(Dhoop Batti) धूपबत्ती हर घर, मंदिर, पूजा अनुष्ठान और दुकान आदि में अगरबत्ती की तरह ही इस्तेमाल होती है। हर छोटी से बड़ी मार्किट में इसकी काफी अच्छी डिमांड है। डिमांड को देखते हुए कई सारे छोटे बड़े उद्योग। धूपबत्ती बनाने का बिज़नेस कर रहे हैं।
आप भी चाहे महिला हैं या पुरष हैं। इस लघु उद्योग को घर से शुरू कर सकते हैं। इस लेख में हमने इस बिज़नेस के बारे में विस्तार से बताया है। इस बिज़नेस के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
Contents
- 1 धूपबत्ती क्या होती है? (What is Dhoop Batti?)
- 2 क्या धूपबत्ती का बिज़नेस किया जा सकता है? (Can we do Dhoop Batti Business?)
- 3 बिजनेस शुरू करने के लिए जगह
- 4 धूपबत्ती के बिजनेस के लिए कच्चा माल (Raw Material for Dhoop Batti Business)
- 5 धूपबत्ती बिजनेस के लिए कच्चा माल कहां से खरीदें? (Where to buy raw material for Dhoop Batti Business?)
- 6 धूपबत्ती बिजनेस के लिए आवश्यक मशीन (Dhoop Batti Raw Material List in Hindi)
- 7 धूपबत्ती बिजनेस के लिए मशीन कहां से खरीदें?
- 8 धूपबत्ती बिजनेस में कुल निवेश कितना लगेगा
- 9 धूपबत्ती को बनाने की प्रक्रिया (Dhoop Batti Making Formula in Hindi)
- 10 धूपबत्ती बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें? (How to do Marketing for Dhoop Batti Business?)
- 11 धूपबत्ती बिजनेस के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कैसे करवाना होगा
- 12 क्या धूपबत्ती बनाने के बिजनेस के लिए स्टाफ की जरुरत है?
- 13 धूपबत्ती बिजनेस से मुनाफा कितना होगा?
- 14 धूपबत्ती बिज़नेस करने के लिए लोन?
- 15 धूपबत्ती बिजनेस में होने वाली हानि क्या है?
- 16 Conclusion
धूपबत्ती क्या होती है? (What is Dhoop Batti?)
सेहत और धर्म दोनों ही तरफ से देखा जाए तो धूपबत्ती जलाना फायदेमंद होता है। इसे जलाने से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा फ़ैल जाती है। घर हो या दुकान, मंदिर हो या कोई पूजा, धूपबत्ती हर जगह जलाई जाती है। धूपबत्ती सुगंध फैलाने के साथ विशानुओं का भी नाश करती है।
घर या दुकान की ऊर्जा को सकारात्मक रखने के साथ धूपबत्ती का बिज़नेस भी किया जा सकता है। जी हाँ घर से ही लघु उद्योग के रूप में इसका बिज़नेस काफी मुनाफे का सौदा है।
क्या धूपबत्ती का बिज़नेस किया जा सकता है? (Can we do Dhoop Batti Business?)
