हमेशा से मोप (झाड़ू) हर घर की जरूरत रही है। सवेरे- सवेरे घर की साफ- सफाई इसके बिना हो ही नहीं सकती। बाज़ार में इसकी मांग हमेशा बनी रहती है। अगर आप ये बिज़नेस शुरु करते हो तो यक़ीनन ये बिजनेस आपको अच्छा मुनाफा देगा। सबसे अच्छी बात कि आप इस बिजनेस को बहुत ही कम लागत में घर से शुरु कर सकते हैं।
इस बिज़नेस (Mop Making Business) को कैसे शुरू करना है और कैसे प्रॉफिटेबल बनाना है इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगी।
Contents
- 1 मोप (झाड़ू) बनाने का बिज़नेस शुरू करने के फायदे (Benefits of Mop Making Business)
- 2 प्लानिंग कैसे करें?
- 3 कितनी लागत आएगी?
- 4 बिज़नेस घर से कैसे करें?
- 5 पैसे कहाँ से लाएं?
- 6 बिज़नेस को करने के लिए क्या क्या चाहिए?
- 7 कच्चा माल क्या लगेगा?
- 8 कच्चा माल कहाँ से खरीदें?
- 9 मशीन कौनसी लगेगी?
- 10 मशीन कहाँ से खरीदें?
- 11 बिज़नेस को करने की जगह?
- 12 वर्कर कितने लगेंगे ?
- 13 कीमत कैसे तय करें?
- 14 मार्केटिंग कैसे करें?
- 15 मोप (झाड़ू) बनाने के बिज़नेस को प्रॉफिटेबल कैसे बनाएं?
- 16 Conclusion
- 17
मोप (झाड़ू) बनाने का बिज़नेस शुरू करने के फायदे (Benefits of Mop Making Business)
मोप बनाने के बिज़नेस (Mop Making Business) को शुरु करने के अनेकों फायदे हैं –
- इस बिजनेस को शुरु करने की लागत बहुत कम आती है और मुनाफा ज्यादा होता है।
- इसे आप घर से भी शुरु कर सकते हैं।
- इसे शुरु करने के लिए किसी खास प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता नहीं है।
- इसके लिए मशीन और कच्चा माल बड़ी आसानी से आपको अपने लोकल एरिया में ही उपलब्ध हो जाएगा।
- मोप ऐसी वस्तु है जिसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है।
प्लानिंग कैसे करें?
वैसे तो कोई भी बिज़नेस शुरु करने के लिए प्लानिंग जरूर करनी चाहिए। मार्केट में किस चीज की कितनी डिमांड है, उसके लिए कच्चा माल कहाँ से मिलेगा आदि। उसे आप छोटे लेवल पर शुरु करना चाहते हैं या बड़े लेवल पर।
उसके लिए जगह की क्या व्यवस्था रहेगी और साथ में आप कितनी लागत से बिजनेस शुरु करना चाहते हैं, ये सब प्लानिंग का हिस्सा होना चाहिए। लेकिन अगर इस बिज़नेस को आप घर से शुरु करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ खास प्लानिंग करने की जरूरत नहीं होती। आप बहुत ही कम लागत में इसे शुरु कर सकते हैं।
कितनी लागत आएगी?
अगर आप इस बिज़नेस को घर से शुरु करना चाहते हैं तो 8 हजार से 10 हजार तक की शुरुआती लागत आएगी। इसमें आपकी कच्चे मटेरियल की लागत और मैन्युअली मशीन की लागत भी शामिल होती है।
वहीं अगर आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर शुरु करना चाहते हैं तो आपको सेमी ऑटोमेटिक मशीन के साथ इस बिज़नेस को शुरु करना होगा। साथ में आपको गोदाम भी लेना पड़ेगा जहाँ आप इसके कच्चे माल को रख सकें। इसके लिए आपको लागत 5 से 6 लाख तक आएगी।
बिज़नेस घर से कैसे करें?
मोप बनाने के बिज़नेस को आप घर से भी शुरु कर सकते हैं क्यूंकि इसकी मशीन छोटी होती है जिसे आप कम जगह में भी आसानी से रख सकते हैं। इसके कच्चे माल को और तैयार माल को रखने के लिए 15 by 15 फ़ीट का कमरा काफी होता है।
तैयार माल को आप अपने आस पास के एरिया में बड़े आराम से बेच सकते हैं। इसके लिए आपको वर्कर्स की भी जरूरत नहीं होती क्यूंकि आप अपने घर के मेंबरों की मदद से भी ये काम कर सकते हैं।
पैसे कहाँ से लाएं?
बहुत सी ऐसी सरकारी योजनाएं हैं जो लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करती हैं। अगर इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए आपके पास प्राप्त मात्रा में धन नहीं है तो आप इन योजनाओं के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आपकी लागत 50 हजार से ऊपर की है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त कर सकते हैं। लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास बिज़नेस चलाने का लाइसेंस, GST नंबर और बैंक में चालू खाता होना आवश्यक है।
बिज़नेस को करने के लिए क्या क्या चाहिए?
मोप बनाने के बिज़नेस को करने के लिए कुछ चीजें आवश्यक हैं जैसे कि –
- मशीनरी
- मैन पावर
- बिज़नेस शुरु करने के लिए जगह
- प्लास्टिक की पाइपस
- झाड़ू बनाने वाली घास
- बांस की स्टिक्स
- बाँधने के लिए तार और मोटा धागा
कच्चा माल क्या लगेगा?
मोप बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में निम्नलिखित समाग्री चाहिए होगी जैसे –
- प्लास्टिक पाइप
- घास
- बांस की स्टिक्स
- लोहे की बारीक तार
- मोटे धागे
कच्चा माल कहाँ से खरीदें?
