Agarbatti Business: अगरबत्ती का इस्तेमाल हम सब अपने घरों में, मंदिर में, दूकान में करते हैं। इसके आलावा कहीं भी कोई पूजा या अनुष्ठान हो। अगरबत्ती को हर धर्म के लोग अपने अपनी आराध्य को पूजने के लिए करते हैं। ऐसे में इसकी मार्किट में काफी डिमांड है।
आप इस बिज़नेस को अपने घर से शुरू कर सकते हैं। और धीरे धीरे इस बिज़नेस को अपने आस पास के शहरों तक फैला सकते हैं। डिमांड को देखते हुए इसमें कम्पटीशन तो है। लेकिन अगर आप अपनी लोकल मार्किट में पकड़ बना लेते हैं। तो आपको इस बिज़नेस को बड़ा करने में ज़्यादा समय नहीं लगेगा।
इस लेख में आपको इस बिज़नेस के बारे में हर चीज विस्तार से जानने को मिलेगी। इसलिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। वो कहते हैं न आधा ज्ञान बहुत खतरनाक होता है।
Contents
- 1 (Agarbatti Business) अगरबत्ती बिज़नेस के बारे में जानकारी?
- 2 अगरबत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to Start Agarbatti Business)
- 3 अगरबत्ती बिज़नेस के तरीके? (Ways of Agarbatti Business)
- 4 अगरबत्ती बनाने में लगने वाला कच्चा माल (Raw Material of Agarbatti Business)
- 5 अगरबत्ती बनाने के लिए कच्चा माल कहाँ से खरीदें? (Where to Buy Raw Material for Agarbatti Business)
- 6 अगरबत्ती बनाने में प्रयुक्त होने वाली मशीन (Machine to be used in Agarbatti Business)
- 7 अगरबत्ती बनाने की मशीन की कीमत एवं क्षमता (Price and Capacity of Agarbatti Making Machine)
- 8 अगरबत्ती बनाने में प्रयुक्त होने वाली मशीन कहां से खरीदें?
- 9 हाथों से अगरबत्ती को तैयार करने की प्रक्रिया
- 10 मशीन से अगरबत्ती को तैयार करने की प्रक्रिया
- 11 अगरबत्ती को सुगंधित कैसे बनाते हैं? (How to make incense sticks fragrant?)
- 12 मशीन से अगरबत्ती बनाने के फ़ायदे (Benefits of Making Agarbatti with Machine)
- 13 अगरबत्ती बिजनेस को शुरू करने के लिए कुल पूंजी? (Total capital to start agarbatti business?)
- 14 अगरबत्ती के बिजनेस को शुरू करने के लिए स्थान
- 15 अगरबत्ती के बिजनेस में मुनाफा कितना होता है?
- 16 अगरबत्ती के बिजनेस में लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
- 17 अगरबत्ती के बिजनेस में सफल होने के तरीके
- 18 अगरबत्ती बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें? (How to do Marketing of Agarbatti Business)
- 19 Conclusion
(Agarbatti Business) अगरबत्ती बिज़नेस के बारे में जानकारी?
