वाइपर बनाने का बिज़नेस (Wiper Making Business) एक ऐसा लघु व्यवसाय है जिसमें आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। जब से घर की फर्श पक्की हुई है तब से वाइपर हर घर की जरूरत रही है। फर्श पर फैले पानी को हटाने के लिए सबसे पहले हाथ में वाइपर ही आता है। घर से लेकर दुकान तक, साफ- सफाई के काम में वाइपर अच्छी भूमिका निभाता है।
ऐसे में देखा जाये तो वाइपर की डिमांड मार्किट में कभी ख़त्म नहीं होने वाली। अगर आप इस बिज़नेस को शुरु करते हो तो यक़ीनन ये बिजनेस आपको अच्छा मुनाफा देगा। आप इस बिजनेस को बहुत ही कम लागत में थोड़ी जगह से भी शुरु कर सकते हैं। इस बिज़नेस को कैसे शुरू करना है इस बारे पूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल में दी है। यदि आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Contents
- 1 वाइपर बनाने का बिज़नेस शुरू करने के फायदे (Wiper Making Business Benefits)
- 2 प्लानिंग कैसे करें? (How to do plannig?)
- 3 शुरू करने में कितनी लागत आएगी? (Cost)
- 4 इस बिज़नेस को घर से कैसे करें? (How to start Wiper Making Business from home?)
- 5 पैसे की व्यवस्था कैसे करें?
- 6 जरुरी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस
- 7 इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए क्या क्या चाहिए? (Requirements)
- 8 कच्चा माल क्या लगेगा? (Raw Material)
- 9 कच्चा माल कहाँ से खरीदें? (Where to buy Raw Material?)
- 10 मशीन कौनसी लगेगी? (Machines?)
- 11 मशीन कहाँ से खरीदें? (Where to buy Machines?)
- 12 वाइपर बनाने का बिज़नेस को करने की जगह? (Place)
- 13 वर्कर कितने लगेंगे? (Workers)
- 14 कीमत कैसे तय करें? (Price)
- 15 बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें? (Marketing)
- 16 बिज़नेस को प्रॉफिटेबल कैसे बनाएं? (How to make Wiper Making Business Profitable?)
- 17 Conclusion
वाइपर बनाने का बिज़नेस शुरू करने के फायदे (Wiper Making Business Benefits)
- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए ज्यादा पूँजी की जरूरत नहीं होती। कम लागत में भी इसे शुरु किया जा सकत है।
- अगर आप इसका कच्चा माल मार्केट से बना बनाया लेते हैं तो आपको कुछ खास मशीनरी नहीं खरीदनी पड़ेगी। और आप इस बिज़नेस को बड़े आराम से एक कमरे में भी शुरु कर सकते हैं।
- इसको बनाने के लिए किसी प्रकार के कोई प्रशिक्षण की कुछ खास जरूरत नहीं होती। मशीन को ऑपरेट करने का बेसिक ज्ञान आपको मशीन उपलब्ध करवाने वाले से मिल जाएगा।
- ये छोटे से लेकर बड़े साइज में उपलब्ध होते हैं इसलिए इनकी मदद से घर के हर एरिया की सफाई बेहतर ढंग से की जा सकती है। इसलिए इनकी मार्केट में अच्छी खासी डिमांड बनी रहती है।
प्लानिंग कैसे करें? (How to do plannig?)
किसी भी बिजनस को शुरु करने के लिए प्लानिंग करनी बेहद जरूरी होती है। यदि आप किसी भी बिज़नेस को सही तरह से प्लानिंग करके फिर शुरू करते हैं तो बिज़नेस के फेल होने के चांस बहुत कम होते हैं। प्लानिंग में आपको क्या ध्यान में रखना है आईये आपको बताते हैं।
- सबसे पहले देखें क्या मार्केटि में आपके प्रोडक्ट की डिमांड है।
- कितने लोग आपके एरिया में इस बिज़नेस को कर रहे हैं। यानि कि अपने कॉम्पिटिटर खोजें।
- यह देखें कि आपके लोकल दूकान वाले कहाँ से प्रोडक्ट को मंगवाते हैं।
- बिज़नेस को शुरू करने में कितनी लागत आएगी, कच्चा माल कहाँ से मिलेगा, प्रोडक्ट को आप कैसे बनाएंगे फिर उसकी मार्केटिंग कैसे करेंगे।
- इस बिज़नेस से प्रॉफिट कैसे निकाला जा सकता है।
इस तरह आप प्लानिंग के साथ इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।
शुरू करने में कितनी लागत आएगी? (Cost)
छोटे लेवल पर घर से
15 से 20 हज़ार रूपये
बड़े लेवल पर यूनिट लगाकर
5 से 6 लाख
अगर आप इस बिजनेस को घर से शुरु करना चाहते हैं तो शुरुआत में 100 से 200 वाइपर प्रतिदिन बनाने के लिए आपको, मशीन और कच्चा माल मिला के 15 हजार से 20 हज़ार के बीच में लागत आएगी। इसके बाद जैसे जैसे प्रोडक्शन बढ़ता जाएगा, लागत भी बढ़ती जाएगी। लेकिन अगर आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर शुरु करना चाहते हैं तो आपको 5 लाख से 6 लाख तक की लागत आएगी।
इस बिज़नेस को घर से कैसे करें? (How to start Wiper Making Business from home?)
