दिये जलाने का भारतीय संस्कृति में बहुत महत्व है। मंदिरों के साथ ही लोग अपने घरों में बने पूजा के स्थान पर भी रोजाना दिये जलाते हैं। इसके अलावा भी दिवाली जैसे पवित्र त्यौहार पर तो दिया जलाने का बहुत बड़ा महत्त्व है। ऐसे में यदि आप कोई लघु उद्योग शुरू करने का मन बना रहे हैं। तो आप रुई की बाती बनाने का लघु उद्योग शुरू कर सकते हैं।
हम आपके लिए लेकर आये हैं हिंदी में रुई की बाती बनाने का बिज़नेस आईडिया (Cotton Wicks Making Business Idea in Hindi)। आज के टाइम पर लोगों के पास समय की बहुत कमी है। ऐसे में जहाँ वह पहले रुई खरीदें, फिर बैठ कर उसकी बाती बनाएं तो ऐसे उनका काफी समय बर्बाद हो जाता, इसलिए जयादातर लोग पहले से तैयार रुई की बाती खरीदते हैं।
ऐसे में अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते हैं। तो यकीनन आप काफी अच्छा मुनाफा बना सकते हैं। हमारे इस आर्टिकल में आपको रुई की बाती बनाने के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में (Cotton batti Business Full Detail in Hindi) दी गयी है। ताकि आप इस बिज़नेस के बारे में आसान शब्दों में समझ सकें।
Contents
- 1 क्या रुई की बाती बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं? (How to do cotton wick making business from home?)
- 2 रुई की बाती बनाने का बिज़नेस घर से कैसे करें? (How to do cotton wick making business from home?)
- 3 रुई की बाती बनाने के बिज़नेस को शुरू करने में कितनी लागत आएगी? (How much will it cost to start a cotton wick manufacturing business?)
- 4 रुई की बाती बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए प्लानिंग कैसे करें? (How to plan to start a cotton wick-making business?)
- 5 रुई की बाती बनाने का बिज़नेस करने के लिए क्या - क्या चाहिए? (What is required to start a cotton wick-making business?)
- 6 इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए जरुरी रजिस्ट्रेशन (Registration required to start this business)
- 7 रुई की बाती बनाने का बिज़नेस करने में कच्चा माल क्या लगेगा? (What will be the raw material required to start making cotton wicks?)
- 8 रुई की बाती बनाने के बिज़नेस के लिए कच्चा माल कहाँ से खरीदें? (Where to buy raw materials for the cotton wick making business?)
- 9 रुई की बाती बनाने में मशीन कौनसी लगेगी? (Which machine is used to make cotton wicks?)
- 10 रुई की बाती बनाने की मशीन कहाँ से खरीदें? (Where to buy a cotton wick-making machine?)
- 11 रुई की बाती बनाने के बिज़नेस को करने की जगह? (place to start a cotton wick-making business?)
- 12 रुई की बाती बनाने के बिज़नेस के लिए वर्कर कितने लगेंगे ? (How many workers will be required for the cotton wick-making business?)
- 13 बनने के बाद रुई की बाती की पैकिंग कैसे करें? (How do pack cotton wick after making it?)
- 14 बाती की कीमत कैसे तय करें? How to decide the price of a Cotton wick?
- 15 मार्केटिंग कैसे करें? (How to do marketing?)
- 16 रुई की बाती बनाने के बिज़नेस को प्रॉफिटेबल कैसे बनाएं? (How to make the cotton wick-making business profitable?)
- 17 Conclusion
क्या रुई की बाती बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं? (How to do cotton wick making business from home?)
धार्मिक अनुष्ठान, मंदिर, घर में पूजा करते समय और दिवाली जैसे पवित्र त्यौहार के समय दिया जलाने के लिए तेल डाल देते हैं तो अब जलाने के लिए रुई की बाती (Cotton Wicks) की भी जरूरत होती है। बत्ती के बिना दिया नहीं जला सकते। और देश के हर घर में पूजा पाठ होता है और दिये जलाये जाते हैं।
इसलिए यदि बिज़नेस के रूप में इसे देखें तो ये एक लाभदायक व्यवसाय (Profitable Business) सिद्ध होगा क्यूंकि बत्तियों की बाज़ार में मांग हमेशा बनी रहती है। दिवाली के पवित्र पर तो इसकी डिमांड और बढ़ जाती है।
रुई की बाती बनाने का बिज़नेस घर से कैसे करें? (How to do cotton wick making business from home?)
