Balika Samridhi Yojana || Full Detail || Get free benefits for the girl child!

देश में बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजना को लागू किया गया है। बालिका समृद्धि योजना (Balika Samridhi Yojana)  के माध्यम से बेटियों की परवरिश और उनकी शिक्षा के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है।

बालिका समृद्धि योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सभी परिवार में लड़कियों को लाभ देती है। लड़की के जन्म के समय मां को ₹500 की सहायता राशि। और बालिकाओं की शिक्षा हेतु वार्षिक छात्रवृत्ति की सुविधा भी दी जाती है। एक परिवार की 2 बालिकाओं को ही योजना का लाभ मिलता है। 

योजनाबालिका समृद्धि योजना (Balika Samriddhi Yojana) (BSY)
योजना किसने लांच कीमाननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी
योजना किस वर्ष लांच की गयी2019
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन, आंगनवाड़ी केंद्र से
लाभार्थी कौन हैभारत में नवजन्मी बेटियां
ऑफिसियल वेबसाइटकोई नहीं
हेल्पलाइन नंबरनहीं है

Balika Samridhi Yojana के 5 उद्देश्य

नीचे दिए गए कारणों से BSY को लांच किया गया :

  • परिवार और समाज में लड़की के जन्म से जुडी नकारात्मकता को बदलना। 
  • लड़कियों में शादी की उम्र को विस्तारित करना। 
  • स्कूलों में लड़कियों के नामांकन और उपस्थिति में सुधार करने के लिए। 
  • लड़कियों को बेहतर आजीविका प्रदान करना।  
  • लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराना।

Balika Samridhi Yojana के तहत दी जाने वाली स्कॉलरशिप विवरण

Balika Samridhi Scheme will provide 500/- and yearly scholarship
  • बेटी के पैदा होने पर ₹500 की राशि मां को दी जाएगी। 
  • जब लड़की (जिसका जन्म 15/8/1997 को या उसके बाद हुआ है ) स्कूल जाती है तो उसे हर कक्षा के पास होने पर लाभ मिलता है। यह हर साल मिलता है –

पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria​)

  • बालिका समृद्धि योजना, ग्रामीण व शहरी, दोनों इलाकों में कार्य करती है। 
  • BSY, गरीबी रेखा से नीचे (Below Poverty Line) परिवारों की लड़कियों को लाभ देगी। 
  • इसके अलावा शहरी झुग्गियों में रहने वाले परिवार अपनी मान्यता के बावजूद, बालिका समृद्धि योजना का लाभ ले सकते हैं। 
  • सब्जी और फल विक्रेता, भुगतान विक्रेता आदि परिवार भी इस योजना के अंतर्गत आते हैं। इसके अलावा, भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार, BPL परिवारों के लिए जाँच करने के लिए सर्वे किए जाते हैं और टारगेट पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (TPDS) के तहत लिस्ट तैयार की जाती हैं, जिनका लक्ष्य समूहों का रिकॉर्ड रखने के लिए किया जा सकता है। 
  • लड़की का जन्म 15 अगस्त, 1997 को या उसके बाद होना चाहिए।
  • एक परिवार की केवल 2 बालिकाओं को लाभ मिलेगा।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज़

Birth certificate of girl, and ID & address proof of guardian is required to apply in Balika Samridhi Yojana
बालिका का जन्म प्रमाण पत्र-

उस अस्पताल द्वारा जारी किया गया जहाँ बालिका का जन्म हुआ था या सरकार द्वारा। 

माता-पिता / कानूनी अभिभावक के पते का प्रमाण-

पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली या टेलीफोन बिल, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड या सरकार द्वारा जारी कोई अन्य पता प्रमाण। 

माता-पिता या कानूनी अभिभावक का पहचान प्रमाण-

पासपोर्ट, पैन कार्ड, मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र या सरकार द्वारा जारी कोई अन्य प्रमाण पत्र। जिससे बालिका की पहचान को मान्य किया जायेगा।

BSY में आवेदन प्रक्रिया

Offline appliccation process in BSY
  • आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायती कर्मचारी, या अपने क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से Balika Samridhi Yojana में आवदन करें। 
  • यहां जाएं और “आवेदन फॉर्म” भरें। 
  • आवेदन की सारी प्रक्रिया वहीं पूरी होगी।
  • लड़की का एक खाता खोला जायेगा जिसमे योजना से मिलने वाले पैसे और ब्याज राशि जमा होगी। 
  • लड़की की माँ (या माँ के न होने पर अभिभावक) को पासबुक दी जाएगी। यह बेटी के नाम पर होगी। यह पासबुक ही योजना में आवेदन का सबूत होगी।  

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Balika Samridhi Yojana में अभी ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था नही है। आवेदन के लिए नजदीकी आंगनवाड़ी या स्वस्थ्य केंद्र में जाएं।

योजना कैसे कार्य करती है?

