पोला बनाने के बिज़नेस की पूरी जानकारी | Pola Making Business in Hindi 

बच्चों के बेहद पसंद आने वाला मक्की से बना हुआ पोला आज कल मार्किट में खूब बिक रहा है। हर छोटे से बड़ा बच्चा इसे खाना पसंद करता है। इस वजह से मार्किट में इसकी बहुत डिमांड है। ऐसे में आप भी पोला बनाने का बिज़नेस शुरू करके अपने ब्रांड के नाम से पोला मार्किट में बेच सकते हैं। 

डिमांड के अनुसार देखा जाये तो आप इस बिज़नेस से अच्छा खासा मुनाफा निकाल सकते हैं। pola बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करना है, कितनी लागत आएगी, रॉ मटेरियल कहाँ से मिलेगा ये पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी। 

इस आर्टिकल में हमने पोला बनाने के बिज़नेस के बारे में हिंदी में (Pola Making Business Idea in Hindi) और आसान शब्दों में हर एक जानकारी को सांझा किया है। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। 

Contents

क्या पोला बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं?

जी हाँ, अगर आप कोई बिज़नेस शुरु करने का सोच रहे हैं तो ये एक ऐसा बिज़नेस है जो कम लागत में और कम जगह में भी शुरु कर सकते हैं। इसे आप बिना किसी खास प्रशिक्षण के भी शुरु कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं पोला बनाने के बिज़नेस (Pola Making Business) की।

बच्चों के बीच में पोला या पफ बहुत फेमस है। इसे तो तो बच्चों के साथ ही बड़े भी खाते हैं। ये एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी डिमांड पूरा साल रहती है। डिमांड को देखते हुए अगर आप इस बिज़नेस को शुरू कर लेते हैं। तो यकीनन आपको काफी अच्छा ख़ासा मुनाफा होगा।

पोला बनाने के बिज़नेस को शुरू करने के फायदे (Benefits of starting Pola Making Business)

पोला या पफ बनाने के बिज़नेस के कई फायदे हैं जैसे कि –

  • इस बिज़नेस को आप कम लागत में भी शुरु कर सकते हैं।
  • इसके लिए कच्चा माल आसानी से मिल जाता है।
  • इसको शुरु करने के लिए जगह की कोई खास समस्या नहीं होती। इसे आप घर के एक बड़े कमरे में भी शुरु कर सकते हैं।
  • इसको बेचना बेहद आसान होता है क्यूंकि ये बच्चों द्वारा बहुत पसंद किये जाते हैं।
  • अगर इस बिज़नेस को घर से शुरु करते हैं तो आपको वर्कर नहीं रखने पड़ेंगे और न ही कमरे का रेंट देना पड़ेगा।

पोला बनाने के बिज़नेस को शुरू करने के लिए प्लानिंग कैसे करें? (How to do Planning for Pola Business?)

कोई भी बिज़नेस शुरु करने के लिए प्लानिंग करनी बेहद जरूरी है। प्लानिंग करने से आपको पता चलता है कि जो बिज़नेस आप करने जा रहे हैं। उसकी मार्किट में कितनी डिमांड है, इस बिज़नेस को करने में कितना रिस्क है, इस बिज़नेस में कितनी लागत आएगी और क्या ये बिज़नेस भविष्य में मुनाफा देगा आदि।

आपने जो प्रोडक्ट बनाया वो कैसे बिकेगा, मार्केटिंग कैसे होगी और इस बिज़नेस में काम आने वाली मशीने, रॉ मटेरियल, आपके तैयार प्रोडक्ट को मार्किट में पहुँचाने वाले व्होलसेलर कैसे मिलेंगे।

इसके बाद पोला कई तरीके से बनाया जाता है, छोटा, बड़ा, पतला, मोटा। सबसे पहले आपको ये सर्च करना पड़ेगा कि किस तरह के पोला की मार्केट में डिमांड है। इसको बनाने के लिए कच्चा माल कहाँ से मिलेगा। बनाने के बाद इसे कैसे बेचेंगे। ये सब बातें प्लानिंग का हिस्सा होती हैं।

Cost to Start Pola Making Business Idea

पोला बनाने के बिज़नेस को शुरू करने में कितनी लागत आएगी? (Cost of starting Pola Business)

अगर आप इस बिज़नेस को घर से शुरू करना चाहते हैं तो आपको 40 हजार से लेकर 1 लाख तक की इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी। लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आप मशीन कौनसी, कहाँ से और कितनी कैपेसिटी की ले रहे है।

