पानी पूरी पूरे भारत देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्ट्रीट फ़ूड है। ये पूरे देश में अलग अलग नामों से जाना जाता है। हालाँकि हर राज्य के पास अपनी अपनी एक खास डिश होती है। लेकिन पानीपूरी पूरे भारत में अपने अलग अलग नाम से मशहूर हैं। भले ही पानीपूरी महिलाओं और बच्चों की पसंद माने जाते हैं पर पुरुष भी इसे बेहद शौक से खाते हैं।
पानी पूरी की मार्किट में डिमांड को देखते हुए अगर आप पानी पूरी का बिज़नेस शुरू करते हैं, तो बेशक आप काफी अच्छा मुनाफा तो कमा ही सकते हैं। इसके आलावा आप इस बिज़नेस में अपने इलाके में मॉनोपोली (Monopoly) भी बना सकते हैं।
यदि आप इस बिज़नेस को शुरू करने का विचार बना ही रहे हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल इस बिज़नेस को शुरू करने में बहोत मदद करेगा। इस आर्टिकल में हमने पानी पूरी बिज़नेस को शुरू करने का पूरा प्लान (Pani Puri Business Plan) बताया है।
इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और यदि आपके मन में इस बिज़नेस से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते हैं।
Contents
- 1 पानी पूरी का बिज़नेस क्यों शुरू करना चाहिए? (Why to Start Pani Puri Business?)
- 2 एक नजर में (Overview)
- 3 पानी पूरी के बिज़नेस को कैसे एवं कितने प्रकार से शुरू कर सकते हैं? (How many ways to start a Pani puri business?)
- 4 पानी पूरी बनाने के लिए सामग्री (Ingredients for making pani puri)
- 5 पानी पूरी का पानी तैयार करने के लिए सामग्री (Ingredients to prepare Pani Puri water)
- 6 पानी पूरी बनाने में प्रयुक्त होने वाली मशीन को लेना चाहिए या नहीं? (Machine used for making Pani puri)
- 7 मशीन के बिना पूरी कैसे बनती है? (How to make Pani Puri without Using a Machine?)
- 8 हाँथ से पूरी बनाने में कितना समय लग सकता है? (How long will it take to prepare pani puri by Manually?)
- 9 मशीन से पूरी कैसे बनाते हैं? (How to Make pani puri by Using a machine?)
- 10 मशीन से पूरी बनाने में लगने वाला समय (How long will take to prepare pani puri by Machine?)
- 11 पानी पूरी के बिज़नेस को शुरू करने के लिए कुल पूँजी (Total capital to Start Panipuri business)
- 12 पानी पूरी के बिज़नेस को शुरू करने के लिए कुल पूँजी (Total capital to Start Panipuri business)
- 13 पानी पूरी बिज़नेस शुरू करने के लिए जगह (Place for start panipuri business)
- 14 पानी पूरी बिज़नेस के लिए जरुरी लाइसेंस और रेजिस्ट्रेशन (License and registration for Panipuri Business )
- 15 पानी पूरी के बिज़नेस से होने वाला मुनाफा (Total profit from pani puri business)
- 16 पानी पूरी बिज़नेस में सफल होने के तरीके (Marketing Strategy for Pani puri Business)
- 17 Conclusion
पानी पूरी का बिज़नेस क्यों शुरू करना चाहिए? (Why to Start Pani Puri Business?)
इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको यह जानना जरुरी है, कि आपको यह बिज़नेस क्यों शुरू करना चाहिए? क्या यह बिज़नेस आपको मुनाफा देगा?
