Delhi’s Government’s EV Policy 2.0 in Hind

दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने के निरंतर प्रयास में लगी हुई है जिसके चलते दिल्ली सरकार की पुरानी स्कीम Delhi’s Government’s EV Policy 2.0 शुरू की जा रही है। ‌

Delhi’s Government’s Ev Policy 2.0 के माध्यम से दिल्ली वासियों को प्रदूषण के स्तर को काम करने में सरकार की सहायता करनी होगी।

अगर आपको दिल्ली सरकार की Delhi’s Government’s Ev Policy 2.0 से संबंधित जानकारी नहीं पता है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

दिल्ली सरकार पर्यावरण के क्षेत्र में विकास के लिए और देश में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए निरंतर प्रयास में लगी हुई है। ‌

दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी ( Delhi’s Government Electric Vehicle Policy) पहले से ही चली आ रही है और उसका दूसरा चरण ( 2.0) अब दिल्ली सरकार ने फिर से शुरू कर दिया है जिसके चलते अब इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदने के लिए जनता को प्रोत्साहित किया जाएगा।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का यह भी कहना है कि 2030 के बाद दिल्ली में सभी बहने इलेक्ट्रिक होंगे|

Delhi's Government Ev Policy 2023 Kya Hai?

भारत की राजधानी दिल्ली सबसे ज्यादा देश के प्रदूषित शहरों में से एक मानी जाती है। ‌ दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है और यह हमेशा सर्दी एवं त्योहार के दौरान होता है। ‌ हाल ही में दिवाली एवं छठ पूजा की वजह से पटाखे जलाए गए जिससे प्रदूषण का स्तर काफी हद तक बढ़ गया था लेकिन दिल्ली सरकार ने पहले से ही दिल्ली एवं देश भर में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए Delhi’s Government Ev Policy 2.0 को शुरू कर दिया है।

Policy NameDelhi Electric Vehicle Policy 2.0
Launch Date2023
Subsidy AmountRs. 30,000 To Rs. 1.5 Lakh
Vehicle TypeE-Rickshaw, Auto Rickshaw, Two Wheeler, Car, Freight Vehicle
Official Websitehttps://ev.delhi.gov.in/

Delhi’s Ev Policy 2023 दिल्ली सरकार की सराहनीय एवं प्रदूषण के स्तर को कम करने वाली योजनाओं में से एक है जिसके तहत दिल्ली वासियों को इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीदारी पर सब्सिडी के तहत ₹30,000 से लेकर ₹1.5 लाख तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।‌ अगर आंकड़ों की बात की जाए तो इस समय दिल्ली में केवल 0.2% इलेक्ट्रिक व्हीकल ही मौजूद है लेकिन दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए साल 2024 तक इस आंकड़े को 25% तक पहुंचने की उम्मीद की है। 

Delhi’s Ev Policy 2023 के तहत बैटरी और चार्जिंग दोनों प्रकार के इलेक्ट्रिक व्हीकल को कर किया जाएगा जिसके लिए करीब 3 किलोमीटर तक चार्जिंग स्टेशन को स्थापित किया जाएगा। दिल्ली सरकार द्वारा इस पॉलिसी के तहत करीब सिर्फ 1 साल में 200 चार्जिंग स्टेशन को स्थापित करने की संभावना जताई गई है। ‌

Delhi’s Government Electric Vehicle Policy 2023 के तहत सभी प्रकार की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए Electric Vehicle Fund, Electric Vehicle Cell और State Electric Board आदि संबंधित संस्थाओं को स्थापित किया जाएगा।

Delhi Ev Policy 2023 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

अगर आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना चाहते हैं और ऐसे में आपको दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी का लाभ उठाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2.0 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना होगा-:

इसमें डीलर्स (EV Dealers) को रजिस्टर (register) करना होगा ताकि वह इसका लाभ उठा सकें|

1:- इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी में भाग लेने के लिए आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ev.delhi.gov.in/  पर विजिट करना होगा। ‌ 

2:- यहां पर आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे जिसमें आपको Watch Now और View Delhi Policy विकल्प नजर आएंगे जिसमें आप वीडियो और पीडीएफ के माध्यम से दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

3:- अगर आपको दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी में भाग लेना है तो आपको होम पेज पर ऊपर की तरफ दाएं ओर Incentive Log in का विकल्प आएगा।

4:- Incentive Log in विकल्प पर क्लिक करने के बाद यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से वेबसाइट पर लॉगिन करें। ‌

अगर आप दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिकल व्हीकल पॉलिसी के अंतर्गत शामिल इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलर्स और ब्रांड से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-:

1:- आवेदक को दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2.0 की आधिकारिक वेबसाइट https://ev.delhi.gov.in/  पर जाना होगा।

2:- यहां पर आपको होम पेज पर बाएं तरफ तीन बिंदु नजर आएंगे जिस पर क्लिक करते ही आपको EV Finder के विकल्प पर क्लिक करना है और अब इसके अंतर्गत Brands+Dealers के विकल्प पर क्लिक करना है।

3:- अब कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल डाउन करना है और View Eligible Dealers in Delhi के विकल्प पर क्लिक करना है। ‌

4:- अब कंप्यूटर स्क्रीन पर लिस्ट खुलकर सामने आएगी जिसमें आप अपने शहर के योग्य डीलर्स के नाम और उनके लोकेशन को चेक कर सकते हैं।

Type of EVSubsidy
E-Cycles25% of the MRP (not above 5,500₹ per vehicle)View Detial PDF
E-cargo cycles33% of the MRP (not above 15,000₹ per vehicle)View Detial PDF
Two-wheelersUpto ₹30,000/vehicleView Detial PDF
E- Auto RickshawUpto ₹30,000/vehicleView Detial PDF
Electric Four-wheelersUpto ₹1,50,000/vehicle (for first 1000 cars)View Detial PDF
Light commercial E-vehiclesUpto ₹30,000/vehicleView Detial PDF
E-Rickshaws & E-CartsUpto ₹30,000/vehicleView Detial PDF

अगर आप दिल्ली सरकार द्वारा अब तक स्थापित किए गए इलेक्ट्रिक व्हीकल Charging Station को देखना चाहते हैं तो आप होम पेज पर विजिट कर सकते हैं और इसमें एक मैप बना होगा जिसमें आप अपनी लोकेशन डालकर अपने नजदीकी चार्जिंग स्टेशन को देख सकते हैं। ‌

दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को अब 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है

FAQ

दिल्ली की ईवी नीति सरकार द्वारा चलाई जा रही इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति है जिसके चलते दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीदारी पर जोर दिया जा रहा है‌।‌ वर्तमान में दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2.0 चल रही है।

दिल्ली में इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ₹30,000 तक की सब्सिडी मिलती है।

वर्तमान आंकड़ों की बात की जाए तो दिल्ली में लगभग 53 ईवी ( इलेक्ट्रिक व्हीकल) चार्जिंग स्टेशन है।

आप दिल्ली सरकार के आधिकारिक वेबसाइट https://ev.delhi.gov.in/ पर जाकर दिल्ली पॉलिसी में भाग ले सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में हमने आपको दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिकल व्हीकल पॉलिसी 2.0 से संबंधित जानकारी प्रदान की है।

हम यह आशा करते हैं कि दिल्ली EV Policy का उपयोग दिल्ली वासी उठाएंगे और राजधानी में प्रदूषण का स्टार काम करने में सहायक होंगे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top