भारत देश में डिजिटल क्रांति के बाद अब सरकार की तरफ से वाईफाई क्रांति भी लाए जाने की तैयारी की जा रही है। आज के वक्त में इंटरनेट एक जरूरत बन चुकी है। इन्हीं जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार की तरफ से वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
इसके लिए सरकार की तरफ से पीएम वाणी योजना (PM Wani Yojana) की शुरुआत की गई है। पीएम वाणी योजना क्या है, इस योजना के क्या लाभ हैं, इस योजना का कैसे लाभ उठाया जा सकता है, कौन कौन व्यक्ति इस योजना के लिए पात्र हैं आदि। इन सारे सवालों के जवाब आपको इसी आर्टिकल में मिलने वाले हैं। इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Contents
- 1 योजना क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?
- 2 योजना का ओवरव्यू (overview)
- 3 पीएम वाणी योजना से क्या लाभ मिलेगा? (Benefits)
- 4 PM WANI योजना के भाग क्या हैं ?
- 5 PM WANI योजना के भागों के क्या काम हैं?
- 6 PDOA कैसे बन सकते हैं?
- 7 PM WANI का उपयोग कैसे करें?
- 8 सही PM WANI कंसलटेंट कैसे पता करें?
- 9 आवश्यक दस्तावेज - आवेदन के लिए
- 10 आवेदन कैसे करें?
- 11 आवेदन करने का तरीका
- 12 Conclusion
योजना क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?
पीएम वाणी योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री वाईफाई एकसेस नेटवर्क इनिशिएटिव योजना है। इस योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई है। इस योजना का उद्देश्य सभी पब्लिक जगहों पर वाईफाई की सुविधा को उपलब्ध करवाना है।
सरल शब्दों में कहा जाए तो पीएम वाणी योजना का उद्देश्य किसी भी वायरलेस माध्यम से किसी भी समय इंटरनेट तक पहुँच बनाना है। इससे देश में बड़े पैमाने पर वाईफाई क्रांति की शुरुआत हो जाएगी। इस क्रांति से व्यपार को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
योजना का ओवरव्यू (overview)
योजना का नाम | प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनिशिएटिव योजना (PM WANI Yojana) |
---|---|
किसके द्वारा लांच की गई | दूर संचार विभाग (केंद्र सरकार) द्वारा |
लाभार्थी | सभी भारतवासी |
उद्देश्य | सार्वजनिक जगहों पर वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करवाना |
योजना को मंजूरी कब मिली | 09 दिसंबर 2020 |
वाणी लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन | https://pmvani.dot.in |
पीएम वाणी योजना से क्या लाभ मिलेगा? (Benefits)
- इस योजना से देश के सभी सार्वजनिक स्थानों पर वाईफाई की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
- ये सुविधा मुफ्त में प्राप्त होगी।
- इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को इंटरनेट की वजह से पढ़ाई में आने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा।
- इस योजना से न केवल मनोरंजन का उद्देश्य पूरा होगा, साथ में ये शिक्षा, सवास्थ्य सेवा और कृषि विकास में भी सहायक होगा।
- इस योजना के माध्यम से छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े व्यपारियों को भी लाभ प्राप्त होगा। उनके व्यापार में वृद्धि होगी।
- इस योजना से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। आप सेवा प्रदाता के रूप में कमाई कर सकते हैं।
- इस योजना को लागू करने के लिए पूरे देश में सार्वजनिक डाटा केंद्र (PDO) खोले जाएंगे। इन केंद्रों को खोलने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क या पंजीकरण फीस नहीं देनी होगी।
- जो भी कोई व्यक्ति इस योजना के द्वारा PDO खोलेगा उसे PDOA कहा जाएगा।
PM WANI योजना के भाग क्या हैं ?
