इंजीनियरिंग (Engineering) क्षेत्र में करियर की तालाश करने वाले युवाओं की पहली पसंद Indian Institute of Technology (IIT) कॉलेज होती है। जिसके लिए उम्मीदवारों को पहले जेईई माईनस (JEE Mains) और फिर जेईई एडवांस (JEE Advanced) की परीक्षा पास करनी होती है।
जिसके बाद उन्हें इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए IIT कॉलेज में एडमिशन (Admission) मिल जाता है।
क्या है यह JEE परीक्षा? इसका फुल फॉर्म क्या है? इस परीक्षा को कौन करवाता है, सिलेबस क्या है, एग्जाम पैटर्न क्या है। यह सब कुछ आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेंगे।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अगर आपके मन में कोई सवाल आता है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Contents
- 1 JEE का अर्थ क्या है और इसका full form क्या है?
- 2 Overview
- 3 यह परीक्षा कौन करवाता है?
- 4 कब इसको लागू किया गया?
- 5 इस परीक्षा का महत्व
- 6 JEE के लिए क्या है पात्रता
- 7 JEE के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
- 8 Registration प्रक्रिया
- 9 Registration Fees
- 10 परीक्षा कब होती है?
- 11 Exam Pattern
- 12 JEE का syllabus क्या है?
- 13 JEE Exam 2024 की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स
- 14 JEE Answer Key कैसे डाउनलोड करें?
- 15 JEE से Admission की प्रक्रिया
- 16 Toppers of JEE
- 17 Conclusion
JEE का अर्थ क्या है और इसका full form क्या है?
JEE एक संयुक्त रूप से ली जाने वाली परीक्षा है। इस परीक्षा को पास करने का बाद आप देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। JEE Main परीक्षा को पास करके आप JEE Advanced परीक्षा में बैठ सकते हैं।
आप इस परीक्षा के स्कोर (score) के आधार पर NIT, IIT, IIIT, GFTI और विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। इसकी फुल फॉर्म है Joint Entrance Examination है, जिसे हम हिंदी में संयुक्त प्रवेश परीक्षा भी कहते हैं।
Overview
Exam name | JEE Mains and Advanced |
JEE Full Form | Joint Entrance Examination |
कौन आयोजित करवाता है? | NTA |
एग्जाम पास करने के बाद क्या होता है? | NIT, IIT, IIIT, GFTI आदि कॉलेज में एडमिशन मिल जाती है। |
पात्रता | कम से कम 75% अंकों से 12वीं पास |
ऑफिसियल वेबसाइट | jeemain.nta.ac.in |
यह परीक्षा कौन करवाता है?
यह परीक्षा NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के द्वारा आयोजित की जाती है। ये परीक्षा में दो बार करवाई जाती है। ये परीक्षा जनवरी (January) और अप्रैल (April) के महीने में आयोजित की जाती है ताकि आवेदकों को उनके रैंक के हिसाब से विभिन्न सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन मिल सके।
NTA के द्वारा ही NEET की परीक्षा भी आयोजित करवाई जाती है। जिसे पास करने के बाद डॉक्टर बनने का सपना रखने वाले छात्रों को AIIMS और अन्य मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है।
कब इसको लागू किया गया?
