PM गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) भारत सरकार द्वारा शुरु की गई सबसे बड़ी खाद्य सुरक्षा योजना है। इस योजना की शुरुआत कोरोना महामारी के समय की गई थी।
कोरोना महामारी के समय देश के गरीब वर्ग को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा था। पहले इस योजना को सिर्फ तीन महीनों के लिए ही शुरु किया गया था पर बाद में इस योजना को समय समय पर आगे बढ़ा दिया गया।
ये योजना क्या है, इस योजना के तहत कितना राशन दिया जाता है, कौन लोग इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं, आदि। ये सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है।
इस योजना के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Contents
- 1 योजना क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?
- 2 ओवरव्यू (overview)
- 3 इस योजना से क्या लाभ मिलता है? (Benefits)
- 4 कितने लोगों को लाभ मिल रहा है?
- 5 योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
- 6 प्रति व्यक्ति कितना राशन मिलता है?
- 7 राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
- 8 नया राशन कार्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज
- 9 कस्टमर केयर नंबर
- 10 Conclusion
योजना क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?
इस योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई है। इस योजना की शुरुआत कोविड महामारी के समय अप्रैल 2020 में की गई थी।
कोविड महामारी के दौरान गरीब वर्ग को खाने कमाने को लेकर बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। उनकी इस सिथति को देखते हुए भारत सरकार की तरफ से ये योजना शुरु की गई थी ताकि देश का कोई भी नागरिक भूखा ना सोए।
इस योजना का उद्देश्य ही सबको राशन, सबको पोषण देना है। इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को निश्चित मात्रा से दोगुना राशन दिया जाता है। इस अतिरिक्त राशन को बिल्कुल फ्री दिया जाता है। पहले ये योजना सिर्फ तीन महीनों के लिए ही थी।
बाद में इस योजना की विस्तार दे दिया गया। 4 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ऐलान किया कि इस योजना को अगले पांच साल तक लागू रखा जाएगा।
ओवरव्यू (overview)
योजना का नाम | प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) |
कब शुरु की गई | 26 मार्च 2020 |
किसने शुरु की | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने |
कब तक चलेगी | 1 जनवरी 2024 से अगले पांच साल तक |
कितने लोगों को लाभ मिल रहा है | 80 करोड़ लोगों को |
बजट कितना रखा गया | 11.80 लाख करोड़ |
इस योजना से क्या लाभ मिलता है? (Benefits)
- गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को कोविड महामारी के दौरान भोजन संकट से निपटने में बहुत मदद मिली है।
- इस योजना के तहत भारत के लगभग 80 करोड़ लोगों को भोजन मिला है।
- आजीवका खो चुके परवासी मजदूरों को अन्न के रूप में सुरक्षा मिली है।
- परवासी मजदूरों के बच्चों को फ्री राशन मिलने से पोषण सुरक्षा हासिल हुई है।
- इस योजना के माध्यम से प्रति परिवार 35 किलो अनाज पहले की तरह ही मिल रहा है।
- इससे उन नागरिकों को फायदा हो रहा है जिनके लिए दो वक्त की रोटी का इंतज़ाम करना भी मुश्किल था।
कितने लोगों को लाभ मिल रहा है?
प्रति माह | 80 करोड़ लोगों को |
इस योजना के तहत लगभग 81 करोड़ लोगों की हर महीने निशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है।
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
- जिन परिवारों के पास राशन कार्ड बना हुआ है, वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- सभी गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार (BPL) इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- देश के सभी अंत्योदय योजना से जुड़े परिवार भी इस योजना के लिए पात्र हैं।
- पीएचएएच कार्ड धारक यानी कि जिन परिवारों के पास कोई निश्चित आमदनी का स्रोत नहीं है।
- एपीएल कार्ड धारक यानी कि जो परिवार गरीबी रेखा से थोड़ा ऊपर होते हैं।
- सभी एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति का परिवार जो BPL कार्ड धारक हैं।
प्रति व्यक्ति कितना राशन मिलता है?
इस योजना के तहत सरकार की तरफ से प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन हर महीने दिया जाता है। इसमें 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल दिया जाता है।
ध्यान दें यह प्रति व्यक्ति राशन, राशन कार्ड में दर्ज परिवार के सदस्यों के अनुसार मिलता है।
राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
वह सभी लोग जिनका राशन कार्ड बना हुआ है वह लोग इस योजना के पात्र हैं। यदि आपका राशन कार्ड नहीं बना है तो आप उचित मूल्य की दुकान या कोटेदार के पास जाकर उनसे आवेदन करवा सकते हैं। इसके आलावा आप CSC केंद्र में जाकर भी आवेदन करवा सकते हैं।
आवेदनकर्ता को अपनी उँगलियों के निशान या फिर मोबाइल नंबर पर आये OTP का उपयोग करके आधार के प्रमाणीकरण प्रोसेस से भी गुजरना होता है। जिसके बाद फॉर्म सबमिट हो जाता है।
नया राशन कार्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज
- घर के मुखिया का तीन पासपोर्ट साइज फोटो।
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर या आधार की फोटो कॉपी
- स्थायी पते का प्रमाण पत्र
- बिजली बिल, पानी बिल, या टेलीफोन बिल
- बैंक के पासबुक की फोटोकॉपी।
- आय का प्रमाण पत्र।
- मोबाईल नंबर।
कस्टमर केयर नंबर
इस योजना के तहत यदि आपको कोई जानकारी लेनी है या फिर शिकायत करनी है तो आप नीचे दिए नंबर पर कॉल कर सकते हैं। यह नंबर टोल फ्री नंबर हैं।
हेल्पलाइन लाइन नंबर |
|
Conclusion
आपने इस आर्टिकल में जाना कि PM गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) क्या है, कौन कौन इसके पात्र हैं, कैसे इसका लाभ लेने के लिए आवेदन करना है आदि।
हमने इस आर्टिकल में इस योजना के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है। याद रखें ये योजना दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य योजना है।
अगर आपके मन में इस अन्न योजना से सम्बन्धित कोई प्रश्न हों तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं। आपके सारे सवालों के जवाब देने की कोशिश की जाएगी। आपको ये आर्टिकल लाभप्रद लगा हो तो शेयर जरूर करें।
myschemes नाम से एक ऐसा पोर्टल है जिसकी मदद से आप यह देख सकते हैं कि आप किस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके बारे में विस्तार से बताया हुआ है। आप myschemes पर क्लिक करके पूरी प्रक्रिया को समझ सकते हैं।