लघु उद्योग के रूप में अगरबत्ती बनाने का बिजनेस भारत में चलने वाला एक सफल उद्योग है। मंदिर, चर्च, गुरद्वारे, दूकान और घर हर जगह पूजा करने के लिए अगरबत्ती की जरूरत होती ही है। अब तो लोग मैडिटेशन करते समय उस जगह को पोस्टिव बनाने के लिए भी अगरबत्ती का इस्तेमाल करते हैं।
इस लिहाज़ से देखा जाए तो अगरबत्ती का बिज़नेस एक हमेशा चलने वाला बिज़नेस है। यहाँ आपके बिज़नेस को चलाने की समझदारी के ऊपर है कि आप कैसे इस बिज़नेस को शुरू करेंगे और बड़ा करेंगे।
ज्यादातर लोग ऐसी अगरबत्ती का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। जो सस्ती होने के साथ साथ उनके घर में बने छोटे से पूजा करने के स्थान को सुगन्धित बना दे। जिससे पोस्टिव माहौल बन जाए। ऐसे में अगर आप ऐसी अगरबत्ती बनाते हैं। जो सस्ती होने के साथ साथ अच्छी सुंगध से युक्त हो तो आप अपने लोकल मार्किट में छा सकते हैं।
अगरबत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to Start Agarbatti Business)
आप यदि इस बिज़नेस (Agarbatti Business) को शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें। आप इस बिज़नेस को घर से भी शुरू कर सकते हैं। बाद में जरुरत पड़ने पर बिज़नेस को बड़ा करने के लिए अपने खेत में पूरी यूनिट लगाकर या अलग से जगह खरीद कर या फिर जगह रेंट पर लेकर भी इस बिज़नेस को कर सकते हैं। आप चार तरह की अगरबत्ती बना सकते हैं। यह इस प्रकार हैं।
- नार्मल अगरबत्ती
- मच्छर अगरबत्ती
- मसाला अगर बत्ती
- परफ्यूम्ड अगरबत्ती
सबसे ज़्यादा घरों में परफ्यूम्ड अगरबत्ती और मच्चर अगरबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है।
अब हम आपको बताते हैं। किस तरह से आप इस बिज़नेस करके अच्छा मुनाफा तो बना ही सकते हैं। साथ में लोगों को रोजगार देकर उनकी मदद भी कर सकते हैं। चलिए आपको अगरबत्ती बिज़नेस के तरीके बताते हैं।
अगरबत्ती बिज़नेस के तरीके? (Ways of Agarbatti Business)
जब हम इस बिज़नेस के बारे में सोचते हैं। तो सब से पहले हमारे मन में यही आता है। कि इस बिज़नेस को शुरू करके धीरे धीरे अपनी लोकल मार्किट में पकड़ बनाएंगे। उसके बाद फिर अपने बिज़नेस को बड़ा करेंगे। यह काफी अच्छी सोच है। आपको इसी तरह से शुरू करना चाहिए।
लेकिन इसके आलावा कुछ और तरीके हैं। जिनके ज़रिये आप इस बिज़नेस से काफी अच्छा मुनाफा बना सकते हैं। यह इस प्रकार हैं।
- White Labelling
- Incense Sticks Raw Material Seller
- Raw Incense Sticks Manufacturing and Selling
- Wholesaling
- Direct Sell
- All in One
White Labelling
इसमें आप बल्क में अगरबत्ती खरीदते हैं और उसमें अपनी ब्रांडिंग करके फिर मार्किट में सेल करते हैं। यह भी तरीका अच्छा है। इससे आप यह देख सकते हैं। कि इस बिज़नेस को आप कर पाएंगे या नहीं। हालाँकि इस तरह से बिज़नेस करने पर मार्जिन काफी कम होता है। लेकिन मार्किट को समझने के लिए इससे शुरुआत की जा सकती है।
Agarbatti Business Raw Material Seller
आप अगबत्ती का कच्चा माल तैयार करके या कहीं से खरीद कर। उसे तौल के हिसाब से पैकेट में पैक करके ऐसे लोगों को बेच सकते हैं। जो अपने एरिया से ही अगरबत्ती का बिज़नेस कर रहे हैं या शुरू करने जा रहे हैं।
Incense Sticks Manufacturing and Selling
इस तरह के बिज़नेस में आपका काम होगा। अगरबत्ती को बनाना और जो लोग अगरबत्ती का बिज़नेस करना चाहते हैं। उनके नाम से ब्रांडिंग और पैकेजिंग करके उन्हें बेचना। इसमें भी आप काफी बड़ा मार्जिन बना सकते हैं।
Wholesaling
इस बिज़नेस में आप बड़े या छोटे अगरबत्ती बनाने वालों से डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा होलसेल में खरीदते हैं। और उनको खुदरा विक्रीटों यानि कि लोकल दुकान वालों को बेचते हैं। इस तरह के बिज़नेस में भी अच्छा ख़ास मुनाफा है। ऐसे बिज़नेस करने की ख़ास बात यह है। आप अगरबत्ती से जुडी अन्य चीज़ों को भी होलसेल में बेच सकते हैं।
