भारत में कई परिवार ऐसे थे जो पारंपरिक ईंधन का प्रयोग कर रहे थे| जैसे लकड़ी कोयला इत्यादि| इससे महिलाओं की सेहत पर और पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ रहे थे। उज्वला योजना 1.0 में 8 करोड़ महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था।
इसके पूरा होने के बाद वित्त वर्ष 2021-22 में भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने, उज्जवला योजना 2.0 (PM Ujjwala Yojana 2.0) को शुरू किया।
उज्वला योजना 2.0 उद्देश्य, एक करोड़ परिवारों (जो उज्ज्वला योजना 1.0 का फायदा नहीं ले पाए थे) को एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराना है।
इस लेख में हम आपको संक्षेप में बताएंगे कि आप कैसे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं, किन दस्तावेजों की जरूरत होगी और इस योजना की पात्रता क्या है। आप कैसे सूची में अपना नाम देख सकते हैं। इसके साथ ही इससे जुड़े अन्य प्रश्नों को भी गौर से जानेंगे। इस लेख को अंत तक पढ़ें।
Contents
- 1 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के लाभ (Benefits under Ujjwala Yojana)
- 2 किन्हें मिलेगा उज्जवला योजना 2.0 का फायदा? (Beneficiaries of PM Ujjwala Yojana 2.0)
- 3 आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Documents Required in Ujjwala Yojana)
- 4 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया (How to apply for new LPG connection online)
- 5 ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (Process for offline registration in Ujjwala Yojana)
- 6 आवेदन के बाद सिलेंडर कब तक मिलेगा? (Waiting period after submitting form)
- 7 PM ujjwala Yojana की लिस्ट कैसे चेक करें? (Check your name in Ujjwala Yojana List)
- 8 उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट कोन-सी है? (Official website)
- 9 उज्ज्वला योजना 2.0 से हुए फायदे (Positive effects of PM Ujjwala Yojana)
- 10 टोल फ्री नंबर कौन से हैं? (Toll free contact)
- 11 उज्ज्वला योजना से जुड़े अन्य प्रश्न: FAQs
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के लाभ (Benefits under Ujjwala Yojana)
क्या क्या मिलेगा फ्री? आपको मिलेंगे निम्नलिखित चीजें मुफ्त:
- सिलेंडर (cylinder) भरा हुआ
- प्रेशर रेगुलेटर (regulator)
- एलपीजी होज़ (pipe)
- एलपीजी बुकलेट (booklet)
- एलपीजी स्टोव ( चूल्हा)
- गैस सिलेंडर की पहली रिफिल – यानी आप जब पहली बार सिलेंडर भरवाएंगे तो पैसे नहीं देने होंगे|
- हॉटप्लेट (hotplate)
किन्हें मिलेगा उज्जवला योजना 2.0 का फायदा? (Beneficiaries of PM Ujjwala Yojana 2.0)
उज्जवला योजना के आवेदन करने के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं:
- आवेदक केवल महिला होनी चाहिए|
- आवेदक की उम्र 18 या उससे ज्यादा हो|
- इसका लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनके परिवार में पहले से एलपीजी कनेक्शन नहीं है|
- महिला गरीबी रेखा के नीचे हो (BPL)|
या महिला निम्न में से किसी एक श्रेणी में हो :
- अनुसूचित जाति (SC)
- अनुसूचित जनजाति(ST)
- चाय में पूर्व चाय बागान जनजाति
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
- एसईसीसी
- अति पिछड़ा वर्ग
- बनवासी
- नदी व द्वीप समूह में रहने वाले
- अंत्योदय अन्न योजना
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Documents Required in Ujjwala Yojana)
उज्जवला योजना 2.0 में आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत है :
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र – अगर आधार कार्ड का पता आपके मौजूदा पते से अलग है|
- राशन कार्ड
- राशन कार्ड में मौजूद सभी व्यस्क परिवार-जनों का आधार कार्ड|
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक की पासबुक
अगर आप प्रवासी है तो आपको राशन कार्ड या निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है|आप एक घोषणा पत्र भी दे सकते हैं |
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया (How to apply for new LPG connection online)
- नीचे आपको आधिकारिक वेबसाइट का लिंक दिया गया है इस लिंक पर क्लिक करें-
क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा –
2. यहां आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे –
- इंडेन (Indane)
- भारत गैस (Bharatgas)
- एचपी गैस (HP)
3. आप इन तीन कंपनियों में से किसी एक को चुने,जिससे आप सिलेंडर लेना चाहती है| उस पर क्लिक करें|
