Chhattisgarh Lok Sabha 11 Seats Result | छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के परिणाम

छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीटें हैं जहां पर पहले phase में 1, दूसरे phase में तीन, और तीसरे phase में 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुआ था। 2019 लोकसभा की बात करें तो 11 में से 9 सीटें पर भाजपा ने जीत हासिल की थी और बाकी बची दो सेट, कोरबा (Korba) और बस्तर (Bastar) पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी।

2024 का छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही लड़ा गया। Total voter टर्न आउट छत्तीसगढ़ का 72.27% था। 4 जून को छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर नतीजे आ गए हैं जो कि आपको विस्तार में मिल जाएंगे।

S. noSeat NameWinner Name2019 Winner
1Sarguja (ST)Renuka SinghBJP
2Raigarh (ST)Gomati SaiBJP
3Janjgir–Champa (SC)Guharam AjgalleyBJP
4KorbaJyotinand DubeyINC
5BilaspurArun SaoBJP
6RajnandgaonSantosh PandeyBJP
7DurgVijay BaghelBJP
8RaipurSunil Kumar SoniBJP
9MahasamundChunni Lal SahuBJP
10Bastar (ST)Baiduram KashyapINC
11Kanker (ST)Mohan MandaviBJP

Related posts:

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के परिणाम

1. Sarguja (ST) लोक सभा सीट

माहोल: छत्तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा Scheduled Tribes (ST) reserved है। 2024 में यहां पर 79.89% टर्न आउट मिला है जिसमें 14,53,444 वोटरों ने वोट डाले थे। बीजेपी की ओर से चिंतामणि महाराज और कांग्रेस की ओर से शशि सिंह उम्मीदवार थे।

Sarguja (ST) 2024 लोक सभा Result:

2. Raigarh (ST) लोक सभा सीट

माहोल: छत्तीसगढ़ की रायगढ़ लोकसभा constituency भी scheduled Tribes (ST) के लिए रिजर्व है। 2024 के बीजेपी उम्मीदवार राधेश्याम रतिया और कांग्रेस के डॉक्टर मेनका देवी सिंह उम्मीदवार थे। जबकि 2019 में बीजेपी ने गोमती साई को टिकट दिया था और जीत हासिल की थी।

Raigarh 2024 लोक सभा Result: 

3. Janjgir–Champa (SC) लोक सभा

माहोल: यह लोकसभा सीट Scheduled Caste (SC) के लिए reserved है। 2019 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से यहां पर Guharam Ajgalle में विजय हासिल की थी। जबकि 2024 में बीजेपी ने कमलेश जांगड़े (Kamlesh Jangde) और कांग्रेस ने  Dr. Shivkumar Dahariya मैदान में उतारा था।

Janjgir -Champa (SC) 2024 लोक सभा Result:

4. Korba लोक सभा

माहोल: छत्तीसगढ़ की कोरबा सीट को एक तरह से कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाता था। इस सीट पर फिर से विजय प्राप्त करने के लिए कांग्रेस ने जहाँ अपने प्रत्याशी ज्योत्सना महंत को उतारा था। वहीँ इस बार बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशी सरोज पांडेय को इस सीट को अपने नाम दर्ज करने के लिए मैदान में उतारा था।

Korba 2024 लोक सभा Result:

5. Bilaspur लोक सभा

माहोल: इस सीट को एक तरह से बीजेपी का गढ़ माना जाता है। लगातार 27 सालों से बिलासपुर लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में आती रही है। ऐसे में कांग्रेस के लिए यहाँ जीत दर्ज करना बहुत बड़ी चुनौती थी। जहाँ बीजेपी ने अपने प्रत्याशी तोखान साहू को उतारा था। वहीँ बीजेपी के लगातार जीत के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी देवेंद्र यादव को चुनाव में उतारा था।

Bilaspur 2024 लोक सभा Result:

6. Rajnandgaon लोक सभा

माहोल: Rajnandgaon की लोकसभा सीट पर एक तरफ जहाँ बीजेपी ने अपने प्रत्याशी संतोष पांडेय को चुनाव मैदान में उतारा था। वहीँ बीजेपी को टक्कर देने के देने के लिए कांग्रेस की तरफ से 2024 लोकसभा चुनाव में राजनंदगाँव लोकसभा सीट पर भुपेल भगेल को उतारा गया था।

Rajnandgaon 2024 लोक सभा Result:

7. Durg लोक सभा

माहोल: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से एक दुर्ग सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है। लोकसभा चुनाव 2024 में जहाँ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने प्रत्याशी विजय बघेल को उतारा था। वहीँ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के राजेंद्र साहू और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के दिलीप रामटेके इस सीट को अपने नाम करने के लिए से मैदान मैं थे।

Durg 2024 लोक सभा Result:

8. Raipur लोक सभा

माहोल: Raipur लोकसभा सीट से 2019 के चुनाव की बात करें तो उस समय 66.16 के टर्नआउट से बीजेपी के प्रत्याशी सुनील कुमार सोनी इस सीट को अपने नाम करने में कामयाब हो गए थे। ऐसे 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से बृजमोहन अग्रवाल चुनाव मैदान में थे। वहीँ SUCI पार्टी के प्रत्याशी विकास उपाध्याय कांटे की टक्कर देने के लिए चुनाव मैदान में थे।

Raipur 2024 लोक सभा Result:

9. Mahasamund लोक सभा

माहोल: महासमुंद लोकसभा सीट को भी 2019 के चुनाव में बीजेपी ने अपने नाम कर लिया था। उस समय बीजेपी के प्रत्याशी चुन्नीलाल साहू थे। लेकिन इस बार रूप कुमारी चौधरी में बीजेपी ने इस सीट दांव आजमाया। वहीं इस सीट पर बीजेपी की हार सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस ने भी Tamradhwaj Sahu को चुनाव में तैनात कर दिया था।

Mahasamund 2024 लोक सभा Result:

10. Bastar(ST) लोक सभा

माहोल: बस्तर की लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कुल 68.29% मतदान हुआ था। भीषण गर्मी के बावजूद वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिला। इस सीट पर बात करें तो बीजेपी ने इस बार अपने प्रत्याशी महेश कश्यप, कांग्रेस ने कवासी लखमा, बहुजन समाज पार्टी ने आयतु राम मंडावी जैसे दिग्गज नेताओं को बहुमत से चुनाव में जीत हासिल करने के लिए उतारा था।

Bastar(ST) 2024 लोक सभा Result:

11. Kanker(ST) लोक सभा

माहोल: यह सीट में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। यह इलाका नक्सली प्रभावित इलाका भी है। 2024 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए जहां बीजेपी ने भोजराज नाग पर अपना दांव आजमाया। वहीँ कांग्रेस ने भी बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए अपने दिग्गज नेता बीरेश ठाकुर को चुनाव में उतार। पिछली बार 2019 के चुनाव में बेहद कम आकड़ों से हारने वाली कांग्रेस इस बार सीट अपने नाम करने में लगी हुई थी।

Kanker(ST) 2024 लोक सभा Result:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top