इस परीक्षा की शुरुआत लगभग 60 साल पहले साल 1961 में की गई थी। इस परीक्षा को पहले IIT-JEE कहा जाता था। इस परीक्षा को पास करके आप IIT में इंजीनियरिंग, विज्ञान और वास्तुकला आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
इस परीक्षा का महत्व
यह परीक्षा उन छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जिन्हे इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना है। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने के इच्छुक छात्र JEE MAIN और JEE ADVANCE जैसी परीक्षा पास करके IIT, IIIT और NIT जैसे बेहतरीन संस्थानों में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
इस परीक्षा को काफी कठिन माना जाता है। हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में भाग लेते हैं। इस परीक्षा में तगड़ा कम्पटीशन देखने को मिलता है। इस परीक्षा की तैयारी के लिए कठोर पढ़ाई, अभ्यास और समर्पण की जरुरत होती है।
इन संस्थानों का प्लेसमेंट रिकॉर्ड (Placement record) उच्च स्तर का है। इन संस्थानों से निकले छात्रों की उद्योग जगत में भरी मांग होती है जहां इन्हें आकर्षक नौकरी और उच्च वेतन प्राप्त होता है।
JEE के लिए क्या है पात्रता
- आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
- इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की कोई उम्र सीमा नहीं हैं।
- 12वीं कक्षा पास करने के केवल तीन साल तक JEE की परीक्षा में बैठा जा सकता है जैसे कि अगर किसी छात्र ने 2022 में 12वीं की परीक्षा पास की है तो वो 2022, 2023 और 2024 तक इस परीक्षा में बैठ सकता है।
- आवेदक ने भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, भाषा और एक ऑप्शनल विषय के साथ कम से कम 5 विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा या उसके बराबर की परीक्षा पास की हो।
- इस परीक्षा में बैठने के लिए आवेदक के 12वीं कक्षा में कम से कम 75% अंक होने चाहिए जबकि एससी(SC) और एसटी(ST) केटेगरी के छात्रों के कम से कम 65% अंक होने जरुरी हैं।
- आवेदक 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद लगातार तीन सालों तक 6 बार परीक्षा में बैठ सकता है।
यदि आप 12th पास कर चुके हैं तो आप SSC MTS, SSC GD और SSC CHSL का एग्जाम भी दे सकते हैं।
JEE के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- 12वीं कक्षा के दस्तावेज
- फोटोग्राफ और हस्ताक्षर
- आधार कार्ड या कोई और फोटो आईडी
- निवास स्थान का प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र अगर है तो
- PWD केटेगरी का प्रमाण पत्र
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- बैंक अकॉउंट नंबर
Registration प्रक्रिया
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले इस परीक्षा की ऑफिशल वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in पर जाएँ।
- यहाँ पर आप अपनी पसंद का रजिस्ट्रेशन करने का तरीका चुनें।
- अब मांगी गई जानकारी को सही से भर दें और अपनी एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
- अब आपका सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो गया है। आवेदक को उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर उसकी ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- अब इस परीक्षा के लिए एप्लिकेशन फार्म पर इसी लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- मांगी गई सारी जानकारी को सही से भर दें।
- मांगे गए दस्तावेज की स्कैन की गई फोटोकॉपी को अपलोड कर दें।
- इसके बाद आपको परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा जाएगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान आपको ऑनलाइन पेमेंट तरीके से ही करना होगा।
- अब आपको परीक्षा के लिए अपनी मनपसंद जगह को चुनना होगा।
- अब फॉर्म को सबमिट कर दें। आपके सामने कम्पलीट फॉर्म आ जाएगा। इसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।
Registration Fees
JEE परीक्षा की फीस पुरुष और महिला आवेदकों की अलग अलग है जैसे कि –
- पुरुष आवेदक के लिए फीस 1,000 रुपए है।
- महिला आवेदक के लिए फीस 800 रूपये है।
- एससी, एसटी और पीडब्लूडी आवेदक के लिए फीस 500 रूपए है।
परीक्षा कब होती है?