अगर आपके पास आपके घर में पर्याप्त जगह है तो आप इस बिज़नेस की शुरुआत घर से कर सकते हैं। इस बिज़नेस की शुरुआत 50 से 100 वाइपर प्रतिदिन बनाने से कर सकते हैं। इसके लिए आपको वाइपर बनाने की फैक्ट्री से कच्चा माल खरीदना होगा।
आप जिस मैन्युफैक्चरर से इसको बनाने की मशीनरी खरीदेंगे, वहाँ से भी आसानी से कच्चा माल मिल जाएगा। प्रोडक्ट बनाने के बाद आप अपनी लोकल मार्केट में इसे बेच सकते हैं।
पैसे की व्यवस्था कैसे करें?
बहुत सी ऐसी सरकारी योजनाएं हैं जो लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करती हैं। अगर इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए आपके पास प्राप्त मात्रा में धन नहीं है तो आप इन योजनाओं के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आपकी लागत 50 हजार से ऊपर की है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त कर सकते हैं। लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास बिज़नेस चलाने का लाइसेंस, GST नंबर और बैंक में चालू खाता होना आवश्यक है।
जरुरी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस
- MSME
- Udyam registration
- GST registration
- फायर सेफ्टी बोर्ड से NOC
- पॉलुशन कण्ट्रोल बोर्ड से NOC
- Trade License
- Factory License (Optional)
- BIS certification
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए क्या क्या चाहिए? (Requirements)
किसी भी बिज़नेस को शुरु करने के लिए कुछ चीजें आवश्यक हैं जैसे कि-
- शुरु करने के लिए पूँजी
- जगह
- मशीनरी
- कच्चा माल
कच्चा माल क्या लगेगा? (Raw Material)
वाइपर बनाने के लिए निम्नलिखित कच्चा माल लगेगा –
- फ्रेम
- प्लास्टिक या मेटल की स्टिक
- रबर की शीट
- पैकिंग के रैपर
कच्चा माल कहाँ से खरीदें? (Where to buy Raw Material?)
इस बिज़नेस के लिए कच्चा माल आप अपनी लोकल मार्केट से खरीद सकते हैं। कई मैन्युफैक्चरर मशीनें बनाने के साथ ही कच्चा माल भी उपलब्ध करवाते हैं। आपको यहाँ से कम कीमत पर कच्चा माल मिल जाएगा।
कच्चे माल के सामान की कीमतें हर जगह अलग अलग होती हैं। इसलिए आप सर्च करके ही माल खरीदें। इसके अलावा आप ऑनलाइन indiamart वेबसाइट पर जाकर भी कच्चे माल को खरीद सकते हैं।
मशीन कौनसी लगेगी? (Machines?)
जब आप इस बिज़नेस को छोटे लेवल पर करते हैं तो आपको मुख्य रूप से दो तरह की मशीनों की जरूरत होगी। एक मशीन रबर शीट को काटने के लिए और दूसरी फ्रेम के अंदर रबर शीट को लॉक करने के लिए।
मशीन कहाँ से खरीदें? (Where to buy Machines?)
