Toast (Rusk) बनाने का बिज़नेस Idea | Full Guide in Hindi | Toast Making Business 

भारत में आमतौर पर सुबह की चाय के साथ सबको बिस्किट, ब्रेड या टोस्ट तो चाहिए ही होता है। ये एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है और वक्त के साथ इसकी कीमतें भी बढ़ती रहती हैं। अगर रस्क बनाने का बिज़नेस किया जाए तो इसमें मुनाफा अच्छा होगा। 

डिमांड को देखते हुए अगर आप इस बिज़नेस को शुरू कर लेते हैं तो आप अच्छा ब्रांड बन सकते हैं। एक बार इन्वेस्टमेंट करने के बाद ये बिज़नेस हमेशा मुनाफा देगा। इस आर्टिकल में टोस्ट बनाने के बिज़नेस को हिंदी (Toast Making Business in Hindi) में विस्तार से बताया है। 

Contents

रस्क (टोस्ट) बनाने के बिज़नेस शुरू करने के फायदे (Benefits to Start Toast Making Business)

सुबह की चाय हो या शाम की चाय रस्क एक ऐसे चीज़ है जिसे लोग चाय के साथ खाना पसंद करते हैं। ऐसे में यह बिज़नेस आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। इस बिज़नेस को शुरु करने के अनेकों फायदे हैं जैसे कि –

  • अगर आप रस्क बनाने का बिज़नेस शुरु करते हैं तो ये बिज़नेस आपको अच्छा खासा मुनाफा देगा।
  • रस्क एक ऐसी चीज है जो हर घर में खाया जाता है, इसलिए इसकी डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती है। 
  • रस्क के साइज और फ्लेवर को आप अपनी मर्जी से रख सकते हैं। 
  • इस बिज़नेस के घाटे में जाने के चांस ना के बराबर होते हैं बशर्ते के आपका माल अच्छी क़्वालिटी का हो।

रस्क (टोस्ट) बनाने के बिज़नेस शुरू करने के लिए प्लानिंग कैसे करें? (How to do Planning?)

कोई भी बिज़नेस शुरु करने के लिए प्लानिंग करनी बेहद जरूरी है। अगर आप टोस्ट या रस्क बनाने का बिज़नेस शुरु (Rusk Making Business) करना चाहते हैं तो इसके लिए मशीनरी तो चाहिए ही होगी। साथ में कच्चा माल कहाँ से मिलेगा। चुंकि इसकी मशीनरी कई हिस्सों में होती है तो उसके लिए जगह भी चाहिए होगी। 

आप कितनी लागत लगा सकते हैं। आप जो भी माल तैयार करेंगे उसे कहाँ बेचेंगे। इसके अलावा अपने ब्रांड का क्या नाम रखेंगे, ये सोचना भी जरूरी है।

पूरी प्लानिंग करने के बाद आप यह तय कर सकते हैं कि आपको यह बिज़नेस करना चाहिए या नहीं।

रस्क (टोस्ट) बनाने के बिज़नेस को शुरू करने में कितनी लागत आएगी? (Cost to start Toast Making Business)

रस्क बनाने के बिज़नेस को शुरु करने के लिए आपको लागत का भी अनुमान होना चाहिए। अगर आप ये बिज़नेस डिवाइडिंग मशीन और पैकिंग मशीन के बिना शुरु करते हैं तो शुरुआती लागत 5 से 6 लाख रूपए तक आएगी। 

 

अगर आप ये दो मशीनें भी लेना चाहते हैं तो लागत काफी बढ़ जाएगी। इसलिए शुरुआत में आपको इन दो मशीनों के बिना ही अपना बिज़नेस शुरु करने की सलाह दी जा रही है। एक बार जब काम चल निकले तो आप ये बाकी की मशीनें भी खरीद सकते हैं और बड़े लेवल पर उत्पादन कर सकते हैं। 

रस्क (टोस्ट) बनाने के बिज़नेस घर से कैसे करें? (How to Start Toast Making Business from home)

अगर आप इस बिज़नेस को छोटे लेवल पर शुरु करना चाहते हैं और आपके पास घर में खुली जगह है तो आप इस बिज़नेस को शुरु कर सकते हैं क्यूंकि मशीनरी के लिए खुली जगह तो चाहिए ही होगी। बाकी कच्चे माल को रखने के लिए और तैयार माल को स्टोर करने के लिए भी जगह की जरुरत होगी।

आप अपने घर के किसी बड़े कमरे में मशीन सेटअप करके बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। कच्चे माल और तैयार हुए रस्क को स्टोर करने के लिए अलग अलग कमरों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

रस्क (टोस्ट) बनाने के बिज़नेस को करने के लिए पैसे कहाँ से लाएं? (Where to get money to start Toast making business?)

