अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) सभी लोगों के लिए है, जो आज बचत करके अपने बुढ़ापे के लिए बचाना चाहते हैं। इस योजना में आवेदन करने से आपको 60 साल की उम्र के बाद एक निश्चित राशि मिलेगी।
यह पेंशन की तरह, यानी हर महीने दी जाएगी। इसके लिए आपको आज से निवेश करना होगा। इस लेख में हम अटल पेंशन योजना (APY) की सारी जानकारी आपको देंगे।
अटल पेंशन योजना क्या है?
असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों की आय कम और अनिश्चित होती है। अपने बुढ़ापे के लिए बचा पाना उनके लिए काफी मुश्किल होता है।
इसी कारण भारतीय सरकार में अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) शुरू की। योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपनी आय के मुताबिक एक निश्चित राशि तय कर सकता है, जो वह भर सके।
उस राशि के मुताबिक व्यक्ति को ₹1000 से ₹5000 तक मासिक पेंशन मिलती है। इसे हम परिभाषित योगदान प्रणाली (Defined Contribution Sytem) भी कहते हैं।
Overview of APY
योजना का उद्देश्य (Why Was Ayushman Bharat Yojana Launched)
Atal Pension Yojana का उद्देश्य, गरीब असंगठित क्षेत्र में कामगरों कि निवृत्ति (retirement) के बाद एक स्थायी आय उपलब्ध कराना है।
क्या लाभ मिलेगा? (Benefits of Yojana)
अटल पेंशन योजना में आवेदक को नीचे दिए गए लाभ मिलते हैं :
- 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 1000 – 5000/- तक मिलेंगे।
- आवेदक की मृत्यु के बाद, आवेदक के जीवन साथी को पेंशन मिलेगीI
- दोनों की मृत्यु के बाद उनके नॉमिनी (Nominee) को 1.7 लाख से 8.5 लाख तक मिलेंगे।
- यह राशि (money) आवेदक अपनी आमदनी के अनुसार खुद निश्चित कर सकते हैं।
- आवेदन की प्रक्रिया काफी सरल है।
- आपको जो पेंशन मिलेगी,वह टैक्स रहित होगी। यानी उस पैसे पर आपको टैक्स नहीं देना होगा।
पात्रता
- सभी भारतीय नागरिक जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष है, योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक के पास एक बचत खाता होना चाहिए जो उसके फ़ोन नंबर से जुड़ा हो।
- आवेदक का पहले कोई APY खाता न हो
आवश्यक दस्तावेज (Documents requirement for APY)
- आपका, (अगर शादी हो गयी है तो : आपके जीवन साथी) और आपके नॉमिनी का आधार कार्ड।
- बचत खाता नंबर और ब्रांच की जानकारी (Branch Detail)
योजना में आवेदन की प्रक्रिया
- इस योजना में आवेदन करना काफी सरल है। आपको सिर्फ एक फॉर्म (Form) भरना होगा।
- यह फॉर्म आपको पोस्ट ऑफिस (Post Office), बैंक (Bank) या निचे दिए गए लिंक से मिल जायेगा।
- जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गयी है।
- फॉरम में भरी जाने वाली जानकारी :
- अपना नाम, खाता नंबर, ब्रांच की जानकारी (Branch details) .