इसके बाद तैयार हुए प्रोडक्ट को पैक करने के लिए पैकजिंग मटेरियल की जरुरत होगी जो आपको दिल्ली के सदर बाजार और ऑनलाइन indiamart.com से मिल जाएगा। 

पोला बनाने के लिए सबसे जरुरी रॉ मटेरियल मक्की का दाना आपको अपने लोकल के किसी भी बड़े किराना स्टोर से मिल जाएगा। 

अगर आप बड़े लेवल पर इस  बिज़नेस को करना चाहते हैं तो आपकी लागत 2 लाख से 5 लाख आएगी। इसमें मशीन से लेकर सभी जरुरी रॉ मटेरियल आजायेंगे। 

इस बिज़नेस को शुरू करने में कुछ ये लागत आएगी। जो इस प्रकार है।

छोटी मशीन लेते हैं तो मशीन की कीमत  

45,000 रूपये 

बड़े प्लांट के लिए मशीन की कीमत 

2,35,000 रूपये 

मक्की का दाना लोकल मार्किट से 

25 से 50 रूपये / Kg 

Food Grade Packaging Material 

100 से 200 रूपये / Kg

License and Registration for Pola Making Business

पोला बनाने के बिज़नेस के लिए जरुरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन (License and Registration for Pola Business )

भारत में कोई भी बिज़नेस करना हो। सबसे पहले आपको कुछ लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन लेने पड़ते हैं। जिसके बाद आप आसानी से कोई भी बिज़नेस कर सकते हैं। ऐसे ही पोला बनाने के लिए भी कुछ लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरुरत होगी जो इस प्रकार है। 

  • GST Registration 
  • MSME Certificate 
  • FSSAI से food License 
  • Business PAN Card 
  • Current Account

पोला बनाने के बिज़नेस को घर से कैसे करें? (How to start a pola-making business from home?)

अगर आप इस बिज़नेस को घर से शुरु करना चाहते हैं तो आप छोटे साइज की मशीन घर में लगा सकते हैं। ये मशीन आपको कम कीमत पर लोकल मैन्युफैक्चरर (Local Manufacturer) से बड़ी आसानी से मिल जाएगी। आप लोकल मैन्युफैक्चरर भी indiamart.com से ढूंढ सकते हैं। 

अब आपको घर के कसी बड़े कमरे या बरामदे में मशीन को सेटअप करना है। छोटी मशीन के लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती। इसे आप घर की बिजली से ही चला सकते हैं। इसे चलाने के लिए आपको कोई प्रशिक्षण लेने की भी आवश्यकता नहीं होती।

मैन्युफैक्चरर से ही आपको मशीन को कैसे चलाना है और उत्पादन करना है इसकी पूरी जानकारी मिल जायेगी। तैयार प्रोडक्ट को आप अपने आस पास की मार्केट में बड़ी आसानी से लोकल किराना स्टोर आदि को बेच सकते हैं। इस हिसाब से आप कम लागत में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

पोला बनाने के बिज़नेस को करने के लिए पैसे कहाँ से लाएं? (How to get money for pola making business?)

इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए अगर आपके पास पूंजी नहीं है तो आप सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। जैसे कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत 50 हजार से 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं। इस लोन के ऊपर आपको 8% से 12% तक ब्याज चुकाना होगा। लोन लेने के लिए आपके बिज़नस का MSME के तहत रजिस्टर्ड होना जरूरी है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है और बिज़नेस को शुरू करने के लिए लोन लेने की क्या प्रक्रिया है। इस पर हमने विस्तार से आर्टिकल लिखा हुआ है। आप यहाँ क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं।

अब आपको घर के कसी बड़े कमरे या बरामदे में मशीन को सेटअप करना है। छोटी मशीन के लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती। इसे आप घर की बिजली से ही चला सकते हैं। इसे चलाने के लिए आपको कोई प्रशिक्षण लेने की भी आवश्यकता नहीं होती।

मैन्युफैक्चरर से ही आपको मशीन को कैसे चलाना है और उत्पादन करना है इसकी पूरी जानकारी मिल जायेगी। तैयार प्रोडक्ट को आप अपने आस पास की मार्केट में बड़ी आसानी से लोकल किराना स्टोर आदि को बेच सकते हैं। इस हिसाब से आप कम लागत में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

पोला बनाने के बिज़नेस को शुरू करने के लिए क्या क्या चाहिए? (Requirements to start pola making business)