रुई की बाती (Cotton Wicks) का बिज़नेस लघु उद्योग के रूप में एक मुनाफा देने वाला बहुत ही अच्छा बिज़नेस है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे आप बेहद कम लागत में घर से ही शुरु कर सकते हैं। रुई की बाती को आप मैन्युअली (Manually) भी बना सकते हैं और मशीन से भी बना सकते हैं।
घर से इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको एक बड़े कमरे की जरुरत होगी। ताकि आप कच्चा माल, इस बिज़नेस से सम्बंधित मशीन और तैयार माल को व्यवस्थित कर सकें। यदि आपके पास खेत या खाली जमीन है। तो आप टीन के शेड से एक बड़ा कमरा तैयार करवाकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।
रुई की बाती बनाने के बिज़नेस को शुरू करने में कितनी लागत आएगी? (How much will it cost to start a cotton wick manufacturing business?)
रुई की बाती (Cotton Wicks) के बिज़नेस को शुरु करने के लिए लागत की बात की जाए तो यह बेहद कम आती है। अगर आप इस व्यवसाय को अपने घर में ही शुरु करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ कच्चे माल और मशीनरी पर ही खर्च करना पड़ेगा। इस बिज़नेस को शुरू करते समय लगने वाली लगत इस प्रकार है।
यदि आप Manual Machine लेते हैं तो | 10 से 20 हजार रूपये |
Automatic Machine लेते हैं तो | 20 से 0 हजार रूपये |
रुई | 300 से 700 रूपये / किलो |
पैक करने के लिए पैकेट | 500 से 1000 रूपये / किलो |
अगर आप सेमि आटोमेटिक (Semi Automatic) से इस काम को शुरु करते हैं तो आपको 10 से 20 हजार रूपए तक की ही लागत आएगी। वहीं अगर आप ऑटोमेटिक मशीन से इस व्यवसाय को शुरु करना चाहते हैं तो आपको 20 से 50 हज़ार तक की लागत आएगी। कई ऐसे लोकल मैन्युफैक्चरर भी हैं जिनसे आप काफी सस्ते में सेमि आटोमेटिक और आटोमेटिक मशीन मिल जायेगी। इसके लिए आपको इंटरनेट पर रिसर्च करनी होगी।
इसके अलावा एक किलो रुई आपको 300 से 700 रूपये में मिल जायेगी। रुई की बाती बनने के बाद उसे पैकेट्स में पैक करने के लिए प्लास्टिक के पैकेट्स आपको अलग अलग ऑनलाइन एवं ऑफलाइन 500 से 1000 रूपये / प्रति किलो के हिसाब से मिल जाएंगे।
रुई की बाती बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए प्लानिंग कैसे करें? (How to plan to start a cotton wick-making business?)
कोई भी बिज़नेस करना हो तो उसके लिए प्लानिंग करनी बेहद जरूरी है। इस बिज़नेस को शुरु करने से पहले आपको ये ध्यान में रखना है कि मार्केट में रुई की बातियों की कितनी डिमांड है। चुंकि कॉटन बत्तियां (Cotton Wicks) ज्यादातर धार्मिक पूजा पाठ में उपयोग होती हैं तो आपको अपने लोकल एरिया (Local Area) में देखना होगा कि वहाँ कितने धार्मिक स्थान हैं।
क्या वहाँ पहले से ही कोई रुई की बाती (Cotton Wicks) की सप्लाई कर रहा है। इसके अलावा वहाँ पर लोग रुई की बाती (Cotton Wicks) का कितना इस्तेमाल करते हैं। ये भी जानना जरूरी है कि कॉटन की गोल बत्ती की डिमांड ज्यादा है या लम्बी बत्ती की।
यह सब देखने और जांचने के बाद अब आप यह निर्धारित कर सकते हैं की अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करेंगे तो किस जगह से और कब आपको ज़्यादा मुनाफा होगा। सही फैसले और उचित प्लानिंग, आपको किसी भी बिज़नेस सफल बनाने में बहुत काम आएगी।
रुई की बाती बनाने का बिज़नेस करने के लिए क्या - क्या चाहिए? (What is required to start a cotton wick-making business?)