तो यह एक ऐसा फ़ास्ट फ़ूड है जो भारत के लगभग हर राज्य में और हर उम्र वर्ग के लोगों द्वारा खाया जाता है। बच्चों के साथ महिलाओं को भी यह बहुत पसंद है। शादी एवं पार्टियों में अक्सर पानी पूरी के स्टाल (Pani Puri Stall) को देखा जा सकता है।
ऐसे में देखा जाये तो मार्किट में इस बिज़नेस की डिमांड कभी ख़तम नहीं होने वाली। डिमांड के साथ ही इस बिज़नेस को शुरू करने की लागत बहुत कम है। आप बेहद कम लागत लगाकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।
इस बिज़नेस को शुरू करते समय यदि आप कुछ बातों को ध्यान रखते हैं तो आप कम समय में ही उस इलाके में प्रचलित हो सकते हैं। इसके बारे में हमने आगे विस्तार से बताया हुआ है।
एक नजर में (Overview)
बिज़नेस का नाम | पानी पूरी का बिज़नेस |
ठेले पर काम शुरु करने की लागत | रु 20,000 से 25,000 तक |
उपयुक्त स्थान | स्कूल, कॉलेज, मार्केट, ऑफिस, चाक-चौराहा, भीड़-भाड़ वाली जगह |
बिज़नेस के प्रकार | ठेले पर, दुकान, होलसेल बिज़नेस |
1 किलो आटे में पूरी | 100-150 पीस |
मशीनों की कीमत | 35,000 से लेकर 80,000 तक |
मशीन की क्षमता प्रति घंटा | 3000 से 4000 पीस |
कुल मुनाफा | 60% से 70% तक मुनाफा |
मशीन कहाँ से खरीदें | मशीनों की होलसेल मार्केट, अगर ऑनलाइन लेनी हो तो TradeIndia या Indiamart की वेबसाइट से |
पानी पूरी के बिज़नेस को कैसे एवं कितने प्रकार से शुरू कर सकते हैं? (How many ways to start a Pani puri business?)
अब बात आती है इस बिज़नेस को कितने प्रकार से शुरू किया जा सकता है। तो यहाँ हम आपको बता दें कि आप इस बिज़नेस को तीन तरह से शुरू कर सकते हैं। जी हाँ यह तीन तरीके इस प्रकार हैं।
जैसे कि –
- ठेला, कार्ट या पानी पूरी का स्टाल (Pani Puri Stall) लगाकर
- पानी पूरी की दुकान खोलकर
- पानी पूरी के होलसेलर बनकर
ठेला, कार्ट या पानी पूरी का स्टाल (Pani Puri Stall) लगाकर
अक्सर गाँव में पानी पूरी वाले (Pani Puri Vendor) ठेले पर पानी पूरी खिलाते दिख जाएंगे। वही शहरों में आपको पानी पूरी वाले कार्ट पर पानी पूरी खिलाते दिख जाएंगे जैसे B tech Pani Puri वाली । यह कार्ट स्टील या एल्युमीनियम की बनी होती है।
यदि आप कम लागत लगाकर इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं तो आप टेबल पर PVC शीट बिछा कर अपना पानी पूरी स्टाल लगाकार इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।
पानी पूरी की दुकान खोलकर
यदि आप अच्छी खासी लागत लगा सकते हैं तो आप पानी पूरी की दूकान ही खोल सकते हैं। जिसमें आप अलग एवं तरह तरह का पानी बनाकर नए अंदाज़ में इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।
पानी पूरी के होलसेलर बनकर
आप पानी पूरी के होलसेलर बनकर भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। इसमें या तो आप खुद बल्क (Bulk) में पूरी बनाकर लोकल पानी पूरी का बिज़नेस करने वालों को बेच सकते हैं। या फिर बल्क में पूरी बनाने वालों से खरीदकर आगे लोकल इस बिज़नेस को करने वालों को बेच सकते हैं।
लेकिन यदि आप शुरुआत कर रहे हैं तो पहले ठेला या स्टाल लगाकर ही इस बिज़नेस को शुरू करें।
तो चलिए आगे आपको बताते हैं कि यदि आप ठेला या स्टाल लगाकर इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं तो क्या सामग्री लगेगी, पानी पूरी कैसे बनता है, कौनसी मशीन लगेगी, कौनसे लाइसेंस लेने होंगे, कितनी पूँजी लगेगी और सबसे जरुरी बात कैसे इस बिज़नेस में मिनाफा बनेगा।
