घर बैठे जानें अपना नजदीकी रक्तदान शिविर व रक्तकोष | E-Raktkosh Portal

E-Raktkosh क्या है?

(What is E-Raktkosh)-

e-raktkosh की शुरुआत 7 अप्रैल 2016 को हुई। इसे माननीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा द्वारा शुरू की गया। यह एक केंद्रीकृत रक्त बैंक प्रबंधन प्रणाली (Centralised Blood Bank Management System) है। 

इसके जरिए देशभर के अनेक रक्त कोषों को आपस में जोड़ा जा रहा है। ताकि जरूरत के समय रक्त की उपलब्धता  की जांच घर बैठे की जा सके। इसके लिए सरकार ने e-raktkosh की वेबसाइट और ऐप लॉन्च किये है। इसे डिजिटल इंडिया के को मजबूत बनाने के लिए शुरू किया गया था। 

इस लेख के जरिये आप जानेंगे कि। कैसे e-raktkosh वेबसाइट के जरिए आप रक्तदान और जरूरत के वक्त रक्त उपलब्धता की जानकारी ले सकते हैं। सारी जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़े।

 

Brief Information on E-Raktkosh Portal-

Edit
प्रश्न (Questions)उत्तर (Answers)
इ-रक्तकोष क्या है?यह एक केंद्रीकृत रक्त बैंक प्रबंधन प्रणाली (Centralised Blood Bank Management System) है जिसमे website और mobile app के जरिये रक्त दान और रक्त उपलब्धता की जानकारी ऑनलाइन की गयी है।
इ-रक्तकोष की शुरुआत कब हुई ?7 अप्रैल 2016
E-Raktkosh किसके द्वारा शुरू हुआ?माननीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा द्वारा।
E-Raktkosh को क्यों शुरू किया गया?रक्त दाता, रक्त उपलब्धता, रक्तकोष, या रक्तदान शिविर की जानकारी सरल और सुलभ बनाने के लिए।
इसे किस मंत्रालय के अंतर्गत शुरू किया गया?स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
Official websitewww.eraktkosh.in

E-raktkosh की शुरुआत क्यों की गई?

(Why was E-raktkosh Started?)-

objectives of e-raktkosh portal

  1. पर्याप्त मात्रा में रक्त की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए। 
  2. खून को व्यर्थ होने से बचाने के लिए। 
  3. सभी रक्त-कोषों को आपस में जोड़ने के लिए। 
  4. रक्तदान की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए। 
  5. सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराने के लिए। 
  6. कोरोना काल में खून की कमी की पूर्ति के लिए।

E-raktkosh के फायदे

(Benefits of E-Raktkosh for Various Parties)-

E-raktkosh is launched for donors, blood bank, blood camps, and for anyone who requires blood

रक्तदाता के लिए लाभ (For Donor)-
  1. E-raktkosh के जरिए आप घर बैठे अपना नजदीकी रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) जान सकते हैं । और रक्तदान कर सकते हैं। 
  2. E-raktkosh में हर एक रक्तदाता (donor) की अपनी प्रोफाइल   होती है। जिसके जरिए उन्होंने कितनी बार दान किया है उसकी जानकारी देख सकते हैं। 
रक्त की जरूरत पड़ने पर लाभ (For Blood requirement)
  1. इसकी ऐप के जरिए आप अपनी लोकेशन के हिसाब से नजदीकी रक्तकोष की जानकारी ले सकते हैं। 
  2. किस रक्त कोष में कितना और किस ग्रुप का रक्त उपलब्ध है यह जानकारी भी ऑनलाइन मिल जाती है। 
रक्तकोषों को लाभ (For Blood Centers)-
  1. इसके अंतर्गत सभी रक्तकोषों (Blood Bank) को आपस में जोड़ा जा रहा है। 
  2. ई- रक्तकोष के जरिये ब्लड बैंकों को संचालन में और समय पर रक्त उपलब्ध कराने में मदद होती है। 
रक्तदान शिविरों (Blood donation camp) के लिए लाभ:
  1. शिविर की जानकारी ऑनलाइन होने से रक्त दाताओं की संख्या बढ़ रही है जिससे शिविर और भी सफल हो रहे हैं। 

नजदीकी रक्तकोष की जानकारी कैसे लें?