मार्केट में धूपबत्ती की अच्छी खासी डिमांड हमेशा बनी रहती है। इसलिए इसका बिज़नेस हमेशा मुनाफा ही देता है। इसका बिज़नेस करने के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती। कोई भी महिला या पुरुष चाहे वो गाँव में रहता हो या शहर में रहता हो।
घर से आसानी से शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ धूपबत्ती के बारे में बेसिक नॉलेज, धुप बत्ती कैसे बनानी है, कैसे इसे बेचना है और मार्केट का ज्ञान होना चाहिए। कम निवेश से भी आप इसे आसानी से अपने घर से शुरु कर सकते हैं।
बिजनेस शुरू करने के लिए जगह
धूपबत्ती का बिज़नेस ऐसा व्यवसाय है जिसके लिए आपको ज्यादा माथापच्ची करने की जरूरत नहीं होती। इसे आप आसानी से किसी छोटी जगह या अपने घर से भी शुरु कर सकते हैं। अगर आप गाँव में रहते हैं। तो आप अपने खेत में धूपबत्ती बनाने की मशीन सेटअप करते इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।
बस जगह इतनी जरूर हो कि मशीनरी लगाने और कच्चा माल रखने और धूपबत्ती बनने के बाद जो माल मार्किट में जाने के लिए तैयार है उसेके लिए पर्यापत हो। इसे आप अपने खेत में, कोई सस्ती जगह पर या फिर किराये की बिल्डिंग लेकर भी शुरु कर सकते हैं।
धूपबत्ती के बिजनेस के लिए कच्चा माल (Raw Material for Dhoop Batti Business)
धूपबत्ती बनाने में कच्चे माल के रूप में लकड़ी, सफ़ेद चंदन, चारकोल, राल, गुग्गल, घी या तिल का तेल, तेज पत्ता, सूखे फूल, कपूर आदि का प्रयोग किया जाता है। ये सामान वैसे तो लोकल मार्केट में आसानी से मिल जाता है।
लेकिन अगर आपको यह नहीं मिलता है तो अपने नजदीकी बड़ी शहर से इसे ले सकते हैं। कच्चे माल के रूप में पहले से तैयार पाउडर यानी कि प्रीमिक्स पाउडर भी आप प्रयोग कर सकते हैं।
धूपबत्ती बिजनेस के लिए कच्चा माल कहां से खरीदें? (Where to buy raw material for Dhoop Batti Business?)
धूपबत्ती के जो भी कच्चा माल चाहिए होता है वो बड़ी आसानी से आपको लोकल मार्केट में ही मिल जायेगा। इसे आप थोक मार्केट से भी काफी कम दामों में खरीद सकते हैं। कच्चे माल को आप ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं।
कई ऑनलाइन प्लेटफार्म पर विजिट करके आप उनकी कीमतों का आंकलन कर सकते हैं और कच्चा माल मंगवा सकते हैं। सबसे अच्छी वेबसाइट है। Indiamart.com जहाँ से आप किसी भी तरह का कच्चा माल मंगवा सकते हैं।
धूपबत्ती बिजनेस के लिए आवश्यक मशीन (Dhoop Batti Raw Material List in Hindi)
धूपबत्ती बनाने के लिए दो तरह की मशीन बाज़ार में उपलब्ध है। एक है सेमी ऑटोमेटिक और दूसरी है फुल्लीआटोमेटिक मशीन। सेमी ऑटोमेटिक मशीन की कीमत 50 हज़ार से 1 लाख तक के बीच में है और फुल्ली ऑटोमेटिक मशीन की कीमत 80 हज़ार से 1 लाख 20 हजार के बीच में है। इसके अलावा अगर आप पैकेजिंग मशीन लेते हैं तो उसकी कीमत 5 हज़ार से 10 हज़ार के बीच में है।
धूपबत्ती बिजनेस के लिए मशीन कहां से खरीदें?
