक्षा कब होगी | 29 सितम्बर 2024 |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
पात्र छात्र | कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्र (OBC, EBC और DNT वर्ग के छात्रों के लिए) |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://yet.nta.ac.in/ |
इस योजना से क्या लाभ मिलेगा? (Benefits)
- इस योजना से गरीब वर्ग के मेधावी छात्रों को अपने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के सपने पूरे करने का अवसर मिलेगा।
- आर्थिक तंगी की वजह से स्कूल छोड़ने वाले छात्रों के प्रतिशत में गिरावट आएगी।
- इस योजना के तहत कक्षा 9वीं के छात्रों को 75,000 रूपए सालाना आर्थिक सहायता मिलेगी और 11वीं के छात्रों को 1,25,000 रूपए सलाना आर्थिक सहायता मिलेगी।
- आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
यदि आपने 10th पास कर ली है तो आप कुछ सरकारी जॉब्स के लिए पात्र है। हमने 10th पास जॉब के लिए जानकारी देते हुए एक आर्टिकल लिखा हुआ है। आप उसे भी पढ़ सकते हैं।
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
- छात्र भारत देश का नागरिक हो।
- OBC, EBC और DNT वर्ग से सम्बन्धित हो।
- परिवार की आमदनी सालाना 2.5 लाख तक हो।
- 8वीं और 10वीं मान्यता प्राप्त स्कूल से पास की हो।
- 8वीं और 10वीं में 60% अंक होने चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज - आवेदन के लिए
- छात्र का आधार कार्ड
- पास की गई कक्षा का प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- परिवार का आमदनी प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- छात्र का बैंक अकाउंट नंबर
- छात्र की पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदन करने के आखिरी तारीख
यदि आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आवेदन करने की आखिरी तारीख पता होनी चाहिए। नहीं तो हो सकता है आप इस योजना से वंचित रह जाएँ।
भारत के हर राज्य के स्कूल का रिजल्ट अलग अलग समय पर आता है। इसलिए इस योजना की अंतिम तारीख 17 अगस्त 2024 है। इसके बाद 29 सितम्बर 2024 को परीक्षा होगी।
आवेदन कैसे करें?
अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
आवेदन करने के बाद एंट्रेंस टेस्ट लिया जाता है। अगर आपने ये एंट्रेंस टेस्ट पास कर लिया तो आपको ये स्कॉलरशिप मिल जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका
- अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फ़ॉलो करें –
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://yet.nta.ac.in/ पर जाकर होमपेज पर जाना होगा।
- यहाँ पर ‘Register’ के ऑप्शन ओर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने ‘Application’ फार्म खुल जाएगा।
- एप्लिकेशन फार्म में पूछी गई सारी जानकारी को सही से भर दें।
- जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं उन्हें स्कैन करके अपलोड कर दें।
- इसके बाद कैपचा कोड को भर दें और मांगी गई फीस पे कर दें।
- अब आप इस फार्म को सबमिट कर दें। आपका आवेदन हो चुका है।
इस योजना के तहत होने वाले टेस्ट का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट https://yet.nta.ac.in/ पर जाएँ।
- अब होमपेज पर क्लिक करें और इसमें डाउनलोड एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एडमिट कार्ड से रिलेटेड पेज खुलेगा।
- यहाँ पर आपको एप्लिकेशन नंबर और अपनी जन्म तिथि दर्ज करनी है।
- इसके बाद आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने पोर्टल पर डाउनलोड एडमिट कार्ड का लिंक नजर आएगा।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
Conclusion
आपने इस आर्टिकल में जाना कि PM यशस्वी स्कॉलरशिप योजना (PM Yasasvi Scholarship Yojana) क्या है, कौन कौन इसके पात्र हैं, कैसे इसका लाभ लेने के लिए आवेदन करना है आदि। हमने इस आर्टिकल में इस योजना के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है।
अगर आप मेधावी छात्र हैं और आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते हैं तो इस योजना के लिए अप्लाई जरूर करें।
अगर आपके मन में इस योजना से सम्बन्धित कोई प्रश्न हों तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं। हम आपके सारे सवालों के जवाब देने की जरूर पूरी कोशिश करेंगे। आपको ये आर्टिकल लाभप्रद लगा हो तो शेयर जरूर करें।