(How to get information about nearby Blood Center and blood availability)-

  1. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें- check_stock_availability
  2. आपको ऐसा कुछ दिखाई देगा।
  3. check available blood stock by filtering data
  4. अब अपनी जरूरत के हिसाब से आप अपना राज्य, जिला, ब्लड ग्रुप आदि जानकारी डालें और सर्च पर क्लिक करें।
  5. निचे आपको रक्तकोष की सारी जानकारी मिल जाएगी।

रक्तदान के लिये नजदीकी रक्त शिविर की जानकारी लेने का तरीका

(How to get information about Nearby Blood doantion Camp in realtime)-

  1. अगर आप अपना नजदीकी रक्त दान शिविर ढूंढ़ना चाहते है। तो आप e-raktkosh की  वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन ही ये जानकारी पा सकते हैं।
  2. लोग-इन (Log-in) करने पर  इ-रक्तकोष पर डोनर को एक डैशबोर्ड भी मिल जाता है जहाँ वह अपने पिछले रक्तदान को भी देख सकते हैं।login as donor group in e-raktkosh
  3. Log-in करने  के लिए इस लिंक पर क्लिक करें –portalDonorLogin

अपने रक्त कोष या रक्त शिविर को कैसे रेजिस्टर करे

(Register your Blood Bank in E-raktkosh Portal)-

रक्त कोष को रजिस्टर करने के लिए- 

      1. निचे दिए गए लिंक पर जाएं – register blood bank
      2. वहां आपको बल्लोद बैंक और रक्त दान से जुडी जानकारी भरनी होगी। 

रक्त शिविर के लिए –

        1. निचे दिए गए लिंक पर जाएं –register here
        2. वहां आपको एक फॉर्म भरना होगा और आपका शिविर वेबसाइट और app पर आ जायेगा।

ई-रक्तकोष app download व वेबसाइट लिंक

(App and Website Link)-

E-raktkosh portal logo

APP:

  • ई-रक्तकोष की app के जरिये आप location के जरिये नजदीकी शिविरों की जानकारी ले सकते हैं।
  • आप यहाँ दिए गए लिंक से या play store से भी डाउनलोड (downl oad) कर सकते हैं।
  • download_app
  • ये app, android और IOS दोनों के लिए download कर सकते हैं।

WEBSITE:

संपर्क जानकारी

(Various important Contact Details)-

इ-रक्तकोष से जुडी समस्या या किसी सुझाव के लिए आप निचे दिए गए जरिये से संपर्क कर सकते हैं –

Edit
पताCenter For Development of Advanced Computing
C-56/1, Anusandhan Bhawan , Sector-62, Noida, Uttar Pardesh-201307
फ़ोन नंबर8527890830
इ-मेल (E-Mail)eraktkosh@cdac.in

FAQs-

रक्त कोष, में रक्तदाता से रक्त लिया जाता है। रक्त और उसके अवयवों को सावधानी और सुरक्षा के साथ संग्रहित किया जाता है। और जब किसी को आवश्यकता होती है तो उन्हें रक्त उपलब्ध करा दिया जाता है। 

नहीं, राष्ट्रीय रक्त आधान सेवा अधिनियम 2007 के अंतर्गत भारत में रक्त को बेचना या पैसे के लिए दान करना गैर-कानूनी है। ऐसा करने पर  व्यक्ति को 3 महीने तक की सजा हो सकती है।

रक्त दान की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। 18 वर्ष के बाद ही व्यक्ति रक्त दान कर सकता है। लेकिन रक्तदान की अधिकतम आयु दान के प्रकार पर ही निर्भर करती है।

हर 3 -4 महीने बाद आप रक्तदान कर सकते हैं।

 नहीं।

आप इ-रक्तकोष की ऐप download कर सकते हैं। उसमे आप उसी वक्त, कहाँ रक्त उपलब्ध है, यह जानकारी ले सकते हैं। विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top