4. आपको एक-एक करके निम्नलिखित कार्य करने होंगे| कौन-सा कार्य पहले होगा यह निर्भर करेगा कि आपने किस कंपनी (company) को चुना है|
- टाइप ऑफ कनेक्शन में उज्जवला 2.0 नई कनेक्शन को चुने
- अपना राज्य और जिला चुने|
- अपने नजदीकी वितरक को चुने
- अपना मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी से वेरीफाई(verify) करें|
- परिवार की जांच के लिए राशन कार्ड या परिवार पहचान पत्र दे
- अपना राशन कार्ड नंबर डालें
- राज्य का चुनाव करें
- अपना आधार कार्ड नंबर अपना नाम और एड्रेस डालें
- अपना खाता नंबर डालें
- आप जो सिलेंडर लेना चाहती हैं उसे चुने
- अपना गांव और जिला चुने
- अपने आवेदन को सबमिट (submit) कर दे|
5. ऊपर दी हुई जानकारी भरने के बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी|
एजेंसी या वितरक जिसको आपने चुना है, वहां से आपको एक फोन कॉल आएगी| आपको वहां जाना होगा केवाईसी कराना होगा और आप सुविधा का फायदा ले सकते हैं|
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (Process for offline registration in Ujjwala Yojana)
ऑफलाइन आवेदन के दो तरीके हैं :
1. घर बैठे आवेदन का तरीका:
इस तरीके में महिला को एलपीजी वितरक के पास जाने की जरूरत नहीं है:
- नीचे दिए गए 2-3 दस्तावेजों को डाउनलोड कर ले|
- के वाई सी (kyc) फॉर्म : (download KYC Form)
- पूरक केवाईसी फॉर्म और दस्तावेज: click here to download
- प्रवासियों के लिए स्वघोषणा पत्र: click here
- उनका प्रिंट निकलवा ले| दस्तावेजों में अपनी जानकारी भरें|
- अपने नजदीकी एलपीजी वितरक के पास यह दस्तावेज जमा कराएं | महिला को स्वयं जाने की जरूरत नहीं है |
वह वितरक स्वयं आपके गाँव आकर इ-के-वाई-सी कराएंगे|
2. नजदीकी एलपीजी वितरक के जरिये:
दूसरा तरीका है कि, महिला स्वयं अपने नजदीकी एलपीजी वितरक के पास जाए| वहां जाकर फॉर्म भरे और सीधे आवेदन कर दे| इस प्रक्रिया में ऊपर दिए गए दस्तावेजों की जरूरत होगी|
अपने नजदीकी वितरक को जानने के लिए आप इस- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
आवेदन के बाद सिलेंडर कब तक मिलेगा? (Waiting period after submitting form)
आप की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, तो आपको 15 दिन तक का इंतजार करना होगा| अगर आपको सिलिंडर नहीं मिला है तो नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करें|
PM ujjwala Yojana की लिस्ट कैसे चेक करें? (Check your name in Ujjwala Yojana List)
अगर आप अपना नाम लिस्ट में चेक करना चाहते हैं तो नीचे दी गयी लिस्ट को देखें-
- नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-उज्ज्वला लाभार्थी
- यहाँ आप अपने राज्य और जिले को चुनें|
- कॅप्टचा (captcha) को भरें|
4. आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी|
5. लिस्ट बड़ी है तो, आप ctrl+f दबाएं| अपना नाम टाइप (type) करें|
6. अगर आपका उस लिस्ट में नाम होगा तो वह मिल जायेगा|
उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट कोन-सी है? (Official website)
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है| आप इस लिंक पर क्लिक कर के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं:
उज्ज्वला योजना 2.0 से हुए फायदे (Positive effects of PM Ujjwala Yojana)
1. पर्यावरण पर प्रभाव:
जब हम खाना पकाने के लिए पारंपरिक ईंधन, जैसे लकड़ी गोबर आदि का प्रयोग करती है| उसका धुआ वातावरण को प्रदूषित करता है। इस योजना के आने से पर्यावरण में काफी फर्क पड़ेगा क्योंकि एलपीजी एक स्वच्छ इंधन है। इससे पर्यावरण प्रदूषित नहीं होगा।
2. सेहत पर प्रभाव:
उज्जवला योजना से महिला एवं उसके परिवार की सेहत पर भी फरक पड़ा। जब पारंपरिक ईंधन का प्रयोग किया जाता है तो उससे निकलने वाला धुआं सेहत के लिए हानिकारक होता है। इससे महिलाओं में विपरीत प्रभाव देखे जा सकते थे।
जैसे सांस लेने में तकलीफ होना, फेफड़ों की समस्या होना और नजरें जल्दी कमजोर होना। लेकिन, जब परिवार में स्वच्छ ईंधन का प्रयोग होगा तो इससे महिला एवं उसके परिवार की सेहत पर सकारात्मक प्रभाव होगा।
3. हिमाचल प्रदेश बना, भारत का पहला “धुआं-मुक्त राज्य”:
हिमाचल प्रदेश में पूरे 100% घरों में एलपीजी कनेक्शन (LPG) हैं। यह सब उज्वला योजना और हिमाचल प्रदेश की हिमाचल ग्रहणी सुविधा योजना से हुआ मुमकिन।
टोल फ्री नंबर कौन से हैं? (Toll free contact)
महिला की आवेदन से जुड़ी परेशानी को दूर करने के लिए यह नंबर जारी किए गए:
1800-233-3555 – टोल फ्री
1800-266-6696 – उज्ज्वला हेल्पलाइन नंबर
1906 – LPG helpline number.
