भारत एक ऐसा है देश है जहाँ आपको अलग अलग तरह की भाषा और अलग अलग तरह की संस्कृति देखने को मिल जाएगी। आज यदि हम खुशहाली से अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं तो ये केवल उन महान लोगों की वजह से जिन्होंने हमारे प्यारे भारत देश को आज़ाद करवाया।
उनमें से कुछ स्वतंत्रता सेनानियों, कविओं और अन्य लोगों ने देश प्रेम के प्रति जो विचार व्यक्त किये उन्हें जब हम पढ़ते हैं या सुनते हैं। तो हमारे मन हमारे भारत के लिए देशभक्ति की भावना बढ़ जाती है।
इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं महान लोगों, कविओं एवं अन्य लोगों द्वारा दिए गए देश भक्ति कोट्स (Desh Bhakti Quotes) बताएँगे।
Desh Bhakti Quotes in Hindi
यह कुछ ऐसे देश भक्ति से सम्बंधित कोट्स (Desh Bhakti Quotes) हैं। जो हमारे मन देश भक्ति की भावना को जन्म देते हैं। ऐसे कोट्स को जरूर सुनना और पढ़ना चाहिए।
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
–बिस्मिल अज़ीमाबाद
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त, मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
–लाल चन्द फ़लक
हम अम्न चाहते हैं मगर ज़ुल्म के ख़िलाफ़, गर जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही
–साहिर लुधियानवी
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा, हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा
–अल्लामा इक़बाल
कहाँ हैं आज वो शम-ए-वतन के परवाने, बने हैं आज हक़ीक़त उन्हीं के अफ़्साने
–सिराज लखनवी
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है, उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
–फ़िराक़ गोरखपुरी
उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता, जिस मुल्क की सरहद की निगहबान हैं आँखें
–अज्ञात
इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान , अँधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान
–जावेद अख़्तर
वतन की ख़ाक से मर कर भी हम को उन्स बाक़ी है, मज़ा दामान-ए-मादर का है इस मिट्टी के दामन में
–चकबस्त ब्रिज नारायण
वतन की पासबानी जान-ओ-ईमाँ से भी अफ़ज़ल है, मैं अपने मुल्क की ख़ातिर कफ़न भी साथ रखता हूँ
–अज्ञात
वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे, हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे
– जाफ़र मलीहाबादी
दुख में सुख में हर हालत में भारत दिल का सहारा है, भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से प्यारा है
–हामिदुल्लाह अफ़सर
क्या करिश्मा है मिरे जज़्बा-ए-आज़ादी का, थी जो दीवार कभी अब है वो दर की सूरत
–अख़्तर अंसारी अकबराबादी
ये कह रही है इशारों में गर्दिश-ए-गर्दूं, कि जल्द हम कोई सख़्त इंक़लाब देखेंगे
–अहमक़ फफूँदवी
वतन की ख़ाक ज़रा एड़ियाँ रगड़ने दे, मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा
–अज्ञात
ऐ अहल-ए-वतन शाम-ओ-सहर जागते रहना, अग़्यार हैं आमादा-ए-शर जागते रहना
–जाफ़र मलीहाबादी
वो हिन्दी नौजवाँ यानी अलम-बरदार-ए-आज़ादी, वतन की पासबाँ वो तेग़-ए-जौहर-दार-ए-आज़ादी
– मख़दूम मुहिउद्दीन
हम भी तिरे बेटे हैं ज़रा देख हमें भी, ऐ ख़ाक-ए-वतन तुझ से शिकायत नहीं करते
–खुर्शीद अकबर
सर-ब-कफ़ हिन्द के जाँ-बाज़-ए-वतन लड़ते हैं, तेग़-ए-नौ ले सफ़-ए-दुश्मन में घुसे पड़ते हैं
–बर्क़ देहलवी
ख़ुदा ऐ काश ‘नाज़िश’ जीते-जी वो वक़्त भी लाए, कि जब हिन्दोस्तान कहलाएगा हिन्दोस्तान-ए-आज़ादी
– नाज़िश प्रतापगढ़ी
ज़मीं पर घर बनाया है मगर जन्नत में रहते हैं , हमारी ख़ुश-नसीबी है कि हम भारत में रहते हैं
–महशर आफ़रीदी
नाक़ूस से ग़रज़ है न मतलब अज़ाँ से है, मुझ को अगर है इश्क़ तो हिन्दोस्ताँ से है
–ज़फ़र अली ख़ाँ
कारवाँ जिन का लुटा राह में आज़ादी की, क़ौम का मुल्क का उन दर्द के मारों को सलाम
–बनो ताहिरा सईद
बनाना है हमें अब अपने हाथों अपनी क़िस्मत को, हमें अपने वतन का आप बेड़ा पार करना है
–जाफ़र मलीहाबादी
न होगा राएगाँ ख़ून-ए-शहीदान-ए-वतन हरगिज़ , यही सुर्ख़ी बनेगी एक दिन उनवान-आज़ादी
मैं ने आँखों में जला रखा है आज़ादी का तेल, मत अंधेरों से डरा रख कि मैं जो हूँ सो हूँ
–अनीस अंसारी
बे-ज़ार हैं जो जज़्बा-ए-हुब्ब-उल-वतनी से, वो लोग किसी से भी मोहब्बत नहीं करते
–अज्ञात
भारत के ऐ सपूतो हिम्मत दिखाए जाओ, दुनिया के दिल पे अपना सिक्का बिठाए जाओ
–लाल चन्द फ़लक
है मोहब्बत इस वतन से अपनी मिट्टी से हमें, इस लिए अपना करेंगे जान-ओ-तन क़ुर्बान हम
–अज्ञात
आप हमारे 50+ Success and Achievement वाले कोट्स को भी पढ़ सकते हैं। जिससे आपको अपने जीवन में कुछ कर गुजरने की एक प्रेरणा जरूर मिलेगी।