E-Shram Card Scheme | ई-श्रम कार्ड योजना की सम्पूर्ण जानकारी | UAN Card

ई-श्रम (E – Shram card Yojana) के अंतर्गत सरकार एक डेटाबेस तैयार कर रही है। जिसमें असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी मजदूरों की जानकारी को दर्ज किया जाएगा। 

उनका नाम, पता, परिवार की जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, व्यवसाय आदि चीजें जमा की जाएगी। ताकि भविष्य में उनको सीधे लाभ दिया जा सके।

आवेदन के बाद, आवेदक को एक कार्ड दिया जाता है। इसमें आवेदक को एक स्थायी नंबर दिया जाता है।

E-Shram Card Scheme detailed

जब भी आप ई-श्रम योजना में आवेदन करते हैं, आपको एक कार्ड दिया जाता है। इस कार्ड को ई-श्रम कार्ड कहते हैं। 

इसमें आधार कार्ड की ही तरह एक निश्चित और स्थायी नंबर मिलता है। जिसे विशिष्ट पहचान संख्या, यानी Unique Identification Number(UAN) कहते हैं।

Yojana ओवरव्यू

प्रश्न (question)उत्तर (Answer)
श्रम कार्ड किसने शुरू किया?प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने।
योजना किसके लिए शुरू की गयी?असंगठित क्षेत्र में काम करने वालो के लिए।
योजना का उद्येश्य क्या है?कामगारों तक सरकारी सुविधा बिना मुश्किल के पहुंचाना।
श्रम कार्ड योजना कब शुरु हुई?अगस्त, 2021
योजना कब खत्म होगी?निश्चित नहीं
सम्बंधित मत्रालयश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
ई- श्रम कार्ड योजना का नाराजिनकी मेहनत देश का आधार, सपना उनका हुआ साकार

श्रम कार्ड का उद्देश्य (Why was E -Shram Card Yojana Launched?)

कोरोना में लोकडाऊन (lockdown) के चलते कई असंगठित कामगारों को परेशानी हुई। उन्हें एक जगह से दूसरी जगह स्थानंतरण करना पड़ा। उस स्थिति में सरकार कामगारों की मदद नहीं कर पायी थी। 

इसीलिए सरकार ने यह योजना शुरू की। ताकि आगे अगर ऐसी कोई स्थिति आये तो सरकार कामगारों की सीधे मदद कर पाए। इसके अंदर 50 करोड़ मजदूरों का कार्ड बनाने का उद्देश्य है।

श्रम कार्ड के फायदे (Benefits of E-Shram Card)

  • आवेदन के बाद एक साल तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मुफ्त मिलेगा।  
  • इसके जरिये सरकार सभी असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों का डाटा इकट्ठा कर रही है। ताकि आगे उनको सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे मिल जाये। 
  • सरकार इसके जरिये रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगी। 
  • अगर कभी कोरोना जैसी स्थिति आती है तो सरकार आवेदक को सीधे लाभ दे पायेगी। 

उत्तरप्रदेश में कार्ड बनाने पर सरकार 500/- दे रही है। 

ध्यान दें – इस योजना में अभी कोई लाभ नहीं मिल रहा है। लेकिन आगे चल कर सरकार कार्ड धारको को सीधे लाभ देगी। इसलिए जल्द से जल्द इस कार्ड को बनवा लें। 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़ें –

पात्रता मापदंड (Eligibility for E-Shram Yojana)

Unorganised workers in e-shram card yojana

ई – श्रम कार्ड बनाने के लिए आवेदक में निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए –

  • आवेदक असगठित क्षेत्र में काम करता हो। 
  •  आवेदक की उम्र 16-59 साल की होनी चाहिए। 
  • आवेदक आयकर (Income Tax) न भरते हो। 
  • आवेदक EPFO और ESIC से जुड़ा नहीं होना चाहिए।

EPFO का अर्थ है – कर्मचारी भविष्य निधि संगठन। 

ESIC का अर्थ है – कर्मचारी राज्य बिमा निगम। 

दोनों ही संगठन सामाजिक सुरक्षा के लिए कार्य करते है।

ऐसा हो जाने आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको कुछ नहीं करना होगा। आपको वो फायदे मिलने बंद हो जायेंगे जो असंगठित क्षेत्र वालों को मिलते है।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज (Required Documents For E- Shram Card Yojana)

Documents required for e-shram card

 आपको निम्न जानकारी की जरूरत होगी –

  • आधार कार्ड। 
  • बैंक खाता नंबर। 
  • आधार कार्ड से लिंक फ़ोन नंबर।

ऑनलाइन आवेदन के लिए आपका आधार कार्ड, आपके फ़ोन से लिंक होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो –

  • आप जान सेवा केंद्र जाकर आवेदन करें। 
  • या सेवा केंद्र से पहले अपने फ़ोन नंबर को आधार से लिंक करा कर ऑनलाइन आवेदन कर लें।

