हर उम्र के लोग नूडल्स को खाना बेहद पसंद करते हैं। कई लोग खासतौर पर बहार जाकर नूडल्स खाते हैं। और कई लोग बड़े चाव से इसे घर पर बनाकर खाते हैं। ऐसे में मार्किट में रॉ नूडल्स मिल जाते हैं। जिन्हें लोग अपने स्वाद के अनुसार बनाते हैं।
नूडल्स की पॉपुलैरिटी को देखे तो एक बात ये समझ में आती है कि मार्किट में नूडल्स की बहुत डिमांड है। डिमांड को देखते हुए अगर आप नूडल्स बनाने का बिज़नेस शुरू करते हैं। तो आप अच्छा ख़ासा मुनाफा बना सकते हैं।
इस बिज़नेस को कैसे शुरू करना है। इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
नूडल्स बनाने का बिज़नेस शुरू करने के फायदे
- आज की डेट में अगर देखा जाए तो बच्चों से लेकर बड़ों तक, नूडल्स सबको पसंद हैं। इसलिए आप रॉ नूडल्स आराम से बेच सकते हैं।
- इस बिज़नेस का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसे कम लागत में शुरु किया जा सकता है।
- जिस तेज़ी के साथ इसकी पॉपुलेरिटी बढ़ती जा रही है, उस हिसाब से ये बिज़नेस काफी मुनाफा देने वाला है।
- इसको बेचने के लिए आपको मार्केट आसानी से मिल जाएगी।
Contents
- 1 नूडल्स बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए प्लानिंग कैसे करें?
- 2 नूडल्स बनाने के बिज़नेस को शुरू करने के लिए जरुरी License और Registration
- 3 नूडल्स बनाने के बिज़नेस को शुरू करने में कितनी लागत आएगी?
- 4 नूडल्स बनाने का बिज़नेस घर से कैसे करें?
- 5 नूडल्स बनाने के बिज़नेस को करने के लिए क्या क्या चाहिए?
- 6 नूडल्स बनाने के बिज़नेस के लिए कच्चा माल क्या लगेगा?
- 7 नूडल्स बनाने का बिज़नेस कच्चा माल कहाँ से खरीदें?
- 8 नूडल्स बनाने के लिए मशीन कौनसी लगेगी?
- 9 नूडल्स बनाने के लिए मशीन कहाँ से खरीदें?
नूडल्स बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए प्लानिंग कैसे करें?
कोई भी बिज़नेस शुरु करने से पहले उसकी प्लानिंग करनी बेहद जरूरी है। जैसे कि –
- मार्केट में किस तरह के नूडल्स की ज्यादा डिमांड है।
- नूडल्स बनाने की मशीनें कहाँ से कम रेट में मिलेंगी।
- नूडल्स की सस्ती और अच्छी पैकेजिंग कैसे की जाएगी।
- आप इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए कितना खर्चा कर सकते हैं।
- क्या इस बिज़नेस को करना प्रॉफिटेबल रहेगा या नहीं।
- नूडल्स बनाने के बाद मार्किट में कैसे सप्लाई की जाएगी।
इस तरह पूरी प्लानिंग के बाद आपको एक जानकारी मिल जाती है कि इस बिज़नेस को शुरू करने से लेकर प्रॉफिटेबल बनाने तक किस प्रोसेस को फॉलो करना है। फिर आपको उसे तरह काम करना होता है।
नूडल्स बनाने के बिज़नेस को शुरू करने के लिए जरुरी License और Registration
नूडल्स बनाने के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ लाइसेंस लेने होंगे और रजिस्ट्रेशन करवानी होंगी जो इस प्रकार है।
- GST Registration
- MSME Certificate
- FSSAI से food License
- Business PAN Card
- Current Account
नूडल्स बनाने के बिज़नेस को शुरू करने में कितनी लागत आएगी?