तो पहले सामग्री से शुरू करते हैं।
पानी पूरी के होलसेलर बनकर
आप पानी पूरी के होलसेलर बनकर भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। इसमें या तो आप खुद बल्क (Bulk) में पूरी बनाकर लोकल पानी पूरी का बिज़नेस करने वालों को बेच सकते हैं। या फिर बल्क में पूरी बनाने वालों से खरीदकर आगे लोकल इस बिज़नेस को करने वालों को बेच सकते हैं।
लेकिन यदि आप शुरुआत कर रहे हैं तो पहले ठेला या स्टाल लगाकर ही इस बिज़नेस को शुरू करें।
तो चलिए आगे आपको बताते हैं कि यदि आप ठेला या स्टाल लगाकर इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं तो क्या सामग्री लगेगी, पानी पूरी कैसे बनता है, कौनसी मशीन लगेगी, कौनसे लाइसेंस लेने होंगे, कितनी पूँजी लगेगी और सबसे जरुरी बात कैसे इस बिज़नेस में मिनाफा बनेगा।
तो पहले सामग्री से शुरू करते हैं।
पानी पूरी बनाने के लिए सामग्री (Ingredients for making pani puri)
पानी पूरी बनाने के लिए कुछ खास सामग्री की आवश्यकता नहीं होती। इसे बनाने के लिए आपको आटा, सूजी और तेल चाहिए होगा। ये चीजें आपको लोकल किराना स्टोर या किसी भी मार्किट में आसानी से मिल जाएँगी। इन्हें आप थोक की दुकानों से भी उचित कीमत पर खरीद सकते हैं।
पानी पूरी का पानी तैयार करने के लिए सामग्री (Ingredients to prepare Pani Puri water)
गोल गप्पे या पानी पूरी को तैयार करने के लिए जो सामग्री चाहिए उसे भी आप बड़ी आसानी से लोकल मार्किट से खरीद सकते है।
गोल गप्पे के पानी को स्वादिष्ट बनाने के लिए निम्नलिखित समाग्री की आवश्यकता होगी –
- पुदीना
- हरा धनिआ
- नीम्बू रस
- हरी मिर्च
- गोलगप्पे का मसाला
- इमली
- चाट मसाला
- अमचूर पाउडर
- काली मिर्च
- नमक स्वादानुसार
- पानी
गोल गप्पे या पानी पूरी का मसाला यदि मार्किट में नहीं मिल रहा है तो आप नीचे दिए लिंक द्वारा अमेज़न (Amazon) से भी खरीद सकते हैं।
Pushp Pani Puri Masala | |
Everest Pani Puri Masala | |
SWAD Pani Puri Instant Paste |
इसके अंदर भरे जाने वाले भरावन के लिए सामग्री (Ingredients for Filling)
गोलगप्पे के अंदर नीचे दी गई समाग्री भरी जाती है –
- उबले हुए आलू
- उबले हुए चने या मटर
- कटा हुआ प्याज
- लाल मिर्च पाउडर
- चाट मसाला
- नमक
इसके आलावा आप अपना स्पेशल मसाला या चटनी भी तैयार कर सकते हैं। इससे आप मार्किट में अन्य पानी पूरी वालों से अपनी अलग पहचान बना सकते हैं।
प्रतिकिलो आटे में कितनी पूरी बन जाती है? (Number of puri/kg flour)
एक किलोग्राम आटे से आप लगभग 100 से लेकर 120 तक पूरी बना सकते हैं। पूरी की संख्या आपके पूरी को बेलने के तरीके पर भी निर्भर करती है। अगर आप पतली पूरी बेलेंगे तो पूरी ज्यादा बनेगी।
लेकिन अगर आप उसे कम पतला बेलेंगे तो पूरी कम मात्रा में बनेगी। ये भी ध्यान रखने वाली बात है कि पूरी बेलते हुए फ़टे नहीं।
पूरी घर पर बनाने की जगह आप मार्किट से खरीद भी सकते हैं। आपको प्लास्टिक के बड़े लिफ़ाफ़े में कुर कुरी पूरी मिल जायेगी। जो रेट के हिसाब से अलग अलग क्वांटिटी में होती है।
पानी पूरी बनाने में प्रयुक्त होने वाली मशीन को लेना चाहिए या नहीं? (Machine used for making Pani puri)