आवेदन की प्रक्रिया (How to Apply in E- Shram Yojana)

योजना में आवेदन दो तरीके से किया जा सकता है। 

  1. ऑनलाइन (Online – पूरा तरीका नीचे दिया गया है। 
  2. ऑफलाइन (Offline) – आप अपने नजदीकी सेवा केंद्र (Common Service Center) से भी योजना में आवेदन कर सकते हैं।

ई -श्रम कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं? (E-Shram Card Online Registration)

ई-श्रम कार्ड बनाने के लिऐ-

  • नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें – Click here
  • अपने आधार कार्ड से जुड़ा फ़ोन नंबर भरें।
  • “Send OTP” पर क्लिक करें।
  • OTP भरें।
  •  आपके सामने आधार कार्ड से जुडी सारी जानकारी देखने को मिलेगी। I Agree पर क्लिक करें और confirm कर दें।
  • अपनी कुछ जानकारी भरनी होगी – नॉमिनी की डिटेल, अपने घर का पता, पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यता (education qualification), महीने की कमाई
  • आपको अब अपना व्यवसाय भरना होगा।
  • बैंक की जानकारी भर लें।
  • सबमिट (submit) कर दें और आपका UAN card तैयार हो जायेगा।
  • अपने कार्ड को डाउनलोड कर लें या प्रिंट करा लें।

ई-श्रम कार्ड अपडेट या डाउनलोड कैसे करें? (How to Update or download e-shram card?)

इसके लिए 2 तरीके हैं –

  1. जन सेवा केंद्र के जरिये|
  2. ऑनलाइन माध्यम से।

ऑनलाइन कार्ड अपडेट या डाउनलोड करने के लिए ये करें –

  • नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें – Click here
Update E-shram Card
  • अपना 12 अंक का UAN नंबर, अपनी जन्म तिथि डालें। 
  • आपके फ़ोन पे आये OTP को भरें। 
  • आपके सामने 2 ऑप्शन आते हैं:  1. download U.A.N card, 2. Update profile
  • अपनी जरूरत के हिसाब से ऑप्शन पर क्लिक करें और जानकारी अपडेट करें।

आप ऊपर दिए गिए तरीके से फ़ोन नंबर, अपना पता, व्यवसाय, शैक्षणिक योग्यता, परिवार की जानकारी, कौशल आदि जानकारी अपडेट कर सकते हैं।

नहीं। फोटो वही होगी जो आधार कार्ड में है। हालाँकि आप आधार कार्ड में अपनी फोटो बदल सकते हैं। जिससे आपके कार्ड में भी फोटो बदल जाएगी। ऐसा आप नजदीकी जन सेवा केंद्र से कर सकते हैं।

किसी परेशानी के आने पर क्या करें? (Toll-Free Number)

अगर आपको योजना से जुडी कोई परेशानी आती है, तो आप यहां – 14434 कॉल कर सकते हैं। 

और इस नंबर पर मदद न मिलने पर आप नजदीकी जान सेवा केंद्र (CSC) से जानकारी ले सकते हैं। 

आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

(Official Website) – https://eshram.gov.in/hi/

E-Shram yojana official website

FAQs

20-05-22 तक 27,59,30,860 कार्ड बन चुके हैं। 

नहीं। फ़िलहाल इस योजना में आवेदन करने पर कोई राशि नहीं मिल रही है। 

अगर आप उत्तरप्रदेश से हैं तो आपको 500/- मिलेंगे।

खेतों में काम करने वाले या भूमि-रहित किसान ही इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। 

कौशल एक विशेष कार्य को करने के लिए सीखी गयी क्षमता है। 

व्यवसाय एक व्यक्ति का सामान्य या प्रमुख कार्य है। जो व्यक्ति की जीविका का साधन है।

प्रमुख – वह व्यवसाय को जीविका का प्रमुख साधन है वः प्रमुख है। 

द्वितीय – वह व्यवसाय जो प्रमुख व्यवसाय के बाद दूसरा कमाई का साधन है।

हाँ। ऊपर दिये गए तरीके से आसानी से आवेदन करें। 

वो लोग जो घरों पर काम करते है, दुकानों में काम करने वाले, मजदूर, खुद का काम करने वाले, रिक्शा चालक, रेहड़ी वाले, सामान पहुंचने वाले आदि। 

यह एक 12 अंकों की संख्या है जो इ-श्रम योजना में आवेदक को दी जाती है। यह एक स्थायी नंबर है जो एक बार मिलने के बाद, बदला नहीं जा सकता। यह उम्र भर चलता है। 

jagrukbanoindia.in के बारे में जानने के लिए पढ़ें –

2 thoughts on “E-Shram Card Scheme | ई-श्रम कार्ड योजना की सम्पूर्ण जानकारी | UAN Card”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top