आज के दौर में डिस्पोजेबल आइटम्स (Disposable Items) को ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, जिनमें पेपर कप प्रमुख हैं। चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक, जूस आदि को पीने के लिए इनका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है।
इसलिए अगर आप कोई बिज़नेस शुरु करना चाहते हैं तो एक लघु उद्योग के रूप में पेपर कप बिज़नेस (Paper Cup Making Business) शुरु कर सकते हैं। हालांकि इसकी लागत थोड़ी ज्यादा है, पर यकीनन ये बिजनेस आपको अच्छा खासा मुनाफा कमा कर देगा।
इस आर्टिकल में हमने इस बिज़नेस से सम्बंधित हर जानकारी को आप तक पहुंचाने की कोशिश की है। फिर भी इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।
Contents
- 1 पेपर कप मेकिंग बिज़नेस शुरू करने के फायदे (Benefits of Paper Cup Making Business)
- 2 प्लानिंग कैसे करें? (Planning)
- 3 बिज़नेस को शुरू करने में लागत (Cost)
- 4 लाइसेंस कौन से चाहिए होंगे? (License and Registration)
- 5 पेपर कप मेकिंग बिज़नेस घर से कैसे करें? (How to start from Home?)
- 6 पैसों की व्यवस्था कहाँ से करें?
- 7 पेपर कप मेकिंग बिज़नेस को करने के लिए क्या क्या चाहिए?
- 8 कच्चा माल क्या लगेगा?
- 9 कच्चा माल कहाँ से खरीदें?
- 10 मशीन कौनसी लगेगी?
- 11 मशीन कहाँ से खरीदें?
- 12 बिज़नेस को करने की जगह? (Place)
- 13 वर्कर कितने लगेंगे? (Workers?)
- 14 कीमत कैसे तय करें? (How to do decide Price?)
- 15 मार्केटिंग कैसे करें? (Marketing?)
- 16 पेपर कप मेकिंग बिज़नेस को प्रॉफिटेबल कैसे बनाएं?
- 17 Conclusion
पेपर कप मेकिंग बिज़नेस शुरू करने के फायदे (Benefits of Paper Cup Making Business)
पेपर कप बनाने के बिज़नेस (Paper Cup Making Business) के निम्नलिखित फायदे हैं जैसे –
- चुंकि प्लास्टिक कप का इस्तेमाल सेहत के लिए हानिकारक होता है तो पेपर कप से हमारी सेहत को कोई नुकसान नहीं पहुँचता। इसलिए इसकी मार्केट में अच्छी खासी डिमांड रहती है।
- भले ही इस बिज़नेस को शुरु करने की लागत कुछ ज्यादा है पर ये बिज़नेस मुनाफा भी देता है।
- पलास्टिक बैन होने की वजह से पेपर कप की डिमांड मार्केट में बढ़ी ही है।
- इस बिज़नेस को करने के लिए कुछ खास मैन पावर की जरूरत नहीं होती। इसे आप खुद भी ऑपरेट कर सकते हैं।
प्लानिंग कैसे करें? (Planning)
किसी भी बिजनस को शुरु करने के लिए बारीकी से प्लानिंग करनी जरूरी है। जैसे की आप ये बिजनेस कहाँ शुरु करना चाहते हैं। जहाँ आप ये बिज़नेस शुरु करना चाहते हैं, वहाँ पर किस तरह के पेपर कप की डिमांड ज्यादा है। आप पैसों का प्रबंध कैसे करेंगे।
आप शुरुआत में एक दिन में कितना प्रोडक्शन करना चाहते हैं, फिर उसी हिसाब से आप अपनी लागत का अंदाजा लगा सकते हैं। आप अपने प्रोडक्ट को कहाँ सेल करेंगे और आपको मशीनरी कहाँ से मिलेगी। आप शुरुआत में किस साइज के पेपर कप बनाना चाहते आदि।
बिज़नेस को शुरू करने में लागत (Cost)
इस बिज़नेस को शुरु करने की लागत 8 लाख से 10 लाख रूपए तक है। इसमें आपकी मशीन की कीमत और कच्चे माल की लागत शामिल है। अगर आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर शुरु करना चाहेंगे तो लागत भी ज़्यादा आएगी।
लाइसेंस कौन से चाहिए होंगे? (License and Registration)
- MSME
- Udyam registration
- GST registration
- Trade License
- Factory License (Optional)
- BIS certification
इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए आपको लोकल अथॉरिटी से अपने बिज़नेस को पंजीकरण करवाना होगा और ट्रेड सर्टिफिकेट लेना होगा। इसके अलावा आपको GST रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा। अगर आप बिजनेस को बड़े लेवल पर शुरु करना चाहते हैं तो आपको अपने बिजनेस को MSME के अंतर्गत उद्योग आधार में भी रजिस्टर्ड करवाना होगा।
पेपर कप मेकिंग बिज़नेस घर से कैसे करें? (How to start from Home?)
अगर आप इस बिज़नेस को घर से शुरु करना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आपके पास घर में खुली जगह हो जहाँ पर आप पेपर कप मेकिंग मशीन को लगा सकें। साथ में आपके पास कच्चा माल और तैयार माल रखने के लिए भी पर्याप्त मात्रा में जगह हो।
इस मशीन को ऑपरेट करने के लिए आपको किसी ऑपरेटर की भी आवश्यकता नहीं होती क्यूंकि ये ऑटोमेटिक मशीन है। इसे आप खुद बड़ी आसानी से ऑपरेट कर लेंगे। पैकेजिंग आदि के काम में आप अपने घर के मेंबरों की मदद ले सकते हैं।
पैसों की व्यवस्था कहाँ से करें?
जैसा कि हम सब जानते हैं कि किसी भी बिजनेस को शुरु करने के लिए पूँजी भी चाहिए होती है। अगर आपके पास लगाने के लिए पैसे नहीं हैं तो आप सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। लघु उद्योग को प्रमोट करने के लिए सरकार की तरफ से बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती हैं।
इनके तहत आप लोन ले सकते हैं। कई तरह की आपको सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत 10 लाख तक की ऋण सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
पेपर कप मेकिंग बिज़नेस को करने के लिए क्या क्या चाहिए?
इस बिज़नेस को करने के लिए आपको निम्न बताई गयी चीज़ों की जरुरत होगी।
- जगह
- ऑटोमेटिक मशीन
- कई तरह के डाइ और मोल्ड
- ऑफिस यूज के लिए कम्प्यूटर और प्रिंटर
कच्चा माल क्या लगेगा?
पेपर कप को बनाने के लिए दो तरह का कच्चा मटेरियल चाहिए होता है।
- एक है कप का बाहरी हिस्सा जिसे ब्लेंक कहते हैं
- दूसरा है कप के पेंदे का हिस्सा जिसे बॉटम कहते हैं। इसे बॉटम रील पेपर भी कहा जाता है।
- इसके अलावा पैकेजिंग सामग्री जैसे कार्टन बॉक्स भी चाहिए होंगे।
कच्चा माल कहाँ से खरीदें?
पेपर कप बनाने का कच्चा माल आप लोकल मार्केट जैसे दिल्ली से खरीद सकते हैं। आप किसी थोक विक्रेता से कम कीमत पर भी कच्चा माल खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप जिस मैन्युफैक्चरर से मशीन खरीदते हैं, वहाँ से भी आपको कच्चा माल मिल जाएगा। आप इनसे अपने ब्रांड नाम का मटेरियल भी तैयार करवा सकते हैं।
मशीन कौनसी लगेगी?
पेपर कप बनाने के लिए एक ही मशीन होती है जो फुल्ली ऑटोमेटिक होती है। इस मशीन से ही पेपर कप का निर्माण होता है। इसे ऑपरेट करने के लिए सिर्फ एक ऑपरेटर ही काफी होता है।
मशीन कहाँ से खरीदें?
बहुत से मैन्युफैक्चरर ये मशीनें बनाते हैं। इनकी कीमत 6 लाख से लेकर 7.50 लाख तक है। मशीन खरीदने से पहले आप मार्केट में कई जगह से इसकी कीमत पता कर लें। फिर जहां से आपको ठीक लगे, वहाँ से मशीन खरीद लें।
अगर आप इस मशीन को ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो आप वहां से भी इसे खरीद सकते हैं। आप indiaMART वेबसाइट से भी मशीन खरीद सकते हैं।
बिज़नेस को करने की जगह? (Place)
किसी भी बिज़नेस को आमतौर पर रिहायशी इलाके से कुछ दूर ही सेटअप किया जाता है ताकि रहने वाले लोगों तक प्रदूषण ना पहुँच पाए। पर क्यूंकि इस काम में कोई प्रदूषण पैदा नही होता है, तो इसलिए इसे किसी रिहायशी इलाके के पास भी शुरु कर सकते हैं ताकि तैयार उत्पादन को बेचने में आसानी रहे।
इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए 500 sq फ़ीट से 1000 sq फ़ीट जगह चाहिए। इस मशीन की लम्बाई 6 फ़ीट से ज्यादा होती है। फिर कच्चा माल और तैयार माल रखने के लिए भी जगह चाहिए होती है। अगर आप रेंट पर जगह लेते हैं तो 15 by 15 के कमरे में इस बिज़नेस को शुरु कर सकते हैं।
वर्कर कितने लगेंगे? (Workers?)
वर्करों की गिनती इस बात पर निर्भर होती है कि बिज़नेस कितना बड़ा है। अगर बिज़नेस बड़े स्केल पर होगा तो वर्कर भी ज्यादा होंगे। वहीं अगर आप ये बिज़नेस एक मशीन से शुरु करते हैं तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।
ये मशीन ऑटोमेटिक होती है इसलिए सिर्फ एक ऑपरेटर ही काफी होता है। इसे आप खुद भी ऑपरेट कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो पैकिंग करने के लिए एक वर्कर रख सकते हैं।
कीमत कैसे तय करें? (How to do decide Price?)
आप अपने कप के साइज के हिसाब से उसकी कीमत तय कर सकते हैं। अपने प्रोडक्ट की कीमतें तय करने से पहले आप मार्केट में जाकर पेपर कप की वर्तमान कीमतों के बारे में पता कर सकते हैं। आपको ये सर्च करना होगा कि बाकी के सप्लायर किस कीमत पर अपने प्रोडक्ट को बेच रहे हैं।
आप उसी हिसाब से अपने प्रोडक्ट की कीमतें तय कर सकते हैं। हो सके तो आप शुरुआत में अपने प्रोडक्ट की कीमत कुछ कम ही रखें ताकि आपकी मार्केट में जल्दी पहुँच बन जाए।
मार्केटिंग कैसे करें? (Marketing?)
पेपर कप की मार्केटिंग के लिए आपको ज्यादा दूर नहीं जाना होगा।
- आप अपने एरिया के टी-स्टाल, रेस्टोरेंट, कैंटीनें और नजदीकी होटलों में इनकी मार्केटिंग कर सकते हैं।
- अपने उत्पाद की मार्केटिंग आप थोक मार्केट में कर सकते हैं।
- आप सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया की सहायता से अपने ब्रांड नाम के साथ अपने उत्पाद की मार्केटिंग कर सकते हैं।
- आप अपने दोस्तों और परिचतों की मदद से भी अपने प्रोडक्ट की माउथ पब्लिसिटी कर सकते हैं।
पेपर कप मेकिंग बिज़नेस को प्रॉफिटेबल कैसे बनाएं?
- बिज़नेस की शुरुआत छोटे लेवल से करें। जब बिज़नेस प्रॉफिट देने लगे तो इस काम को आप बढ़ा सकते हैं।
- पेपर कप की क़्वालिटी का हमेशा ध्यान रखें। क़्वालिटी अच्छी हो तो बिक्री अच्छी होती है।
- पेपर कप का राउंड वाला हिस्सा आकर्षक रंगों वाला प्रिंट करवाएं ताकि आपका प्रोडक्ट लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचे।
- थोक विक्रेताओं से अच्छे रिलेशन बनाकर रखें ताकि वो आपसे ही माल खरीदना प्रेफर करें।
- मार्केट में जिस साइज के कप की ज़्यादा डिमांड हो, उसी साइज के कप के निर्माण से अपने बिज़नेस की शुरुआत करें ताकि आपको अच्छा मुनाफा होने लगे।
Conclusion
आज की तारीख़ में बहुत से लोग अपना खुद का बिज़नेस करना चाहते हैं ताकि वो अपनी कमाई में इज़ाफ़ा कर सकें। इस आर्टिकल में हमने आपको पेपर कप की मेकिंग से लेकर उसको बेचने तक के प्रोसेस को विस्तार से बताने की कोशिश की है। अगर आपको ये आर्टिकल लाभप्रद लगा हो तो आप इसे शेयर जरूर करें।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं। यदि आप अभी तक बेरोजगार हैं तो आप हमारा बेरोजगारी भत्ता पर लिखा हुआ आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
I like the way you describe, wonderful