Direct Selling
Direct Selling में आप खुद अगरबत्ती बनाते हैं। और बिना किसी डिस्ट्रीब्यूटर, व्होलेसलेर को दिए डायरेक्ट अपने कस्टमर को बेचते हैं। इसमें आप ऑनलाइन खुद की वेबसाइट से, मार्केटप्लेस जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट से। या फिर ऑफलाइन अपने बिज़नेस के नाम से एक स्टोर खोलकर अपने ग्राहकों को बेच सकते हैं। देख जाए तो इस बिज़नेस मॉडल में काफी अच्छा मार्जिन आप बना सकते हैं।
अगरबत्ती बनाने में लगने वाला कच्चा माल (Raw Material of Agarbatti Business)
अगरबत्ती बनाने में लगने वाला कच्चा माल आसानी से उपलब्ध हो जाता है। अगरबत्ती बनाने के लिए लगने वाला कच्चा माल इस प्रकार है। आमतौर पर प्रेमिक्स पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है। यह प्रेमिक्स पाउडर निम्न दिए मटेरियल से बनता है।
- कोयला/चारकोल पाउडर (Charcoal Powder)
- चन्दन पाउडर(Sandalwood Powder)
- प्रीमिक्स पाउडर(Premix Powder)
- डीइपी (DEP)
- बांस की स्टिक(Bamboo Stick)
- पानी (Water)
- सफ़ेद चिप्स पाउडर (White Chips Powder)
- जिगत पाउडर (Jigat Powder)
- परफ्यूम या इत्र (Perfume)
- कुप्पम डस्ट (Kuppam Dust)
- पैक करने के लिए पेपर बॉक्स, रैपिंग पेपर, पॉली बैग
फूल, लेमनग्रास, लकड़ी का बुरादा, बांस आदि चीजें होती हैं जिन्हे अगरबत्ती का कच्चा माल बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। कई व्यापारियों द्वारा कम गुणवत्ता वाला चंदन पाउडर और सस्ता सा परफ्यूम भी इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आप इस बिज़नेस को बड़ा बनाने की सोच कर शुरू करते हैं। तो सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर ही अगरबत्ती बनाएं। और इस बात का विशेष ध्यान रखें। आपके द्वारा अगरबत्ती बनाने में लगने वाला कच्चा माल ऐसा न हो जो अगरबत्ती के धुएं साथ मिलकर शरीर को नुक्सान पहुंचाए।
अगरबत्ती बनाने के लिए कच्चा माल कहाँ से खरीदें? (Where to Buy Raw Material for Agarbatti Business)
अगरबत्ती बनाने के लिए जो कच्चा माल इस्तेमाल किया जाता है। उसे Premix Powder कहते हैं। इसके अलावा आपको बांस की तीलियाँ, पैकजिंग मटेरियल अदि लगेंगे। इसे लेने के लिए आप अपने नजदीकी बड़े शहर में पता करके। व्होलसेलर से थोक के भाव में ले सकते हैं। यदि आपको कोई wholesaler नहीं मिलता है। तो इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
ऑनलाइन आपको कई वेबसाइट मिल जाएँगी। जो खुद ऐसे लोगों की है जो कच्चा माल तैयार करते हैं। इसके आलावाआपको Indiamart.com पर इस बिज़नेस से सम्बंधित कई तरह की चीजें मिल जायेंगे। इंडिया मार्ट से कच्चा माल लेने के लिए आपको indiamart.com सर्च करना है। इसके बाद इस वेबसाइट पर जाकर आप जो भी खरीदना चाहते हैं। उसे सर्च बार में टाइप करना है। जैसे agarbatti raw material. अब आपके सामने कई सारे सप्लायर आ जायेंगे। आप Contact Supplier पर क्लिक करके सप्लायर से डिटेल ले सकते हैं। और आर्डर भी कर सकते हैं।
अगरबत्ती बनाने में प्रयुक्त होने वाली मशीन (Machine to be used in Agarbatti Business)
अगरबत्ती बनाने में तीन तरह की मशीनें उपयोग में लाई जाती हैं। इनमें मिक्सचर मशीन, ड्रायर मशीन और प्रोडक्शन मशीन होती है। मिक्सचर मशीन कच्चे माल का पेस्ट बनाने में और प्रोडक्शन मशीन इस पेस्ट हो बांस पर लपेटने का काम करती है। ड्रायर मशीन की मदद से अगरबत्ती को सुखाने का काम लिया जाता है।
इसके आलावा अगर आप पहले से ही तैयार किया गया कच्चा माल खरीदते हैं। और उससे अगरबत्ती बनाते हैं। तो आपको तीन तरह के मशीन मिल जाएगी। एक Manual, दूसरी Semi Automatic machine और तीसरी Automatic Machine.
