कैसे शुरू करे अपना मोमबत्ती का बिज़नेस? | Full Guide

हमारे देश में मोमबत्ती और दिया, दोनों का बहुत बड़ा महत्व है | दीपवाली (deepawali) तो मोमबत्ती बिज़नेस के लिए सबसे बड़ा अवसर होता है। और मोमबत्ती चर्च (church) में भी अच्छी संख्या में इस्तिमाल होती है। डिज़ाइनर कैंडल्स (Designer candles) का इस्तिमाल होटल्स और Resturants में पूरे साल भर होता है|

इसलिए मोमबत्ती का बिज़नेस एक आकर्षक व्यवसाय है। बहुत ही कम लगत से इस बिज़नेस की शुरुआत की जा सकती है। इसे बनाने के लिए आपको स्किल (skill) की भी जरूरत नहीं है।  मोमबत्ती बनाना बहुत ही आसान है|

इस आर्टिकल में हम मोमबत्ती बिज़नेस को शुरू करने से लेकर मुनफा कमाने तक की पूरी जानकारी देंगे। आप इस जानकारी को ध्यान से पढ़िए। हो सके तो कोई नोटबुक (notebook) ले लीजिये और इंपोर्टेंट जानकारियां उसमें लिखते रहिये। 

अगर आप अन्य लघु उद्योग के बारे में पढ़ना चाहते  है तो यहाँ जाए → लघु उद्योग

मोमबत्ती का बिज़नेस शुरु करने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आप इस व्यवसाय को छोटे स्तर (small scale) पर शुरु करना चाहते हैं या बड़े स्तर (large scale) पर। यह आपके निवेश और आपके मौजूदा संसाधन पर आधारित होता है| आपके स्तर के आधार पर आपकी सारी तैयारी और योजना बनाई जाएगी। 

Small Scale मोमबत्ती बिज़नेस:

अगर आपको पहले से इस बिजनेस का कोई अनुभव नहीं है तो छोटे स्तर पर शुरुआत करना ज्यादा अच्छा होगा आप यह अपने घर पर या छत पर कर सकते हैं| ज्यादा से ज्यादा दो लोग की ही जरूरत है। 

इसमें ना तो ऑटोमेटिक और न ही सेमी ऑटोमेटिक मशीन की जरूरत पड़ेगी। यह आप मैन्युअल (Manually) कर सकते हैं। शुरू में license और GST number के बिना भी आप काम शुरू कर और जैसे जैसे आपका बिज़नेस बढे तो इसे बड़े स्तर पर shift कर दे।  

Large Scale मोमबत्ती बिज़नेस:

मोमबत्ती के बिजनेस को बड़े स्तर में करने के लिए आपको एक कारखाने की जरूरत पड़ेगी।  यहां पर आप कच्चा माल रख सकते हैं और (Automatic)ऑटोमेटिक और (Semi-automatic) सेमी ऑटोमेटिक मशीन लगवा सकते हैं | साथ ही साथ बड़े स्तर पर मोमबत्ती स्टोर कर सकते हैं। 

इसमें आपको सहायता के लिए 5 से 10 लोगों की जरूरत पड़ सकती है| सरकार से कुछ जरूरी लाइसेंस भी लेना पड़ेगा। बड़े स्तर पर कच्चा माल लाने के लिए और मोमबत्ती को बाजार तक पहुंचाने के लिए आपको किराए पर या खुद का कोई छोटा वाहन भी रहना पड़ सकता है। 

मोमबत्ती बनाने के लिए कच्ची सामग्री (Raw materials)

मोमबत्ती बनाने के लिए आपको जो भी जरूरी कच्ची सामग्री चाहिए। वह आपको अभी यहाँ बताने वाले हैं। 

(1) पैराफिन मोम (Paraffin Candle Wax): यह एक सफेद रंग का एक पेट्रोलियम (petroleum) पदार्थ है। इसी की मदद से कैंडल्स बनाई जाती हैं। यह जल्दी आग पकड़ लेती है,  इसलिए इसको पिघलाने के लिए इससे केतली में रख कर गरम पानी में डुबाया जाता है या फिर इलेक्ट्रिक केतली (Electric  Kettle) का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

अगर आप महकने वाली मोमबत्ती (Aroma Candles)  बनाना चाहते हैं तो पैराफिन वैक्स की जगह आप सोया वैक्स (Soya Wax) का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

