Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana | फायदे, पात्रता, प्रीमियम चार्ट

केंद्र सरकार की तरफ से किसानों की भलाई के लिए समय समय पर कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं का शुभारम्भ किया जाता रहा है। किसान देश के अन्नदाता होने के साथ साथ मेहनतकश वर्ग की श्रेणी में आते हैं। 

किसानों की परेशानियों को कम करने के लिए और उनके बुढ़ापे में समाजिक सुरक्षा प्रदान करने करने के लिए एक ऐसी ही योजना चलाई गई है, जिसका नाम है प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना (Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana)। इस योजना के तहत किसानों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन प्रदान करनी ताकि उस उम्र में उनकी परेशानियों को कम किया जा सके। 

क्या है ये योजना, इसके क्या लाभ हैं, कैसे इस योजना का फायदा लिया जा सकता है, आदि प्रश्नों के उत्तर आपको इसी आर्टिकल में मिलने वाले हैं। तो इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। अगर आपके मन में इस योजना से सम्बन्धित कोई प्रश्न हों तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब जरूर देंगे।

Featured Imge - Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana

किसानों के हित के लिए ये सितम्बर 2019 को ये  योजना शुरु की गई है। बुढ़ापे में पहुंचकर जब किसाब काम करने में अक्षम हो जाते हैं तो उन्हें आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ता है।

 किसानों की इन्हीं परेशानियों को कम करने के लिए सरकार की तरफ से 60 साल की उम्र के बाद किसानों को प्रतिमाह 3 हजार रूपए पेंशन दी जाएगी। इस पेंशन को प्राप्त करने के लिए लाभार्थी किसानों को नामात्र सा प्रीमियम हर महीने जमा करवाना होगा। इस योजना का उद्देश्य ही किसानों को बुढ़ापे में समाजिक सुरक्षा प्रदान करना है ताकि वो सम्मानजनक जीवन जी सकें।

योजना ओवरव्यू

योजना का नाम

प्रधानमंत्री श्रमयोगी किसान मानधन योजना

कब शुरु की गई 

31 मई 2019

किसके द्वारा शुरु की गई 

PM श्री नरेन्द्र मोदी जी 

मंत्रालय 

मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एन्ड फार्मर वेलफेयर

लाभार्थी

भारतीय किसान (2 hectare तक ज़मीन )

आयु सीमा

18 – 40

आवेदन प्रोसेस

ऑफलाइन और ऑनलाइन

ऑफिशल वेबसाइट 

Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana 

टोल फ्री नंबर 

18002676888 , 14434       

मंथली किश्त चार्ट (Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana Premium Chart)

इस योजना में आवेदक की उम्र के हिसाब से किश्त बनती है। अगर कम उम्र है तो किश्त कम होगी और अगर उम्र ज्यादा है तो किश्त भी ज्यादा होगी। इस योजना में जितना अमाउंट आवेदक भरता है, उतना ही अमाउंट सरकार की तरफ से आपके अकाउंट में आएगा। 

जब आप 60 साल के हो जाएंगे तो आपको हर महीने 3000 रूपए पेंशन के रूप में प्राप्त होंगे। नीचे दिये गए चार्ट की मदद से आप ये सारा प्रोसेस समझ सकते हैं।

आवेदक की उम्र

मासिक किश्त (रूपए)

सरकार का योगदान (रूपए)

कुल अमाउंट (रूपए)

18

55

55

110

19

58

58

116

20

61

61

122

21

64

64

128

22

68

68

136

3

72

72

144

24

76

76

152

25

80

80

160

26

85

85

170

27

90

90

180

28

95

95

190

29

100

100

200

30

105

105

210

31

110

110

220

32

120

120

240

33

130

130

260

34

140

140

280

35

150

150

300

36

160

160

320

37

170

170

340

38

180

180

360

39

190

190

380

40

200

200

400

इस योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत किसानों को 60 साल की उम्र के बाद 3 हजार रूपए पेंशन के रूप में मिलते हैं जिससे उन्हें आर्थिक मदद मिल जाती है। 
  • इस योजना के लिए किसानों को नामात्र प्रीमियम का भुगतान करना होता है। आवेदनकर्ता की उम्र के हिसाब से उसे 55 रूपए से लेकर 200 रूपए तक का प्रीमियम भरना होता है। 
  • इसमें जितना अमाउंट आवेदक भरता है, उतना ही अमाउंट सरकार की तरफ से आवेदक के खाते में डाला जाता है।
  • अगर लाभार्थी किसान की मृत्यु हो जाए तो उसकी पत्नी प्रीमियम चालू रख सकती है। फिर 60 साल के बाद उसे पेंशन मिलने लगेगी।
  • अगर पेंशन प्राप्तकरता किसान की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को 1500 रूपए पेंशन मिलने लगेगी।
PM Kisan Yojana के तहत किसान को हर साल 6 हजार मिलते हैं। इस योजना के तहत भी आप आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ ले सकते हैं।  
Eligibility - Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana

इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता

  • छोटे और सीमांत किसान इस योजना के लिए पात्र हैं।
  • आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास 2 hectare जमीन से ज्यादा ज़मीन ना हो।
  • आवेदक का बैंक में अपना सेविंग अकाउंट होना चाहिए।
क्या आपको पता है कि आप अपनी फसल का बीमा भी करवा सकते हैं। यदि आप पात्रता रखते हैं तो आप फसल बीमा योजना के बारे में भी जरूर जानें। 

कौन से किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते?

