घरेलु हिंसा | How to Signal for help in Hindi | “Reach out to me safely”

अक्सर जब व्यक्ति घरेलु हिंसा से गुजरता है, उसके लिए अपनी परेशानी बताना मुश्किल होता है। या उन पर नजर रखी जाती है। ऐसी स्तिथि में व्यथित महिला इस चिन्ह (Reach out to me safely) का प्रयोग कर सकती हैं। इस चिन्ह का मतलब है “मैं घरेलु हिंसा से गुजर रही हूँ सावधानी से मेरी मदद करें”। 

न केवल घरेलु हिंसा से गुजरती महिला बल्कि हर किसी को यह जानना जरुरी है की इस चिन्ह का मतलब क्या है। अगर कोई व्यक्ति आपके सामने “Reach out to me safely” चिन्ह का प्रयोग करता है तो आपको कैसे मदद करनी है। इस चिन्ह की सारी जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

जब किसी व्यक्ति का शोषण उसके किसी संबंधी या परिवार के किसी व्यक्ति द्वारा होता है। उसे घरेलू हिंसा कहते हैं। इसमें शारीरिक के साथ ही- मानसिक, भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक, मौखिक, या यौन शोषण भी शामिल है।

घरेलू हिंसा के प्रकार (3 types of Domestic Violence)

घरेलू हिंसा तीन प्रकार की होती है

1. मानसिक

मानसिक दबाव, परेशान करना, गलत शब्दों का प्रयोग, डराना, धमकाना। गलत कार्य करने पर मजबूर करना,आदि। 

2. शारीरिक –

मार-पीट करना, हिंसा करना, या किसी भी तरीके से शारीर को नुकसान पहुंचाना। 

3. आर्थिक –

आवश्यक चीजों से वंचित रखना, उस वस्तु पर हक़ जमाना जिस पर आपका कानूनी अधिकार है।जैसे- शादी के वक्त मिले स्री-धन पर महिला का कानूनी अधिकार है।

Reach out to me safely, किसने और क्यों शुरू किया? (Who started the“Reach out to me safely” Symbol?)

Increase in domestic violence due to covid

मदद का ये चिह्न कैनेडियन वूमेन फाउंडेशन (Canadian women foundation) द्वारा अप्रैल 2020 में शुरू किया गया । यह एक non- verbal communication symbol है। कोरोना में घरेलु हिंसा के केस 30% की दर से बढे जिस कारण फाउंडेशन ने यह चिन्ह शुरू किया। 

इसके जरिए व्यक्ति बिना बोले यह जाहिर कर सकता है कि वह घरेलू हिंसा से गुजर रहा है। या वे Video Call के जरिये भी इसके प्रयोग से अपनी परेशानी साझा कर सकते हैं। 

चिन्ह का प्रयोग करने का तरीका (How to use symbol?)

Signal for help, step by step in detail
  1. अपना सीधा हाथ सामने रखें।
  2. अंगूठे को उंगलियों के नीचे रखें।
  3. अब  उंगलियों से अंगूठे को दबाए।

इस चिह्न के जरिए व्यक्ति बिना बोले अपनी परेशानी बता सकता है। यह चिन्ह दर्शाता है, ” मैं घरेलू हिंसा से गुजर रही हूं कृपया सावधानी से मेरी मदद करें।”

Ayushman Bharat Yojana– एक गोल्डन आयुष्मान कार्ड जिसके प्रयोग से कैश रहित इलाज करा सकते हैं। एक परिवार को हर साल 5 लाख तक का बीमा!