(2). सूत के धागे: यह मोमबत्ती के अंदर लगने वाला धागा है जिसे आपको मोल्ड में लगाना होता है। 

(3). सुगंधित सेंट और विभिन्न रंग: इसकी मदद से आप रंगीन और सुगंधित मोमबत्तियां बना सकते हैं। इसके लिए पैराफिन वैक्स को पिघलाते समय उसमें रंग और सेंट डाल कर अच्छे से मिला दें। 

(4). बर्तन – पैराफिन वैक्स को पिघलाने और मोल्ड में डालने के लिए आपको जरूरी बर्तन की आवश्यकता है। 

(5). Candle Mold: अगर आप मैन्युअल (Manual) तरीके से मोमबत्ती बनाना चाहते हैं तो आपको सांचे की जरूरत होगी। मार्केट में कई size  और आकर के mold मिल जाएंगे| इसे बड़ी के आसानी से इस्तिमाल किया जा सकता है।  

मोमबत्ती बनाने के लिए आवश्यक मशीन (Candle Making Machine)

मोमबत्ती बनाने के लिए मशीनों की जरूरत होती है। मोमबत्ती बनाने की मशीनें तीन तरह की होती हैं – मैन्युअल मशीन, सेमी ऑटोमेटिक मशीन और तीसरी है, फुली ऑटोमेटिक मशीन। 

  • मैन्युअल मशीन (Manual Machine) – इस मशीन को चलाना बेहद आसान होता है। इस मशीन से आप 1 घंटे में 1,500 से 1,800 मोमबत्तियों का निर्माण कर सकते हैं।
 
  • सेमी ऑटोमेटिक मशीन (Semi-automatic Machine) – इस मशीन की मदद से आप मोमबत्तियों के आकार को बड़ी आसानी से सेट कर सकते हैं। इसमें मोम को तुरंत ठंडा करने की सुविधा भी रहती है।
 
  • फुली ऑटोमेटिक मशीन (Fully Automatic Machine) – इस मशीन की मदद से आप हर डिज़ाइन और आकार की मोमबत्तियां बना सकते हैं। इस मशीन से 1 मिनट में 2 सौ से 250 तक मोमबत्तियां बनाई जा सकती हैं। इसके अलावा आप विभिन्न प्रकार के सांचे भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

मोमबत्ती बनाने के लिए कच्चा माल कहां से लें? (Where to buy Candle Making Raw Material?)

मोनबत्ती बनाने के लिए कच्चा माल आपको लोकल मार्केट से बड़ी आसानी से मिल जायेगा। इसे आप थोक विक्रेता से काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। आप चाहें तो इसे ऑनलाइन Indiamart.com से भी खरीद सकते हैं।

मोमबत्ती बनाने की प्रक्रिया (Candle Making Process)

  • मोमबत्ती बनाने के लिए सबसे पहले सांचों में धागा डाल दें।
  • अब जितना मोम आवश्यक हो उतना ही कच्चा मोम पिघला कर सांचों में डाल दें।
  • सांचों में मोम डालते हुए ध्यान रखें कि सब सांचों में मोम एक जैसी मात्रा में डालें।
  • 15 -20 मिनट के बाद मोम ठंडा होकर जम जाएगी।
  • अब आपकी मोमबत्तियां तैयार हो चुकी हैं। धागे काटकर उन्हें अलग कर लें।
  • अगर आप रंगीन मोमबत्ती बनाना चाहते हैं तो मोम पिघल जाते वक्त उसमें रंग डाल दें।

मोमबत्ती बिज़नेस में कितनी लागत लगेगी।

मोमबत्ती का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसके लिए आपको ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं होती। इसे आप घर से शुरु करना चाहते हैं तो सिर्फ 10 हज़ार से भी शुरु कर सकते हैं क्यूंकि आप मोमबत्तियों को सांचे की मदद से मैन्युअली बड़ी आसानी से बना सकते हैं। 

लेकिन अगर आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर शुरु करना चाहते हैं तो आपको 50 हज़ार से 2 लाख तक का निवेश करना पड़ेगा।

मोमबत्ती बनाने के बिजनेस के लिए आवश्यक लाइसेंस (License required for Candle making business)

मोमबत्ती का बिज़नेस बड़े स्तर पर करने के लिए कुछ license लेने होंगे और registration बनवाना  होगा । यह इस प्रकार हैं।

  • GST 
  • राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से NOC  
  • MSME Registration 
  • Trade License

नोट: अगर आप अभी बहुत छूटे स्तर पर यह बिज़नेस कर रहे है तो यह लाइसेंस और डाक्यूमेंट्स आप बाद में बनवा सकते है। 

मोमबत्ती बिज़नेस के लिए लोन (Loan) कैसे लें?