कोई भी बिज़नेस हो शुरू करने लिए कुछ चीज़ों की जरुरत तो पड़ती ही। इनके बिना आप किसी भी बिज़नेस को न तो शुरू कर सकते हैं। और न ही इनके बिना मुनाफा बना सकते हैं। 

इस बिज़नेस को शुरु करने के जो मुख्य चीजों की जरूरत होती है। वह इस प्रकार है –

  • इन्वेस्टमेंट करने के लिए पूँजी। 
  • मशीनरी लगाने, कच्चे माल और तैयार माल रखने के लिए जगह। 
  • मशीनरी को चलाने के लिए बिजली की सप्लाई। 
  • कच्चे माल और तैयार माल को लाने लेजाने के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधा। 
  • उत्पाद बेचने के लिए बाज़ार। 
Raw Material - Pola Making Business Idea

पोला बनाने के लिए कच्चा माल क्या लगेगा? (Raw material for pola making business)

इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होगी –

  • मक्का या चावल
  • नमक और खाद्य मसाले
  • पोला को पैक करने के लिए पैकिंग मेटेरियल 

पोला बनाने के लिए कच्चा माल कहाँ से खरीदें? (Where to buy Raw material?)

पोला बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल बड़ी आसानी से आपको अपनी लोकल मार्केट के ही किसी बड़ी किराना स्टोर से मिल जाएगा। या फिर आप इसे थोक विक्रेता से काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। अगर आपको ऑनलाइन वेबसाइट जैसे कि Indiamart.com से कच्चा माल कम कीमत में मिल रहा है तो आप वहाँ से भी ऑर्डर कर सकते हैं। 

लोकल मार्किट और Indiamart पर मक्की के दाने की कीमत इस प्रकार है। 

लोकल मार्किट 

25 – 50 Kg 

Indiamart.com (50 Kg)

18 – 35 Kg

Machines - Pola Making Business

पोला बनाने के लिए मशीन कौनसी लगेगी? (Machines for Pola Making Business)

पोला या पफ बनाने के आपको मशीन हार्डवेयर की मार्केट से मिल जाएगी। कई लोकल मैन्युफैक्चरर पोला बनाने की मशीनें बनाते हैं। इस मशीन में हैड, फ्रेम और मोटर, ये तीन हिस्से होते हैं। ये मशीनें काफी सही कीमत पर आपको मिल जाएंगी।

छोटे लेवल पर बिज़नेस शुरू कर रहे हैं तो मशीन को आप अपने हिसाब से मॉडिफाई (Modify) भी करवा सकते हैं। इस मशीन को आप 35 हजार से 70 हजार के बीच खरीद सकते हैं। लोकल मैन्युफैक्चरर को आप indiamart.com पर भी ढूंढ सकते हैं। 

पोला बनाने की मशीन कहाँ से खरीदें? (Where to buy Machines?)

पोला या पफ बनाने की मशीन को आप किसी लोकल मैन्युफैक्चरर से खरीद सकते हैं। अगर आपको ये मशीन वहां नहीं मिल पा रही है तो आप ऑनलाइन भी इसे खरीद सकते हैं। यूट्यूब और indiamart.com की मदद से भी आप इन मशीनों के मन्युफैक्चरर के कांटेक्ट नम्बर प्राप्त करके उनसे मशीनें खरीद सकते हैं।

यहाँ कुछ ऐसी वेबसाइट हैं जहाँ से आप घर बैठे मशीन के सप्लायर ढूंढ सकते हैं। यह इस प्रकार हैं। 

  • Tradeindia.com
  • exportsindia.com
  • indiamart.com

पोला बनाने के बिज़नेस को करने की जगह? (Where to start pola making business)

छोटे लेवल पर इस बिज़नेस को शुरू कर रह हैं। तो छोटी मशीन को आप 12 by 15 फ़ीट के कमरे में आसानी से लगा सकते हैं। अगर आप बड़े लेवल पर प्रोडक्शन करना चाहते हैं। तो उसके लिए या बड़ी मशीन ले सकते हैं। या फिर छोटी मशीनों की संख्या बढ़ा सकते हैं।

इसके लिए आपको कुछ ज्यादा जगह चाहिए होगी ताकि मशीनें, कच्चा माल और तैयार माल आसानी से रखा जा सके। या तो अलग अलग कमरों वाली बिल्डिंग किराये पर ले सकते हैं। या फिर आप कोई बड़ा कमरा रेंट (Rent) पर ले सकते हैं। या फिर आप कम से कम 20 by 50 फीट की जमीन पर टीन का शेड लगाकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।  