अगर कोई आपके सामने इसका प्रयोग करें तो आपको क्या करना चाहिए? (How to act if someone use “Reach out to me” symbol)

अगर कोई महिला या व्यक्ति इस चिह्न का प्रयोग करता है तो आपको इन 5 बातों का ध्यान रखना होगा-

  1. सबसे पहले उस व्यक्ति को बताएं कि आपको उन की परेशानी समझ आ चुकी है। और आप मदद करने के लिए तैयार हैं। 
  2. जब भी आप उनसे संपर्क करें तो सावधानी से करें। सीधे बात करने की बजाए उनसे जानें की वो किस जरिये से बात करना चाहते हैं। 
  3. कानूनी कार्रवाई तभी लें जब व्यक्ति आपको ऐसा संदेश दे। 
  4. आपको उनसे हाँ या ना के प्रश्न ही पूछने चाहिये। उनसे ऐसे प्रश्न ना पूछें जिसके जवाब बड़े हों और उन्हें परेशानी हो। 
  5. उनसे यह जाने की उन पर किस व्यक्ति के द्वारा हिंसा की जा रही है। 

अगर आप स्वयं ऐसी स्थिति से गुजर रहे हैं। या आपके मित्र या पड़ोसी घरेलू हिंसा से गुजर रहे हैं, तो आप नीचे दिए गए फोन नंबर पर संपर्क करके शिकायत भी कर सकते हैं।

भारत में Domestic Violence के लिए कुछ हेल्पलाइन नंबर (Some Women Helpline numbers in India)

  1. राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission of Women) – whatsapp आपत्कालीन नंबर- 7217735372.
  2. महिला हेल्पलाइन – 1091.
  3. महिला घरेलू हिंसा हेल्पलाइन – 181.

Important Questions about "Signal For Help"

ध्यान दें, कोई भी व्यक्ति चाहे उसका व्यक्ति से संबंध हो या ना हो, शिकायत दर्ज करा सकता है। यह जरूरी नहीं है कि व्यथित ही शिकायत दर्ज कराये।

जिस व्यक्ति के साथ घरेलू हिंसा हो रही है वह व्यक्ति कानूनी भाषा मे व्यथित कहलाता है।

ऐसा आवश्यक नहीं है। पुलिस से संपर्क जभी करें जब या तो अति आवश्यक हो। या व्यथित खुद से आपको संपर्क करने के लिए कहे।

इस चिन्ह की शुरुआत कैनेडियन वुमन फाउंडेशन(Canadian women’s foundation) ने 14 अप्रैल, 2020 को की। लॉकडाउन में बढ़ते हुए घरेलू हिंसा के मामलों को देखते हुए इस चिन्ह की शुरुआत हुई।

घरेलू हिंसा की स्थिति में अक्सर देखा गया है कि व्यथित पर कड़ी निगरानी रखी जाती है। ऐसी स्थिति में वह डर के कारण लिखकर या बोलकर अपनी बात कहने में कतराते हैं। इस चिन्ह के जरिए व्यक्ति अपनी स्थिति को आसानी से कह सकता है।

आपको व्यथित व्यक्ति से बात करते समय इन बातों का ध्यान रखना होगा:

  • उनसे ऐसी जगह बात करें जहां वह सुरक्षित महसूस करें। 
  • सामने से जाकर बात करने की जगह उनकी ईमेल आईडी या किसी सुरक्षित माध्यम से संपर्क करें। 
  • जब भी उनसे बात करें यह ध्यान रखें कि उनके आसपास वह व्यक्ति ना हो जिनसे उन्हें खतरा है। 
  • उनसे  सावधानी से बात करें और जो प्रश्न पूछे वह हां या ना मैं ही पूछे। 
  • कानूनी कार्यवाही तभी ले जब वह आपको ऐसा करने के लिए कहें। 
  • बात करते समय अपनी राय ना बनाएं उनकी बात को ध्यान से सुने और समझे। 

आप जो भी जरिया चुने, व्यथित की सुरक्षा को ध्यान में रख कर ही चुनें।

मदद की आवश्यकता को दर्शाने वाले इस चिन्ह का अर्थ यह नहीं है कि व्यथित पुलिस बुलाने को कह रहा है। यह भी हो सकता है कि वह किसी से बात करना चाहता हो। या उसे किसी अन्य तरीके से मदद चाहिए।

Hello reader, This is a platform for all Indians to learn about government schemes and how we can contribute to the well being our country.
Scroll to Top