अग्निपथ योजना || Agnipath Yojana || Eligibility, Myths, and Truth, Full Detail in Hindi

Agnipath Yojana केंद्र सरकार द्वारा शुरु की गयी है। जिसके अंतर्गत देश के युवा के लिए सेना से जुड़ने का मौका दिया जा रहा है। अग्नीपथ योजना एक ऐसी योजना है जिसमें चयनित उम्मीदवारों को 4 साल की अवधि के लिए अग्निवीर के रूप में नामांकित किया जाएगा। 

 चार साल की अवधि पूरी होने पर यह अग्निवीर अन्य क्षेत्रों में रोजगार पाने के उद्देश्य से अपनी पसंद के पेशे में करियर बनाएंगे। इस लेख के अंतर्गत हम योजना से जुडी सारी जानकारी को समझेंगे। लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Agnipath Yojana के अंतर्गत देश के युवाओं को  जल, थल व वायु सेना में कार्य करने का मौका मिलेगा।  इसकी अवधि 4 वर्ष की होगी।  जिसमें 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी।  युवा अपनी बारहवीं की पढ़ाई भी जारी रख सकेंगे। 

1 साल में दो बार यह भर्ती निकाली जाएगी। उन सभी युवाओं के लिए यह एक बहुत अच्छा मौका है जो देश हित के लिए कुछ समय के लिए सेना से जुड़ना चाहते हैं। चुने गए युवाओं को अग्निवीर कहा जायेगा।

Agnipath yojana के क्या लाभ हैं? (What are the benefits of Agnipath?)

 

Other Benefits for agniveer

  • राष्ट्र की सेवा की इस अवधि के दौरान, अग्निवीरों को विभिन्न सैन्य कौशल और अनुभव, अनुशासन, शारीरिक फिटनेस, नेतृत्व गुण, साहस और देशभक्ति प्रदान की जाएगी।
  • देशहित के लिए कम अवधि के लिए कार्य करने का अवसर। 
  • 4 साल होने के बाद अग्निवीर को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। 
  • काफी अच्छा वेतन मिलेगा। 
  • 4 साल बाद अगर अग्निवीर उद्यमी बनना चाहते हैं तो उन्हें बैंक से लोन का भी लाभ मिलेगा। 

 सेना के लिए फायदा-

  • युवाओं के सेना में प्रवेश करने से भारतीय सेना की सशक्त होगी। 
  • सेना में जवान और अनुभवी सैनिकों की मात्रा संतुलित होगी। 
  • जल, थल और वायु सेना में नई तकनीक को शामिल करना आसान होगा। 

 देश के लिए लाभ-

  • समाज को एक अनुशासित और योग्य युवा मिलेंगे। 
  •  इस योजना के बाद जब अग्निवीर समाज में शामिल होंगी तो इससे समाज और मजबूत होगा। 
  •  अग्नीपथ योजना के अंतर्गत देश के सभी वर्ग, जाति, समाज के युवाओं को बराबर अवसर मिलेंगे। 

पात्रता (Eligibillity)

criteria for applying in Agnipath Yojana
  • भारत का नागरिक। 
  • कम से कम दसवीं पास। 
  • योजना में स्त्री, पुरुष या किसी भी जाती, स्थान का व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। 
  • आवेदन की आयु सीमा 17.5 – 21 वर्ष है। 

यदि आप दसवीं पास हैं तो आप 10th pass job यानि के SSC MTS और SSC GD के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। 

अग्निवीर के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational qualification)

नीचे दिए गए लिंक से आप अग्निवीर के लिए शैक्षिक योग्यता को जान सकते हैं –  Click here

Educational qulificatiions for different post in Agneepath Scheme

अग्निवीर के लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या है? (How to apply in Agnipath scheme)

आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है इसके बाद नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करना है। 

  1. ऑफिसियल वेबसाइट (joinindianarmy.nic.in) पर आने के बाद आपको कैप्चा दर्ज करके होमपेज पर आ जाना है। 
  2. यहाँ अगर आपका रजिस्ट्रेशन पहले ही हो चुका फिर तो सीधा भर्ती के Apply पर क्लिक कर सकते हैं। 
  3. लेकिन अगर आपका Registration नहीं है तो आपको पहले New Registration पर क्लिक करके Registration करना होगा। 
  4. अब यहां आपको जो भी भर्ती आयी होगी वह दिख जाएगी। 
  5. अब इसके सामने दिए Apply पर क्लिक कर देना है। 
  6. अब आपको अपनी पूरी डिटेल दर्ज कर देनी है और NEXT पर क्लिक कर देना है। 
  7. फॉर्म भरने के बाद लास्ट में पेमेंट करने के बाद आपको Final Submit पर क्लिक कर देना है। 

फॉर्म भरने की  पूरी process जानने के लिए यहाँ क्लिक करें – Step By Step Process

अग्निपथ योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in

 

अग्निवीर को कितना वेतन मिलेगा?