जब आप इस बिज़नेस को शुरू कर रहे हैं। तो पहले आप सेमि ऑटो मशीन या मैन्युअल मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें कुछ काम आपको भी करना पड़ता है। इसे बाद जब आपका बिज़नेस बड़ा हो जाए तो आप आटोमेटिक मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Automatic Machine उतनी अगरबत्ती कुछ ही घंटों में बना देती है। जितना आप सारा दिन लगाकर Semi Automatic Machine से बनाएंगे।
अगरबत्ती बनाने की मशीन की कीमत एवं क्षमता (Price and Capacity of Agarbatti Making Machine)
अगरबत्ती बनाने के लिए तीन तरह की मशीनें बाज़ार में मिलती हैं। ये हैं मैन्युअल, सेमी ऑटोमेटिक और तीसरी है फुल्ली ऑटोमेटिक। इन मशीनों की कीमत आप indiamart की वेबसाइट पर जाकर देख सकते। हैं
जैसे मैंने अभी आपको बताया। जब आपको मैन्युअल मशीन से अगरबत्ती बनाते हैं। तो इससे 8 घंटे में 10 kg अगरबत्ती तैयार होती है। जबकी ऑटोमेटिक मशीन की मदद से आप 1 घंटे में 10 kg तक अगरबत्ती तैयार कर सकते हैं।
अगरबत्ती बनाने में प्रयुक्त होने वाली मशीन कहां से खरीदें?
अगरबत्ती बनाने वाली मशीन खरीदने के लिए आप ट्रेडइंडिया की वेबसाइट या इंडिया मार्ट की वेबसाइट पर जाकर खरीदने के ऑप्शन देख सकते हैं। यहाँ पर आपको अलग अलग तरह की मशीनरी, उसकी कीमत आदि सब जानकारी मिल जाती है। दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु आदि शहरों से भी ये मशीनें मंगवाई जा सकती हैं।
इसके लिए आपको इन शहरों में जाकर मशीन के बारे में जानकारी लेनी पड़ सकती है। वहां जाकर आप मशीन कैसे काम करती है। कई तरह की मार्किट में उपलब्ध हैं। इनमे से आपको देखना होगा। कौनसी मशीन आपके लिए सही है। जब आप इस बिज़नेस में नए हैं। और बस शुरू करने वाले हैं।
हाथों से अगरबत्ती को तैयार करने की प्रक्रिया
- अगर हाथों से अगरबत्ती बनानी हो तो हथेली में मसाला लेकर उस पर तीली घुमाते हुए मसाला लपेट दिया जाता है।
- दूसरे तरीके के अनुसार मिश्रण की एक छोटी से गोली को बेलते हुए तीली पर मसाला चढ़ा दें।
हाथ से भी अगरबत्ती बनाई जा सकती है। लेकिन हाथ से अगरबत्ती बनाने से एक तो आपको काम करने वाले वर्कर्स रखने पड़ेंगे। ताकि आप बड़ी मात्रा में उत्पादन कर पाएं। साथ ही आप तेज गति से उत्पादन नहीं कर पाएंगे। अगरबत्ती की क्वालिटी भी अच्छी नहीं होगी।
मशीन से अगरबत्ती को तैयार करने की प्रक्रिया
मशीन से अगरबत्ती का निर्माण करना बहुत आसान है। जब आप मैन्युअल या सेमि ऑटो मशीन से अगरबत्ती बनाएंगे तब आप मशीन के मिक्सर में अगरबत्ती के मसाले का कच्चा माल डाल दें और दूसरी तरफ तीली रखने की जगह पर तीलियाँ रखते जाएँ। अगरबत्तियां तैयार होकर निकलती रहेंगी। साथ के साथ इनके बंडल बनाते जाएँ।
जब आप आटोमेटिक मशीन का इस्तेमाल करते हैं। तो यह बहुत ही काम समय में ज्यादा अगरबत्ती का उत्पादन कर देती है। इसमें भी आपको कच्चा माल और तीलियाँ डालनी होती हैं। यह मशीन कम समय में ज़्यादा अगरबत्ती बनाने के साथ ही उनको बंडल के रूप में छाँटती जाती है। आपको बस इसे पैक करना है।
अगरबत्ती को सुगंधित कैसे बनाते हैं? (How to make incense sticks fragrant?)