यदि आप शुरू कर रहे हैं तब या तो आप पूरी घर पर ही बनाये या फिर मार्किट से बानी बनायी पूरी खरीदकर भी आप इस बिज़नेस को शुरू करने के साथ ही इसी तरह आगे भी चला सकते हैं।
लेकिन यदि आप पूरी की मैन्युफैक्चरिंग करके अन्य लोकल पानी पूरी का बिज़नेस करने वालों को बेचने का मन बना रहे हैं तो पूरी बनाने की मशीन आपके बहुत काम आ सकती है। इससे आप बेहद कम समय में ज़्यादा मात्रा में पूरी बना सकते हैं।
और अन्य पानी पूरी वेंडर्स (Pani Puri Vendors) को प्लास्टिक के लिफ़ाफ़े में पैक करके बेच सकते हैं।
पूरी बनाने की कई तरह की मशीनें बाज़ार में उपलब्ध हैं। इन मशीनों की क्वालिटी और पूरी बनाने की क्षमता अलग-अलग होती है। अगर आप ये बिज़नेस घर से शुरु कर रहे हैं और अभी ज्यादा निवेश नहीं कर सकते तो रोटी बेलने वाली हाथ की मशीन को इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये मशीन आपको बिल्कुल कम कीमत में कहीं से भी मिल जाएगी। वहीं पर अगर आप बिज़नेस को बड़े लेवल पर शुरु करना चाहते हैं तो आपको सेमी ऑटोमेटिक (Semi Automatic) या फुल्ली ऑटोमेटिक (Fully Automatic) मशीन की आवश्यकता होगी। इसमें एक आटा गूंथने वाली मशीन होगी और दूसरी पूरी बेलने वाली।
पूरी बनाने की मशीन की लागत (Pani Puri Making Machine Price)
ये मशीनें आपको हार्डवेयर की दुकानों पर 35,000 से लेकर 90,000 तक की कीमत में मिल जाएंगी। मशीन की कीमत इनकी पूरी बनाने की क्षमता पर निर्भर करती है।
पूरी बनाने वाली मशीन कहाँ से खरीदें (Where to buy pani puri making machine)
पूरी बनाने वाली मशीन को आप मशीनें बनाने वाली किसी भी कंपनी से खरीद सकते हैं। इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। अगर आप इस मशीन को ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो आप Tradeindia या Indiamart की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके इस मशीन को खरीद सकते हैं।
साथ में आप amazon पर भी इसकी कीमत देख सकते हैं। और भी कई इंटरप्राइजेज हैं जो आपको इस मशीन की होमडिलीवरी दे सकते हैं।
मशीन के बिना पूरी कैसे बनती है? (How to make Pani Puri without Using a Machine?)
- अगर आप हाथ से पानी पूरी तैयार करते हैं तो आपको सबसे पहले आटे या सूजी को गूंथ कर इसका डो तैयार करना होगा।
- अब छोटी-छोटी लोईयां बना लें। इन लोईओं को आप बेलन की सहायता से बेल सकते हैं या एक बड़ी रोटी बेलकर उसे किसी गिलास की मदद से छोटी-छोटी पूरियों के आकार में काट लें।
- पानी पूरी को बेलने के बाद उनको आप गीले कपड़े से ढँक दें वरना वो सूख जाएंगी और तलते समय फूल नहीं पाएंगी।
- जब तक आप उन्हें तलते नहीं हैं तब तक उसे गीले कपड़े से ढँककर ही रखना है।
- जब ढेर सारी पानी पूरियाँ तैयार हो जाएँ तो आप इन्हें तल लें।
हाँथ से पूरी बनाने में कितना समय लग सकता है? (How long will it take to prepare pani puri by Manually?)
अगर आप हाथ से पानी पूरी को तैयार करते हैं तो आपको इसमें मशीन के मुकाबले समय ज्यादा ही लगेगा। इस पूरी प्रक्रिया में आपको 5-6 घंटे लग सकते हैं। लेकिन यदि 2 या दो से अधिक लोग मिलकर पूरी बनाते हैं तो आप काम बांटकर बहुत कम समय में अच्छी खासी मात्रा में पूरी बना सकते हैं।
मशीन से पूरी कैसे बनाते हैं? (How to Make pani puri by Using a machine?)
