भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 अक्टूबर 2022 को इस वेबसाइट की शुरुआत की। इसके जरिए आम लोग भी आसानी से सीधे शहीद के परिवार की मदद कर सकेंगे। वेबसाइट का नाम माँ भारती के सपूत (Maa Bharati Ke Sapoot) रखा गया है।
इस पोर्टल के माध्यम से संपूर्ण देश वासी हमारी भारत की माँ की रक्षा करते हुए अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीद जवान के परिवार जनों को आर्थिक सहायता पहुंचा सकेंगे।
Contents
- 1 यह कैसे कार्य करता है? (How does “Maa Bharati Ke Sapoot” Works?)
- 2 अमिताभ बच्चन और माँ भारती के सपूत (How does Amitabh Bachchan is related to Maa bharati ke Sapoot)
- 3 सेना में डोनेशन के अन्य तरीके (Ways to donate for ex-army officer in Indian Army)
- 4 डोनेशन (Donation) के अतिरिक्त लाभ (Benefits of Donation via Maa Bharati Ke Sapoot)
- 5 माँ भारती के सपूत की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website Link of “Maa Bharati Ke Sapoot”)
- 6 पोर्टल पर किसी परेशानी के आने पर कहाँ संपर्क करें? (Contact Information for Any Querry)
यह कैसे कार्य करता है? (How does “Maa Bharati Ke Sapoot” Works?)
भारतीय सेना में एक “भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग” (Department of Ex Servicemen Welfare) है। इस विभाग के अंतर्गत एक बैंक खाता है। जिसे “सशस्त्र बल युद्ध हताहत कल्याण कोष” कहते हैं। या Armed Forces Battle Casualties Welfare Fund।
इस खाते में भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना से जो भी सैनिक युद्ध में घायल हुए या शहीद हुए, उनके परिवार के लिए दान (Donation) स्वीकार किया जाता है।
“मां भारती के सपूत” वेबसाइट के जरिये अब देश के नागरिक या संगठन भी इस कोष में Donation कर सकेंगे।
अमिताभ बच्चन और माँ भारती के सपूत (How does Amitabh Bachchan is related to Maa bharati ke Sapoot)
बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन को सशस्त्र बल युद्ध हताहत कल्याण कोष (AFBCWF) की वेबसाइट। ‘मां भारती के सपूत’ के ‘सद्भावना राजदूत (Goodwill Ambassador)’ बनाया गया है।
सेना में डोनेशन के अन्य तरीके (Ways to donate for ex-army officer in Indian Army)
आर्मी में दान के लिए 3 तरीके दिए गए हैं –
1. माँ भारती के सपूत वेबसाइट के जरिये –
आप वेबसाइट पर अपने फ़ोन नंबर के ज़रिये लोग-इन (log-in) करके पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
2. सीधे खाते में भेजना –
वेबसाइट पर ही 2 खाते नंबर दिए गए है । वहां से आप सीधे पैसे भेज सकते हैं। ये पैसे सेना के अधिकृत विभाग में पहुँच जायेंगे।
3. डाक द्वारा डिमांड ड्राफ्ट भेज कर-
नीचे दिए गए पते पर आप डिमांड ड्राफ्ट भी भेज सकते हैं । जो सशस्त्र सेना युद्ध हताहत कल्याण कोष के पक्ष में होगा ।
डिमांड ड्राफ्ट के लिए पता:
Accounts Section
Adjutant General’s Branch
Ceremonial & Welfare Directorate
Room No 281-B, South Block
IHQ of MoD(Army), New Delhi – 110011
सीधे कहते में जमा करने के लिए खाता नंबर
आपको दो खाते दिए गए हैं । आप इनमे से किसी भी खाते में पैसे जमा करा सकते हैं । इस लिंक से आप देख सकते हैं – Account number for donstion.
डोनेशन (Donation) के अतिरिक्त लाभ (Benefits of Donation via Maa Bharati Ke Sapoot)
माँ भारती के सपूत वेबसाइट के जरिये जब भी आप डोनेशन करेंगे तो आप को एक सर्टिफिकेट (Certificate) भी दिया जायेगा ।
donation के लिए यहाँ जाएं- donor Login here
A portal to find your nearest blood donation Camp and center:
माँ भारती के सपूत की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website Link of “Maa Bharati Ke Sapoot”)
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप वेबसाइट पर जा सकते हैं – Official Website
पोर्टल पर किसी परेशानी के आने पर कहाँ संपर्क करें? (Contact Information for Any Querry)
सरकार द्वारा कुछ पते और फ़ोन नंबर दिए गए हैं जहाँ पर आप संपर्क कर सकते हैं –
- Colonel CW Accounts, Accounts Section, Ceremonial & Welfare Directorate, Adjutant General’s Branch, Room No-281-B South Block, IHQ of MoD(Army), New Delhi – 110011 (Phone No – 011-23792382)
- Brigadier (Welfare), Ceremonial & Welfare Directorate, Adjutant General’s Branch, Room No-279-A South Block, IHQ of MoD(Army), New Delhi – 110011 (Phone No – 011-23018112)
- अतिरिक्त फ़ोन नंबर – 011-23015086
Very informative post
Thank-you for the support. 🙂
Informative blog
Glad it helped sir.?