रुई की बाती (Cotton Wicks) का बिज़नेस करने के लिए आपको कुछ खास समान की आवश्यकता नहीं है। कच्चे माल के रूप में कॉटन (Cotton) और बनाने के लिए मशीन की जरूरत होगी। अगर आप इसे छोटे लेवल पर शुरु करना चाहते हैं तो आप इसे घर से भी शुरु कर सकते हैं।
वहीं अगर आप इसे बड़े लेवल पर शुरु करना चाहते हैं तो आपको एक बड़े कमरे की जरुरत पड़ेगी। अगर आपके पास खेत या खाली जमीन है तो आप टीन का शेड लगाकर शुरू कर सकते हैं। नहीं तो आप एक बड़ा कमरा रेंट (Rent) पर लेकर भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए जरुरी रजिस्ट्रेशन (Registration required to start this business)
इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको कुछ जरुरी लाइसेंस लेने होंगे और रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यह इस प्रकार हैं।
- GST
- PAN Card
- Current Account
- MSME Certificate
- Trade License
रुई की बाती बनाने का बिज़नेस करने में कच्चा माल क्या लगेगा? (What will be the raw material required to start making cotton wicks?)
रुई की बाती (Cotton Wicks) के बिज़नेस में जो सबसे जरुरी कच्चा माल चाहिए वह इस प्रकार है।
- रुई (Cotton)
- पैकजिंग के लिए प्लास्टिक के पैकेट्स
इस बिज़नेस को करने के लिए आपको सिर्फ कॉटन (Cotton) की आवश्यकता होगी। अगर आप मेडिकल कॉटन का इस्तेमाल करते हैं तो इस कॉटन की बत्तियां काफी अच्छी क़्वालिटी की होती हैं। ज्यादातर कंपनियां मेडिकल कॉटन से ही बत्तियां बनाती हैं। रुई की बाती (Cotton Wicks) बनने के बाद अब बारी आती है। प्लास्टिक के छोटे पैकेट्स की। जो इन तैयार बत्तियों को पैक करने के काम आएगा।
रुई की बाती बनाने के बिज़नेस के लिए कच्चा माल कहाँ से खरीदें? (Where to buy raw materials for the cotton wick making business?)
इस बिज़नेस के लिए कच्चा माल प्राप्त करना बेहद आसान है। इसे आप लोकल मार्केट से खरीद सकते हैं। इसे आप थोक विक्रेता (Wholesaler) से भी काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। आप चाहें तो इसे आप ऑनलाइन वेबसाइट जैसे कि Amazon और Flipkart आदि से भी ऑर्डर (Order) कर सकते हैं।
रुई की बाती को पैक करने के लिए प्लास्टिक के छोटे छोटे पैकेट भी आपको किसी दिल्ली जैसे बड़े शहर में जाकर आसानी से मिल जायेंगे। इसके अलावा आप Indiamart.com से भी ऑनलाइन ही प्लास्टिक के पैकेट्स मंगवा सकते हैं। जो आपको किलो के भाव में मिल जायेंगे।
कच्चा माल खरीदने के लिए मुख्य प्लेटफॉर्म इस प्रकार हैं।
- Local मार्किट
- Amazon और Flipkart
- Indiamart.com
रुई की बाती बनाने में मशीन कौनसी लगेगी? (Which machine is used to make cotton wicks?)
रुई की बाती (Cotton Wicks) को बनाने के लिए दो तरह की मशीनें इस्तेमाल की जाती हैं। एक है सेमि आटोमेटिक (Semi Automatic) और दूसरी है फुली आटोमेटिक (Automatic Machine)। सेमि आटोमेटिक मशीन से बत्ती बनाने की रफ़्तार कुछ धीमी होती है, जबकि ऑटोमेटिक मशीन से आप कम समय में ज्यादा बत्तियां बना सकते हैं।
यह मशीनें इस प्रकार हैं।
रुई की बाती बनाने की मशीन कहाँ से खरीदें? (Where to buy a cotton wick-making machine?)