अगर आप मशीन के द्वारा पानी पूरी का उत्पादन करते हैं तो आपको बहुत कम समय लगेगा। मशीन के द्वारा उत्पादन करने में आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने हैं –
- सबसे पहले आप आटे या सूजी की पर्याप्त पानी के साथ आटा गूंथने वाली मशीन में डालेंगे।
- डो तैयार हो जाने के बाद आप इस आटे को बेलकर काटने वाली मशीन में डालेंगे ताकि पानी पूरियाँ तैयार हो सकें।
- जब पानी पूरियाँ इस मशीन से तैयार होकर बाहर आ जाएँ तो अब ये तलने के लिए तैयार हैं।
घर बैठे वाइपर बनाने का बिज़नेस शुरू करना सीखें। कम लागत वाला बिज़नेस आईडिया
मशीन से पूरी बनाने में लगने वाला समय (How long will take to prepare pani puri by Machine?)
- मशीन से कम समय में ज्यादा से ज्यादा पानी पूरियाँ तैयार की जाती हैं।
- औसतन एक मशीन एक घंटे में 3,000 से 4,000 तक पानी पूरियाँ तैयार कर सकती है। बाकी ये इस बात पर निर्भर करता है कि मशीन की क्षमता कितनी है।
पानी पूरी के बिज़नेस को शुरू करने के लिए कुल पूँजी (Total capital to Start Panipuri business)
अगर आप पानी पूरी के बिज़नेस को घर से शुरु करना चाहते हैं और ठेले पर इसे बेचना चाहते हैं तो आपको एक बार में ठेले, सूजी या आटा, पानी तैयार करने के मसाले आदि को मिलाकर 20,000 से लेकर 25,000 तक का निवेश करना होगा।
वहीं अगर आप इस बिजनेस को मशीनों के साथ शुरु करना चाहते हैं तो आपको शुरुआती लागत 50,000 से लेकर 1,00,000 तक आ सकती है। ये लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आपके बिज़नेस का आकार कितना बड़ा है और आप मशीनें कौन सी खरीदने वाले हैं।
पानी पूरी के बिज़नेस को शुरू करने के लिए कुल पूँजी (Total capital to Start Panipuri business)
अगर आप पानी पूरी के बिज़नेस को घर से शुरु करना चाहते हैं और ठेले पर इसे बेचना चाहते हैं तो आपको एक बार में ठेले, सूजी या आटा, पानी तैयार करने के मसाले आदि को मिलाकर 20,000 से लेकर 25,000 तक का निवेश करना होगा।
वहीं अगर आप इस बिजनेस को मशीनों के साथ शुरु करना चाहते हैं तो आपको शुरुआती लागत 50,000 से लेकर 1,00,000 तक आ सकती है। ये लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आपके बिज़नेस का आकार कितना बड़ा है और आप मशीनें कौन सी खरीदने वाले हैं।
पानी पूरी बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन कैसे लें
अगर आपकी आर्थिक हालत ठीक नहीं है और इस बिज़नेस में निवेश करने के लिए आपको लोन चाहिए तो आपको बड़ी आसानी से सरकारी योजनाओं के माध्यम से लोन मिल जाएगा। आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ उठा सकते हैं।
या फिर आप प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ आपको 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन आसानी से मिल जाएगा। लोन लेने के लिए आपको आपने किसी भी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अप्लाई करना होगा।
पानी पूरी बिज़नेस शुरू करने के लिए जगह (Place for start panipuri business)
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे ज़रूरी जो चीज़ है वो है जगह है। क्यों कि इस बिज़नेस से आप कितना प्रॉफिट बनाएंगे यह इस चीज़ पर निर्भर करता है कि आप किस जगह इस बिज़नेस को शुरू कर रहे हैं।
इस लिए इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले मार्किट में रिसर्च करें कि ऐसी कौनसी जगह है जहाँ लोगों का आना जाना भी खूब होता है लेकिन वहाँ कोई पानी पूरी वाला भी नहीं है।
ज्यादातर पानी पूरी के बिज़नेस मेट्रो स्टेशन के पास, गार्डन के पास, मॉल, स्कूल, कॉलेज, ओपन पार्किंग, बड़े चौंक, लोकल मार्किट, रेलवे स्टेशन के बाहर, बस स्टैंड आदि जगहों पर कामयाब होते हैं।