- अपनी, अपने जीवन साथी की और अपने नॉमिनी की जानकारी।
- आप कितनी राशि की पेंशन पाना चाहते हैं, ये जानकारी।
- आपके फॉर्म को verify किया जायेगा।
- आपके आधार कार्ड से जुड़े फ़ोन पर, एस एम एस (SMS) के जरिऐ, जानकारी पंहुचा दी जाएगी।
ध्यान रखें की सारी जानकारी आपके बैंक खाते के हिसाब से होनी चाहिए।
APY के लिए आवेदन कैसे करें? (How to Register Online in Atal Pension Yojana)
- अटल पेंशन योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाएं: यहां क्लिक करें
- वहां जाकर आप पूछी गयी जानकारी भरें। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर आप अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म (registration form) निकाल सकते हैं।
- उसके बाद आप निचे दिए गए तरीके से ऑनलाइन कार्ड निकल लें।
ऑनलाइन कार्ड निकालने के लिए प्रक्रिया
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपना कार्ड यहां से डाउनलोड (download) कर सकते हैं।
- नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। – Print APY PRAN Card,
- यहां आप बिना PRAN के बिना, सिर्फ खता नंबर से कार्ड देख सकते हैं।
- ऑनलाइन कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट निकलवा लें।
अटल पेंशन योजना फॉर्म्स (Atal Pension Yojana Forms)
- आवेदन फॉर्म – APPLICATION FORM
- अपनी इच्छा से योजना बंद करने का फॉर्म – Account Closure Form
- मृत्यु के बाद योजना बंद करने का फॉर्म (जीवन साथी या नॉमिनी द्वारा ) –Click Here to Download
पेंशन की पेमेंट कैसे होगी ? (How will payment occur in APY?)
ऑटो डेबिट (Auto debit ) के माध्यम से। यानि आवेदन के बाद आपके खाते से एक निश्चित राशि काट ली जाएगी। जैसे ही पैसे कटेंगे, आपको आपके फ़ोन पर मैसेज (message) आ जायेगा।
अटल पेंशन योजना चार्ट / APY calculator (APY Chart)
यहाँ से डाउनलोड करें – APY चार्ट
हेल्पलाइन नंबर (Toll Free no)
योजना से सम्बंधित जानकारी लेने के टोल फ्री नंबर – 1800-110-069
आधिकारिक वेबसाइट (APY official Website)
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें – www.npscra.nsdl.co.in
Conclusion
इस आर्टिकल में आपने जाना कि अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) क्या है, इस योजना के लाभ क्या हैं। और आप इस योजना का लाभ लेने के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं।
यह योजना वृद्धावस्था में बहुत लाभदायक हो सकती है। कम से कम इस योजना के तहत तो निवेश जरूर करना चाहिए।
उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। अगर आपके मन में इस योजना से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
इस योजना के अलावा आप पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत भी आवेदन कर सकते हैं।
FAQs
APY का कार्ड कैसे निकलवायें (APY plastic card)?
- अगर आपको कार्ड चाहिए तो आप इस लिंक – पर क्लिक करके माँगा सकते हैं। उसके लिए आपको पैसे देने होंगे। कार्ड आपके घर तक पंहुचा दिया जायेगा- APY PRAN Card
- या आप ऑनलाइन ही उस कार्ड की कॉपी निकलवा सकते हैं जो फ्री में हो जायेगा।उसके लिए यहाँ क्लिक करें
APY Full Form in Hindi (APY Full Form in English)
- हिंदी – अटल पेंशन योजना
- English -Atal Pension Yojana
60 साल से पहले आवेदक की मृत्यु होने पर क्या होगा ?
जीवन साथी चुन सकते हैं की वो इस योजना में बने रहना चाहते हैं या नहीं।
- अगर वो योजना को आगे बढ़ा सकें तो – 60 साल के बाद उन्हें पेंशन मिलेगी और उनकी मृत्यु के बाद नॉमिनी को उसी हिसाब से पैसे मिलेंगे ।
- अगर जीवन साथी योजना को आगे नहीं बढ़ाना चाहते तो -उन्हें यह सुविधा मिलती है की वो आसानी से इस योजना को बंद करा दें। उन्हें बैंक जाकर फॉर्म भरना होगा और आवेदक द्वारा जमा किया गए सारे पैसे उन्हें वापस मिल जायेंगे।
60 साल के बाद आवेदक की मृत्यु होने पर क्या करें ?
- आवेदक के जीवन साथी को हर महीने उसी तरह पेंशन मिला करेगी।
- दोनों की मृत्यु के बाद नॉमिनी को पैसे (1.7 से 8.5 लाख तक) मिलेंगे।
अगर हमारे खाते में पैसे कम हैं या हम हर महीने पैसे नहीं भर पा रहे है तो क्या होगा होगा ?