रुई की बाती (Cotton Wicks) बनाने की मशीन को आप बड़ी आसानी से दिल्ली जाकर खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप इसे आप ऑनलाइन वेबसाइट जैसे कि ट्रेडइंडिया या अमेज़न से डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं। ट्रेडइंडिया वेबसाइट पर गोल रुई की बाती (Cotton Wicks) बनाने की सेमी ऑटोमेटिक मशीन की कीमत 10 हज़ार रूपए से शुरु है। वहीं Aajjo.com पर ऑटोमेटिक मशीन की कीमत 15 हज़ार से शुरु है।
इस प्रकार मशीन खरीदने के लिए सबसे बढ़िया तरीके यह हैं –
- दिल्ली जाकर
- TradeIndia वेबसाइट से
- Indiamart.com से
- Aajjo.com से
- Exportersindia.com से
रुई की बाती बनाने के बिज़नेस को करने की जगह? (place to start a cotton wick-making business?)
रुई की बाती (Cotton Wicks) के बिज़नेस को शुरु करने के लिए जगह कोई खास समस्या नहीं है। इसको बनाने वाली मशीन काफी छोटे आकार की होती है, जिसे आप एक छोटे कमरे में आसानी से लगा सकते हैं।
अगर आप इस बिज़नेस की बड़े लेवल पर शुरु करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको मशीनें भी ज्यादा चाहिए होंगी। इसके लिए आपको अलग से कमरा लेना होगा। ध्यान रखें कि ये कमरा ऐसी जगह हो जहां से आप आसानी से आना जाना कर सकें और अपने प्रोडक्ट को भी आसानी से बेच सकें।
रुई की बाती बनाने के बिज़नेस के लिए वर्कर कितने लगेंगे ? (How many workers will be required for the cotton wick-making business?)
रुई की बाती (Cotton Wicks) बनाने के बिज़नेस को आगर आप घर से ही छोटे लेवल से शुरु करना चाहते हैं तो आप अपने घर के सदस्यों को ही इस काम में लगा सकते हैं। क्यूंकि बत्ती बनाने वाली मशीन को चलाना बिल्कुल आसान होता है। कोई भी इस मशीन को चला सकता है।
वहीं अगर आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर शुरु करना चाहते हैं तो आपको एक मशीन के साथ एक वर्कर तो चाहिए ही होगा। अगर आप 3 मशीने लगा रहे हैं तो आपको 3 वर्कर चाहिए होंगे। मतलब कि आपको मशीनों के हिसाब से ही वर्कर की जरुरत होगी। ताकि रुई की बात का उत्पादन चलता रहे।
बनने के बाद रुई की बाती की पैकिंग कैसे करें? (How do pack cotton wick after making it?)
रुई की बाती (Cotton Wicks) की पैकिंग आकर्षक ढंग से करें। इन्हें आप छोटे प्लास्टिक के पैकेटों में पैक कर सकते हैं। अगर आप इन्हे थोक मार्केट में बेचना चाहते हैं तो इन्हें प्लास्टिक के डिब्बों में भी पैक कर सकते हैं।
आजकल छोटे छोटे प्लास्टिक के डिब्बों में भी लोग आकर्षक तरीके से रुई की बाती को पैक करके बेच रहे हैं। आप भी ठीक ऐसी ही कर सकते हैं। लेकिन इसे थोड़ा हटके करना है। ताकि आपके बिज़नेस की अलग पहचान बने।
बाती की कीमत कैसे तय करें? How to decide the price of a Cotton wick?
रुई की बाती (Cotton Wicks) की कीमत तय करने के लिए आपको अपने एरिया में ये सर्च (Search) करना पड़ेगा कि वहाँ पर ये किस कीमत पर बिक रही हैं। थोक और रिटेल, दोनों तरह की कीमत पता करके आप अपने प्रोडक्ट की कीमत तय कर सकते हैं।
शुरुआत में मार्किट में मार्किट में अपनी जगह और बिक्री बढ़ाने के लिए आप इनकी कीमत बाज़ार मूल्य से कुछ कम भी रख सकते हैं। अलग अलग जगह पर रुई की बाती की कीमत इस प्रकार है।
मार्केटिंग कैसे करें? (How to do marketing?)