नूडल्स के बिज़नेस को शुरु करने के लिए आपको मशीन और कच्चा माल चाहिए होगा। मशीन तीन तरह की होती है – मैन्युअल (Manual), सेमि आटोमेटिक (Semi Automatic), ऑटोमेटिक (Automatic)।
इनकी कीमत इस प्रकार है –
Manual Machine | 5 हजार – 15 हजार रूपये |
Semi-Automatic | 30 हजार – 1 लाख रूपये |
Automatic | 1.5 लाख – 3 लाख रूपये |
अगर आप मैन्युअल मशीन से ये बिज़नेस करते हैं तो मैन्युअल मशीन की कीमत 10 हजार से शुरु होकर 15 हजार तक है। इस तरह से आपको शुरुआती लागत 30 हज़ार से 40 हज़ार के बीच में आएगी।
वहीं अगर आप सेमी ऑटोमेटिक मशीन से इस बिजनेस को शुरु करना चाहते हैं तो इस मशीन की कीमत 30 हजार से 1 लाख तक है। इस हिसाब से आपको 1.5 लाख तक की लागत आएगी। वहीं ऑटोमेटिक मशीन की कीमत 2.50 लाख तक की है। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि मशीन की कीमत इसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी पर निर्भर करती है।
नूडल्स बनाने का बिज़नेस घर से कैसे करें?
इस बिज़नेस को अगर घर से करना चाहते हैं तो आप मैन्युअल मशीन से इसे कर सकते हैं। इसके लिए आपको किराये की जगह या एक बड़ा कमरा लेने की भी आवश्यकता नहीं होगी। ये मशीन छोटी होती है। इसे आप थोड़ी सी जगह पर भी रख सकते हैं। ये मशीन कम बिजली से भी चल जाती है। इसलिए आप इसे घर की बिजली से भी चला सकते हैं।
वर्कर की बजाय आप अपने घर के मेंबरों को इस काम में लगा सकते हैं क्यूंकि इस मशीन को ऑपरेट करना बेहद आसान है। नूडल्स बनाने के कच्चा माल भी आपको अपने आस पास की दुकानों से ही आसानी से मिल जाएगा।
नूडल्स बनाने के बिज़नेस को करने के लिए क्या क्या चाहिए?
इस बिज़नेस को करने के लिए कई चीजों की आवश्यकता होती है जैसे –
- मशीनें
- कच्चा माल
- बिज़नेस करने के लिए जगह
- वर्कर
- माल बेचने के लिए बाज़ार
नूडल्स बनाने के बिज़नेस के लिए कच्चा माल क्या लगेगा?
नूडल्स बनाने के बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे जरुरी हैं कच्चा माल। कच्चे माल के तौर पर जिस चीज को आपको जरुरत होगी वह है –
- आटा
- मैदा या रवा
- पानी
- Food Grade पैकजिंग मटेरियल
Food Grade पैकेजिंग मटेरियल – यह भी प्लास्टिक के पैकेट्स ही होते हैं। लेकिन इस तरह पैकेट्स का इस्तेमाल फ़ूड आइटम्स (Food Items ) को पैक करने में किया जाता है। जितने भी मार्किट में खाने पीने वाली चीज़ें पैकेट में मिलती हैं। वहां पर इसी तरह के पैकेट ही होते हैं।
नूडल्स बनाने का बिज़नेस कच्चा माल कहाँ से खरीदें?
कच्चा माल खरीदने के लिए आप सबसे पहले अपनी लोकल मार्केट में इसका रेट पता करें। यह कच्चा माल आप अपने लोकल में ही किसी अच्छे थोक विक्रेता की दूकान से भी ले सकते हैं।
ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप आटा या मैदा इनमें से किससे नूडल्स बनाना चाहते हैं। अच्छे और बड़े थोक विक्रेता से कच्चा माल लेने का फायदा ये है आपको –
- कच्चा माल कम दाम में मिल जाएगा।
- अच्छी क्वालिटी का मिलेगा।
- अगर आप रेगुलर इनसे माल लेते हैं, तो आपको उधार पर भी कच्चा माल मिल जायेगा।
नूडल्स बनाने के लिए मशीन कौनसी लगेगी?