- अगर आप पैसे भरने में देरी करते हैं तो हर महीने उस पैसे पर ब्याज बढ़ता जायेगा।
पैसे | हर महीने बढ़ने वाला ब्याज |
₹100 से कम – | ₹1 |
₹101 – ₹500 तक – | ₹2 |
₹501 -₹1000 – | ₹5 |
₹1000 से ज्यादा पर – | ₹10 |
- इसी तरह अगर 6 महीने तक आप किश्त नहीं भर पातें हैं तो :
- आपका खता फ्रीज़ हो जायेगा (यानि आप कनाते से लें दें नहीं कर पाएंगे)
- 1 साल तक पैसे जमा न करवाने पर खाता निष्क्रिय हो जायेगा।
- 2 साल तक पैसे न जमा होने पर खाता खत्म हो जायेगा। यानी आपको खता दोबारा खोलना होगा।
अटल पेंशन योजना में अब तक कितने आवेदन हो चुके हैं?
आंकड़ों के मुताबिक साल 2021-22 में 99 लाख से ज्यादा खाते खुले हैं। कुल आवेदकों की संख्या मार्च 2022 तक 4.01 करोड़ थी।
क्या पति पत्नी दोनों इस योजना का लाभ ले सकते हैं?
हाँ, दोनों इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हाँ, आप अपने फ़ोन से गूगल स्टोर (google store )से डाउनलोड क्र सकते हैं। ये कुछ ऐसी दिखाई देगी।
क्या 40 साल की उम्र का व्यक्ति APY खाता खोल सकता है ?
नहीं।
क्या पैसे हर महीने जमा करने होंगे ?
आप चुन सकते हैं। अगर आप चाहें तो हर 6 महीने में या हर साल भी भर सकते हैं। आप राशि को APY chart के माध्यम से जान सकते हैं।
क्या जॉइंट बैंक अकाउंट से आवेदन हो सकता है ?
अगर आपका जॉइंट बैंक अकाउंट है तो सिर्फ, 1 व्यक्ति ही उस खाते से आवेदन कर सकता है। बेहतर यही होगा की आप अपने अलग बचत खाते से आवेदन करें।
APY योजना की देख रेख कौन करता है ?
PFRDA पेंशन फंड और नियामक विकास प्राधिकरण (Pension Fund Regulatory & Development Authority) अटल पेंशन योजना की देख रेख करती है।
क्या अटल पेंशन योजना में 2 खातों से आवेदन कर सकते हैं ?
नहीं। आप सिर्फ एक ही खाते में कर सकते हैं।
अगर हमारे दो खाते खुल जाते हैं तो क्या करें?
आपको एक खाते में से योजना के जमा हुए पैसे निकल कर दूसरे में डाल लेने चाहिए। आपको लाभ एक ही खाते से मिलेगा।
अगर अटल पेंशन योजना में अगर पति, पत्नी दोनों की 60 साल से पहले मृत्यु हो जाये तो क्या होगा?
ऐसे में नॉमिनी को जमा की गयी राशि वापस मिल जाएगी।
अटल पेंशन योजना में क्या हम पेंशन की राशि बीच में कम या ज्यादा कर सकते हैं ?
हाँ, अगर आपको कभी ऐसा लगता है की आप इतनी राशि हर महीने नहीं भर पाएंगे या कभी आपकी आय बढ़ जाती है।आप अपने हिसाब से पेंशन की राशि काम या ज्यादा कर सकते हैं।
यह मौका आपको हर साल अप्रैल के महीने में दिया जायेगा।
क्या अटल पेंशन योजना अपनी इच्छा से बीच में बंद कर सकते हैं ?
हाँ। ऐसा करने पर आपको वही राशि मिलेगी जो आपने जमा की है।उसके साथ आपके जमा किये गए पैसे पर कुछ ब्याज भी मिलेगा। कुल राशि मे से कुछ सरकारी खर्चे काट लिए जायेंगे।
क्या हम APY को ऑनलाइन (online) बंद कर सकते हैं ?
नहीं , यह सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है। पर आप ये फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड (online download) कर सकते हैं।
How much money will be invest in this scheme??
Can you tell me
Lots of informations stacked! Thanks