अगरबत्ती को सुगंधित बनाने के लिए मसाले में ⅛ भाग चन्दन का बूरा मिला दें या थोड़ा सा परफ्यूम डाल दें। सुगंध के लिए सूखे फूलों का भी इस्तेमाल किया जाता है। जिसके बाद आपकी अगरबत्ती जैसी सुगंध में आप चाहें वैसी बनती जाती है।
मशीन से अगरबत्ती बनाने के फ़ायदे (Benefits of Making Agarbatti with Machine)
- मशीन से अगरबत्ती बनाने में मेहनत भी कम लगती है और कम समय में ज्यादा माल तैयार हो जाता है। इस तरह से समय बचता है।
- मशीन से अगरबत्ती बनाने में कर्मचारी भी कम रखने पड़ेंगे।
- मशीन से अगरबत्ती बनाने से अगरबत्ती देखने में अच्छी और एकसमान बनती है।
अगरबत्ती बिजनेस को शुरू करने के लिए कुल पूंजी? (Total capital to start agarbatti business?)
अगरबत्ती का बिज़नेस शुरु करने के लिए 13,000 से लेकर 1,50,000 तक रूपए चाहिए। अगर बिज़नेस मैन्युअल मशीन से शुरु करना है तो लागत कम आएगी, लेकिन अगर ऑटोमेटिक मशीन से स्टार्ट करना चाहते हैं तो लागत ज्यादा आएगी। indiamart पर जाकर आप अलग अलग सप्लायर के प्रेमिक्स पाउडर की कीमत देख सकते हैं।
यदि आप घर के लोग मिलकर ही अगरबत्ती बनाते हैं। तो आपक वर्कर नहीं रखने पड़ेंगे। जब आप इस बिज़नेस के करने के लिए यूनिट लगाएंगे। तो आपको हर महीने 40 से 80 हजार का खर्च आएगा। इसमें मशीन, कच्चा माल, और वर्कर का खर्च शामिल है।
आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन लेकर भी इस योजना को शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको बिज़नेस को शुरू करने के लिए बिना गारंटर के 5 से 10 लाख का लोन मिल जाएगा।
अगरबत्ती के बिजनेस को शुरू करने के लिए स्थान
छोटे स्तर पर बिज़नेस शुरु करना हो तो 500 वर्ग फुट तक जगह होनी चाहिए ताकि मशीनें लगाई जा सकें और मेटेरियल रखने में भी आसानी रहे। अगर घर में खुली जगह हो तो ये बिज़नेस घर से भी शुरु किया जा सकता है। यदि आप गाँव में रहते हैं। और आपके पास सड़क से लगा हुआ खेत है। तो आप अपने खेत में भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। चारों तरफ दिवार बनाकर और टीनें का शेड लगवाकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।
अगरबत्ती के बिजनेस में मुनाफा कितना होता है?