यह परीक्षा साल में दो बार होती है। ये परीक्षा जनवरी और अप्रैल के महीने में आयोजित की जाती है।
Exam Pattern
इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पेपर-1 (बीई B. E./ बीटेक B. Tech.) और पेपर-2 (बीआर्क B.Arch. / बीप्लान B.Planning) के लिए JEE मेन परीक्षा पैटर्न अलग होता है।
JEE मेन परीक्षा पैटर्न पेपर-1 (बीई / बीटेक) के लिए नीचे लिखे अनुसार है-
- ये परीक्षा कंप्यूटर पर यानी कि ऑनलाइन ली जाएगी।
- समय अवधि 3 घंटे होगी।
- परीक्षा की भाषा अंग्रेजी, गुजराती, असमिआ, हिंदी, उर्दू, बंगाली, उड़िआ, पंजाबी, कन्नड़, मराठी, मलयालम, तमिल और तेलगू होगी। यानि कि आप इनमें से किसी भी भाषा में पेपर दे सकते हैं।
प्रश्न दो तरह के आएंगे –
- बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)
- संख्यात्मक उत्तर वाले प्रश्न
प्रश्नों के तीन खंड होंगे जैसे कि –
- गणित (कुल 25 प्रश्न)
- भौतिक विज्ञान (कुल 25 प्रश्न)
- रसायन शास्त्र (कुल 25 प्रश्न)
- तीनों खंडों के कुल मिलाकर 75 प्रश्न होंगे।
- ये पेपर कुल 300 अंकों का होगा। मतलब कि हर खंड के 100 अंक होंगे।
- बहुविकल्पीय प्रश्न के हर सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे। जबकि हर गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिया जाएगा।
- संख्यात्मक प्रश्न के हर सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे। गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नही है।
बीआर्क और बीप्लानिंग प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए परीक्षा पैटर्न नीचे लिखे अनुसार है-
- बीआर्क परीक्षा के ड्राइंग सेक्शन को छोड़कर बाकी का पेपर कम्प्यूटर आधारित होगा।
- इस पेपर को आप अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, उर्दू, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, पंजाबी, तमिल, तेलगु, मलयालम, मराठी और उड़िआ भाषा में दे सकते हैं।
- इस परीक्षा की समय अवधि 3 घंटे की होगी।
बीआर्क (पेपर 2A) के पेपर के 3 खंड होंगे –
- भाग – 1 गणित (MCQs और संख्यात्मक उत्तर वाले प्रश्न) कुल 30 प्रश्न होंगे।
- भाग – 2 योग्यता परीक्षा (बहु विकल्पीय प्रश्न ) कुल 50 प्रश्न होंगे।
- भाग – 3 ड्राइंग टेस्ट (ड्राइंग aptitude ) कुल 2 प्रश्न होंगे।
- प्रश्नों की कुल संख्या 82 होगी।
- पेपर के कुल अंक 400 होंगे।
बी -प्लानिंग (पेपर 2 B) के पेपर के भी 3 भाग होंगे –
- भाग – 1 गणित (MCQs और संख्यात्मक मान वाले प्रश्न उत्तर के रूप में। कुल 30 प्रश्न होंगे।
- भाग-2 – Aptitude (बहु विकल्पीय प्रश्न ) कुल 50 प्रश्न होंगे।
- भाग-3 – योजना (बहुविकल्पीय प्रश्न) कुल 25 प्रश्न होंगे।
- प्रश्नों की कुल संख्या 105 होगी।
- पेपर के कुल अंक 400 होंगे।
- आवेदक को MCQs के हर सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे। हर गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
- भाग – 1 गणित (MCQs और संख्यात्मक मान वाले प्रश्न उत्तर के रूप में। कुल 30 प्रश्न होंगे।
- भाग-2 – Aptitude (बहु विकल्पीय प्रश्न ) कुल 50 प्रश्न होंगे।
- भाग-3 – योजना (बहुविकल्पीय प्रश्न) कुल 25 प्रश्न होंगे।
- प्रश्नों की कुल संख्या 105 होगी।
- पेपर के कुल अंक 400 होंगे।
- आवेदक को MCQs के हर सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे। हर गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
JEE का syllabus क्या है?