दरअसल नूडल्स बनाने के लिए बाज़ार में तीन तरह की मशीनें मिलती हैं –
- मैन्युअल मशीन
- सेमी ऑटोमेटिक मशीन
- ऑटोमेटिक मशीन
मैन्युअल मशीन: जब आप इस बिजनेस को शुरू करने जा रहे हैं। तो पहले आप मैन्युअल (manual machine) का ही इस्तेमाल करें। इससे एक तो आपकी लागत कम लगेगी और छोटी जगह में सेटअप होने से इस बिज़नेस को आप घर से ही शुरू कर पाएंगे।
सेमी ऑटोमेटिक मशीन: जब आपका बिज़नेस ग्रो करने लगे तो आप सेमी ऑटोमेटिक मशीन इस्तेमाल करें। इसकी मदद से आप कम समय में ज्यादा माल तैयार कर लेंगे। इस मशीन में मुख्य तीन भाग होते हैं –
- मिक्सिंग मशीन – मैदे या आटे और पानी को मिक्स करने के लिए इस मशीन का प्रयोग होता है।
- शीटिंग मशीन – मैदे और पानी के मिक्सचर को शीट के रूप में बदलने के लिए इस मशीन का प्रयोग किया जाता है। इसी मशीन में नूडल्स की कटिंग भी होती है।
- स्टीमर मशीन – इस मशीन की मदद से तैयार नूडल्स को स्टीम करके सुखाया जाता है।
ऑटोमेटिक मशीन – ऑटोमेटिक मशीन में आपको अलग से कुछ नहीं करना होता। जब इसमें मैदा या आटा और पानी डाल दिया जाता है तो बाकी के प्रोसेस अपने आप होते हैं और नूडल्स बनकर बाहर निकलते हैं।
नूडल्स बनाने के लिए मशीन कहाँ से खरीदें?
नूडल्स बनाने के लिए मशीन आप अपनी लोकल हार्डवेयर मार्केट से पता कर लें। बहुत से लोकल मैन्युफैक्चरर ये मशीनें बनाते हैं। यहाँ से आपको काफी कम कीमत में मशीन मिल जाएगी।
आप चाहें तो ऑनलाइन भी मशीनें ऑर्डर कर सकते हैं। ऑनलाइन खरीदने के लिए आप indiamart.com की वेबसाइट पर जाकर इनका प्राइस चेक कर सकते हैं।
मशीन ऑनलाइन खरीदें या ऑफलाइन खरीदें?
कई बार मन में ये दुविधा होती है कि मशीन ऑनलाइन खरीदी जाए या ऑफलाइन। तो इसी दुविधा को दूर करने के लिए comparativily दोनों मशीनों के बारे में बताया गया है-
ऑफलाइन में आपको मार्किट में जाकर सप्लायर खोजने पड़ेंगे। | ऑनलाइन में आप घर बैठे ही सप्लायर खोज सकते हैं। |
ऑफलाइन में आपको एक शहर से दूसरे शहर या राज्य में मशीन लेने के लिए जाना पड़ सकता है। | ऑनलाइन में घर बैठे ही भारत के किसी भी कोने से मशीन घर पर मंगवा सकते हैं। |
ऑफलाइन मशीन आपको बहुत ही सस्ती मिल जाएगी। | ऑनलाइन में आपको मशीन महँगी मिलेगी। |
मशीन में खराबी आने पर मैन्युफैक्चरर से आसानी से ठीक करवा सकते हैं। | जबकि ऑनलाइन खरीदी हुई मशीन को ठीक करवाने के लिए एक्सपर्ट की जरुरत होगी। |
जब आप किसी लोकल मैन्युफैक्चरर से मशीन खरीदते हैं तो आपको वहाँ से इसको चलाने की ट्रेनिंग भी मिल जाती है। | ऑनलाइन मशीन खरीदने के बाद आपको खुद से ही इसे ऑपरेट करना सीखना होगा। |
नूडल्स बनाने का बिज़नेस को करने की जगह?