क्योंकि इन जगहों पर बच्चों से लेकर बड़ों तक सबका आना जाना लगा रहता है। ऐसे में यदि आपने इनमें से किसी भी जगह पर यह बिज़नेस शुरू किया और आपने कस्टमर बना लिए तो आप दिन के 2000 रूपये तक या इससे भी अधिक आसानी से बना सकते हैं।
इसलिए पहले ऐसी जगह खोजें फिर नगर निगम एवं अन्य जरुरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद इस बिज़नेस को शुरू कर दें।
कौनसे लाइसेंस लेने हैं और कहाँ रजिस्ट्रेशन करवाना है, इसके बारे में हमने आगे बताया हुआ है।
पानी पूरी बिज़नेस के लिए जरुरी लाइसेंस और रेजिस्ट्रेशन (License and registration for Panipuri Business )
हर बिज़नेस की तरह इस बिज़नेस को करने के लिए भी आपको कुछ लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन करवाने होंगे। पानी पूरी का बिज़नेस चूँकि फ़ूड एवं बेवरेज की केटेगरी के अंतर्गत आता है
- FSSAI (food safety and standard authority of India) सर्टिफिकेट
- उद्योग आधार
- GST रजिस्ट्रेशन
- लोकल अथॉरिटी से ट्रेड लाइसेंस आदि
पानी पूरी के बिज़नेस से होने वाला मुनाफा (Total profit from pani puri business)
अगर इस बिज़नेस को योजनाबद्ध और स्मार्ट तरीके से किया जाए तो ये काफी अच्छा लाभ देता है। पानी पूरी के बिज़नेस से आप 60% से लेकर 70% तक शुद्ध मुनाफा कमा सकते हैं। पानी पूरी की एक प्लेट 10 रु या 20 रु में आसानी से बिक जाती है।
आप मार्किट में रीसर्च करके यह पता लगा सकते हैं कि आपके आस पास पानी पूरी का क्या रेट चल रहा है। जिसके बाद आप अपना रेट सेट करके इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।
बच्चों की पसंद पोला बनाने का बिज़नेस शुरू करें। कम समय में बड़ा मुनाफा
पानी पूरी बिज़नेस में सफल होने के तरीके (Marketing Strategy for Pani puri Business)
आज के जमाने में हर बिज़नेस में काफी कॉम्पटीशन हो गया है। फिर भी कई लोग इस बिज़नेस में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। अगर आप भी इस बिज़नेस में सफल होना चाहते हैं और अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको भी कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे कि –
- चुंकि ये बिज़नेस खाने पीने के साथ जुड़ा हुआ है तो आपको साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा।
- स्टाल लगाने से पहले अपने प्रोडक्ट को चखकर क्वालिटी जरूर चेक कर लें देख लें।
- हमेशा भीड़-भाड़ वाली जगह, मार्केट और चौक या चौराहे पर ही अपनी दुकान लगाएं।
- शुरुआत में पानी पूरी की संख्या बाकी दुकानदारों से 1-2 ज्यादा ही रखें ताकि आपकी मार्केट बन जाए।
- ज्यादातर लोग पानी पूरी दोपहर में लंच के दौरान या शाम से लेकर रात के 7 से 9 बजे तक पानी पूरी खाते हैं। इसलिए सुबह के समय आप सामग्री तैयार कर लें। फिर दोपहर को जिस जगह को आपने स्टाल लगाने के लिए चुना है वहां अपनी स्टाल लगा लें।
इस तरह आप 8 से 10 घंटे स्टाल लगाकर प्रतिदिन 2000 रूपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको पानी पूरी के बिज़नेस के बारे में बताया कि कैसे आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं, क्या सामग्री लगेगी, कैसे बनाते हैं, कैसे शुरू करते हैं, क्या लागत लगेगी आदि।
उम्मीद है आपको यह बिज़नेस आइडियाज अच्छा लगा होगा। कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता। काई लोग हैं जो इन्हीं बिज़नेस से जन्हें लोग छोटा काम कहते हैं उन्हें करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
तो कैसा लगा आपको ये बिज़नेस आईडिया हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर आपके मन में कोई सवाल है उसे भी कमेंट में पूछ सकते हैं हम उसका जवाब आपको जरूर देंगे।
इसी तरह के और कमाल के लघु उद्योग आइडियाज हमने अपनी वेबसाइट पर बताये हुए हैं आप उन्हें भी जरूर पढ़ें।