इस बिज़नेस को करने की मशीनें आप लोकल मैन्युफैक्चरर से खरीद सकते हैं। अलग-अलग जगह पर मशीनों की कीमत में अंतर होता है। मशीन खरीदने से पहले आप मार्केट में सर्च जरूर करें कि अच्छी और कम कीमत की मशीन कहाँ उपलब्ध है।
अगर आपको लोकल मार्केट में ये मशीन नहीं मिल रही है तो आप ऑनला indiamart.com वेबसाईट पर जाकर भी सर्च करके ऑर्डर कर सकते हैं। वाइपर बनाने की बड़ी बड़ी फैक्ट्रिओं में भी आपको ये मशीनें मिल जाएंगी।
वाइपर बनाने का बिज़नेस को करने की जगह? (Place)
अगर लोकेशन की बात की जाए तो इस बिज़नेस को आप रिहायशी एरिया के आस पास शुरु करें ताकि आपको अपना माल बेचना आसान रहे। इसके अलावा जगह ऐसी हो जहाँ से माल लाना और लेजाना आसान हो। इसके लिए आपको 1 हजार sq. फ़ीट जगह पर्याप्त होगी।
वहीं अगर आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर करना चाहते हैं तो आपको 5 हजार sq. फ़ीट से ज्यादा जगह चाहिए होगी। माल रखने के लिए आपको गोदाम भी चाहिए होगा।
वर्कर कितने लगेंगे? (Workers)
अगर आप इस बिज़नेस को घर से शुरु करना चाहते हैं तो आप इस काम में घर के मेंबरों का सहयोग ले सकते हैं क्यूंकि इसकी मशीन को ऑपरेट करना बहुत आसान है। इससे आपकी लागत भी कम हो जाएगी।
अगर आप इस बिज़नेस को छोटे लेवल से शुरु करते हैं तो आपको 3 से 4 वर्कर चाहिए होंगे। वहीं अगर आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर करना चाहते हैं तो आपको 10 से 12 वर्कर चाहिए होंगे।
कीमत कैसे तय करें? (Price)
अपने प्रोडक्ट की कीमतें तय करने से पहले आप मार्केट में जाकर वाइपर की वर्तमान कीमतों के बारे में पता कर लें। आपको ये सर्च करना होगा कि बाकी के सप्लायर किस कीमत पर अपने प्रोडक्ट को बेच रहे हैं।
आप उसी हिसाब से अपने प्रोडक्ट की कीमतें तय कर सकते हैं। हो सके तो आप शुरुआत में अपने प्रोडक्ट की कीमत कुछ कम ही रखें ताकि आपकी मार्केट में जल्दी पहुँच बन जाए।
बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें? (Marketing)
- किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के लिए मार्केटिंग बेहद जरूरी होती है। चुंकि वाइपर हर घर की जरूरत है तो आप इसकी मार्केटिंग अपने रिहायशी इलाके में कर सकते हैं।
- अपने उत्पाद की मार्केटिंग आप थोक मार्केट में कर सकते हैं।
- आप सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया की सहायता से अपने ब्रांड नाम के साथ अपने उत्पाद की मार्केटिंग कर सकते हैं।
- आप अपने दोस्तों और परिचतों की मदद से भी अपने प्रोडक्ट की माउथ पब्लिसिटी कर सकते हैं।
बिज़नेस को प्रॉफिटेबल कैसे बनाएं? (How to make Wiper Making Business Profitable?)
अपने बिज़नेस को प्रॉफिटेबल बनाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है जैसे –
- बिज़नेस की शुरुआत छोटे लेवल से करें। जब बिज़नेस प्रॉफिट देने लगे तो इस काम को आप बढ़ा सकते हैं।
- वाइपर की क़्वालिटी का हमेशा ध्यान रखें। क़्वालिटी अच्छी हो तो बिक्री अच्छी होती है।
- वाइपर की पैकेजिंग आकर्षक ढंग से करें ताकि आपका प्रोडक्ट लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचे।
- थोक विक्रेताओं से अच्छे रिलेशन बनाकर रखें ताकि वो आपसे ही माल खरीदना प्रेफर करें।
- प्रोडक्ट के साथ आप कोई ऑफर भी चला सकते हैं जैसे दो वाइपर एक साथ खरीदने पर डिस्काउंट आदि। इन ऑफर्स से आपके प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ जाएगी और आपका मुनाफा भी बढ़ जाएगा।
Conclusion
आज की तारीख़ में बहुत से लोग अपना खुद का बिज़नेस करना चाहते हैं ताकि वो अपनी कमाई में इज़ाफ़ा कर सकें। इस आर्टिकल में हमने आपको वाइपर की मेकिंग से लेकर उसको बेचने तक के प्रोसेस को विस्तार से बताने की कोशिश की है।
अगर आपको ये आर्टिकल लाभप्रद लगा हो तो आप इसे शेयर जरूर करें। वैसे तो हमने अपनी तरफ से पूरी जानकारी दी है फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।
यदि आप बेरोजगार हैं तो इसे जरूर पढ़ें – बेरोजगारी भत्ता योजना