इस योजना के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इस योजना के पात्र नीचे दिए गए व्यक्ति या संसथान हो सकते हैं।
1. सार्वजनिक डाटा ऑफिसर (PDO)
इसके लिए लोकल दुकानें और छोटे संसथान पात्र होंगे। उन्हें किसी लाइसेंस या पंजीकरण की जरुरत नहीं होगी। वो अपने वाईफाई एक्सेस पॉइंट को केवल उस एरिया में लाइसेंस प्राप्त सेवा प्रदाता के माध्यम से इंटरनेट से जोड़ेंगे। इसके बाद वो वाईफाई एक्सेस पॉइंट के माध्यम से ग्राहकों को ब्रॉडबैंड सेवाएं दे सकते हैं।
2. पब्लिक डेटा ऑफिस एग्रीगेटर (PDOA)
इसके लिए केवल वो कंपनियां पात्र हैं जो कंपनी एक्ट 2013 के तहत रजिस्टर्ड हैं। मतलब कि कंपनी प्राइवेट लिमिटेड होनी चाहिए। ऐसी कंपनी को DOT के तहत रजिस्टर्ड होना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए उन्हें कोई फीस नहीं देनी होगी।
ये सारा प्रोसेस ऑनलाइन है और सात दिन के अंदर ये पूरा हो जाएगा। इनका मुख्य काम PDO के ग्राहकों को रजिस्टर करना और उनके द्वारा उपयोग की गई सेवा का लेखा जोखा रखना है।
3. एप प्रदाता
इसके लिए वो कंपनी पात्र होगी जो कंपनी एक्ट 2013 के तहत रजिस्टर्ड होगी। इन्हें DTO के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और ये सुविधा निःशुल्क मिलेगी। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ऑनलाइन होगा और ये सात दिन के अंदर पूरा हो जाएगा।
इनका काम ग्राहकों को रजिस्टर करना और आस पास के एरिया में इस योजना के मुताबिक वाईफाई हॉटस्पॉट को सर्च करने के लिए एक एप्लीकेशन डेवलप करना है। इस एप की मदद से ग्राहकों को SIGN UP करना, WANI के मुताबिक वाईफाई हॉटस्पॉट खोजना, एप की मदद से सिंगल क्लिक कनेक्ट करने के लिए एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन बनाई जाएगी। इनका काम ग्राहकों को समय समय पर वेरीफाई करना भी है।
4. सेंट्रल रजिस्ट्री
इसका रखरखाव C- DOT द्वारा किया जाता है। इसका काम इस योजना का आर्किटेक्चर, एप प्रदाताओं, PDOA, PDO के कामों का लेखा जोखा रखना है।
WANI का काम इन चारों PDOA, PDO, एप प्रदाता और सेंट्रल रजिस्ट्री द्वारा प्रयोग किये जाने वाले सिस्टम और सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन्स के बीच बिना किसी परेशानी के काम करने को सुनिश्चित करना है।
आप अपने बजट के हिसाब से ये तय कर सकते हैं कि आप किस लेवल से PM WANI की शुरुआत करना चाहते हैं। इस योजना के साथ जुड़कर आप अपने भविष्य को उज्वल बना सकते हैं।
PM WANI योजना के भागों के क्या काम हैं?
सार्वजनिक डाटा अधिकारी (PDO) के काम
- PDO का काम इस योजना के तहत वाईफाई एक्सेस पॉइंट बनाने, उनका रखरखाव करना और उन्हें एक्टिव करना होगा।
- PDO को अपने एसेस पॉइंट्स को उस एरिया में लाइसेंस प्राप्त सेवा प्रदाता के नेटवर्क के माध्यम से इंटरनेट से जोड़ना होगा।
- PDO को इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए लाइसेंस प्राप्त दूरसंचार सेवा प्रदाता या इंटरनेट सेवा प्रदाता के साथ एक बिज़नेस समझौता करना होगा।
सार्वजनिक डाटा ऑफिस एग्रीगेटर (PDOA) के काम
- एक PDOA को सिग्नेचर वेरीफाई करने के लिए अपने प्रमाण पत्र का उपयोग करके सेंट्रल रजिस्ट्री के साथ रजिस्टर्ड होना होगा। इसे अपने से सम्बंधित PDO के वाईफाई एक्सेस पॉइंट, SSID, और जगहों को भी रजिस्टर्ड करना होगा।
- एक PDOA को अलग अलग PDO द्वारा संचालित किये जा रहे WANI-सक्षम WAP को इकठ्ठा करना होगा और इंटरनेट सेवा प्राप्त करने के लिए एप प्रदाता द्वारा वेरीफाई ग्राहकों को रजिस्टर करना होगा।
- PDOA को ग्राहकों के लिए टैरिफ की घोषणा करनी होगी और हर ग्राहक के उपयोग का लेखा जोखा रखना होगा।
- कोई भी दो PDOA आपस में रोमिंग समझौता कर सकते हैं। इससे दोनों के ग्राहक उन दोनों से जुड़े किसी भी वाईफाई एक्सेस पॉइंट से इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे।
- PDOA को समय समय पर ग्राहकों की शिकायतों का हल भी निकालना होगा।
एप प्रदाता के काम
- एप प्रदाता को सिग्नेचर वेरीफाई करने के लिए सार्वजनिक प्रमाणपत्र का उपयोग करके सेंट्रल रजिस्ट्री के साथ रजिस्ट्रेशन करता है।
- वाणी एप अपने ग्राहकों को एक प्रोफाइल बनाकर और OTP का यूज़ करके अपना मोबाइल वेरीफाई करने की परमिशन देता है।
- एप प्रदाता समय समय पर हर ग्राहक को वेरीफाई भी करता है।
सेंट्रल रजिस्ट्री के काम
सेंट्रल रजिस्ट्री एप प्रदाताओं, PDOA और PDO का हिसाब किताब रखती है। ये दूरसंचार विभाग के निर्देश पर इन तीनों की जानकारी को हटा भी सकता है।
PDOA कैसे बन सकते हैं?