आप अपने नजदीकी बड़े शहर में जाकर ऐसे लोगों की खोजबीन कर सकते हैं। जो ऐसी मशीन बेचते हैं। इसके अलावा आपको ऑनलइन कई तरह की वेबसाइट मिल जाएँगी जहाँ से आप इस धूपबत्ती के बिज़नेस से सम्बंधित हर तरह की मशीन ले सकते हैं।
सबसे प्रचलित वेबसाइट है। indiamart.com. जहाँ से आप मशीन के आलावा इस बिज़नेस से सम्बंधित कई चीज़ें खरीद सकते हैं। वो भी अच्छे दाम में।
धूपबत्ती बिजनेस में कुल निवेश कितना लगेगा
धूपबत्ती का बिज़नेस शुरु करने के लिए कुल निवेश 1 लाख से 2 लाख तक के बीच में लगेगा। धूपबत्ती बनाने में जो प्रीमिक्स पाउडर यूज होता है। उसकी मार्केट कीमत 30 से 35 रूपए किलो है। धूपबत्ती को सुगंध देने के लिए जिस परफ्यूम का इस्तेमाल होता है, उसकी कीमत 500 से 700 रूपए पर किलो है।
धूपबत्ती बनाने की मशीन के अलावा पैकेजिंग मशीन भी चाहिए होती है जिसकी कीमत 5 हज़ार से 10 हज़ार के बीच में होती है। लेकिन अगर आप ऐसे सप्लायर ढूंढ लेते हैं। चाहे ऑनलाइन या ऑफलाइनजो। जो कम दाम में आपको अच्छा माल सप्लाई करें तो आपका निवेश और भी कम हो सकता है।
धूपबत्ती को बनाने की प्रक्रिया (Dhoop Batti Making Formula in Hindi)
मशीन से धूपबत्ती बनाने की प्रक्रिया बिल्कुल आसान होती है।
- सारी सामग्री को मशीन के मिक्सर में डाल दें और आवश्यकता अनुसार पानी मिला दें। जब मशीन चलेगी तो धूपबत्ती की स्टिक्स बनकर निकलती जाएंगी। स्टिक्स जब मशीन से बाहर आएंगी तो इन्हे थोड़ी देर के लिए धूप में सुखाना होगा।
- सुखाने के बाद इनके छोटे छोटे बंडल बनाकर इन्हें परफ्यूम वाले पानी में डिप करना होगा।
- पर्यापत समय तक सूखने के बाद इन्हें पैकेजिंग मशीन के मदद से 10 स्टिक पर पैकेट पैक कर दें।
धूपबत्ती बनाने की प्रक्रिया को समझने के लिए आप दूसरे शहर में जाकर पहले 2 – 3 महीने ऐसे लोगों के पास काम करें जो इस बिज़नेस को कर रहे हैं। तो आप धूपबत्ती बनाना सीख जायेंगे।
धूपबत्ती बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करें? (How to do Marketing for Dhoop Batti Business?)
चुंकि धूपबत्ती की डिमांड हर जगह होती है चाहे वो घर हो, मंदिर हो या दुकान हो, तो इसकी मार्केटिंग आसानी से हो जाती है। धूपबत्ती की मार्केटिंग के लिए आपको पूजा पाठ का सामान रखने वाली दुकानों तक अपनी पहुँच बनानी होगी। इसके अलावा आप थोक मार्केट में भी अपना उत्पाद बेच सकते हैं।
इसके अलावा आप ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग की मदद से भी मार्केटिंग कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग करवाने के लिए आप फेसबुक पर अपने एरिया के डिजिटल मार्केटर ढूंढ सकते हैं। और उनसे अपने बिज़नेस की डिजिटल मार्केटिंग करवा सकते हैं।
धूपबत्ती बिजनेस के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कैसे करवाना होगा
धूपबत्ती का बिज़नेस एक लघु उद्योग है सो इसके लिए लाइसेंस लोकल अथॉरिटी से लेना होता है। साथ में GST नंबर लेना भी जरूरी होता है। जो व्यक्ति बिज़नेस करना चाहता है उसका बैंक में चालु खाता और पैन कार्ड भी जरूरी है।
इसीके साथ अगर वो अपना कोई ब्रांड नाम रखना चाहता है तो ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन की भी आवश्यकता होती है। अन्य जरुरी रजिस्ट्रेशन इस प्रकार हैं।
- बिज़नेस का निवास प्रमाण
- कंपनी का पैन कार्ड
- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की NOC
- करंट अकाउंट
- MSME सर्टिफिकेट
क्या धूपबत्ती बनाने के बिजनेस के लिए स्टाफ की जरुरत है?