मोप बनाने के लिए कच्चा माल बड़ी आसानी से आप अपनी लोकल मार्केट से खरीद सकते हैं। झाड़ू बनाने के मटेरियल के बड़े बड़े गोदाम हर शहर में जरूर होते हैं। आप वहाँ से इसे कम दाम में खरीद सकते हैं।
कई मैन्युफैक्चरर जो झाड़ू बनाने की मशीनें बनाते हैं, वो झाड़ू बनाने का कच्चा माल भी रखते हैं। आप यहाँ से भी मशीन के साथ ही कच्चा माल खरीद सकते हैं।
मशीन कौनसी लगेगी?
झाड़ू बनाने की मशीन छोटी सी होती है जो मैन्युअली काम करती है। पहले पाइप में घास और स्टिक्स को हाथों से डाला जाता है, फिर इस मशीन की मदद से इन घास की स्टिक्स को पाइप में फिक्स कर दिया जाता है।
बड़े लेवल पर काम करने के लिए सेमी ऑटोमेटिक और ऑटोमेटिक मशीनें उपयोग में लाई जाती हैं। इन मशीनों की मदद से कम समय में ज्यादा उत्पादन किया जा सकता है।
मशीन कहाँ से खरीदें?
झाड़ू बनाने की मशीन को आप किसी भी मशीन मैन्युफैक्चरर से खरीद सकते हैं। झाड़ू बनाने वाली किसी यूनिट से भी आप ये मशीन खरीद सकते हैं।
वहां से आपको ये मशीन सही कीमत पर मिल जाएगी। इस मशीन की कीमत 7 हज़ार से 8 हज़ार के बीच होती है। आप ऑनलाइन वेबसाइट जैसे indiamart.com से भी इस मशीन को ऑर्डर कर सकते हैं।
बिज़नेस को करने की जगह?
अगर लोकेशन की बात की जाए तो इस बिज़नेस को आप रिहायशी एरिया के आस पास शुरु करें ताकि आपको अपना माल बेचना आसान रहे। इसके अलावा जगह ऐसी हो जहाँ से माल लाना और लेजाना आसान हो। इसके लिए आपको 1 हजार sq. फ़ीट जगह पर्याप्त होगी।
वहीं अगर आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर करना चाहते हैं तो आपको 5 हजार sq. फ़ीट से ज्यादा जगह चाहिए होगी। माल रखने के लिए आपको गोदाम भी चाहिए होगा।
वर्कर कितने लगेंगे ?
किसी भी बिज़नेस को चलाने के लिए मैनपावर की बहुत इम्पोर्टेंस होती है। अगर आप इस बिज़नेस को छोटे लेवल से शुरु करते हैं तो आपको 4 से 5 वर्कर चाहिए होंगे।
वहीं अगर आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर करना चाहते हैं तो आपको 10 से 12 वर्कर चाहिए होंगे।
कीमत कैसे तय करें?
अपने प्रोडक्ट की कीमतें तय करने से पहले आप मार्केट में जाकर मोप की वर्तमान कीमतों के बारे में पता कर लें। आपको ये सर्च करना होगा कि बाकी के सप्लायर किस कीमत पर अपने प्रोडक्ट को बेच रहे हैं।
आप उसी हिसाब से अपने प्रोडक्ट की कीमतें तय कर सकते हैं। हो सके तो आप शुरुआत में अपने प्रोडक्ट की कीमत कुछ कम ही रखें ताकि आपकी मार्केट में जल्दी पहुँच बन जाए।
मार्केटिंग कैसे करें?
- किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के लिए मार्केटिंग बेहद जरूरी होती है। चुंकि मोप हर घर की जरूरत है तो आप इसकी मार्केटिंग अपने रिहायशी इलाके में कर सकते हैं।
- अपने उत्पाद की मार्केटिंग आप थोक मार्केट में कर सकते हैं।
- आप सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया की सहायता से अपने ब्रांड नाम के साथ अपने उत्पाद की मार्केटिंग कर सकते हैं।
- आप अपने दोस्तों और परिचतों की मदद से भी अपने प्रोडक्ट की माउथ पब्लिसिटी कर सकते हैं।
मोप (झाड़ू) बनाने के बिज़नेस को प्रॉफिटेबल कैसे बनाएं?
अपने बिज़नेस को प्रॉफिटेबल बनाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है जैसे –
- बिज़नेस की शुरुआत छोटे लेवल से करें। जब बिज़नेस प्रॉफिट देने लगे तो इस काम को आप बढ़ा सकते हैं।
- मोप की क़्वालिटी का हमेशा ध्यान रखें। क़्वालिटी अच्छी हो तो बिक्री अच्छी होती है।
- मोप की पैकेजिंग आकर्षक ढंग से करें ताकि आपका प्रोडक्ट लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचे।
- थोक विक्रेताओं से अच्छे रिलेशन बनाकर रखें ताकि वो आपसे ही माल खरीदना प्रेफर करें।
- प्रोडक्ट के साथ आप कोई ऑफर भी चला सकते हैं जैसे कि एक मोप के साथ डिशवाश फ्री। इन ऑफर्स से आपके प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ जाएगी और आपका मुनाफा भी बढ़ जाएगा।
Conclusion
आज की तारीख़ में बहुत से लोग अपना खुद का बिज़नेस करना चाहते हैं ताकि वो अपनी कमाई में इज़ाफ़ा कर सकें। इस आर्टिकल में हमने आपको मोप की मेकिंग से लेकर उसको बेचने तक के प्रोसेस को विस्तार से बताने की कोशिश की है। अगर आपको ये आर्टिकल लाभप्रद लगा हो तो आप इसे शेयर जरूर करें।