JEE main की परीक्षा के लिए सिलेबस नीचे लिखी अनुसार है –
Physics syllabus
- Optics
- Kinematics
- Gravitation
- Physics and Measurement
- Laws of Motion
- Work, Energy and Power
- Rotational Motion
- Properties of Solids and Liquids
- Thermodynamics
- Kinetic Theory of Gases
- Oscillation and Waves
- Electrostatics
- Current Electricity
- Magnetic Effect of Current and Magnetism
- Electromagnetic Induction and Alternating Current
- Electromagnetic Waves
- Dual Nature of Matter and Radiation
- Atoms and Nuclei
- Electronic Devices
केमिस्ट्री के सिलेबस को तीन हिस्सों में बाँटा गया है-
भाग-A : : Physical Chemistry
- भाग-B : Inorganic Chemistry
- भाग-C : Organic Chemistry
ये सारे टॉपिक 11th और 12th क्लास से लिए गए हैं। ये सारे टॉपिक नीचे लिखे अनुसार हैं-
भाग- A: Physical Chemistry Syllabus
- Some Basic Concepts in Chemistry
- Atomic Structure
- Chemical Bonding and Molecular Structure
- Chemical Thermodynamics
- Solutions
- Equilibrium
- Redox Reactions and Electrochemistry
- Chemical Kinetics
भाग- B: Inorganic Chemistry
- Classification of Elements and Periodicity in Properties
- P-block Elements
- D- and f- block elements
- Coordination Compounds
भाग- C: Organic Chemistry
- Purification and Characterization of Organic Compounds
- Some Basic Principles of Organic Chemistry
- Hydrocarbons
- Organic Compounds containing Halogen
- Organic Compounds containing Oxygen
- Organic Compounds containing Nitrogen
- Biomolecules
- Principles Related to Practical Chemistry
Syllabus of Mathematics
मैथमेटिक्स का सिलेबस 11th और 12th कक्षा के स्टैण्डर्ड मैथ्स से लिया गया है जो नीचे दिए अनुसार है –
- Sets, Relations and Functions
- Complex Numbers and Quadratic Equations
- Matrices and Determinants
- Permutation and Combination
- Binomial Theorem and its Simple Applications
- Sequence and Series
- Limit, Continuity and Differentiability
- Integral Calculus
- Differential Equations
- Coordinate Geometry
- Three Dimensional Geometry
- Vector Algebra
- Statistics and Probability
- Trigonometry
बी-आर्क का सिलेबस नीचे लिखी अनुसार है। इसमें मैथ्स का सिलेबस वही है लेकिन Aptitude Test और Drawing शामिल है।
All mathematics syllabus
Part – II APTITUDE TEST
- Unit-I: Awareness of persons, Buildings and Materials
- Unit-II : Three-dimensional perception
PART-III Drawing Test
शहरी परिदृश्य (सार्वजनिक स्थान, बाजार, त्योहार, सड़क के दृश्य, स्मारक, मनोरंजक स्थान, आदि) की स्मृति से दृश्यों और गतिविधियों का रेखाचित्र बनाना। भूदृश्य (नदी के किनारे, जंगल, बगीचे, पेड़, पौधे, आदि) और ग्रामीण जीवन।
Syllabus of b-planning paper-2B – इस पेपर में तीन खंड हैं – Mathematics, Aptitude Test and Planning
- Part-I: All Mathematics Syllabus
- Part II: All Aptitude test
- Part-III : प्लानिंग । इसके आगे तीन यूनिट हैं –
Unit-1: General Awareness
- General knowledge questions and knowledge about prominent cities, development issues, government programs, etc.
Unit-2: Social Sciences
- The idea of nationalism, nationalism in India, the pre-modern world, 19th century global economy, colonialism, and colonial cities, industrialisation, resources, and development, types of resources, agriculture, water, mineral resources, industries, national economy; Human Settlements
- Power-sharing, federalism, political parties, democracy, the constitution of India
- Economic development – economic sectors, globalisation, the concept of development, poverty;
- Population structure, social exclusion, inequality, urbanisation, rural development, colonial cities.
Unit-3: Thinking Skills
- Comprehension (unseen passage); map reading skills, scale, distance, direction, area, etc.;
- Critical reasoning; understanding of charts, graphs, and tables; basic statistics and quantitative reasoning concepts.
