हमारे देश के विकास में और दुनिया भर में अलग पहचान बनाने में देशभर के कारीगरों और शिल्पकारों का भी बहुत बड़ा हाथ है। हमारी रोजमर्रा की जिंदगी इनके सहयोग के बिना चल ही नहीं सकती। हमारे जीवन को संवारने में अहम रोल अदा करने वाले इन कारीगरों की जिंदगी में बहुत सी दिक्कतें आती हैं। परम्परिक काम करने वाले इन्हीं कारीगरों को अभी तक बैंक या किसी वित्तीय संस्था से लोन नहीं मिलता था।
इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) के तहत उन्हें सस्ती ब्याज दरों पर लोन दिया जाता है। यह योजना क्या,इसके पात्र व्यक्ति कौन हैं, इस योजना के लिए लोन कैसे मिलता है। इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी। सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। यदि आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट जरूर करें।
Contents
- 1 पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?
- 2 ओवरव्यू (overview)
- 3 इस योजना से क्या लाभ मिलेगा? (Benefits)
- 4 कौन से काम करने वालों को मिलेगा इस योजना से फायदा
- 5 योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
- 6 आवश्यक दस्तावेज - आवेदन के लिए
- 7 आवेदन कैसे करें?
- 8 आवेदन का स्टेटस कैसे देखें?
- 9 कुछ आवेदकों का आवेदन रद्द क्यों हो जाता है?
- 10 ऑफिशियल वेबसाइट और कस्टमर केयर नंबर
- 11 Conclusion
पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?
PM विश्वकर्मा योजना केंद्र सरकार की एक महत्वकांशी योजना है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 1 फरवरी 2023 को इस की घोषणा की गई थी। इस योजना का पूरा नाम है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना।
इस योजना का उद्देश्य इन कारीगरों और शिल्पकारों की समृद्ध परम्परा को सरंक्षित करना है बल्कि इसे और विकसित बनाना है। कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता और पहुँच में सुधार करना है। उन्हें इस क्षेत्र में चल रही नई तकनीक और मशीनों के बारे में बताना है।
इस योजना के तहत सरकार चाहती है कि जितने भी पात्र शिल्पकार है उन्हें नयी मशीनों की जानकारी एवं ट्रेनिंग दी जाये और उनके जरुरत के हिसाब से कम ब्याज दरों पर लोन देकर उनके काम को बढ़ाने में मदद की जा सके।
ओवरव्यू (overview)
योजना का पूरा नाम | PM विश्वकर्मा योजना |
पात्र | विश्वकर्मा समुदाय की सभी जातिओं कारीगर और शिल्पकार |
आवेदन कैसे दें | ऑनलाइन और ऑफलाइन (सीएससी सेंटर के माध्यम से) |
उद्देश्य | फ्री में स्किल ट्रेनिंग देना और लोन देना |
बजट | 13 हजार करोड़ से 15 हजार करोड़ तक |
डिपार्टमेंट | मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज |
इस योजना के माध्यम से कारीगरों के भविष्य को सुनहरा और उज्वल बनाने पर जोर दिया जा रहा है।
इस योजना से क्या लाभ मिलेगा? (Benefits)
- PM विश्वकर्मा योजना के पात्र सभी कारीगरों और शिल्पकारों को 5% सालाना ब्याज दर पर 3 लाख तक का लोन दिया जाता है ताकि वह अपना खुद का रोजगार सेटअप कर सकें।
- इस लोन को दो किश्तों में दिया जाता है। पहली किश्त में 1 लाख और दूसरी किश्त में 2 लाख दिए जाते हैं।
- ये लोन बिना कोई गरंटी लिए दिये जाते हैं ताकि गरीब से गरीब वर्ग भी आसानी से लोन ले सकें।
- इस योजना के तहत लोन के साथ ट्रेनिंग भी दी जाती है। ये ट्रेनिंग 7 से 15 दिन तक की होती है। ट्रेनिंग के दौरान 500 रूपए प्रतिदिन स्टाइपेंड भी दिया जाता है।
- ट्रेनिंग पूरी होने के बाद विश्वकर्मा सर्टिफिकेट भी दिया जाता है साथ में टूलकिट के लिए 15 हजार रूपए दिये जाते हैं।
कौन से काम करने वालों को मिलेगा इस योजना से फायदा
इस योजना से निम्न प्रकार के कारीगरों और शिल्पकारों को फायदा मिलेगा –
- लकड़ी का काम करने वाले
- नाव बनाने वाले
- लोहार या लोहे का काम करने वाले
- हथोड़े और अन्य उपकरण बनाने वाले
- ताले बनाने वाले
- सुनार
- कुम्हार
- मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाले, पत्थर कलाकार
- मोची या जूते बनाने वाले
- मिस्त्री या मकान बनाने वाले राजमिस्त्री
- टोकरी, चटाई, झाडू बनाने वाले
- परम्परिक खिलौने बनाने वाले
- नाई
- धोबी
- दर्जी
- फूलमाला बनाने वाले
- मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
इस योजना का लाभ उठाने के लिए केन्द्र सरकार की तरफ से कुछ नियम और शर्तें तय की गई हैं जैसे कि –
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक खुद या उसका कोई परिवारिक मेम्बर सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 से 50 साल तक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास उसका जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- योजना का लाभ केवल उस आवेदक को मिलेगा जो 140 जातिओं में से किसी एक जाति का होगा।
- आवेदक या तो कुशल कारीगर हो या शिल्पकार।
- आवेदक को दिये गये 18 कामों में से किसी एक काम में पारंगत होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज - आवेदन के लिए
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ चाहिए होंगे –
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट नंबर
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदन कैसे करें?
इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन या सीएससी सेंटर के माध्यम से किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करें –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- होमपेज पर आपको apply का बटन प्रेस करना होगा।
- अब आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके सीएससी पोर्टल पर लॉगिन करना है।
- अब एक एप्लीकेशन फार्म खुलकर आ जाएगा।
- सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर भरकर एप्लिकेशन फार्म को वेरीफाई करना है।
- अब जो भी जानकारी मांगी गई है उसे भर देना है। कुछ दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी है।
- अब आपको PM विश्वकर्मा सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का विकल्प पूछा जाएगा। इसपर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लें।
- इस सर्टिफिकेट में आपको, आपके नाम से विश्वकर्मा डिजिटल आईडी मिल जाएगी।
- अब आपको लॉगिन बटन पर क्लिक करके लॉगिन करना है।
- अब आपके सामने इस योजना में आवेदन करने का मेन एप्लीकेशन फार्म खुल जाएगा। इसमें पूछी गई सारी जानकारी को सही से भर देना है और फार्म को सबमिट कर देना है।
वहीं अगर आप सीएससी सेंटर के माध्यम से आवेदन करते हैं तो तीन तरह से आपके आवेदन की वेरिफिकेशन होगी।
- अगर आप गांव में रहते हैं तो ग्राम पंचायत द्वारा वेरिफिकेशन होगी।
- अगर आप शहर में रहते हैं तो जिलाधिकारी द्वारा वेरिफिकेशन होगी।
- इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा वेरिफिकेशन होगी। अगर स्क्रीनिंग कमेटी आपके फार्म को पास कर देती है तो आप इस योजना का लाभ उठाने के पात्र बन जाते हैं।
आवेदन का स्टेटस कैसे देखें?
- आवेदन का स्टेटस जानने के लिए आपको PM विश्वकर्मा योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर होम पेज खुल जाएगा।
- होमपेज पर इस योजना से सम्बन्धित कई ऑप्शन नज़र आएंगे। आपको योजना के status के बटन को प्रेस करना होगा।
- यहाँ आप अपना मोबाइल नंबर डालकर आवेदन का स्टेटस पता कर सकते हैं।
कुछ आवेदकों का आवेदन रद्द क्यों हो जाता है?
कई बार देखा गया है कि आवेदन रद्द हो जाता है। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे कि –
- एप्लिकेशन फार्म में गलत जानकारी भरना।
- जब स्क्रीनिंग कमेटी के मेंबर वेरिफिकेशन के लिए आएं तो गैरहाजिर रहना।
- जिस काम के आधार पर आवेदन किया है, उस काम में पारंगत ना होना।
- फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर आवेदन करना।
ऑफिशियल वेबसाइट और कस्टमर केयर नंबर
ऑफिशियल वेबसाइट | https://pmvishvakarma.gov.in/ |
कस्टमर केयर नंबर | 18002677777 |
Conclusion
आपने इस आर्टिकल में जाना कि PM विश्वकर्मा योजना क्या होती है, कौन कौन इसके पात्र हैं, कैसे इसके लिए आवेदन करना है आदि। हमने इस आर्टिकल में इस योजना के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है।
अगर आपके मन में इस योजना से सम्बन्धित कोई प्रश्न हों तो आप कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं। आपके सारे सवालों के जवाब देने की कोशिश की जाएगी। आपको ये आर्टिकल लाभप्रद लगा हो तो शेयर जरूर करें।