  • योजना के अंतर्गत नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में एक खाता खोला जाता है।  यह खाता लड़की (जो BSY की पात्रता पर खरी उतरती है) और एक सरकारी अफसर के नाम पर खोला जाता है। यह खाता कैसा होगा यह निर्भर करेगा खाते में मिलने वाली ब्याज पर। जिस योजना के खाते में अधिक से अधिक ब्याज मिलेगा उस योजना में यह खाता खोला जाएगा। खाते का निर्धारण सरकारी अफसर स्वयं करेंगे। 
  • बालिका की माँ को एक Passbook दी जाएगी। यह Passbook लड़की के नाम पर होगी। पासबुक भविष्य के लिए भी बालिका को इस योजना (BSY) के लाभार्थी के रूप में पहचानने का काम करेगी। 
  • छात्रवृत्ति को सीधे खाते में जमा कराया जाता है। 
  • अगर लड़की की शादी 18 साल से पहले हो जाती है। लड़की का ब्याज और जितनी भी राशि खाते में जमा हुई है उन्हें नहीं मिलेगी। यह सारी राशि जब्त कर ली जाएगी और योजना में किसी अन्य लड़की के लाभ के लिए इस्तेमाल की जाएगी। परिवार को सिर्फ ₹500 (जो लड़की के पैदा होने पर मिले थे)और उसपे जमा हुआ ब्याज ही मिलेंगे। 
  • अगर लड़की के 18 साल के होने से पहले उसकी मृत्यु हो जाती है। तो जितनी भी पैसे खाते में जमा होंगे वह सब वापस ले लिए जाएंगे। और परिवार को कोई लाभ नहीं मिलेगा।

लाभ की राशि का इस्तेमाल कैसे होगा?

  • लड़की के 18 साल के हो जाने से पहले खाते में से पैसे नहीं निकाले जा सकते। 
  • लड़की जब 18 वर्ष की हो जाएगी तो उसके लिए दवाई खाते हैं पैसे निकालने के लिए ग्राम पंचायत से एक सर्टिफिकेट बनवाना होगा। ऐसा करने पर बैंक या पोस्ट ऑफिस खाते में से पैसे निकालने की अनुमति देंगे।

To save a good amount of money for girl child education or marriage, apply for Sukanya Samridhi Yojana. Know more->

आवेदन के बाद भी किस स्थिति में लाभ न मिलने की सम्भावना है?

  1. जब लड़की की शादी 18 साल से पहले करा दी जाये। 
  2. या 18 साल से पहले लड़की की मृत्यु हो जाये। 

दोनों स्थिति में सिर्फ शुरुआती ₹500 और उसपर मिलने वाला ब्याज़ ही परिवार को दिया जायेगा।

संपर्क जानकारी

आवेदन प्रक्रिया या योजना से जुडी किसी भी मदद के लिए आप आंगनवाड़ी या नजदीकी स्वस्थ्य केंद्र में जाएँ।

Balika Samridhi Yojana का आवेदन फॉर्म

ग्रामीण व शहरी इलाकों के लिए अलग -अलग आवेदन फॉर्म हैं। आपको यह फॉर्म आंगनवाड़ी या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मिल जायेगा। इसके लिए आपको पैसे देने की जरूरत नहीं है। 

Conclusion

इस योजना के माध्यम से सरकारी बेटियों के आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से आर्थिक सहयता मुहैया करवाती है। यह योजना अवश्य ही बेटियों के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकती है। 

भारत के हर पात्र परिवार को अपनी बेटी के लिए इस योजना के तहत जरूर आवेदन करना चाहिए। 

इस आर्टिकल में हमने आपको बालिका समृद्धि योजना (Balika Samriddhi Yojana) के बारे में बताया। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा और आपको एक अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी। 

यदि आपको इस योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

FAQs

जब लड़की 18 वर्ष की हो जाये तभी आप उन पैसों का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको यहां दी गयी प्रक्रिया को करना होगा।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले पैसे लड़की के नाम पर खोले गए खाते में ही आते हैं।

ऐसी स्थिति में आप वहां सम्पर्क करें जहाँ से आपने आवेदन किया है। और बैंक खाते की जानकारी लें। 

और अगर आपके पास खाता नंबर है, तो आप बैंक जाकर भी पता कर सकते हैं। 

आवेदन फॉर्म बिलकुल फ्री मिलेगा। आवेदक को कुछ भी पैसे देने की जरूरत नहीं है। न ही किसी फॉर्म के लिए।

यह योजना गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों में बेटिओं के लिए लागू की गयी है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top