सुकन्या समृद्धि योजना एक बचत योजना है जिसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना में शुरू किया। सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) मे आप अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए, बचत कर सकते हैं। आपको हर साल कुछ पैसे जमा करने होंगे।
बेटी के शादी करने पर, या पढाई के लिए आप इन पैसों का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक खाता खोला जायगा जो आपकी बेटी के नाम पर होगा। इस लेख में हम आपको सुकन्या योजना से जुडी हर जानकारी देंगे।
Contents
- 1 सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ (Benefits of Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi )
- 2 योजना में कौन आवेदन कर सकता है? (Eligibility)
- 3 जरूरी दस्तावेज़ (Required Document)
- 4 आवेदन कैसे करें? (How to Apply)
- 5 पैसे कैसे जमा करने होंगे
- 6 सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म
- 7 सुकन्या योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website )
- 8 सुकन्या योजना से बीच में पैसे कैसे निकाले?
- 9 Conclusion
- 10 FAQs
सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ (Benefits of Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi )
- आपको इस योजना में अच्छा ब्याज मिलता है (2022 में 7.6%)
- हर साल आप 250/- से 1.5 लाख तक जमा कर सकते हैं।
- हर साल आप सीमा के अंदर कितने भी पैसे जमा कर सकते हैं।
- बेटी की शादी पर या पढ़ाई पर आप पैसे निकल सकते हैं।
- त्रिपक्षीय कर से राहत (triple tax benefits)- इसका अर्थ है की, सुकन्या समृद्धि योजना में इनकम एक्ट (income act) 80 C के तहत मिलने वाले
- ब्याज पर कर नहीं देना होगा
- खाता में से पैसे निकालते वक्त, उस पैसे पर आपको कर (tax) नहीं देना होगा।
- जो पैसे आप हर साल जमा करेंगे उस पर कर नहीं देना होगा।
- आप चाहे किसी भी बैंक में खाता जोड़ें। खाते में जमा पैसा पूरी तरह सुरक्षित है।
योजना में कौन आवेदन कर सकता है? (Eligibility)
बेटी से जुड़ी पात्रता –
- बेटी की उम्र 10 साल या उससे कम होनी चाहिए।
- केवल 2 बेटियों का ही सुकन्या खाता खोला जा सकता है।
- अगर तीसरी बेटी जुड़वाँ है, तब आप तीन बेटिओं का खाता खोल सकते हैं।
अभिभावक से जुड़ी पात्रता –
- इसका लाभ केवल भारतीय परिवार ही उठा सकते हैं।
- अभिभावक के अंतर्गत बेटी के माता-पिता या कानूनी अभिभावक आते हैं
इसके साथ ही आप Atal Pension Yojana के तहत भी बेटी के लिए निवेश कर सकते हैं।
जरूरी दस्तावेज़ (Required Document)
- आवेदन फॉर्म – यह आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस से मिल जायेगा। या आप यहां से डाउनलोड के लें।
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र।
- अभिभावक का आईडी प्रूफ (ID proof) या आवासीय प्रमाण जैसे आधार कार्ड।
- अगर आपकी तीसरी बेटी जुड़वाँ है तो उसका चिकित्सा प्रमाण पत्र।
आवेदन कैसे करें? (How to Apply)
- आप ऊपर दिए गए जरूरी कागज़ लें।
- जिस बैंक या पोस्ट ऑफिस में आप खाता खुलवाना चाहते है, वहाँ जाकर आवेदन फॉर्म भरें।
- आपको एक पासबुक मिलेगी जिस में खाते से जुड़ी सारी जानकारी होगी।
- आप जब खाते से लेन देन करेंगे, आपको वो पासबुक ले जानी होगी।
पैसे कैसे जमा करने होंगे
- आप हर साल 250/- से 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। आप जितने ज्यादा पैसे जमा करेंगे उतना ही अधिक आपको लाभ मिलेगा।
- यह इन्वेस्टमेंट, 50 के मल्टीपल्स में किया जा सकता है।
- ये पैसे आप ऑनलाइन ट्रांसफर, डिमांड ड्राफ्ट, चेक, या कैश के माध्यम से इन्वेस्ट कर सकते है।
- कोशिश करें की आप महीने की 5 तारीख को जमा करा दें ताकि आपको इस महीने का ब्याज भी मिल जाये।
- आप चुन सकते हैं की आप हर साल या हर महीने पैसे जमा करना चाहते हैं।
- खाते में 15 साल तक पैसे जमा करने होंगे। हालांकि, ये पूरी तरह से मेच्योर 21 साल बाद होगा।
सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म
आवेदन फॉर्म (Application Form) – Click here
योजना से जुड़े अन्य फॉर्म, आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं : Click here
सुकन्या योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website )
सुकन्या समृद्धि योजना की आधिकारिक वेबसाइट (website) पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करें – www.nsiindia.gov.in
सुकन्या योजना से बीच में पैसे कैसे निकाले?
जब बेटी की उम्र 18 साल हो –
ऐसे में आप 50% पैसे निकाल सकते हैं।
- इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा (जो बैंक या पोस्ट ऑफिस से मिल जाएगा) .