To be updated with the latest information about this scheme, please refer to official website: joinindianarmy.nic.in

इस पैसे पर कोई भी आय कर नहीं लगाया जायेगा। 

(Seva nidhi)-

  • चार साल में कार्पस फण्ड(Corpus Fund) में 5.02 लाख + 5.02 लाख = 11.71 लाख होंगे। 

  • 11.71 लाख का भुगतान सेवा निधि के रूप में किया जाएगा
  • इसमें 4 साल का ब्याज भी जमा हो जाएगा।

Agnipath में कब तक अग्निवीर का चुनाव हो पायेगा?

20 या 21 जून तक आवेदन की प्रक्रिया आ जाएगी।  उसके बाद आवेदकों को तैयारी करने का समय दिया जाएगा और सरकारी आंकड़ों के हिसाब से दिसबर,22 तक के पहले अग्निवीर का चुनाव हो जाएगा।

To be updated with the latest information about this scheme, please refer to official website: joinindianarmy.nic.in

4 साल के बाद अग्निवीर क्या करेंगे?

  • 4 वर्ष सेना में पूरे हो जाने के बाद 25% अग्निवीरों को स्थाई संवर्ग में शामिल किया जाएगा। 
  • उद्यमी बनने की इच्छा रखने वाले अग्नि वीरों को वित्तीय पैकेज और बैंक ऋण योजना  का भी लाभ मिलेगा। 
  •  आगे की पढ़ाई के इच्छुक को पढ़ाई के लिए 12वीं के समकक्ष सर्टिफिकेट और ब्रिजिंग कोल्ड दिए जाएंगे
  •  नौकरी पाने के इच्छुक अग्नि वीरों के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस में प्राथमिकता दी जाएगी। 
  •   अग्नि वीरों को एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा और अन्य कंपनियां भी उनहें मेहनती और अनुशासित समझकर अग्नि वीरों को प्राथमिकता देंगी। 
  • समय के साथ इसमें अन्य लाभ को भी शामिल किया जाएगा।

अग्निपथ योजना का विरोध क्यों हो रहा है?

Agnipath yojana  के अंतर्गत केवल 25% अग्निवीर को स्थायी संवर्ग में शामिल किया जायेगा। बाकी के 75% सेना को स्थायी रूप से भर्ती नहीं किया जायेगा।उन्हें सरकार से कुछ अन्य लाभ मिलेंगे। पक्षों का मानना है की ये युवाओं के साथ गलत होगा। 

सेना में भर्ती के लिए जवान काफी मेहनत करते है। और इस तरह 4 साल बाद निकाल दिए जाने के बाद युवा क्या करेंगे?

अलग अलग स्थानों पर युवा सड़क व रेल मार्ग को जाम कर रहे हैं। वे सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पंहुचा रहे हैं। 

हालाँकि देश में विरोध करना एक कानूनन अधिकार है। लेकिन इस तरह सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचना या हिंसा करना, इसे विरोध का सही तरीका नहीं माना जा सकता।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि अग्निपथ योजना क्या है (Agnipath Yojana kya hai) और Agniveer के लिए Online Apply कैसे कैसे करते हैं। 

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। यदि आपको इस योजना से सम्बंधित और कुछ जानना है। तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।  

FAQs

नहीं, अग्निवीर ही नहीं भारत के कई विभागों में अब रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं दी जाती। 

हाँ, 13 जून 2022 को योजना का बिल पास कर दिया गया।

To apply in Startup India Yojana, and receive tax redemption of 3 years. 

2 thoughts on “अग्निपथ योजना || Agnipath Yojana || Eligibility, Myths, and Truth, Full Detail in Hindi”

  1. Hlo mam very useful information given by uh it will help us to understand our govt. policy n project hopefully. Thankuh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top