पोला बनाने के बिज़नेस के लिए वर्कर कितने लगेंगे ? (Workers for Pola making business)

इस बिज़नेस को करने के लिए कम से कम 2 से 3 वर्कर चाहिए होते हैं। अगर आप इसे घर से करते हैं तो आप अपने घर के मैंबरों को इसमें शामिल कर सकते हैं। इससे आपकी लागत कम हो जाएगी। बाकी जिस हिसाब से आपकी मशीनों की गिनती होगी, उसी हिसाब से आपको वर्कर्स की संख्या भी बढ़ानी पड़ेगी।

आमतौर यदि आप छोटी मशीन का इस्तेमाल करते हैं। तो आपको तीन लोग तो चाहिए ही होंगे। एक जो मशीन में रॉ मटेरियल डालेगा। दूसरा पोला को एक निश्चित अकार में काटकर मसाले लगाएगा। तीसरा जो मसले युक्त पोला को अलग अलग पैकेट्स में पैक करेगा। 

कीमत कैसे तय करें? (How to Decide Price?)

अपने प्रोडक्ट की कीमतें तय करने से पहले आप मार्केट में जाकर पोला की वर्तमान कीमतों के बारे में पता कर लें। आपको ये सर्च करना होगा कि बाकी के सप्लायर किस कीमत पर अपने प्रोडक्ट को बेच रहे हैं। आप उसी हिसाब से अपने प्रोडक्ट की कीमतें तय कर सकते हैं।

शुरू में मार्किट में अपनी जगह बनाने के लिए आप रिटेलर और व्होलसेलर को कम मार्जिन रखकर सप्लाई करें। ताकि मार्किट में आपके पोला सप्लाई होना शुरू हो जाएँ। फिर धीरे धीरे आप कीमत को बढ़ा सकते हैं।  

Marketing Ways - Pola Making Business

पोला बनाने के बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करें? (How to do Marketing?)

किसी भी प्रोडक्ट की बिक्री उसकी मार्केटिंग पर निर्भर करती है। जितनी ज्यादा मार्केटिंग, उतनी ज्यादा बिक्री।

  • आप पोला बनाने की मार्केटिंग ऐसे एरिया में जाकर करें जहाँ बच्चे काफी गिनती में रहते हों। 
  • इसकी मार्केटिंग आप स्कूलों के बाहर चाय समोसे की दूकान लगाने वाले को कम कीमत में देकर भी मार्केटिंग कर सकते हैं। 
  • आप थोक विक्रेताओं के पास अपने प्रोडक्ट के सैंपल दे सकते हैं ताकि वो अपना ऑर्डर आपको दे सकें। 
  • आप सोशल मीडिया की सहायता से इसकी मार्केटिंग कर सकते हैं। 
  • आप इसके पेमफ्लेट छपवाकर बांट सकते हैं। 
  • आप अपने दोस्तों और परिचितों के माध्यम से माउथ पब्लिसिटी (Mouth Publicity) द्वारा भी इसकी मार्केटिंग कर सकते हैं।

पोला बनाने के बिज़नेस को प्रॉफिटेबल कैसे बनाएं?

किसी भी बिज़नेस को प्रॉफिटेबल बनाने के लिए दो चीजें बहुत मायने रखती हैं जैसे कि इसकी क़्वालिटी और इसकी कीमतें। 

  • चूँकि ये खासतौर से बच्चों में ज्यादा बिकता है तो अपने प्रोडक्ट की क़्वालिटी और हाईजीन का हमेशा खास ध्यान रखें। 
  • जितना हो सके लागत कम करें और अपने एवं ग्राहक के बीच मिडिल मैन कम से कम रखें। 
  • दूसरी बात अपने प्रोडक्ट की कीमत कभी भी मार्केट की मौजूदा कीमत से ज्यादा ना रखें। 
  • आप अपने बिज़नेस को ऐसी जगह पर शुरु करें जहाँ से माल को लाना और लिजाना आसान हो। 
  • बिज़नेस की शुरुआत छोटे लेवल से ही करें। जब बिज़नेस मुनाफा देने लगे तो धीरे-धीरे बिज़नेस को बढ़ाना शुरु कर दें।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको पोला के बिज़नेस के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है। इसमें पोला को बनाने से लेकर बेचने तक की जानकारी दी है। अगर आपको ये आर्टिकल लाभप्रद लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें।

वैसे तो हमने इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। फिर भी अगर आपका कोई सवाल है या आपको कोई डाउट है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top