रुई की बाती (Cotton Wicks) का प्रोडक्शन करने के बाद इन्हे बेचने के लिए मार्केटिंग करनी भी आवश्यक है। इसके लिए आप सोशल मीडिया की मदद ले सकते हैं। आप अपने एरिया के पूजा- पाठ की दुकानों पर जाकर थोक में उन्हें सप्लाई कर सकते हैं और इसकी मार्केटिंग कर सकते हैं।
आप अपने प्रोडक्ट की अपने दोस्तों और परिचतों द्वारा माउथ पब्लिसिटी कर सकते हैं। आप अपने प्रोडक्ट और ब्रांड नाम के पैमफ्लेट छपवा कर बाँट सकते हैं।
आप कई तरह के डिस्काउंट देने के साथ ही कुछ फ्री भी दे सकते हैं। जैसे 1000 रुई की बाती खरीदने पर साथ में एक अगरबत्ती का पैकेट फ्री, 2000 रुई की बाती खरीदने पर साथ में पूजा सामग्री फ्री आदि। शुरू में अगर आप इसी तरह की स्कीम और कैशबैक कूपन (Cashback Coupon) के साथ अपने रुई की बाती के प्रोडक्ट को मार्किट में सप्लाई करते हैं।
तो आप लोकल मार्किट में अच्छी पकड़ बना लेंगे। और रिटेलर इन फ्री में मिलने वाले कूपन के चलते। आपके प्रोडक्ट ही खरीदना सुनिश्चित करेंगे।
रुई की बाती बनाने के बिज़नेस को प्रॉफिटेबल कैसे बनाएं? (How to make the cotton wick-making business profitable?)
अपने इस बिज़नेस को प्रॉफिटेबल बनाने के लिए सबसे पहले आप इसे घर से ही शुरु करें। इससे आपका रेंट (Rent ) का खर्च बच जाएगा। इसकी पैकिंग आकर्षक ढंग से करें ताकि मार्केट में इसकी अलग से पहचान बन जाए।
शुरुआत में इसकी कीमत बाज़ार से कुछ कम तय करें ताकि बिक्री ज्यादा हो सके। जब ये बिज़नेस मुनाफा देने लग जाए तो इसका विस्तार करके इसे एक आकर्षक ब्रांड नाम दे दें। हो सके तो आपके और आपके कस्टमर के बीच कम से कम मिडिल मैन (Middle Man) रखें। मिडिल मैन कम रखने से आपका मार्जिन बढ़ेगा। और आपके कस्टमर को मार्किट से कम दाम में आपका प्रोडक्ट मिलेगा।
हो सके तो पहले आप खुद रुई की बत्ती को मार्किट में सप्लाई करें। इससे आपकी पर्सनल ब्रांडिंग होगी। और लोग आपको आपके ब्रांड के साथ जानने लगेंगे।
आईये इसे कुछ पॉइंट्स के ज़रिये आपको बताते हैं।
- पहले घर से ही शुरू करें।
- Semi – Automatic मशीन का इस्तेमाल करें।
- Middle – Man कम रखें
- शुरू में खुद तैयार माल की सप्लाई करें।
- आकर्षक ऑफर निकालें।
- ग्राहकों के फीडबैक (Feedback) लें और उसी तरह प्रोडक्ट और पैकजिंग को बेहतर करें।
जैसे जैसे मार्किट में आपके ऊपर लोगों और दुकानदारों का ट्रस्ट (Trust) बन जायेगा। आपका बिज़नेस भी उतना ही प्रॉफिटेबल बनता जायेगा।
Conclusion
आज इस आर्टिकल में हमने आपको रुई की बाती (Cotton Wicks) के बिज़नेस के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है। हमने इस आर्टिकल में प्रोडक्ट बनाने से लेकर बेचने तक की सारी जानकारी साझा की है। आगर अपको ये आर्टिकल लाभप्रद लगे तो इसे शेयर जरूर करें और कमेंट करके बताएं यह आर्टिकल आपको कैसा लगा।
हालांकि हमने हर एक डिटेल देने की कोशिश की है। लेकिन फिर भी आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं।