प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Suraksha Bima Yojana) भारत सरकार द्वारा शुरु की गई दुर्घटना बीमा पॉलिसी है। वैसे देश में बहुत तरह की बीमा कंपनियां हैं जो इस तरह की पालिसी करती हैं, लेकिन इन बीमा कंपनियां का प्रीमियम काफी ज्यादा होता है जिसे आम व्यक्ति के लिए भरना कठिन हो जाता है। लेकिन हर व्यक्ति अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बीमा जरूर करवाना चाहता है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये योजना शुरु की है। सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस योजना के तहत नामात्र प्रीमियम भरकर दुर्घटना के समय अकस्मात मृत्य या अपंग होने पर क्लेम लिया जा सकता है। इसे हर साल रेन्यू करवाना होता है।
ये बीमा पालिसी क्या है, कैसे इसे ले सकते हैं, कितना प्रीमियम भरना होता है, क्लेम कैसे लिया जा सकता है, ये सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है। इस बीमा योजना के बारे में सबकुछ जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Contents
- 1 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है और इसका उद्देश्य क्या है? (PM Suraksha Bima Yojana)
- 2 ओवरव्यू (overview)
- 3 इस योजना से क्या लाभ मिलेगा? (Benefits)
- 4 योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
- 5 कौन से व्यक्ति पात्र नहीं है
- 6 आवश्यक दस्तावेज - आवेदन के लिए
- 7 आवेदन कैसे करें?
- 8 आवेदन का स्टेटस कैसे देखें?
- 9 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में प्रीमियम का भुगतान कैसे करेंगे?
- 10 दुर्घटना के बाद कितनी धनराशि मिलेगी?
- 11 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का खाता कब बंद हो जाता है?
- 12 ऑफिशियल वेबसाइट एवं कस्टमर केयर नंबर
- 13 Conclusion
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है और इसका उद्देश्य क्या है? (PM Suraksha Bima Yojana)
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Suraksha Bima Yojana), नाम से ही स्पष्ट है कि ये एक बीमा योजना है। जिसे केंद्र सरकार द्वारा शुरु किया गया । भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 8 मई 2015 को इस योजना का शुभारम्भ किया था। इस योजना में बहुत कम प्रीमियम भरकर इस योजना का लाभार्थी बना जा सकता है। ये योजना आम व्यक्ति के लिए वरदान है।
इस योजना का उद्देश्य ही है कि किसी दुर्घटना के समय मृत्यु होने या अपंगता होने पर आम आदमी की मुश्किलें कुछ कम की जा सकें। उन्हें बीमा क्लेम के द्वारा कुछ आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके। पहले इस योजना के लिए 12 रूपए वार्षिक प्रीमियम किश्त भरनी होती थी लेकिन अब ये राशि 20 रूपए वार्षिक कर दी गई है। ये दुनिया की सबसे सस्ती बीमा पालिसी है।
ओवरव्यू (overview)
योजना का नाम | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना |
कब शुरु की गई | 8 मई 2015 |
किसके द्वारा शुरु की गई | PM श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
योजना का उद्देश्य | गरीब वर्ग को बीमा प्रदान करना |
बीमित व्यक्ति की उम्र | 18 से 70 वर्ष की उम्र तक |
बीमा कवर की रकम | 20 रुपये सालाना |
बीमा की अवधि | 1 साल तक (हर साल रिन्यू करवाना होता है) |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://www.jansuraksha.gov.in/ |
इस योजना से क्या लाभ मिलेगा? (Benefits)
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना गरीब वर्ग और पिछड़े वर्ग के लिए वरदान है।
- इस योजना की मदद से परिवार में लाभार्थी व्यक्ति की दुर्घटना के समय अपंग या मृत्यु होने की सिथति में आर्थिक मदद मिल जाती है।
- गरीब वर्ग को बीमा कंपनियां के ज्यादा प्रीमियम भरने से राहत मिलती है।
- इस योजना में नामात्र प्रीमियम 20 रुपये साल में सिर्फ एक बार भरना होता है।
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
- आवेदक भारत का नागरिक हो।
- आवेदक गरीब वर्ग या पिछड़े वर्ग से सम्बन्धित हो।
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल और अधिक्तम उम्र 70 साल हो ।
- आवेदक के पास अपना एक बैंक खाता होना चाहिए और इस खाते में ऑटो डेबिट की सुविधा इनेबल होनी चाहिए।
कौन से व्यक्ति पात्र नहीं है
- 18 साल से कम और 70 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
- जिन व्यक्तिओं के पास पहले से ही बीमा पालिसी है तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
- जिन व्यक्तिओं के पास अपना बैंक खाता नहीं है वो भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज - आवेदन के लिए
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड, वोटर कार्ड या कोई भी पहचान पत्र
- इनकम सर्टिफिकेट
- बैंक अकाउंट नंबर
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
आवेदन कैसे करें?
इस योजना का लाभ उठाने के लिए दो तरीकों से आवेदन किया जा सकता है। पहला है ऑफलाइन आवेदन और दूसरा है ऑनलाइन आवेदन। हालांकि ऑनलाइन एप्लिकेशन फार्म डाउनलोड करने के बाद इसे भरकर बैंक में ही जमा करवाना होता है।
ऑफलाइन आवेदन
अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं तो जिस बैंक में आपका खाता चल रहा है, उस बैंक में जाकर आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन
योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट http://www.jansuraksha.gov.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर फार्म के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने तीन ऑप्शन खुल जाएंगे। ये होंगे PM जीवन ज्योति योजना, PM सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना। आपको PM सुरक्षा बीमा योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Application Forms का ऑप्शन आएगा। इस पर आपको क्लिक करना है और अपनी भाषा का चुनाव करना है। अब आवेदन फार्म का pdf खुल जाएगा।
- इस फार्म को डाउनलोड कर लें। इसमें पूछी गई सारी जानकारी सही से भर दें।
- जो भी जरूरी दस्तावेज मांगे गए हैं उन्हें साथ में अटैच कर दें।
- अब जिस बैंक में आपका खाता चल रहा है, उस बैंक में जाकर इस फार्म को जमा कर दें।
- आपका आवेदन पूरा हो चुका है।
आवेदन का स्टेटस कैसे देखें?
आवेदन का स्टेटस जानने के लिए जिस बैंक से आपने आवेदन किया है। वहां जाना है और बैंक मैनेजर से मिलकर आप योजना का स्टेटस देख सकते हैं।
इसके आलावा निम्न दी हुई प्रक्रिया को फॉलो करके भी स्टेटस पता कर सकते हैं।
- अपने आवेदन की वर्तमान स्थिति को आप ऑनलाइन भी पता कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- होमपेज पर जाकर ‘स्टेटस’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- एक लिंक खुल जाएगा जिसमें आप अपना एप्लिकेशन नंबर भर दें।
- इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें। आपको अपने आवेदन की वर्तमान स्थिति पता चल जाएगी।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में प्रीमियम का भुगतान कैसे करेंगे?
इस योजना के लिए आपके पास अपना बैंक खाता होना जरूरी है। इस खाते में ऑटोडेबिट की सुविधा होनी भी जरूरी है। क्यूंकि प्रीमियम की किश्त अपने आप खाते से कट जाती है। ये किश्त 1 जून से पहले आपके बैंक खाते से अपने आप कट जाती है।
दुर्घटना के बाद कितनी धनराशि मिलेगी?
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभार्थी की अगर किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या उसे स्थाई अपंगता हो जाती है तो क्लेम करने पर उसके परिवार को 2 लाख रूपए दिए जाएंगे।
- अगर किसी दुर्घटना में लाभार्थी को आंशिंक अपंगता जैसे कि किसी एक हाथ, पैर या आँख का स्थाई रूप से खराब हो जाना, इस सिथति में लाभार्थी को क्लेम करने पर 1 लाख रूपए की धनराशि मिलेगी।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का खाता कब बंद हो जाता है?
- इस योजना के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 70 वर्ष निर्धारित की गई है। जैसे ही लाभार्थी की उम्र 70 साल से ज्यादा होती है, उसका खाता अपने आप बंद हो जाएगा।
- अगर आपके बैंक खाते में प्रीमियम भरने के लिए तय धनराशि नहीं है तो आपका खाता बंद कर दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत हुई बीमा पालिसी को एक बैंक खाते से ही अटैच किया जा सकता है। अगर आवेदनकर्ता ने अगर एक से ज्यादा खातों को अटैच करवाया है तो इस बात की जानकारी मिलते ही आपको इस योजना से बाहर कर दिया जाएगा।
ऑफिशियल वेबसाइट एवं कस्टमर केयर नंबर
ऑफिशियल वेबसाइट | https://www.jansuraksha.gov.in/ |
कस्टमर केयर नंबर | 1800-180-111, 1800-110-001 |
Conclusion
आपने इस आर्टिकल में जाना कि PM सुरक्षा बीमा योजना (PM Suraksha Bima Yojana) क्या है, कौन कौन इसके पात्र हैं, कैसे इसका लाभ लेने के लिए आवेदन करना है आदि। हमने इस आर्टिकल में इस योजना के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है। याद रखें ये बीमा पालिसी सबसे सस्ती बीमा पालिसी है।
अगर आपके मन में इस सुरक्षा बीमा पालिसी से सम्बन्धित कोई प्रश्न हों तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं। आपके सारे सवालों के जवाब देने की कोशिश की जाएगी। आपको ये आर्टिकल लाभप्रद लगा हो तो शेयर जरूर करें।