अगर आप इस योजना के भागीदार बनकर PDOA यानि कि Public Data Office Aggregator बनना चाहते हैं तो इसके लिए प्रोसेस बिल्कुल आसान है। इसके लिए आपको कोई लाइसेंस शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। आप नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से ये काम कर सकते हैं
- सबसे पहले आप सरल संचार पोर्टल (https://saralsanchar.gov.in/ ) पर ऑनलाइन पंजीकरण करेंगे।
- इसके बाद आप सेन्ट्रल रजिस्टरी (https://pmvani.gov.in) पर sign up करेंगे।
PM WANI का उपयोग कैसे करें?
- जब उपयोगकर्ता सार्वजनिक वाईफाई हॉटस्पॉट पर पहुंचेगा तो उसके मोबाइल एप पर विभिन्न उपलब्ध नेटवर्क दिखाएगा।
- अब ग्राहक अपनी पसंदड़ का वाईफाई नेटवर्क चुन सकेगा।
- इसके लिए उसे एक निश्चित राशि का भुगतान करना होगा। ये भुगतान वो ऑनलाइन या वाउचर के माध्यम से कर सकेगा।
- वो बची हुई राशि को खत्म होने तक नेटवर्क का उपयोग कर सकता है।
सही PM WANI कंसलटेंट कैसे पता करें?
अगर आप पीएम वाणी योजना से जुड़ना चाहते हैं और इसके लिए किसी सलाहकार की खोज कर रहे हैं तो आपको ठगी या धोखाधड़ी से बचने के लिए निम्नलिखित कुछ बातों का ध्यान रखना होगा –
- निशुल्क सलाह के जाल में न फंसें।
- जुड़ने से पहले पता करें की क्या उनका कोई ऑफिस है। कोई फैसला लेने से पहले उनके ऑफिस जाएँ, उनसे मिलें, सर्टिफिकेट चेक करें। चेक करें कि उनका व्यवसाय वैलिड है या नहीं।
- ये सुनिश्चित करें कि परामर्श व्यवसाय रजिस्टर्ड कंपनी हो। अगर रजिस्टर्ड नहीं है तो पीछे हट जाओ।
- किसी भी काम के लिए एडवांस पेमेंट न करें।
- कोई भी फैसला जल्दबाजी में मत लें। कई सारे सलाहकारों से बात करें।
- किसी की चिकनी चुपड़ी बातों में ना आएं। ऐसी बातें करने वाले सबसे कम कीमत में लाइसेंस बेच रहे हैं। `
आवश्यक दस्तावेज - आवेदन के लिए
- निगमन प्रमाण पत्र
- व्यवसाय के स्थान का प्रमाण पत्र
- आपके PM WANI आवेदन को सबमिट करने वाले प्रतिनिधि की जानकारी
- बोर्ड शपथ पत्र की फोटो कॉपी
- अगर आपकी कंपनी में FDI 49 प्रतिशत से ज्यादा है तो FDI की मंजूरी।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए चार तरह के प्रोसेस करने होंगे।
- दस्तावेजीकरण
- आवेदन दाखिल करना
- आवेदन की जाँच पड़ताल
- पीएम वाणी योजना पंजीकरण के लिए ग्रांट
आवेदन करने का तरीका
इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। अभी इसके लिए आपको थोड़ा इन्तेजार करना पड़ेगा। अभी इस योजना की घोषणा की गई है।
जैसे ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, हम आपको सबसे पहले इसके बारे में जानकारी देंगे।
Conclusion
इस आर्टिकल में आपने पीएम वाणी योजना के बारे में जाना। इस योजना के माध्यम सरकार अन्य लोगों को वाईफाई के माध्यम इंटरनेट की सुविधा बेचने का मौका दे रही है।
इस योजना के तहत आवेदन कैसे करना है और आप इस योजना के माध्यम से पैसे कैसे कमाएंगे। इसके बारे में हम बहुत ही जल्द आपको जानकारी देंगे।
यह आर्टिकल आपको कैसा लगा और यह योजना आपको कैसे लगी कमेंट करके जरूर बताएं।