इस बिज़नेस को शुरु करने की लागत कुछ ज्यादा आएगी। इसलिए अगर आप इन्वेस्टमेंट के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बिज़नेस करने के लिए लोन लेने की प्रक्रिया काफी आसान है। आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन कैसे ले सकते हैं। इस पर हमने विस्तार से आर्टिकल लिखा हुआ है। आप यहाँ क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते हैं। 

रस्क (टोस्ट) बनाने के बिज़नेस को करने के लिए कौन से लाइसेंस चाहिए (License and Registration)

रस्क के बिज़नेस को शुरु करने के लिए इसकी रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। इसके लिए निम्न प्रकार के लाइसेंस की आवश्यकता होगी –

  • FSSAI लाइसेंस
  • GST रजिस्ट्रेशन
  • ब्रांड नाम की रजिस्ट्रेशन
  • MSME से उद्योग आधार सर्टिफिकेट
  • Pollution Department और Fire Department से NOC  

रस्क (टोस्ट) बनाने के लिए कच्चा माल क्या लगेगा? (Raw Material for Toast Making Business)

इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए आपको कई तरह की चीजें चाहिए होंगी जैसे कि –

  • मैदा
  • सुजी
  • चीनी
  • घी
  • दूध
  • इलाइची 
  • नमक
  • खमीर 
  • ग्लूकोज 
  • कस्टर्ड

रस्क (टोस्ट) बनाने के लिए कच्चा माल कहाँ से खरीदें? (Where to buy Raw Material for Toast Making Business)

रस्क बनाने के लिए कच्चा माल आप अपने एरिया की बड़ी किराना की दुकान से खरीद सकते हैं। या फिर आप कम कीमत में थोक विक्रेता से खरीद सकते हैं। कच्चे माल के लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट जैसे

  •  Amazon
  • Flipkart
  • indiamart.com  

आदि पर भी कीमत चेक कर सकते हैं। फिर उसी अनुसार आप रॉ मटेरियल खरीद सकते हैं। अगर आप लोकल थोक विक्रेता से बल्क (Bulk) में खरीदते हैं। 

रस्क (टोस्ट) बनाने के लिए मशीन कौनसी लगेगी? (Machines for Toast Making Business)

रस्क बनाने के लिए कई तरह की मशीनें लगती हैं जैसे कि – 

स्पाइरल मशीन – इस मशीन की मदद से सारे कच्चे माल और पानी को सही मात्रा में मिक्स करके डो बनाया जाता है। ये मशीन अलग अलग साइज में होती है।

डिवाइडिंग मशीन – इस मशीन में डो को डाला जाता है। फिर ये मशीन बराबर वजन के छोटे छोटे डो बना देती है ताकि एक ही साइज के रस्क बनें। अगर आप अपनी लागत कुछ कम करना चाहते हैं तो इस मशीन की स्किप कर सकते हैं। फिर आपको वजन करके हाथ से डो के गोले बनाने पड़ेंगे।

टोस्ट मोल्ड – अब इन डो को टोस्ट मोल्ड्स में फैला दिया जाता है। ताकि ये सही और एक जैसी शेप में आ सकें। फिर इन्हें 2 घंटे के ऐसे ही छोड़ना होता है या आधे घंटे के लिए ओवन में डालना होता है ताकि ये फूल जाएँ। 

टोस्ट स्लाइसर– जब ये फूल जाते हैं तो इसके बाद इन्हें इस मशीन में डाल दिया जाता है। ये मशीन उस बड़े टुकड़े को बराबर छोटे छोटे हिस्सों में काट देती है। 

रोटरी रैक ओवन – इन कटे हुए टुकड़ो को अलग अलग ट्रे में फैला दिया जाता है। फिर इन ट्रे को इस मशीन में आधे घंटे के लिए डाल दिया जाता है। आधे घण्टे बाद जब इन्हें बाहर निकाला जाता है तो ये क्रिस्पी हो चुके होते हैं।

पैकिंग मशीन –  अब तैयार माल को पैक करना होता है। पैकिंग करने के लिए आप पैकिंग मशीन भी खरीद सकते हैं या फिर मैन्युअली भी पैक कर सकते हैं।

रस्क (टोस्ट) बनाने के लिए मशीन कहाँ से खरीदें? (Where to buy Machines for Toast Making Business)

रस्क मेकिंग मशीनें आप बड़े- बड़े मैन्युफैक्चरर से खरीद सकते हैं। इसकी कीमतें अलग- अलग मैन्युफैक्चरर के पास अलग- अलग होती हैं। आप इन्हे ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी खरीद सकते हैं। आप indiamart.com वेबसाइट पर जाकर इनकी कीमतें पता कर सकते हैं।   

आप ऐसा भी कर सकते हैं पहले आप इंडिया मार्ट से सप्लायर ढूंढें फिर उनके एड्रेस पर जाकर वहां से मशीन को देखने के बाद खरीदें। ऐसा करने से आप मशीन को अच्छे से जांच सकते हैं और वह मशीन कैसे काम करती है। 

रस्क (टोस्ट) बनाने के बिज़नेस को करने की जगह? (Place to start Toast Making Business)

इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए लोकेशन ऐसी जगह पर हो जहां से माल लाने और लेजाने में कोई दिक्कत ना हो। आप आस- पास के एरिया में आराम से अपने प्रोडक्ट को बेच सकें। इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए 100 वर्ग गज से लेकर 250 वर्ग गज तक का कमरा होना चाहिए।

इस जगह में आप कच्चा माल और तैयार माल आराम से रख सकते हैं। इस जगह में आप ये सारी मशीनें आराम से लगा सकते हैं। अगर आपके पास ऐसी बड़ी जगह नहीं है तो आप कोई बड़ा हाल या बिल्डिंग रेंट पर लेकर  बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। 

रस्क (टोस्ट) बनाने के बिज़नेस के लिए वर्कर कितने लगेंगे? (Workers for Toast Making Business)

इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए आपको 4 से 5 वर्कर चाहिए होंगे। क्यूंकि मशीनों की गिनती ज्यादा है तो आपको वर्कर भी उसी हिसाब से चाहिए होंगे। 

शुरू में आप घर के ही सदस्य मिल कर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। फिर बाद में आप वर्कर रख सकते हैं।

कीमत कैसे तय करें? (How to Decide Price?)

अपने प्रोडक्ट की कीमतें तय करने से पहले आप मार्केट में जाकर रस्क की वर्तमान कीमतों के बारे में पता कर लें। आपको ये सर्च करना होगा कि बाकी के सप्लायर किस कीमत पर अपने प्रोडक्ट को बेच रहे हैं। आप उसी हिसाब से अपने प्रोडक्ट की कीमतें तय कर सकते हैं।

शुरू में आप मार्किट में बिकने वाले अन्य रस्क से अपनी कीमत कम रख कर मार्किट में जगह बना सकते हैं। फिर धीरे धीरे मार्किट में पकड़ बनने के बाद कीमत बढ़ा सकते हैं। 

Marketing Ways - Toast Making Business

रस्क (टोस्ट) बनाने के बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें? (How to do Marketing)

चूंकि रस्क हर घर की पसंद होते हैं इसलिए इनकी मार्केटिंग करना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। 

  • आप अपने लोकल एरिया की मार्केट में टी स्टालों और कैंटीनों में इसकी मार्केटिंग कर सकते हैं। 
  • आप अपने एरिया के थोक विक्रेताओं को अपने प्रोडक्ट को अन्य से कम कीमत में देकर मार्केटिंग कर सकते हैं। 
  • आप सोशल मीडिया की सहायता से इसकी मार्केटिंग कर सकते हैं। 
  • आप इसके पेमफ्लेट छपवाकर बांट सकते हैं। 
  • आप अपने दोस्तों और परिचितों के माध्यम से माउथ पब्लिसिटी द्वारा भी इसकी मार्केटिंग कर सकते हैं।

रस्क (टोस्ट) बनाने के बिज़नेस को प्रॉफिटेबल कैसे बनाएं? (How to make rusk (toast) making business profitable?)

  • रस्क बनाने के बिज़नेस को शुरु करने के लिए आप मार्केट में जरूर सर्च करें कि किस फ्लेवर के रस्क ज्यादा पसंद किये जाते हैं, जैसे कि इलाइची, तिल या सौंफ फ्लेवर वाले।
  • रस्क का कुरकुरापन बरकरार रहे, इसके लिए अच्छे से इसकी पैकिंग करें। 
  • अपने बिज़नेस को प्रॉफिटेबल बनाने के लिए अपने प्रोडक्ट की क़्वालिटी और हाईजीन का हमेशा ध्यान रखें। इन्हें आप ज्यादा दिनों तक स्टोर करके नहीं रख सकते इसलिए फंग्स और नमी से इन्हें बचाकर रखें।
  • अपने प्रोडक्ट को ब्रांड नाम के साथ ही बेचें क्यूंकि बिना ब्रांड नाम के रस्क को कम खरीदा जाता है। 
  • दूसरी बात अपने प्रोडक्ट की कीमत कभी भी मार्केट की मौजूदा कीमत से ज्यादा ना रखें। 
  • आप अपने बिज़नेस को ऐसी जगह पर शुरु करें जहाँ से माल को लाना और लिजाना आसान हो। 
  • बिज़नेस की शुरुआत छोटे लेवल से ही करें। जब बिज़नेस मुनाफा देने लगे तो धीरे-धीरे बिज़नेस को बढ़ाना शुरु कर दें।

Conclusion

आज की तारीख़ में बहुत से लोग अपना खुद का बिज़नेस करना चाहते हैं ताकि वो अपनी कमाई में इज़ाफ़ा कर सकें। इस आर्टिकल में हमने आपको रस्क की मेकिंग से लेकर उसको बेचने तक के प्रोसेस को विस्तार से बताने की कोशिश की है। अगर आपको ये आर्टिकल लाभप्रद लगा हो तो आप इसे शेयर जरूर करें। 

इस बिज़नेस से सम्बंधित कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप नीचे कमेंट जरूर बताएं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top