कोई भी बिज़नेस करने के लिए स्टाफ की जरूरत होती ही है। अगर आप इसे छोटे लेवल पर करना चाहते हैं तो आप इस बिज़नेस में अपने परिवार के मेंबरों को शामिल कर सकते हैं। क्यूंकि मशीन से काम करना काफी आसान होता है।
वहीं अगर आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर शुरु करने जा रहे हैं तो आपको मजदूरों की जरूरत पड़ेगी। जो आप आसानी से अपने आस पास के लोगों को काम पर रख कर इस जरुरत को पूरा कर सकते हैं।
धूपबत्ती बिजनेस से मुनाफा कितना होगा?
धूपबत्ती का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। इस बिज़नेस को कम लागत के साथ शुरु करके बहुत जल्दी आप लाभ कमाना शुरु कर देंगे।
ऐसा कहा जाता है कि आपके और आपके कस्टमर के बीच में जितने कम मेडिएटर होंगे। आपका मुनाफा उतना ही ज़्यादा होगा।
Zee News की रिपोर्ट के अनुसार आप 1.3 लाख इन्वेस्ट करके 16.24 लाख रूपये तक कमा सकते हैं। बाकी यह आपके बिज़नेस को करने की समझ, मार्किट की नॉलेज आदि पर निर्भर करता है।
धूपबत्ती बिज़नेस करने के लिए लोन?
आप लोन लेकर भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। आप प्रधानमन्त्री मुद्रा योजना के अंतरगत लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको कोई गारंटर भी नहीं चाहिए। इस योजना के तहत छोटे बड़े बिज़नेस को सरकार द्वारा 50 हजार से लेकर 10 लाख तक लोन दिया जाता है। इस योजना के बारे में जानने के लिए आप हमारे PM Mudra Yojana वाला आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
धूपबत्ती बिजनेस में होने वाली हानि क्या है?
धूपबत्ती बिज़नेस में हानि ना के बराबर होती है। क्यूंकि धूपबत्ती की डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती है, इसलिए इस बिज़नेस में हानि होने की संभावना कम होती है। और दूसरी बात इस बिज़नेस को शुरु करने की लागत कम होती है।
इसे आप अपने घर पर भी आसानी से शुरु कर सकते हैं, जिससे बिल्डिंग के किराये की लागत बच जाएगी।
क्या गाँव से धूपबत्ती का बिज़नेस कर सकते हैं?
जी हाँ, आप गाँव में रहकर भी धूपबत्ती के बिज़नेस को घर से ही कर सकते हैं।
धूपबत्ती बनाने में इस्तेमाल होने वाल कच्चा माल है?
धूपबत्ती बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल को Premix Powder कहते हैं। जो अलग अलग सुगंध के अनुसार मार्किट में उपलब्ध है।
धूपबत्ती बिज़नेस को शुरू करने के लिए कौनसी मशीन खरीदें?
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आप मैन्युअल मशीन ले सकते हैं। बाद में आटोमेटिक मशीन भी ले सकते हैं।
क्या धूपबत्ती का बिज़नेस करना सही है?
जी हाँ, बिलकुल आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। क्योंकि धार्मिक स्थानों, दुकानों आदि में धूपबत्ती इस्तेमाल कभी बंद नहीं होगा। इसलिए डिमांड को देखते हुए आप इस बिज़नेस को कर सकते हैं।
धूपबत्ती बिज़नेस के लिए कच्चा माल कहाँ से खरीदें?
indiamart.com एक ऐसी वेबसाइट है। जहाँ से कच्चा माल, मशीन, पैकजिंग मटेरियल आदि सब कुछ ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं।
Conclusion
आज हमने आपको लघु उद्योग के रूप में धूपबत्ती ( Dhoop Batti ) बनाने के बिज़नेस के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इस आर्टिकल में आपको धूपबत्ती बनाने से लेकर बेचने तक की सारी जानकारी देने की कोशिश की गई है। अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा और उपयोगी लगे तो इसे शेयर जरूर करें।