About Us (हमारे बारे में)

नमस्कार 🙏

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

JagrukBanoIndia भारत के सभी छोटे बड़े शहरों एवं गाँव में रहने वाले नागरिकों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से बनाई गई है|

आज की दौड़ भाग की ज़िंदगी में हम कई ऐसे अवसरों से वंचित रह जाते हैं, जो कहीं न कहीं हमारे लिए लाभदायक हो सकते हैं। मेरा इन अवसरों से मतलब है सरकारी योजनाएं, नए नए बिज़नेस आइडियाज, कुछ ऐसी जानकारियां जो सामान्य होती हैं, लेकिन असामान्य तरीकों से हमारी मदद करते हैं, उदहारण के लिए आयुष्मान कार्ड। 

यह एक ऐसा कार्ड है जिसको बनवाने के बाद 1 साल में आने वाले 5 लाख रूपये तक के आपके इलाज का खर्च सरकार उठाती है।

आप इस तरह के किस भी अवसर से वंचित न रह जाएँ इस लिए यह वेबसाइट आपके लिए ही इस तरह के जानकारियों को पहुंचाने के लिए बनाई गयी है। 

इस वेबसाइट पर हम आपके लिए तीन तरह की जानकारीयाँ सांझा करते हैं जो इस प्रकार हैं

Jagruk Bano India वेबसाइट के ओनर कौन हैं?

मैं अनीश मौर्य (Anish Maurya) इस वेबसाइट का Owner और author हूँ।  मेरे इस वेबसाइट को बनाने और बढ़ाने में मेरे Blogging mentor – Satya Prakash जी का एक बड़ा सहयोग है। 

स्कूल टाइम से ही मुझे लिखने का शौक था। मैं अक्सर ही खुद को मोटीवेट करने के लिए कोई न कोई कविता लिखता रहता हूँ। ऐसी ही एक कविता की 4 line जो मैंने लिखी है वो इस प्रकार है।

मैंने Blogging कैसे सीखी?

2019 में 12th का एग्जाम देने के बाद जब मैं फ्री था तब मुझे मुझे ब्लॉगिंग का पता चला। तब मैंने इस पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया। फिर 2021 में मेरी ब्लॉगिंग करने में रूचि बढ़ने लगी तो मैंने Domain name लिया और Hostinger से होस्टिंग खरीदी। 

लेकिन तब मुझे इस क्षेत्र के बारे में कुछ भी नहीं पता था। मैंने धीरे धीरे सीखना शुरू किया। सरकार द्वारा विद्यार्थियों को मिलने वाली स्कॉलरशिप और साथ में कुछ पॉकेट मनी को सीखने में इन्वेस्ट किया। इसी तरह मैंने कुछ नयी स्किल्स सीखी।

अगर आप भी मेरी तरह Blogging सीखना और करना चाहते है तो आप यहाँ से Blogging सीख सकते हैं।

फेल ब्लॉग से JagrukBanoIndia तक का सफर

2022 में मैंने ब्लॉगिंग करना शुरू किया। दो महीने बाद वो ब्लॉग चला लेकिन Google Update के चलते वो फेल हो गया। 2023 में मैंने Sabhindime.in ब्लॉग शुरू किया। यह ब्लॉग धीरे धीरे ग्रो करने लगा। लेकिन फिर दूसरी बार Google Update की वजह से मेरा यह  ब्लॉग भी फेल हो गया। 

भले ही यह दोनों ब्लॉग फेल क्यों न हो गये हों। लेकिन इनसे मैंने ब्लॉगिंग के बारे में बहुत कुछ सीखा। दूसरे ब्लॉग के फेल होने के बाद भी मैंने हार नहीं मानी और नयी वेबसाइट बनाने में लग गया। लेकिन सब कुछ अव्यवस्थित सा हो गया था। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि नयी वेबसाइट पर कैसे काम करूँ। ताकि मैं आम लोगों को जागरूक कर सकूं। 

Satya Prakash द्वारा मुझे JagrukBanoIndia.in वेबसाइट मिली। जहाँ मैं आम नागरिकों को जागरूक बनाने के अपने मकसद को पूरा कर सकता था।अब मैं Jagruk Bano India पर आपके जैसे कई लोगों को अलग अलग तरीकों से जागरूक करने के लिए काम कर रहा हूँ।

Jagruk Bano India से मेरा मकसद क्या है?

आज की दुनिया बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रही है। भारत जैसे विशाल प्रगतिशील देश में रोज कई सरकारी नीतियाँ, योजनाएं और नौकरियां आती हैं लेकिन जानकारी के अभाव के कारण बहुत से लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते। 

कई लोगों को तो देश से संबंधित अहम जानकारी भी नहीं पता होती और ना ही वह लोग अपने गांव और शहर से बाहर किसी और प्रदेश में गए हुए होते हैं। इसीलिए हम इस वेबसाइट पर कई सारी सरकारी schemes जैसे पीएम मुद्रा योजना, उज्ज्वला योजना, E-श्रमिक कार्ड आदि के बारे में भी बताते हैं। 

आर्थिक रूप से लोगों को संपन्न बनाने के लिए हम उन्हें नौकरियों के साथ-साथ कई सारे लघु उद्योग जैसे मोमबत्ती का बिजनेस, टिफिन का बिजनेस, कपूर बनाने का बिजनेस, अगरबत्ती बनाने का बिजनेस ऐसे ही कई और बिजनेस के बारे में बताते हैं। 

इसी तरह की कई ऐसी चीज़ें हैं। जिसके प्रति आम नागरिकों को जागरूक होने की सख्त जरुरत है। तेजी से आगे बढ़ रहे भारत में जहाँ सब कुछ Digital हो रहा हैं। वहीँ निचले तबके के लोग जागरूकता की कमी के चलते पीछे रह जा रहे हैं।

ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए  jagrukbanoindia.in पर मैं और मेरी टीम लगातार काम कर रही है। आप भी इस मकसद में हमारे साथ जुड़ सकते हैं। हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे Official Social Media Handles को Follow और Join कर सकते हैं।

‘Shikshit Bano India, Jagruk Bano India’

हमारा Social Media अकाउंट

Scroll to Top