  • जो किसान पहले ही राष्ट्रीय पेंशन योजना, कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना, कर्मचारी निधि संगठन योजना या किसी और सरकारी योजना का लाभ उठा रहे हैं, वो इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
  • जो लोग टैक्स भरते हैं, वो भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
  • सरकारी नौकरी या सरकारी सेवायों से जुड़ा कोई भी व्यक्ति इस योजना के लिए पात्र नहीं है।
Documents - Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana

आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • पहचान पत्र 
  • आयु प्रमाण पत्र 
  • आमदनी प्रमाण पत्र 
  • खेत की खसरा खतौनी
  • सेविंग बैंक अकाउंट नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

Maandhan Yojana के लिए आवेदन कैसे करें

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों तरीकों से,आवेदन कर सकते हैं।

Apply Process -Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • अगर आप इस योजना में अपना नामांकन दाखिल करना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी CSC सेंटर में जाना होगा।
  • अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर और सेविंग अकाउंट नंबर देना होगा।
  • प्रूफ के तौर पर आप बैंक पास बुक या बैंक स्टेटमेंट दिखा सकते हैं।
  • वहाँ पर आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, आमदनी प्रमाण पत्र, नॉमिनी का नाम आदि जानकारी देनी होगी। आपका पंजीकरण हो जाएगा।
  • योजना के लिए पंजीकरण होने के बाद आपको पहली किश्त नकद ही देनी होगी। इसकी आपको रसीद मिल जाएगी।
  • अब सेंटर कर्मचारी आपके आवेदन का प्रिंटआउट निकाल कर आपके उस पर सिग्नेचर करवाएगा।  और दोबारा अपलोड कर देगा।
  • अब आगे की सारी किश्तें आपके अकाउंट से ऑटो डेबिट हो जाया करेंगी।
  • सारा प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको आपके नाम का प्रिंटेड कार्ड मिल जाएगा जिस पर आपका यूनिक व्यापारी खाता संख्या (VPAN)  मिल जाएगा। इस आप संभालकर रखें।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले PM किसान मानधन योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होमपेज पर जाकर लॉगिन करें।
  • अब इस पेज पर ‘click here to apply now’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहाँ पर आपको ‘Self Enrollment’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और साथ में ईमेल आईडी भी भरें। 
  • अब ‘OTP’ जनरेट के ऑप्शन पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ‘OTP’ आएगा।
  • वेरीफाई करने के बाद आपके सामने मानधन योजना का डैशबोर्ड आ जाएगा।
  • यहाँ पर आप ‘Enrollment’ ऑप्शन पर क्लिक करें। आपके सामने योजनायों की लिस्ट खुल जाएगी।
  • यहाँ पर आप PM kisan maandhan योजना के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एप्लिकेशन फार्म खुल जाएगा।
  • सारी जानकारी सही से भरने के बाद इसे प्रिंट कर लें और अपने सिग्नेचर कर दें। सिग्नेचर करने के बाद इस प्रिंटआउट को दोबारा अपलोड कर दें।
  • आप अपनी मर्जी से किश्तों का भुगतान मंथली, क्वार्टली, हाफ इअर्ली या वार्षिक कर सकते हैं। जैसे कि अगर आप 3 महीनों बाद किश्त देना चाहते हैं तो आप क्वार्टली टाइम सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • अब आपके सामने इस योजना से रिलेटेड आपके नाम का यूनिक व्यापारी खाता संख्या (VPAN) आ जाएगा। भविष्य के लिए इसे प्रिंट करके रख लें।

अपनी जानकारी को अपडेट कैसे करें?

अगर आप अपनी दी गई जानकारी में कोई फेरबदल करना चाहते हैं तो आप इस योजना के डैशबोर्ड पर जाकर अपनी दी गई जानकारी में फेरबदल कर सकते हैं। यहाँ से आप स्टेटस भी देख सकते हैं।

Conclusion

आपने इस आर्टिकल में जाना कि PM किसान मानधन योजना (Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana) क्या है, कौन कौन इसके पात्र हैं, कैसे इसका लाभ लेने के लिए आवेदन करना है आदि। हमने इस आर्टिकल में इस योजना के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है। 

अगर आप भी अपने बुढ़ापे की सुरक्षा के लिए ये पेंशन योजना लेना चाहते हैं तो जरूर लें। भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही ये पेंशन योजना बेहद सस्ती पालिसी है।

अगर आपके मन में इस योजना से सम्बन्धित कोई प्रश्न हों तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं। हम आपके सारे सवालों के जवाब देने की जरूर पूरी कोशिश करेंगे। आपको ये आर्टिकल लाभप्रद लगा हो तो शेयर जरूर करें।

कोई भी भारतीय किसान जिसकी उम्र 18 से 40 साल है और 2 हेक्टेयर से कम जमीन है। वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।  

इस योजना के लाभार्थी को 60 साल का हो जाने के बाद प्रतिमाह 3 हजार रूपये मिलेंगे। 

योजना का लाभ लेने के लिए किसान को हर महीने 55 रूपये से लेकर 200 रूपये तक प्रीमियम जमा करना होगा। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top