JEE Exam 2024 की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स
JEE की परीक्षा की तैयारी के लिए आवेदकों को स्मार्ट और कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है। इस परीक्षा की तैयारी के लिए आवेदकों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स की अच्छी किताबों से तैयारी करने की सलाह दी जाती है।
आगे कुछ ऐसी किताबों के नाम दिए गए हैं जो आपको ये परीक्षा पास करने में जरूर मदद करेंगी। जैसे की –
Best Physics books for exam preparations:
- Concepts of Physics (Vol.1 and 2) written by H.C. Verma (Amazon पर चेक करें)
- Fundamentals of Physics written by Halliday, Resnick & Walker (Amazon पर चेक करें)
- Understanding Physics by D C Pandey (Arihant Publications): Set of books for Electricity & Magnetism Mechanics (Vol. 1 & 2) Optics & Modern Physics Waves & Thermodynamics (Amazon पर चेक करें)
- Problems in General Physics written by Freedman and Young (Amazon पर चेक करें)
- Problems in Physics written by SS Krotov (Amazon पर चेक करें)
- Problems and Solutions of Physics written by Shashi Bhushan Tiwari
Best books for the Chemistry section
- NCERT Textbooks (for classes XI and XII)
- Concepts of Physical Chemistry written by P Bahadur (Amazon पर चेक करें)
- Concise Inorganic Chemistry written by J D Lee (Amazon पर चेक करें)
- Organic Chemistry written by Morrison & Boyd (Amazon पर चेक करें)
- Modern Approach to Chemical Calculations written by R.C. Mukherjee (Amazon पर चेक करें)
- Organic Chemistry written by O P Tandon (Amazon पर चेक करें)
- Physical Chemistry written by P.W. Atkins (Amazon पर चेक करें)
Best mathematics books for the Maths section
- Objective Mathematics written by R D Sharma (Amazon पर चेक करें)
- Plane Trigonometry written by S L Loney (Amazon पर चेक करें)
- Algebra written by Dr S K Goyal (Arihant Publications)
- Complete Mathematics for JEE Main TMH
- Play with Graphs written by Amit M Agarwal (Arihant Publications) (Amazon पर चेक करें)
- Integral Calculus written by Amit M Agarwal (Arihant Publications) (Amazon पर चेक करें)
- The Elements of Coordinate Geometry written by S L Loney
JEE Answer Key कैसे डाउनलोड करें?
इस परीक्षा के हो जाने के बाद NTA द्वारा आंसर की को जारी कर दिया जाता है। आप अपने उत्तरों का मिलान इस आंसर की के साथ कर सकते हैं ताकि आपको अंदाजा लग सके कि आप कितना स्कोर कर लेंगे।
आंसर की को डाउनलोड करने के लिए आगे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें –
- सबसे पहले आवेदकों को NTA JEE की ऑफिशल वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा।
- अब इस वेबसाइट के होमपेज पर लॉगिन करें और JEE MAINS Answer Key के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके सामने आंसर की आ जाएगी। इसे आप पीडीएफ फाइल में डाउनलोड कर लें।
- अब आप अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।
JEE से Admission की प्रक्रिया
- JEE परीक्षा में पास होने के बाद छात्रों को कॉउंसलिंग में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्टर करना होता है। कॉउंसलिंग की प्रक्रिया में सबसे पहले खुद को रजिस्टर करना होता है।
- फिर उन्हें कॉलेज चुनने का ऑप्शन दिया जाता है।
- इसके बाद छात्रों के JEE परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उन्हें सीटें अलॉट कर दी जाती हैं।
- सीटों की अलॉटमेंट छात्रों के भरे हुए कॉलेज, सीटों की संख्या और मेरिट सूची के आधार पर की जाती है।
- सीटें अलॉट होने के बाद छात्रों को कॉलेज में जाकर एडमिशन से रिलेटेड सारी फॉर्मलिटीज पूरी करनी होती है।
Toppers of JEE
JEE Main 2024 परीक्षा में टॉप करने वाले कुछ छात्रों के नाम नीचे दिए गए हैं –
- गजारे नीलकृष्णा निर्मलकुमार
- दक्षेश संजय मिश्रा
- आरव भट्ट
- आदित्य कुमार
- हुंडकर विडिथ
- मूथावरपु अनूप
- वेंकटा साई तेजा मदिनेनी
- चिंटू सतीश कुमार
- रेड्डी अनिल
- आर्यन प्रकाश
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि JEE MAIN क्या होता है? इस परीक्षा को पास करके आप अपने मनपसंद टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।
इस परीक्षा को पास करने करने के बाद आप अपना टॉप इंजीनियर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए आपको जीतोड़ मेहनत और लगन की आवश्यकता होगी। साथ में सही मार्गदर्शन की भी।
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हमने इस आर्टिकल में इस परीक्षा से संबंधित हर तरह की जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपके मन में इस परीक्षा को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।
हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा।