CG VYAPAM क्या है? जानिए क्या है ये बोर्ड 

CG VYAPAM छत्तीसगढ़ का एक भर्ती बोर्ड है। इसका पूरा नाम छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल है। इस भर्ती बोर्ड के द्वारा विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ये संस्था छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था है। ये सीधे तकनीकी शिक्षा निदेशालय के अधीन आती है। हर साल लाखों की संख्या में आवेदक CG VYAPAM के तहत विभिन्न पदों के लिए आवेदन करते हैं। 

जो भी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ सरकार के तहत काम करना चाहते हैं इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें। इस आर्टिकल में इस भर्ती के तहत आने वाले पद, पात्रता मानदंड, सिलेबस, चयन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की गई है। 

CG VYAPAM क्या है? जानिए क्या है ये बोर्ड 

सगठन का नाम 

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (CG VYAPAM)

किसके द्वारा संचालित है 

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार 

परीक्षा का मोड 

ऑनलाइन 

ऑफलाइन 

आयु सीमा 

18 – 40 वर्ष 

ऑफिशल वेबसाइट 

vyapamcg.cgstate.gov.in

CG Vyapam Official Website

CG VYAPAM की स्थापना का उद्देश्य क्या है ?

CG VYAPAM की स्थापना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गई थी। इसका हेडऑफिस रायपुर में सिथत है। इस संगठन के उद्देश्य को नीचे दिए अनुसार परिभाषित कर सकते हैं –

  • परीक्षा प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना 
  • सरकारी और अर्ध सरकारी पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करना। 
  • उम्मीदवारों के कौशल और ज्ञान में सुधार के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करना। 

CG VYAPAM के मुख्य कार्य कौन से हैं?

1. प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करना -

ये परीक्षाएँ कई तरह के व्यवसायिक पाठ्यकर्मों में प्रवेश लेने के लिए आयोजित की जाती हैं जैसे कि – मेडिकल, फार्मेसी और इंजिनीयरिंग आदि।

2. भर्ती परीक्षाएँ -

ये परीक्षाएँ राज्य सरकार के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती हैं। जैसे कि शिक्षा, राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य आदि। 

3. अन्य परीक्षाएं -

इनके अलावा इस संगठन द्वारा अन्य परीक्षाएँ भी आयोजित की जाती हैं जो कि राज्य सरकार के निर्देशों पर ली जाती हैं। 

पात्रता

  • इस संगठन के तहत जितनी भी परीक्षाएं ली जाती हैं उन सबकी पद के अनुसार पात्रता अलग-अलग होती है। 
  • इस परीक्षा में बैठने के लिए आवेदक का छत्तीसगढ़ की मूल निवासी होना जरुरी है। 
  • आवेदक की उम्र 18 – 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। 

पदों के अनुसार पात्रता नीचे लिखे अनुसार है –

पद का नाम 

पात्रता 

सी जी पैट 

10वीं पास / 12वीं पास / स्नातक 

सी जी प्री डी एल. एड 

दसवीं पास /बाहरवीं पास /स्नातक 

सी जी बांध निरीक्षक 

स्नातक डिग्री 

सी जी असिस्टेंट प्रोफेसर 

स्नातक डिग्री / नेट परीक्षा पास / पीएचडी डिग्री 

CG VYAPAM अकॉउंटेंट 

बाहरवीं पास / कॉमर्स / स्नातक डिग्री 

सी जी सहायक ग्रेड 

स्नातक डिग्री 

सी जी ड्रग इंस्पेक्टर 

बाहरवीं पास/ स्नातक डिग्री 

सी जी डिप्टी इंजीनीयर 

बाहरवीं पास / डिप्लोमा / स्नातक डिग्री 

सी जी उच्च न्यायालय 

बाहरवीं पास / डिप्लोमा / स्नातक डिग्री 

सी जी एएनएम  

बाहरवीं पास / एएनएम / डिप्लोमा / स्नातक डिग्री  

सी जी आरएईओ 

बाहरवीं पास / स्नातक डिग्री 

सी जी आंगनवाड़ी 

दसवीं पास / बाहरवीं पास / स्नातक डिग्री 

सी जी पीपीटी 

दसवीं पास / बाहरवीं पास / स्नातक 

सी जी पीपीएचटी 

दसवीं पास / बाहरवीं पास 

सी जी पीईटी 

दसवीं पास / बाहरवीं पास 

सी जी पीबीएन बीएससी नर्सिंग 

जीएनएम डिप्लोमा 

CG VYAPAM RVVN 

बाहरवीं पास के साथ पीसीबी / स्नातक डिग्री 

सी जी रेडियोग्राफर 

बाहरवीं पास साथ में एक्सरे तकनीशियन डिप्लोमा और प्रमाण पात्र हो 

सी जी असिस्टेंट प्रोग्रामर 

बाहरवीं पास / स्नातक 

सी जी स्टेनोग्राफर 

बाहरवीं पास / स्नातक डिग्री 

सी जी प्री बी.एड 

स्नातक / स्नातोकत्तर 

सी जी फार्मासिस्ट 

बाहरवीं पास 

सी जी पटवारी 

बाहरवीं पास और कंप्यूटर डिप्लोमा जरुरी है 

सी जी सेट 

बाहरवीं पास / स्नातक / स्नातकोत्तर 

सी जी टीईटी 

स्नातक / डी.एल. ईडी 

सी जी डीईओ 

बाहरवीं पास 

सी जी शिक्षक 

बाहरवीं पास / स्नातक / डीएड / बीएड / डी.एल.एड. / टीईटी 

सी जी लैब टेक्नीशियन 

बाहरवीं पास / पैथोलॉजी टेक्नीशियन 

सी जी छात्रावास अधीक्षक 

बाहरवीं पास / स्नातक डिग्री 

सी जी नर्सिंग स्टाफ 

बाहरवीं पास / नर्सिंग डिग्री 

सी जी सब इंजीनीयर 

बाहरवीं पास / डिप्लोमा सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल 

यदि आप पात्रता रखते हैं तो आप NIOS से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। 

CG VYAPAM परीक्षा पैटर्न क्या है ?

आमतौर पर CG VYAPAM की जनरल परीक्षा 150 नंबर की होती है। पर कुछ परीक्षाएँ 200 नंबर की भी होती हैं। 

CG VYAPAM का जनरल सिलेबस पैटर्न नीचे लिखी अनुसार है –

  • मैथ्स                 : 30 नंबर 
  • रीजनिंग            : 15 नंबर 
  • कंप्यूटर            : 20 नंबर 
  • अंग्रेजी              : 10 नंबर
  • हिंदी                 : 10 नंबर 
  • सी. जी.             : 15 नंबर 
  • करंट अफेयर्स   : 15 नंबर 
  • जनरल नॉलेज    : 35 नंबर 

इस परीक्षा के आमतौर पर 150 नंबर होते हैं। पर कई परीक्षाएं ऐसी हैं जिनके 200 नंबर होते हैं। 

जैसे कि फ़ूड इंस्पेक्टर पद की परीक्षा में 50 नंबर के और प्रश्न खाद्य सुरक्षा अधिनियम से सम्बंधित पूछ लिए जाएँ। 

CG VYAPAM भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस संगठन की ऑफिशल वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in  पर विजिट करें।  
  • अब उस भर्ती के विज्ञापन पर क्लिक करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं। 
  • यहां पर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें। 
  • अब मांगी गई सारी जानकारी को सही से भर दें। 
  • आवेदन शुल्क की पेमेंट ऑनलाइन कर दें। 
  • अब इस आवेदन फार्म को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकाल लें। 

CG VYAPAM की परीक्षा प्रक्रिया क्या है ?

विज्ञापन जारी करना – सबसे पहले इस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जाता है, जिसमें भर्ती से सम्बंधित परीक्षा की तिथियाँ, पात्रता मापदंड, आवेदन प्रक्रिया आदि की जानकारी होती है। 

ऑनलाइन आवेदन – इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। एप्लीकेशन फार्म में सारी जानकारी भरकर सम्बंधित दस्तावेजों को डाउनलोड करना होता है। 

प्रवेश पत्र – आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदकों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाता है जिसमें परीक्षा केंद्र के साथ आवेदक का रोल नंबर भी होता है। 

परीक्षा का आयोजन – इसके बाद परीक्षा का आयोजन किया जाता है। परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन हो सकती है। 

परिणाम घोषित – परीक्षा लेने के बाद आंसर की (Answer Key) जारी की जाती है। आवेदक अपनी आपत्तियां भेज सकते हैं। निश्चित तारीख पर रिजल्ट घोषित कर दिया जाता है। मेरिट में आए आवेदकों की लिस्ट जारी कर दी जाती है।

दस्तावेज सत्यापन – परीक्षा की घोषणा के बाद आवेदकों को दस्तावेज सत्यापित करने के लिए बुलाया जाता है। अगर दस्तावेजों में कोई गड़बड़ हो तो उन्हें अयोग्य करार दे दिया जाता है। 

नियुक्ति – दस्तावेज सत्यापन के बाद योग्य आवेदकों को सम्बंधित विभागों में नियुक्ति दे दी जाती है। 

हर पद के अनुसार चयन प्रक्रिया अलग होती है। हालाँकि अधिकतर पदों के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाती है और फिर इंटरव्यू होता है। 

परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?

  1. सिलेबस को समझें – परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न को अच्छी तरह समझें। 
  2. अध्ययन सामग्री – परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छी पुस्तकों और अध्ययन सामग्री को चुनें। 
  3. नियमित अध्ययन – इस परीक्षा की तैयारी नियमित तौर पर करें और रिवीजन जरूर करें। 
  4. मॉक टेस्ट – परीक्षा की अच्छे से तैयारी करने के लिए पिछले सालों के प्रश्न पत्र जरूर हल करें और साथ में मॉक टेस्ट भी दें। 

Conclusion

इस आर्टिकल में आपने जाना कि छत्तीसगढ़ व्यापम एक महत्वपूर्ण संस्था है जो राज्य में कई तरह की भर्तियों का आयोजन करती है। 

इसका उद्देश्य शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में पारदर्शिता और गुणवत्ता को बनाए रखना है। अगर आप छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं और आप बाहरवीं, स्नातक या और उचेरी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो आपको अवश्य ही इन भर्तियों के तहत आवेदन करना चाहिए। 

आपको ये आर्टिकल लाभप्रद लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। 

Other Useful Resources

अगर आप अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी के साथ कुछ काम या लघु उद्योग शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आप घर से ही कुछ लघु उद्योग भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आप हमारे निम्न आर्टिकल जरूर पढ़ सकते हैं। 

मैं Anish Maurya 2022 में मैंने ब्लॉगिंग करना शुरू किया। अब मैं Jagruk Bano India पर आपके जैसे कई लोगों को अलग अलग तरीकों से जागरूक करने के लिए काम कर रहा हूँ।
Scroll to Top