जब बेटी दसवीं कक्षा में हो –
ऐसे में आप फीस के लिए पैसे निकाल सकते हैं
- फॉर्म के साथ आपको स्कूल/कॉलेज का प्रवेश- पत्र, या फीस की रसीद दिखानी होगी।
बेटी या अभिभावक की मृत्यु के बाद –
ऐसी स्थिति में आप खाता बंद करा सकते हैं। आपके खाते में जमा पैसे, ब्याज के साथ आपको मिल जायेंगे।
- मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
Conclusion
इस आर्टिकल में आपने जाना सुकन्या समृद्धि योजना क्या है। इस योजना का लाभ क्या है और योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करना है।
यह योजना बेटी के लिए बहुत ही अच्छी योजना है। इस योजना के माध्यम से आप अपनी बेटी के आगे की पढ़ाई एवं शादी के लिए पैसे को निवेश करना उसके बचपन से ही शुरू कर सकते हैं।
उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। यदि आपको मन इस योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न है नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
FAQs
अगर हम sukanya samriddhi yojana में हर साल 250/- रूपये जमा करते हैं तो मैच्योरिटी (maturity) पर कितने पैसे हो जायेंगे?
आज की 7.6 % की दर से देखें तो 21 साल बाद आपको 10609/- मिलेंगे। जिसमे आपको मिलने वाला कुल ब्याज 6849/- होगा।
सुकन्या समृद्धि योजना में 2022 में कितना ब्याज मिलता है ?
2024 में ब्याज दर 8.2 % है। सरकार ब्याज़ कम-ज्यादा करती रहती है। आप इस लिंक पर जाकर निश्चित दर देख सकते हैं। Interest rate
अगर किसी साल हम 250/- जमा नहीं करा पाए तो क्या होगा ?
ऐसी स्थति में आपको 50/- का जुर्माना भरना होगा। आपको अपने जमा पैसे पर ब्याज मिलता रहेगा।
अगर हम sukanya samriddhi yojana में हर साल 150000/- रूपये जमा करते हैं तो मैच्योरिटी (maturity) पर कितने पैसे हो जायेंगे?
आज की 7.6 % की दर से देखें तो 21 साल बाद आपको 63,65,155/- मिलेंगे।
अगर किसी साल हम 1.5 लाख रूपये से ज्यादा जमा कर देते हैं तो क्या होगा ?
आपके अधिक पैसे पर आपको कोई ब्याज नहीं मिलेगा। लेकिन यह पैसे आपके सुरक्षित रहेंगे।
क्या हम खाते को एक जगह से दूसरी जगह बदल सकते हैं ?
जी हाँ, ऐसा संभव है। आप खाते को भारत में बैंक से पोस्ट ऑफिस या एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता आसानी से बदल (transfer) सकते हैं। आपको आवास परिवर्तन का प्रमाण दिखाना होगा।
अगर आप प्रमाण नहीं दिखते हैं तो। आपको उसके लिए 100/- जमा करने होंगे।
खाते का संचालन कौन करता है ?
- लड़की के 18 साल का होने से पहले – बेटी के माता – पिता या अभिभावक उस खाते का संचालन करते हैं।
- लड़की के 18 साल के होने के बाद – बेटी खुद अपने खाते का संचालन करती है।
सुकन्या समृद्धि योजना में पैसे कब निकाले जा सकते हैं ?
आंशिक पैसे निकालना (partial withdrawal): 50% पैसे, लड़की के 18 साल के होने पर या दसवीं पास करने पर, जो पहले हो, निकाले जा सकते हैं।
नार्मल प्रीमेच्योर क्लोजर(Normal Premature Closure): आप अपने सारे पैसे निकाल सकते हैं, जब –
- आप बेटी के 18 साल के होने के बाद उसकी शादी कर रहे हैं।
आपको यह ध्यान रखना होगा की आप शादी के 1 महीने बाद या 3 महीने पहले उन पैसों को निकाल ले।
खाते को बंद करना –
कुछ परिस्थितियों में आप खाते को बीच में ही बंद करा सकते हैं –
- बेटी की मृत्यु हो जाने पर,
- बेटी को अगर कोई गंभीर बीमारी हो जाये तब,
- या बेटी के माता- पिता या अभिभावक की मृत्यु हो जाये तब।
आप ऊपर दी गई परिस्थितियों में बंद कराना चाहते हैं या नहीं ये आप पर निर्भर होगा।
पूरा मेच्योर होना –
आपको खाता खोलने के 15 साल तक पैसे जमा करने होंगे। और 21 साल बाद आपका खाता पूरी तरह मैच्योर हो जायेगा। आपको सारे पैसे निकालने होंगे।
Sukanya Samriddhi Yojana में बेटी की मृत्यु के बाद क्या होगा ?
आप खाते को बंद करा सकते हैं, राशि को माता -पिता को दे दिया जायेगा।
या आप पैसे जमा कराना जारी रखें और खाता मैच्योर होने पर पैसे निकल लें। आपको ब्याज का लाभ मिलता रहेगा।
Amazon Product recommendation: Camping text for 4 and 6 person
Very informative Article. Nice blog theme. Happy Blogging Radhaji!
Thank-you sir:)
Well- written article including all the necessary details. Many of us are still unaware of this scheme and how to avail it. I hope this blog will help others in raising their girl child.
Thank-you mam. These appreciations keep our team motivated:). Have a great day!