अगरबत्ती के बिजनेस में अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है। बिज़नेस की शुरुआत में 15 हजार से 18 हजार रूपए पर महीना मुनाफा जरूर होगा। लागत के हिसाब से आप 30% से 40% तक मुनाफा कमा सकते हैं।
Zee News की रिपोर्ट के अनुसार आप महीने के 40 से 80 हजार इन्वेस्ट करके 1.5 लाख का प्रॉफिट बना सकते हैं
अगरबत्ती के बिजनेस में लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
अगरबत्ती बनाने के बिज़नेस के लिए अपनी फर्म या कंपनी का लाइसेंस लेना अनिवार्य है। इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रमाण पत्र लेने होंगे –
- GST पंजीकरण
- Trade लाइसेंस
- प्रदूषण प्रमाण पत्र
- उद्दम रजिस्ट्रेशन
- फैक्ट्री लाइसेंस ( यदि आप उत्पादन फैक्ट्री सत्र पर शुरु करना चाहते हैं)
- इसके अलावा अगर आपके पास 10 कर्मचारी हैं तो आपको ईएसआई पंजीकरण और अगर 20 कर्मचारी हैं तो आपको पीएफ पंजीकरण करवाना होगा।
अगरबत्ती के बिजनेस में सफल होने के तरीके
सफल अगरबत्ती बिज़नेस करने के लिए सबसे पहले इसे लघु उद्योग के रूप में स्थापित करें। इसके लिए आपको कच्चा माल स्थानीय दुकानदारों या थोक विक्रेता से कम दामों में आसानी से मिल जाएगा। कच्चे माल को ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।
आप अगर ऑटोमेटिक मशीन लेंगे तो कम समय में आप ज्यादा उत्पादन कर सकेंगे। जब अच्छा खासा मुनाफा होने लगे तो धीरे धीरे करके अपने बिज़नेस को विस्तार देना शुरु कर दें।
अगरबत्ती बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें? (How to do Marketing of Agarbatti Business)
शुरू में आप खुद जाकर अपने लॉक्ल की जितनी भी दुकानें हैं। वहां जाकर अगरबत्ती सप्लाई कर सकते हैं। इससे आप अपनी लोकल मार्किट में अच्छी पकड़ बना लेंगे। इसके बाद आपको अपने निजदीकी व्होलसेलर और डिस्ट्रीब्यूटर को अपने अगरबत्ती के सैंपल देने हैं।
इन डिस्ट्रीब्यूटर का नेटवर्क काफी बड़ा होता है। इनके ज़रिये आप कम समय में बड़ी मार्किट तक पहुँच बना सकते हैं। इसके आलावा आप ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा भी अपनी मार्केटिंग कर सकते हैं। डिजिटल डिजिटल मार्केटिंग करवाने के लिए काई फ्रीलांसर आपको LinkedIn पर मिल जायेंगे। जो कम पैसे में आपके बिज़नेस की ऑनलाइन मार्केटिंग कर देंगे।
Conclusion
आप गाँव या शहर कहीं भी रहते हों। आप इस बिज़नेस को आसानी से कर सकते हैं। गाँव में रहने वाले लोगों के पास अपने खेत होते हैं। तो वह अपने खेत से ही इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको हर तरह का सामान ऑनलाइन मिल जायेगा।
आप indiamart से बनी बनाई अगरबत्ती खरीद सकते हैं। और उसे अपनी ब्रांडिंग से अपने लोकल में बेचना शुरू कर सकते हैं। जब आपको लगे आप इस बिज़नेस को कर सकते हैं। तो आप मैन्युअल या सेमिआटोमेटिक मशीन से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।
मुनाफा कमाना आपके हाथ में। जितना आप बिज़नेस के बारे में जानेंगे। उतना ही आपको कई ऐसे तरीके मिलेंगे। जिनके द्वारा आप अपने मुनाफे को बड़ा बना सकते हैं। इसके लिए आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं। ऑनलाइन ब्लॉग पढ़ सकते हैं। अमेज़न से खरीद कर बुक्स पढ़ सकते हैं। और बिज़नेस के बारे में छोटी से छोटी डिटेल जान सकते हैं।