Electric Mobility Promotion Scheme – अगर कहा जाए कि इलेक्ट्रिक व्हीकल का युग आ चुका है तो इस में कोई दो राय नहीं होगी। बढ़ते प्रदूषण और बढ़ती पेट्रोल की कीमतों से निजात दिलाने के लिए ट्रांसपोर्ट कंपनियों ने नए ई व्हीकल्स को बाज़ार में उतारा है। सरकार की तरफ से भी ई व्हीकल्स को खरीदने के लिए ग्राहकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ई व्हीकल्स खरीदने के लिए उन्हें सब्सिडी भी देने की योजना बनाई गई है।
क्या है ये योजना, इस योजना का लाभ कैसे उठाया जा सकता है, योजना का लाभ उठाने के लिए क्या करना होगा, ये सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है। अगर आप ई व्हीकल खरीदना चाहते हैं या खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Contents
योजना क्या है और इसका उद्देश्य क्या है? (Motive of Electric Mobility Promotion Scheme)
अपने नागरिकों के जेब खर्च को कम करने के लिए सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसी ही एक योजना के तहत सरकार ने ई- व्हीकल्स योजना शुरु की है। इस योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2024 से होगी और ये योजना 31 जुलाई 2024 तक चलेगी।
इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्रमोट करने के लिए सरकार की तरफ से ये योजना लॉन्च की गई है इसका नाम ई परिवहन संवर्धन योजना (Electric Mobility Promotion Scheme) रखा गया है। इस योजना के तहत दो-पहिया ई व्हीकल्स खरीदने पर सरकार की तरफ से 10 हजार रूपए तक की सब्सिडी दी जाएगी। अगर आप ई- रिक्शा और ई- कार्ट खरीदते हैं तो 25 हजार तक की सब्सिडी मिलेगी।
इस योजना का मकसद 3.3 लाख ई व्हीकल्स को सब्सिडी पर बेचना है। ये योजना सिर्फ दो पहिया और तीन पहिया वाहनों की खरीद के लिए है। अगर आप ई व्हीकल्स खरीदना चाहते हैं तो इन चार महीनों में खरीद लें क्यूंकि ये योजना सिर्फ चार महीनों के लिए ही है।
ओवरव्यू (overview)
योजना का नाम | इलेक्ट्रिक मोब्लिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) |
किसके द्वारा शुरु की गई | भारी उद्योग मंत्री श्री महेंद्र नाथ पांडे |
कब से लागू होगी | 1 अप्रैल 2024 |
कब तक रहेगी | 31 जुलाई 2024 |
सरकार का बजट | 500 करोड़ |
कितने ई – वाहन बेचने का लक्ष्य | 3.3 लाख |
इस योजना से क्या लाभ मिलेगा? (Benefits)
- इस योजना (Electric Mobility Promotion Scheme) की मदद से ग्राहक सस्ते इलेक्ट्रिक वाहन खरीद सकते हैं। वाहन सस्ते होंगे तो ज्यादा से ज्यादा लोग अपना वाहन खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं।
- इस योजना के माध्यम से ई व्हीकल खरीदने पर सरकार की तरफ से 10 हजार से लेकर 50 हजार तक की सब्सिडी दी जाएगी।
- इस योजना से आम लोगों की जिंदगी सुलभ और सुचारु बनेगी।
- अगर आप भी भविष्य में ई व्हीकल खरीदेंगे तो पर्यावरण को साफ और सुरक्षित रखने में आपका योगदान भी हो जाएगा।
किस वाहन पर कितनी सब्सिडी मिलेगी?
जैसा कि इस योजना की लिमिट 1 अप्रैल 2024 से 31 जुलाई 2024 तक है तो जो व्यक्ति इस अवधि के दौरान वाहन खरीदेगा, उसे ही इस योजना का लाभ मिल पाएगा।
- इस योजना के तहत वाहन खरीदने पर अलग-अलग वाहन के लिए अलग-अलग सब्सिडी मिलेगी।
- अगर आप दो पहिया वाहन खरीदते हो तो आपको 10 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी।
- अगर आप तीन पहिया वाहन खरीदते हो तो आपको 25 हजार रूपए तक की सब्सिडी मिलेगी।
- वहीं अगर आप भारी तीन पहिया वाहन खरीदते हो तो आपको 50 हजार रूपए तक की सब्सिडी मिलेगी।
कैसे मिलेगी सब्सिडी?
अगर आप इस योजना के तहत जब आप व्हीकल खरीदने जाएंगे तो शुरुआत में पूरी पेमेंट आपको खुद से ही करनी होगी। वाहन खरीदने के बाद आपको इस योजना से रिलेटेड सारी कार्यवाई करने के बाद सब्सिडी का पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा।
इस योजना की क्या विशेषताएँ हैं
- इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 500 करोड़ का बजट रखा है।
- ये योजना सिर्फ दो पहिया और तीन पहिया वाहनों के लिए है।
- ये योजना सिर्फ 1 अप्रैल 2024 से 31 जुलाई 2024 तक सिर्फ चार महीनों के लिए ही है।
- इस योजना द्वारा सरकार ई व्हीकल्स को बढ़ावा देना चाहती है।
- ये योजना पर्यावरण को सुरक्षा देने और आम जन- जीवन को रोगमुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है
आवश्यक दस्तावेज - आवेदन के लिए
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- अकाउंट नंबर
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Conclusion
आपने इस आर्टिकल में जाना कि इलेक्ट्रिक मोब्लिटी प्रमोशन स्कीम (Electric Mobility Promotion Scheme) योजना क्या है, और ये किस मकसद से शुरु की गई है। इस योजना का पोर्टल अभी लॉन्च करना बाकी है। जैसे ही सरकार की तरफ से ये पोर्टल लॉन्च होगा और आवेदन करने का प्रोसेस शुरु होगा, हम आपको अपडेट कर देंगे।
तो फिर इस योजना से रिलेटेड और भी ढेरों जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करें। क्यूंकि हमारा मकसद है भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक भलाई की स्कीमों के बारे में आपको सम्पूरन जानकारी प्रदान करना ताकि आप उन योजनाओं का पूरा पूरा फायदा उठा सकें।
अगर आपके मन में इस योजना से सम्बन्धित कोई प्रश्न हों तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं। आपके सारे सवालों के जवाब देने की कोशिश की जाएगी। आपको ये आर्टिकल लाभप्रद लगा हो तो शेयर जरूर करें।