उज्ज्वला योजना से जुड़े अन्य प्रश्न: FAQs
क्या Ujjwala Yojana में अभी भी आवेदन कर सकते हैं?
हाँ, योजना में आप अभी भी आवेदन कर सकते हैं।
ईकेवाईसी (E -KYC ) क्या है?
यह एक प्रक्रिया है जिसमें दो चीजें शामिल है|
1. अपनी जानकारी जमा करना|
2. और जानकारी की सत्यता को प्रमाणित करना| उज्वला योजना 2.0 में यह 2 तरीके से किया जा सकता है:
- फोन पर आए ओटीपी के माध्यम से|
- अंगूठे की छाप के माध्यम से|
उज्ज्वला योजना किस मंत्रालय (ministry) ने लागू की?
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, के अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लागू किया गया|
अगर निवास प्रमाण पत्र नहीं है तो क्या करें?
अगर आप उस पते पर रहती हैं ,जो पता आप के आधार कार्ड में लिखा है, तो आपको निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है| उस समय आधार कार्ड ही निवास प्रमाण-पत्र की तरह कार्य कर सकता है|
अगर राशन कार्ड में मौजूद किसी व्यक्ति का आधार कार्ड नहीं है तो क्या करें?
ऐसे में आप आवेदन नहीं कर सकती| महिला को अपने परिवार में मौजूद सभी व्यस्को का आधार कार्ड जमा करना होगा|
सरकार छूट तभी दे रही है जब या तो व्यक्ति की मृत्यु हो गई हो यह शादी के कारण व्यक्ति कहीं और चला गया हो|अगर ऐसा होता है तो आपको मृत्यु प्रमाण पत्र या विवाह प्रमाण-पत्र जमा करने होंगे|
क्या पुरुष भी उज्ज्वला योजना का लाभ ले सकते हैं?
क्या पुरुष भी उज्ज्वला योजना का लाभ ले सकते हैं?
क्या एलपीजी कनेक्शन लेने के लिए कुछ भुगतान करना होगा ?
नहीं| एलपीजी कनेक्शन और गैस, आवेदक को मुफ्त में दी जाएगी|
योजना के अंदर कितने किलो के सिलेंडर मिलेंगे?
आप 14.2 किलो सिंगल सिलेंडर, 5 किलो सिंगल सिलेंडर अथवा 5 किलो डबल सिलेंडर कनेक्शन के बीच चुन सकते हैं।
क्या प्रवासी भी इस योजना मै आवेदन कर सकते हैं?
हां, उज्जवला योजना 2.0 के अंतर्गत प्रवासी भी आसानी से आवेदन कर सकते हैं|
क्या इस योजना में आवेदन के बाद सब्सिडी नहीं मिलेगी?
योजना के अंतर्गत जो आपको रिफिल और स्टोव (चूल्हा) मिल रहा है, वह लोन की तरह मिल रहा है। उनके पैसे सब्सिडी में से काटे जाएंगे| जैसे ही रिफिल और स्टोव (चूल्हा) के पैसे कवर हो जाएंगे, आपको फिर से सब्सिडी मिलनी शुरू हो जाएगी।
आवेदन के बाद सिलेंडर नहीं मिला है तो क्या करें?
सबसे पहले अब लिस्ट में अपना नाम देखें और यह सुनिश्चित करें कि आप की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है|
अगर आपका लिस्ट में नाम नहीं है तो दोबारा आवेदन करें|
लिस्ट में नाम है जब भी सिलेंडर नहीं मिला, तब आप सरकार द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके वहां से जानकारी ले सकते हैं।
क्या उज्ज्वला योजना के लाभार्थी भी 2.0 का लाभ ले सकते हैं?
नहीं, उज्ज्वला योजना 2.0 का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जो उज्जवला योजना का लाभ नहीं ले पाए थे|
उज्ज्वला योजना और उज्ज्वला योजना 2.0 में क्या अंतर है?
- पहली उज्जवला योजना 1.0, 2016 में शुरू की गई थी| उसका लक्ष्य था कि बीपीएल परिवार की पांच करोड़ महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन दिया जाए| इस लक्ष्य को बदलकर 8 करोड़ कर दिया गया| निर्धारित समय से पहले ही 8 करोड़ महिलाओं को कनेक्शन उपलब्ध भी कराया गया|
- उज्जवला योजना 2.0 को वित्त वर्ष 2021-22 में केंद्रीय बजट में शामिल किया गया| इसका लक्ष्य है: उन सभी लोगों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराना जो उज्ज्वला योजना 1.0 में कनेक्शन नहीं ले पाए थे|
- इसमें कुछ बदलाव किए गए| अब महिला को आवेदन के लिए न्यूनतम दस्तावेज की जरूरत होगी| एलपीजी कनेक्शन के साथ ही पहली रिफिल फ्री दी जाएगी|
- योजना 2.0 में प्रवासियों को राशन कार्ड या निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी|
It’s gives me lots of information about gas schemes
Thank-you. We are glad you find it helpful.