लोन लेने के लिए पहले आपको अपने बिज़नेस को रजिस्टर करवाना होगा। जब आप ट्रेड लाइसेंस प्राप्त कर लेंगे तो आप सरकार की तरफ से लोन आसानी से मिल जाएगा। 

MSME में अपने बिज़नेस की रजिस्टर्ड करवाकर आप सरकारी स्कीमों का लाभ उठा सकते हैं। ऐसी ही एक सरकारी योजना है PM Mudra Yojana.

मोमबत्ती के बिज़नेस की मार्केर्टिंग कैसे करें?

एक अच्छी मार्केटिंग से आप अपने मोमबत्ती के बिज़नेस के लिए अच्छा कस्टमर बेस (Customer base) बड़ी ही आसानी से बना सकते है। एक बार मार्किट में आपके पहचान बन गई तो आपका सारा प्रोड्कट (product) बड़ी हे आसानी के बिक जाएगा। 

सबसे पहले आपको नजदीकी मार्केट (market)  में मोमबत्ती की डिमांड (demand) पता करनी है। और यह भी पता करिये के मौजूदा काल में इस मार्केट में जो मोमबत्ती आ रही है वो कहा से और कितने आ रही है| इसके बाद उस मार्किट के शॉप ओनर (shop  owners) से पहचान बनाकर उन्हें अपना सैंपल प्रोडक्ट (sample product)  देना शुरू करें। 

अगर आप चाहे तो शुरुआती कस्टमर (customer) के लिए कोई अच्छा सा ऑफर (OFFER) भी चला सकते है। जैसे शुरुवात में आप 10%, 15% के स्पेशल डिस्काउंट (special discount) के साथ रिटेलर या सीधे ग्राहक को बेच सकते है। 

वर्तमान में मार्केटिंग के लिए इंटरनेट का उपयोग बहुत ही ज्यादा किया जाता है। और अपने मोमबत्ती के बिज़नेस के लिए आप भी इंस्टाग्राम रील्स (Instagram reels) बना सकते है।  आजकल बहुत सारे लोग, आपकी reels देखकर आपसे मोमबत्ती लेने आ सकते है। 

सोशल मीडिया पर आप अपने तैयार उत्पाद की फोटोज डालकर उनके बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं। आप रील्स बनाकर भी डाल सकते हैं। आप अपने उत्पाद के पोस्टर बना कर या पम्पलेट (Pamplate ) भी छपवाकर बांट सकते हैं, जिससे आपके बिज़नेस के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चले।

मोमबत्ती बिज़नेस को प्रॉफिटेबल कैसे ,बनाएं?

मोमबत्ती के बिज़नेस को प्रॉफिटेबल बनाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा, जैसे कि –

  • इस बिज़नेस की शुरुआत करने से पहले इसके बारे में अच्छे से रिसर्च (Research) जरूर करें
  • मोमबत्ती बनाते समय ध्यान रखें कि वेस्टेज कम से कम हो
  • आपने जो सहायक रखें हैं, उन्हें इस काम में तजुर्बा जरूर हो।
  • बाज़ार की डिमांड के मुताबिक उत्पादन करें। जैसे दिवाली के वक्त उत्पादन बढ़ा दें, ताकि बाज़ार की मांग पूरी की जा सके और आप अच्छा खासा मुनाफा भी कमा सकें।
  • हर तरह की डिज़ाइनर मोमबत्तियां भी बनाएं। ऐसे मोमबत्तियां होटल एवं बड़े बड़े रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होती हैं।  

Conclusion

आज हमने आपको मोमबत्ती के बिज़नेस के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है। इसको शुरु करने से लेकर बेचने तक के बारे में सारी जानकारी देने की कोशिश की है। उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Next Read: अगरबत्ती का बिज़नेस

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top