अगर आप इस बिज़नेस को छोटे लेवल से शुरु करते हैं तो आप 10 बाई 12 फ़ीट के कमरे में भी शुरु कर सकते हैं। अगर आप बड़े लेवल पर ये बिज़नेस शुरु करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रेंट पर इतनी जगह तो लेनी पड़ेगी जहाँ आप मशीनों को लगा सकें और साथ में कच्चे माल और प्रोडक्शन को आसानी से रख सकें।
अगर आप गाँव में रहते हैं तो अपने ही खेत में शेड लगाकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप बड़े लेवल पर इस बिज़नेस को करना चाहते हैं। तो कम से कम 30 by 60 फ़ीट की जगह या एक बड़ा हॉल की जरुरत पड़ेगी।
नूडल्स बनाने के बिज़नेस के लिए वर्कर कितने लगेंगे ?
अगर आप मैन्युअली मशीन से ये बिज़नेस करना चाहते हैं तो आपको बनाने से लेकर पैक करने के लिए कम से कम 3-4 वर्कर चाहिए होंगे। लेकिंग अगर आप घर से ही इस बिज़नेस को करना चाहते हैं तो घर के सदस्य मिलकर ही नूडल्स बना सकते हैं।
अगर आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर करते हैं तो आपको 8-9 वर्कर तो चाहिए ही होंगे।
कीमत कैसे तय करें?
अपने प्रोडक्ट की कीमत तय करने के लिए आपको अपनी लोकल मार्केट में जाकर ये पता करना पड़ेगा कि बाकी के सैलर अपने प्रोडक्ट किस कीमत पर बेच रहे हैं। आप भी उसी हिसाब से अपने प्रोडक्ट की कीमत तय कर सकते हैं।
आप अपने प्रोडक्ट की कीमत बाकी सेलरों के मुकाबले कुछ कम रख सकते हैं ताकि आपके प्रोडक्ट की बिक्री ज़्यादा हो।
नूडल्स बनाने के बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें?
नूडल्स की मार्केटिंग करनी बेहद आसान है। जैसे कि –
- आप अपने लोकल एरिया में इसकी मार्केटिंग कर सकते हैं।
- आप नूडल्स को आकर्षक तरीके से पैक कर के बेच सकते हैं इससे मार्केटिंग खुद हो जाएगी।
- आप अपने नूडल्स को बेचने के लिए छोटे- छोटे विक्रेता, थोक विक्रेता, रेस्टोरेंट, होटल आदि में मार्केटिंग कर सकते हैं।
- आप सोशल मीडिया की मदद से विज्ञापन चलाकर भी मार्केटिंग कर सकते हैं।
- नूडल्स के पैकेट में कोई गिफ्ट, जैसे मसाले का छोटा पैकेट या कोई ऑफर देकर भी मार्केटिंग कर सकते हैं।
नूडल्स बनाने के बिज़नेस को प्रॉफिटेबल कैसे बनाएं?
इस बिज़नेस को प्रॉफिटेबल बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है जैसे कि –
- बिज़नेस की शुरुआत छोटे लेवल से ही करें। जब बिज़नेस मुनाफा देने लगे तो धीरे-धीरे बिज़नेस को बढ़ाना शुरु कर दें।
- अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी हमेशा अच्छी और ऊँची रखें।
- अपने प्रोडक्ट को छोटे- छोटे पैकेटों में पैक करके बेचें ताकि कोई भी आसानी से उसे खरीद सके।
- अपने लोकल एरिया के फ़ूड विक्रेताओं से अच्छा बांड बनाकर रखें ताकि वो आपसे ही नूडल्स खरीदना प्रेफर करें।
Conclusion
आज हमने आपकी नूडल्स के बिज़नेस के बारे में बताया है। इस आर्टिकल में हमने नूडल्स को बनाने से लेकर बेचने तक के सफर के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है। अगर आपको ये आर्टिकल लाभदायक लगा हो तो इसे शेयर करें।
अगर आपको इस बिज़नेस से समबन्धित कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट जरूर करें।