Lakhpati Didi Yojana 2024 | पात्रता, लाभ जानिए योजना की पूरी जानकारी

केंद्र सरकार की तरफ से महिलाओं के उथ्थान के लिए समय समय पर योजनाएं चलाई जाती रही हैं। ऐसे ही जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का अंतरिम बजट पेश किया था तो उन्होंने महिलाओं के लिए कई सारी योजनाओं के लिए भी बजट पेश किया था। 

उन्होंने कहा कि लखपति दीदी की संख्या बढ़ाकर 1 करोड़ से 3 करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है। क्या है ये लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Yojana), कैसे इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है आदि सवालों के जवाब आपको इसी आर्टिकल में मिलने वाले हैं। तो इस योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल  तक जरूर पढ़ें। 

Featured Image of Lakhpati Didi Yojana

लखपति दीदी योजना क्या है ? (What is Lakhpati Didi Yojana?)

लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Yojana)देश भर में महिलाओं के कल्याण के लिए स्वयं सहायता समूह से जुडी हुई है। ये योजना महिलाओं के लिए एक कौशल प्रशिक्षण देने वाली योजना है। इस योजना के तहत महिलाओं कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जाता है। 

प्रशिक्षण प्राप्त करके महिलाएं अपना खुद का कोई काम शुरू कर सकती हैं। काम शुरू करने के लिए उन्हें सरकार की तरफ से 1 से 5 लाख रु तक का ब्याज मुक्त लोन भी उपलब्ध करवाया जायेगा। आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन देने के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है। 

आज देश में लगभग 83 लाख स्व- सहायता समूह हैं जिनमें 90 करोड़ से अधिक महिलाएं जुडी हुई हैं। इन महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को इससे जोड़ने के लिए सरकार की तरफ से ये योजना चलाई जा रही है। 

ओवरव्यू (Overview of Lakhpati Didi Yojana)

[table id=65 /]

इस योजना से क्या लाभ मिलेगा? (Benefits)

  • इस योजना के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की तरफ प्रयास किये जाते हैं। 
  • इस योजना के तहत महिलाओं को ब्याज मुक्त लोन प्रदान किया जाता है। 
  • इस योजना में कई तरह के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं ताकि महिलाएँ किसी न किसी काम में कुशलता प्राप्त कर सकें। साथ में इन महिलाओं को अपना उद्दम शुरू करने की सलाह दी जाती है। 
  • अगर कोई महिला अपना व्यवसाय शुरू करना चाहती है तो उसे 1 लाख से 5 लाख तक ब्याज मुक्त लोन प्रदान किया जाता है। 
  • इस योजना के तहत महिलाओं को बचत के लिए भी प्रोतसाहित किया जाता है। 
  • इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म जैसे मोबाइल वॉलेट का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाता है। 
  • इस योजना में महिलाओं को किफायती बीमा कवरेज भी दिया जाता है ताकि वो आर्थिक रूप से सुरक्षित हो सकें पर साथ ही परिवार भी सुरक्षित हो सके। 
  • इस योजना के तहत स्किल्ड महिलाओं को ज्यादा वेतन की नौकरी मिलें के मौके होते हैं। 

आप लखपति दीदी की ऑफिसियल वेबसाइट (lakhpatididi.gov.in) पर जाकर इस योजना के लाभ और इस योजना से जुडी अन्य डिटेल प्राप्त कर सकते हैं। 

अब तक कितने लोगों को लाभ मिला

अब तक एक करोड़ से ज्यादा महिलाएं इस योजना के जरिये लखपति बन चुकी हैं। अब आगे सरकार ने तीन करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा है। 

इस योजना के तहत कौन कौन से प्रशिक्षण दिए जायेंगे?

इस योजना के तहत महिलाओं को नीचे लिखे प्रशिक्षण दिए जाएंगे –

  • प्लंबिंग 
  • LED बल्ब बनाना 
  • सिलाई 
  • बुनाई 
  • लघु और कुटीर उद्योग लगाने की ट्रेनिंग 
  • ड्रोन के इस्तेमाल की ट्रेनिंग – इस योजना के तहत सेल्फ हेल्प ग्रुप की सहायता से 15 हजार महिलाओं को खेती के क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल की ट्रेनिंग दी जाएगी। 

योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता

  • महिला आवेदक को भारत देश का नागरिक होना आवश्यक है। 
  • आवेदक महिला की उम्र 18 साल से 50 साल के बीच में हो। 
  • इस योजना का लाभ स्वयं सहायता समूह में काम करने वाली महिलाओं को ही मिलेगा। 
  • आवेदक महिला के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होने चाहिए। 
  • आवेदक महिला की वार्षिक आमदनी 3 लाख से ज्यादा न हो। 

लखपति दीदी योजना के अलावा यदि आप पात्र हैं तो आप महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत भी आवेदन कर सकते हैं। 

आवश्यक दस्तावेज – आवेदन के लिए

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र 
  • बैंक खाता 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर 

लखपति दीदी योजना के तहत आवेदन कैसे करें?

अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका –

अगर किसी वजह से आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं तो आप ऑफलाइन मोड से भी आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • लखपति दीदी योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप अपने ब्लॉक कार्यालय या महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जाएँ। 
  • वहां पर सम्बंधित कर्मचारी से आप लखपति दीदी योजना का आवेदन फार्म ले लें। 
  • इस आवेदन फार्म में मांगी गई सारी जानकारी को सही से भर दें। 
  • साथ में मांगे गए आवश्यक दस्तावेज भी अटैच कर दें। 
  • अब इसी ऑफिस में इस फार्म को जमा कर दें। 
  • आपको एक रसीद दी जाएगी जिसे आपको संभालकर रखना है। 

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Yojana) के बारे में विस्तार से बताया है। ये योजना महिलाओं को रोजगार शुरू करने के लिए प्रोतसाहित करती है। इस योजना का हिस्सा बनकर महिलाओं में सकारत्मक परिवर्तन आता है और वो जीवन पथ पर आगे बढ़ने के लिए अग्रसर होती हैं। 

ये योजना उनके सपनों को पंख देने का काम करती है। तो अगर आप एक महिला हैं और इस योजना के लिए पात्र हैं, तो आप जरूर इस योजना का लाभ उठायें। अगर आपके मन में इस योजना को लेकर कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश की जाएगी। 




Anish

मैं अनीश मौर्य (Anish Maurya) इस वेबसाइट का Co-Founder और author हूँ। 2022 में मैंने ब्लॉगिंग करना शुरू किया। अब मैं Jagruk Bano India पर आपके जैसे कई लोगों को अलग अलग तरीकों से जागरूक करने के लिए काम कर रहा हूँ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top